Advertisement

Aapki Beti Yojana Kya Hai~राजस्‍थान आपकी बेटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

Advertisement

Aapki Beti Yojana Kya Hai~राजस्‍थान आपकी बेटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन | Rajasthan Aapki Beti Yojana 2022 | आपकी बेटी योजना 2022 | Aapki Beti Yojana in Hindi | आपकी बेटी योजना क्‍या है | aapki Beti Yojana Form PDF | आपकी बेटी योजना फॉर्म Pdf

Aapki Beti Yojana Rajasthan 2022:- प्‍यारे भाई व बहनो आपके सपने ऊचे है और पढ़लिख कर अपने भविष्‍य को उज्‍जवल बनाना चाहते है। पर आपके माता व पिता दोनो में से कोई भी नहीं होने के कारण आपके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। जिस कारण आप अच्‍छी स्‍कूल में शिक्षा प्राप्‍त नहीं कर पाते है और अपने सपनो का साकार नहीं कर पाते है। पर अब आप अपने सपनो को भी साकार कर सकते है क्‍योंकि राजस्‍थान सरकार उन सभी गरीब बालिकाओं के लिए आपकी बेटी योजना शुरू की है। जिसके तहत आपको शिक्षा हेतु प्रतिवर्ष आर्थिक संबल प्रदान करती है। और यदि आप इस स्‍कीम के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो लेख के अंतिम शब्‍दो तक बने रहिए-

Advertisement

राजस्‍थान आपकी बेटी योजना 2022 (Aapki Beti Scheme)

Aapki Beti Yojana Kya Hai | आपकी बेटी योजना 2022
Aapki Beti Yojana Kya Hai

इस योजना की शुरूआत वर्ष 2004-05 में की गई थी जिसके माध्‍यम से राज्‍य में जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटिया जिनके माता-पिता दोनो नहीं है। अथवा दोनो में से किसी एक का निधन हो गया है उनको कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के अनुसार बालिकाओं को शिक्षा हेतु कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक प्रतिवर्ष 1100/- रूपये सहायता हेतु दिया जाता है। जिसे गहलोत सरकार ने वर्ष 2019 में बढ़ाकर 2100/- रूपये कर दिया है। इसके अलावा कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक 1500 रूपये का आर्थिक संबल प्रतिवर्ष दिया जाता है। जिसे भी सरकार ने 31 मई 2019 को बढ़ाकर 2500/- रूपये कर दिया है। सरकार द्वारा दिया जाने वाले शिक्षा का प्रोत्‍साहन बालिकाओं के बैंक खाते में एक साथ ट्रास्‍फर किया जाता है।

आपकी बेटी योजना का उद्देश्‍य (Rajasthan Aapki Beti Yojana 2022)

आपकी बेटी योजना को शुरू करने का मुख्‍य मकसद केवल प्रदेश की उन बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहित करना है। जिनके माता व पिता नही है या फिर दोनो अभिभावको में से कोई एक नहीं है उनको आर्थिक मदद के साथ शिक्षा के लिए जागरूक करके भविष्‍य को उज्‍जवल बनाना है ताकी सभी निर्धन बालिकाए अपने पैरो पर खड़ी हो सके और अपने सपनो को साकार कर सके। क्‍योंकि आज भी राज्‍य में ऐसी बहुत सी बालिकाएं है जिनके अभिभावक नहीं होने पर अपनी पढ़ाई को छोड देती है वो इसलिए की उनके पास इतना पैसा नहीं होता है की वो अपनी शिक्षा को आगे भी जारी रख सके इसी लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

राज्‍य की सभी अनाथ बालिकाओं को शिक्षा के लिए सहायता राशि देगी जो दो प्रकार से दी जाएगी। पहली कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक 2100/- रूपये की राशि एक साथ प्रतिवर्ष उसके अकाउंट में डाल दी जाती है। जिसके बाद बालिका कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक अध्‍यन करती है तो उस समय प्रतिवर्ष 2500/- रूपये की सहायता राशि शिक्षा के लिए देती है। ताकी वह इस राशि से अपनी शिक्षा से जुड़ी वस्‍तुओं की पूर्ति कर सके जैसे- पैन, पेसिल, कॉफि, किताब, स्‍कूल के यूनिफॉर्म, आदि।

Rajasthan Aapki Beti Yojana Kya Hai~आपकी बेटी योजना फॉर्म पीडीएप 2022

योजना का नाम आपकी बेटी योजना राजस्‍थान
कब शुरू हुई वर्ष 2004-05 में
उद्देश्‍य बिना अभिभावको के बेटियों को शिक्षा के लिए सहायता राशि‍ प्रदान करना है
लाभार्थी राज्‍य की वो बेटिया जिनके माता व पिता दोनो नही है या फिर दोनो में से एक नहीं है
सहायता राशि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक 2100/- रूपये हर वर्ष
कक्षा 9 से लेकर 12 तक 2500/- रूपये हर वर्ष
आपकी बेटी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/

Aapki Beti Yojana का लाभ व विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्‍थान राज्‍य की उन बेटियों को दिया जाता है जिनके माता व पिता नहीं है या फिर दोनो अभिभावको में से कोई एक नहीं है।
  • आपकी बेटी योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ बालिकाओ की शिक्षा के लिए दिया जाता है।
  • वैसे तो आपको नाम से पता चल गया है की योजना का मतलब क्‍या है व किसे लाभान्वित किया जाएगा।
  • Rajasthan Aapki Beti Yojana के तहत दिया जाने वाला लाभ वर्ष 2019 से पहले कम था। जिसमे कक्षा 1 से कक्षा 8 तक केवल 1100/- रूपये प्रतिवर्ष दिया जाता है।
  • उसके बाद कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक केवल 1500/- रूपये प्रतिवर्ष दिया जाता था। जिसे अब बढ़ाकर कक्षा 1 से 8 तक 2100 रूपये कर दिया है अर्थात सीधे 1100 रूपये ओर बढ़ा दिया है।
  • कक्षा 9 से लेकर 12 तक 2500 रूपये कर दिया जिसमे सरकार ने 1000/- रूपये ओर बढ़ा दिया है।
  • यह राशि इसलिए बढ़ाई गई है की आज के समय में बहुत ज्‍यादा महंगाई है और इतनी कम राशि में किसी भी बालिका की पढ़ाई से संबंधित जरूते पूरी नहीं होती थी।
  • आपकी बेटी योजना केवल उन परिवारो की बालिकाओ के लिए शुरू की गई है जो बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा से भी नीचे आती है मतलब जिनके परिवार की वार्षिक आय बहुत कम है
  • Aapki Beti Scheme के जरिए जो सहायता राशि दी जाती है वह लाभार्थी बालिकाओं के खाते में सीधे ट्रास्‍फर कर दी जाती है इसी लिए हर बालिका के पास खुद का बैंक खाता होना आवश्‍यक है।
  • योजना की शुरूआत करने का मकसद सभी गरीब बालिकाओ जिनके माता व पिता नही है उनको आत्‍मनिर्भर बनाना है।
  • अधिकतर बालिकाएं जिनके अभिभावक नहीं है वो अपनी पढ़ाई छोडकर मजदूरी करने लग जाती है और अपने परिवार का सहारा बनती है जिस कारण वो अशिक्षित रह जाती है।

Rajasthan Aapki Beti Yojana की पात्रता

  • बालिका को राजस्‍थान राज्‍य की स्‍थाई निवासी होना चाहिए
  • साथ ही वह किसी भी सरकार स्‍कूल में अध्‍यन कर रही है
  • उन बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा जिनके अभिभावको में से कोई एक या फिर दोनो ही नहीं है।
  • जो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली परिवारो की बालिकाएं होनी चाहिए।
  • ध्‍यान रहे किसी प्राईवेट स्‍कूल में अध्‍ययनरत होनी वाली बालिकाओ को Aapki Beti Yojana Rajasthan का लाभ नहीं दिया जाएगा।

आपकी बेटी योजना राजस्‍थान से जुड़े जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता व पिता का मृत्‍यु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज का फोटो

राजस्‍थान आपकी बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Aapki Beti Yojana Apply 2022)

यदि आपके साथ ऐसा हादसा हुआ है की आपके माता व पिता या दोनो में से कोई एक मृत्‍यु को प्राप्‍त हो चुका है। जिस कारण आपके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई और आपकी पढ़ाई रूक गई तो आप राजस्‍थान सरकार द्वारा चलाई गई Aapki Beti Yojana 2022 का लाभ लेकर भी अपनी पढ़ाई को जारी रख सकती है। उसके लिए आपको आवेदन करना है-

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्‍थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा
Untitled 1 14
  • जब आप इसे नीचे की ओर स्‍क्रॉल करते है तो आपको आपकी बेटी योजना का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • यही से आप राजस्‍थान आपकी बेटी योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • जिसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जो भी जानकारी है उसे भरनी होगी और जरूरी दस्‍तावेजो की फोटो कॉफी लगानी है।
  • जिसके बाद इस भरे हुए आवेदन फॉर्म को किसी नजदीकी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करा देना है।
  • जिसके बाद आप इस योजना में पंजीकृत हो जाएगी और आपकी बेटी को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक प्रतिवर्ष आर्थिक संबल दिया जाएगा।
  • जिसकी मदद से आप अपनी बेटी की पढ़ाई जारी रख सकते है।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको राजस्‍थान सरकार द्वारा शुरू की गई Aapki Beti Yojana Kya Hai (आपकी बेटी योजना 2022) के बारें में विस्‍तार से बताया है। जो केवल ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर बताया है। हमारे द्वारा लिखा लेख आपको पंसद आया तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद https://onlineseekhe.com/teej-festival-kya-hai/

Advertisement

Advertisement

2 thoughts on “Aapki Beti Yojana Kya Hai~राजस्‍थान आपकी बेटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन”

  1. Pingback: Mukhyamantr Rajshri Yojana in Hindi~ मुख्‍यमंत्री राजश्री योजना 2022 जानिए पात्रता एवं दिशा निर्देश

  2. Pingback: बिहार स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्‍ट में अपना नाम देखें ~ Bihar Student Credit Card Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *