Actor Yusuf Hussain Biography in Hindi | अभिनेता युसूफ हुसैन का जीवन परिचय

Actor Yusuf Hussain Biography in Hindi आप सभी जानते होगे की युसूफ हुसैन जी एक भारतीय बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है। जिनका जन्‍म लगभग सन 1948 में हुआ था। जो आज हमारे बीच नही रहे। युसूफ हुसैन लगभग 73 वर्ष की आयु में कोविड-19 से निधन हो गया है। जो काफी लम्‍बे समय से इस महामारी से जूझ रहे थे। इनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में चल रहा था। किन्‍तु आज सुबह 30 अक्‍टूबर 2021 शनिवार के दिन इनकी मृत्‍यु हो गई है।

युसूफ हुसैन के दामाद फिल्‍म निर्माता हंसल मेहता ने एक समाचार एजेंसी पीटीआई में बताया की आज सुबह ही युसूफ हुसैन जी का निधन हो गया। जिसके चले उनके परिवार वाले व रिश्‍तेदानो को काफी शौक लगा हुआ है। युसूफ हुसैन की बेटी सफीना की शादी हंसल मंसल मेहता से हुई थी। जो अपने ससुर को अपने पिता की तरह प्‍यार करते थे।

उन्‍होने एक भावनात्‍मक इंस्‍टाग्राम पर युसूफ हुसैन की पोस्‍ट करते हुऐ कहा की आज ऐसा लग रहा है। की मैं अनाथ हो गया हॅू। यहा कहते हुए बड़ा दुख जता रहे है। क्‍योकि ये दोनो एक दूसरे से काफी प्‍यार करते थे कभी इनके बीच ससुर व दामाद जैसा रिश्‍ता नही था। बल्‍कि एक पिता व पुत्र के समान रिश्‍ता था। Actor Yusuf Hussain Biography in Hindi

दिवंगत अभिनेता ने इनकी 2012 में रीलीज हुई फिल्‍म शहिद को पूरा करने में इनकी बहुत ज्‍यादा मदद की थी। जिसमें हिरो का रॉल राजकुमार राव कर रहे थे। जब वह ये परेशान थे तो एक फिल्‍म निर्माता के रूप में इनकी गैर मौजूदगी में पूरा काम यह ही समालता था। तथा साथ ही लिखा की मेरे ससुर युसूफ हुसैन अपने पिता से भी बढ़कर थे।

साथ ही उन्‍होने बताया की मैंने श‍ाहिद के / शेड्यूल पूरे कर लिए थे। किन्‍तु मैं किसी कारण फंस गया था। जिस कारण मैं बहुत ज्‍यादा परेशान रहता था। एक फिल्‍म निर्माता के रूप में मेरा करियर पूरे तरह समाप्‍त सा हो गया था। किन्‍तु तब मेरे ससुर युसूफ हुसैन मेरे पास आऐ और बोले की मेरे पास एक सावधि जमा है।

यह मेरे किसी काम की नही है। उसने एक चेक लिखा जिसके बाद हंसल मेहता ने फिल्‍म शाहिद का पूरा किया। और आगे लिखते हुऐ कहा की वो मेरे हर सुख-दुख में साथ थे। वो मुझे समझते थे और मैं उनको समझता था। जिस कारण वो मेरे लिए एक पिता से बढ़कर और मैं उनके लिए एक पुत्र से बढ़कर।

आगे कहा वह जीवन था यदि जीवन को खुद भौतिक रूप होना था। और आज वो हम सभी को छोड़कर चले गऐ। और आगे कहा की युसूफ हुसैन जी मैं आपका इस जीवन में सदैंव ऋणी रहूगा। दुआ करूगा की अगले जन्‍म में मुझे आप ही पिता रूप में मिले।

दोस्‍तो बड़े दुख की बात है की आज हमारे फिल्‍म अभिनेता जाने माने युसूफ हुसैन Actor Yusuf Hussain Biography in Hindi जी हमारे बीच नही रहे। दुआ करो की उनकी आत्‍मा को शांति मिले और उनका आशीर्वाद सदैव अपने साथ बने रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top