अंत्योदय कार्ड से क्या लाभ मिलता है, Antyodaya Anna Yojana Scheme, AAY का पूरा नाम क्या है, Antyodaya Anna Yojana in Hindi, अंत्योदय अन्न योजना pdf, Antyodaya Yojana Kya Hai, अंत्योदय कार्ड सूची, Antyodaya Yojana in Hindi अंत्योदय कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें, Antyodaya Anna Scheme, अंत्योदय अन्न योजना फॉर्म,
Antyodaya Anna Yojana in Hindi:- दोस्तो शायद आप सभी यह बात अच्छी प्रकार से जानते है या फिर महशूस करते है कि हमारे देश में कुल आबादी में से कुछ प्रतिशत आबादी दिन में एक समय का भोजन खाए बिना व्यतीत करती है। इसके पिछे कारण भुखमरी का बताया है पर इसके अलावा और भी बहुत से कारण इन सभी परिवार वालो के साथ है। इस प्रकार आबादी में भुखमरी कि हालत को देखते हुए भारत सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) को पूरे देश में लागू किया है। जिसका लक्षित रखा है गरीबी रेखा में आपने वाले परिवार यानी जिनकी आय का कोई स्त्रोत नहीं है उन सभी निर्धन परिवारों को हर महिने बिल्कुल कम दर में खाद्यान्न वस्तु (राशन का सामान/घरेलू सामान) उपलब्ध करवाना है।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पहले लाभुक परिवारों को अंत्योदर अन्न योजना का राशन कार्ड बनवाना पड़ता है उसके बाद आपको हर महिने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हर महिने घरेलू राशन का सालान दिया जाता है। आप भी एक ऐसी परिवार से आते है जिसकी कोई आमदनी नहीं है और नहीं ही दोनो समय का भोजन कर पाते है यानी बिल्कुल गरीब है। तो आप यह कार्ड बनवाकर हर महिने Ration का सामना ले सकते है। पर उससे पहले आपको Antyodaya Anna Scheme के बारें में विस्तार से पढ़ना है जो कि नीचे स्टेप-बाइ-स्टेप लिखा हुआ है।
अंत्योदय अन्न योजना कब शुरू हुई (Antyodaya Anna Yojana Ration Card)
भारत सरकार द्वारा देश में निवास करने वाली गरीबी रेखा से नीचे की आबादी के निर्धनतम वर्ग के बीच में भुखमरी जैसी समस्या को कम करने के लिए अंत्योदय अन्न योजना को लागू किया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अतंर्गत सरकार ने इस स्कीम को लाया है जो एक राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण प्रक्रिया में इस तथ्य की ओर संकेत किया गया है कि देश में कुल आबादी का लगभग 5 प्रतिशत जनता दिन में दो वक्त के भोजन के बना सोती है। जिसे आप आम भाषा में भुखमरी कि समस्या भी कह सकते है। देश में बढ़ती हुई इस समस्या को देखकर सरकार ने 25 दिसंबर 2000 को Antyodaya Anna Yojana (अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड) को शुरू किया है।
जब इस योजना को आरंभ किया था उस समय देश के प्रति लाभुक परिवार को अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से हर महिने 2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं और 3 रूपये प्रति किलोग्राम चावल पर गरीब परिवार को दिया जाता था। पर सरकार ने इस योजना में अब तक बहुत से नऐ बदलाव कर दिए है उनके बारें में भी आपको विस्तर से नीचे लेख में बता दिया है कृपा करके आप वहा से देख सकते है कि क्या-क्या नियम बदले है

पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन राशि कैसे ले
अंत्योदय अन्न योजना क्या है (Antyodaya Anna Yojana Kya Hai)
अंत्योदय अन्न स्कीम भारत सरकार खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत शुरूआत की गई गरीबों के कल्याणार्थ हेतु बहुत महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें तहत देश में सभी पात्र परिवारों यानी जिनके पास Antyodaya Anna Ration Card है उनको हर महिने 35 किलो राशन का सामान दिया जाता है। जिसमें 20 किलो गेंहूं और 15 किलो चावल भी शामिल है यह गेहूं लाभुक परिवारों को 2 रू प्रति किलोग्राम और चावल 3रू प्रति किलोग्राम के हिसाब से देती है। जब इस योजना का आरंभ हुआ था उस समये प्रति लाभुक परिवार को 25 किलों प्रति महिना राशन दिया जाता है जिसे अप्रैल 2002 में बढ़ाकर प्रति परिवार को हर महिने 35 किलों राशन बढ़ा दिया है। यानी सीधा 10 किलों राशन का सामान और बढ़ा दिया है।
अन्त्योदय अन्न योजना (AAY) में देश के जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों कि पहचान कराई जाती है लगभग करोड़ों परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया है। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले 50 लाख परिवारों के अतिरिक्त शामिल करके वर्ष 2003-004 में योजना का विस्तार किया गया था। इसमें वे सभी परिवार भी शामिल किए गए है जिनकी मुखिया विधवा अथवा असाध्य रोगी या दिव्यांग व्यक्ति, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति/महिला है। आप कह सकते है जिनकी जीविका का कोई सुनिश्चित साधन/स्त्रोत नहीं है जिनको किसी प्रकार कि भी सामाजिक सहायता नहीं मिलती है।
इसके बाद जून 2003 में आदेश जारी किया गया था इस वृद्धि के साथ योजना के अधीन 1.5 करोड़ परिवारों (गरीबी रेखा से नीचे का 23 प्रतिशत) करव किए जा चुके थे। केन्द्रीय बजट 2004-05 में की गई नई घोषणा के अनुसार अंत्योदय अन्न योजना का और भी ज्यादा विस्तार किया गया है। जिसमें अन्य बाताें के अलावा भुखमरी कि समस्या से पीडि़त परिवारों को शामिल करके 50 लाख गरीबी रेखा से नीचे और परिवारों को योजना में शामिल किया गया था। इन सभी परिवारों कि पहचान करने के लिए निम्नलिखित मानदंड अपनाए गए जैस-
(क) शहरी और ग्रामीण, दोनो क्षेत्रों के भूमिहीन कृषि श्रमिक, छोटे किसान, कुम्हार, मोची, बुनकर, लोहार, झुग्गी-झोपड़ी में निवासी करने वालो परिवार जैसे- ग्रामीण दस्तकार और कुली, रिक्शा चालकर, हथठेला चालक, फल व सब्जी विक्रेता, संपेरे, कबाडी, मोची जैसे अनौपचारिक क्षेत्र में दिहाड़ी करके अपनी जीविका चलाते है। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों के परिवार (ख) इसमें वे सभी परिवार जोड़े गए है जिनकी मुखिया विधावाएं अथावा असाध्य रोग ग्रस्त व्यक्ति/दिव्यांग व्यक्ति/60 वर्ष अथवा इससे ज्यादा उम्र के है। जिस परिवार में अकेली महिला या फिर अकेला पुरूष है और उसकी कोई आय नहीं है और ना ही उसे सामाजिक सहायता (जैसे पेंशन,) मिल रही है।
Antyodaya Anna Yojana Scheme in Hindi/Antyodaya Ration Card Details
योजना का नाम (Scheme Name) | अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Scheme) |
कब शुरू कि | वर्ष 2000 में |
किसने शुरू करी | भारत सरकार ने |
विभाग का नाम | खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग उपभोक्ता मामले |
उद्देश्य | देश कि गरीब जनता को बिल्कुल कम दर पर राशन का सामान देना है |
लाभार्थी | देश कि गरीब जनता/दिव्यांगजन |
राशन का सामान | 2रू किलों कि दर से गेहूं 3रू किलों कि दर से चावल |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
अंत्योदय अन्न योजना ऑफिशियल वेबसाइट | https://dfpd.gov.in/ |
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान आवेदन करें
अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य (Antyodaya Anna Scheme Objective)
देश की जनता में बढ़ती हुई भुखमरी कि समस्या को कम करने के लिए भारत सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय अन्न योजना काे शुरू किया है। जिसके तहत सभी गरीब परिवारों को बिल्कुल कम पैसो में राशन के विभिन्न सामान देगी। उसके लिए इन परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) बनवाना होगा उसके बाद ही आप योजना का लाभ हर महिने प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको कुल 35 किलो का राशन हर महिना दिया जाता है जिसमें गेहूं, चावल, चीनी, दाल, केरोसिन आदि घरेलू जरूरत का सामान दिया जाता है।
हमारे देश में बहुत से परिवार ऐसें है जो दिन में एक समय का भोजन बिना खाये रहते है और बहुत से ऐसे भी है जिनको दोनो समय का भोजन बड़ी मुश्किल से मिलता है। ऐ सभी परिवार अपने बच्चों का भरण-पोषण भी समय से नहीं कर सकते है इसके पीछे कई कारण है जैस उनके पास कोई इनकम का साधन नहीं है, ना ही उनको किसी प्रकार कि सामाजिक सहायता मिल रही है। ऐसे बहुत से कारण है जिनकी वजह से भुखमरी कि समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है इसी समस्या को कम करने के लिए और इन सभी गरीब परिवारों को दोनो समय का भोजन देने के लिए सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना को शुरू किया है।
अंत्योदय अन्न योजना लाभार्थी
- इस योजना में देश में निवास करने वाले शहरी व ग्रामीण गरीब परिवारों को शामिल किया गया है।
- दोनो क्षेत्रों में आने वाले भूमिहीन किसान श्रमिक, छोटे किसान, कुम्हार, मोची, बुनकर, लोहार, झुग्गी-झाेपड़ीयों में निवासी करने वाली सभी परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना से जोड़ा गया है।
- इसके अलावा ग्रामीण दस्तकार और कुली, रिक्शा चालक, फल व सब्जी विक्रेता, संपेरा, कबाड़ी वाले, मोची आदि व्यक्तियों के परिवार को इस कार्ड से जोड़ा जाएगा।
- जो व्यक्ति अनौपचारिक क्षेत्र में दिहाड़ी/मजदूरी करके अपनी जीविका चलाते है उनको भी सरकार Antyodaya Anna Yojana में जोड़ी है।
- वे सभी परिवार जिनकी मुखिया महिला है और वह विधवा अथवा असाध्य रोग से ग्रसित/दिव्यांग व्यक्ति/ 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले व्यक्ति/महिला जो अकेले यानी परिवारविहीन है वो भी अंत्योदय कार्ड (Antyodaya Ration Card) बनवा सकते है
- इसके अलावा सरकार उन नागरिकों को भी अंत्योदय अन्न योजना में शामिल करती है जो अकेले होने के साथ उनको किसी प्रकार कि सामाजिक सहायता नहीं मिल रही है और ना ही उनके पास आय का कोई सुनिश्चित साधन है।
- अंत्योदय अन्न योजना में देश के सभी आदिम जनजातीय परिवारों को भी जोड़ा गया है।
- ध्यान रहे देश का वह परिवार जिनकी वार्षिक आय केवल 15 हजार रूपये या इससे कम है वह भी अंत्योदय अन्न योजना/Antyodaya Anna Yojana Ration Card बनवाकर सस्ती दर पर हर महिने राशन का सामना ले सकता है।
बिहार फसल सहायता योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
अंत्योदय अन्न योजना का लाभ व विशेषाताएं (Benefits of Antyodaya Anna Yojana)
अंत्योदय राशन कार्ड के फायदे (Antyodaya Ration Card Benefits), अंत्योदय राशन कार्ड के लाभ
- इस योजना का लाभ केवल वह परिवार उठा सकता है गरीबी रेखा से नीचे आता है साथ ही उसकी आय का कोई साधन नहीं है।
- योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) बनवाना पड़ता है।
- इस अंत्योदय राशन कार्ड के जरिए आप हर महिने बिल्कुल कम पैसे में कई घरेलू सामान ले सकते है।
- जैसे:- गेहूं, चावल, दाल, चीनी, गुड़, केरोसिन आदि।
- Antyodaya Ration Card के माध्यम से आप हर महिने कुल 35 किलों राशन का सामान ले सकते है।
- 35 किलों राशन में से आपको 20 किलों गेहूं दिया जाता है और 15 किलों चावल दिया जाता है।
- 20 किलों गेहूं आपको 2रूपये किलों के हिसाब से और चावल 3रूपये किलों के हिसाब से मिलता है।
- इस योजना में देश के लगभग 2.50 करोड़ गरीब परिवारों को जोड़ने का निश्चय किया गया है।
- Antyodaya Ration Card को कई जगह पर सार्वजनिक वितरण कार्ड या पीला कार्ड (Antyodaya Ration Card Colour) भी कहा जाता है।
- अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से आपको विभिन्न राशन का सामान रियासदी दर पर दिया जाता है।
- 5 किलो खाद्यान प्रति व्यक्ति को प्रति परिवार में हर महिना दिया जाता है।
Antyodaya Anna Yojana Ration Card जरूदी दस्तावेज (पात्रता)
- आवेदक व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे आने वाला होना चाहिए।
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- संबंधित पटवारी द्वारा जारी किया हुआ लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- फोटो
अंत्योदय राशन कार्ड कैसे बनवाएं (Antyodaya Anna Yojana Application Form PDF)
यदि आप इस योजना में आवेदन करके अपना Antyodaya Ration Card बनवाना चाहते है और हर महिने बिल्कुल सस्ती दर पर घरेलू राशन का सामान लेना चाहते है तो पहले आपको आवेदन करना है।
- आवेदन करने के लिए पहले आपको अपनी किसी नजदीकी यानी अपने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कार्यालय में जाना होगा।
- यहा से आपको अंत्योदय अन्न योजना का आवेदन (Antyodaya Anna Yojana Application Form) फॉर्म लेना है
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे:- आपका नाम, माता/पिता का नाम, जन्म तिथि, गांव का नाम, जिला का नाम, राज्य का नाम, पता, बच्चो के बारें में आदि जानकारी विस्तार से भरनी है।
- जिसके बाद जो डॉक्यूमेंट आपके मांगे जाते है उनकी फोटो काॅफी लगानी है।
- उसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को उसी विभाग में जमा करा देना है जिसके बाद आपके भरे हुए आवेदन फॉर्म का सत्यापन होगा और जमा कर लिया जाएगा।
Antyodaya Anna Yojana से जुड़े प्रश्न व उत्तर
अंत्योदय अन्न योजना कि शुरूआत कब हुई थी।
देश में बढ़ती हुई भुखमरी कि समस्या को कम करने व गरीबों को बिल्कुम कम पैसो में राशन का सामान देने के लिए अंत्योदय अन्न योजना को शुरू किया है। जिसकी शुरूआत 25 दिसंबर 2000 को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कि गई थी।
अंत्योदय अन्न योजना क्या है
इस योजना का आरंभ भारत सरकार ने देश कि गरीब जनता के कल्याणार्थ हेतु कि है जिसमें सभी लाभुक परिवारों को हर महिने 35 किलों घरेलू राशन का सामान दिया जाता है। जो बहुत ही कम पैसो के माध्यम से दिया जताा है।
अंत्योदय अन्न योजना किसे लाभ पहुंचाती है।
अंत्योदय अन्न योजना देश के जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवार व जिनकी सालाना आय 15 हजार रूपये तक है उनको हर महिने राशन का सामान देती है।
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको भारत सरकार द्वारा चलाई गई देश कि गरीब जनता के लिए अंत्योदय अन्न योजना के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कि है। जो केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बताई है इस प्रकार कि नई सरकारी योजनाओं के बारें में पढ़ना चाहते है और उनका लाभ लेना चाहते है तो हमारी वेबसाइट के साथ सदैव बने रहना है। और हमारे द्वारा लिख लेख पंसद आया तो लाईक करें व सभी के साथ शेयर करे और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद
Pingback: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है जानिए | Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi
Pingback: पंडित दीनदयाल उपाध्याय (दयालु) योजना क्या है जानिए~Haryana Mukhyamantri Dayalu Yojana in Hindi