Advertisement

Antyodaya Anna Yojana 2022 | अंत्‍योदय अन्‍न योजना ऑनलाइन आवेदर करने की प्रक्रिया जानिए

Advertisement

Antyodaya Anna Yojana 2022 | अंत्‍योदय अन्‍न योजना ऑनलाइन आवेदर करने की प्रक्रिया जानिए | Antyodaya Anna Yojana Apply 2022 | अन्‍न अंत्‍योदय योजना आवेदन करे | Anna Yojana 2022 | अंत्‍योदय अन्‍न स्‍कीम 2022 | Anna Antyodaya Yojana in Hindi

दोस्‍तो आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है जिससे वो अपनी दो वक्‍त की रोटी भी नहीं खा सकते है। जो सभी प्रकार से पिछड़े हुए है। उनकी इस समस्‍या को देखते हुए केन्‍द्र सरकार नें 25 दिसबंर 2000 को खाद आपूर्ति और उपभोक्‍त्ता मामेल मंत्रालय द्वारा अंत्‍योदय अन्‍न योजना (Antyodaya Anna Yojana 2022) की शुरूआत की गई थी। जिसके तहत शुरूआत में केवल 10 लाख परिवारो को शामिल किया गया था किन्‍तु अब देश के दिव्‍यांगो व अपाइजो को भी शामिल किया गया है। और आप इस योजना के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

Advertisement

अंत्‍योदय अन्‍न योजना 2022 (Antyodaya Anna Yojana in Hindi)

इस योजना की शुरूआत देश के गरीब परिवारो को राशन कर्ड वितरण करने के लिए की गई थी। इस राशन कार्ड के जरिए ला‍भार्थी को 35 राशन बिल्‍कुल कम दर पर प्राप्‍त होगा। जिसमें से 20 किलाग्राम गेंहॅू व 12 किलाग्राम चावल शामिल है। गेंहॅू तो 2 रूपये प्रतिकिलोग्राम के हिसाम से प्रदान किया जाएगा तथा चावन 3 रूपये प्रतिकिलोग्राम के हिसाब से दिया जाएगा। जिसके लिए आपको पहले राशन कार्ड बनावाना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताई हुई है।

अंत्‍योदय अन्‍न स्‍कीम का लाभ केवल देश के उन सभी परिवारो को दिया जाएगा जिनकी आय कोई भी साधन नहीं है। अर्थात वे सभी बहुत ज्‍यादा गरीब है। जो अपने परिवार का भरण -पोषण नहीं कर पा रहे है। उनके लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत देश के दिव्‍यांग जनों को भी शामिल किया गया है। क्‍योंकि दिव्‍यांग लोग भी अपने परिवार का पालन अच्‍छे से नहीं कर पाते है।

अंत्‍योदय अन्‍न योजना का उदेश्‍य जानिए (Antyodaya Anna Scheme)

Antyodaya Anna Yojana | अंत्‍योदय अन्‍न योजना
Antyodaya Anna Yojana
योजना का नामअंत्‍योदय अन्‍न योजना
विभाग खाद्य आपूर्ति एवं अपभोक्‍ता मत्रांलय
किसके द्वारा शुरू की गई केन्‍द्र सरकार द्वारा
उदेश्‍य देश के गरीब परिवारों को राशन सुविध सस्‍ती दर पर देना
लाभार्थी देश के गरीब परिवार

इस योजना को शुरू करने का केन्‍द्र सरकार का मुख्‍य उदेश्‍य देश की उन सभी गरीब परिवारो को सस्‍ती दरों पर राशन दिलाना है। जिनकी आर्थिक स्थित‍ि व आमदनी कमजोर हो। और इस योजना के तहत खादय पदार्थ की वस्‍तुओं को कम किमत राशन के रूप में ल। योजना के तहत गरीब परिवारो को राशन सब्सिडाइज्‍ड दर पर दिया जाएगा। इसके लिए आपको अंत्‍योदय राशन कार्ड बनवाना होगा।

अंत्‍योदय अन्‍न योजना के लाभ (Antyodaya Anna Yojana AAY 2022)

  • Antyodaya Anna Yojana 2022 के तहत योजना का लाभ का केवल देश के गरीब परिवारो को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ सभी गरीब परिवार व दिव्‍यांग जो ग्रामीण व शहरी के हो दोनो को ही दिया जाएगा।
  • जिनमे- कृषि श्रमिक, लघु किसान, रिक्‍शा चालाक, ठेला वाला, कबाड़ी, झुग्‍गी झोपड़ी वाले, फल व सब्जिी विक्रता वाले, बेसहारा, दिहाड़ी मजदूर आदि शामिल किए गए है।
  • देश में जिन परिवारो के पास अपनी आजीविका का कोई भी ससंधान नही है या फिर किसी प्रकार की सामाजिक सहायता उपलब्‍द नहीं है। ऐसे व्‍यक्ति को को भी इस योजना के अतंर्गत शामिल किया गया है।
  • अंत्‍योदय अन्‍न योजना के तहत प्रति गरीब को 35 किलोग्राम राशन दिया जाएगा जिसमे 2 रूपये किलो गेहूॅ व 3 रूपये किलो चावल दिए जाएगे।
  • सूत्रो के मुताबित इस योजना का लाभ देश के कुल 2.50 करोंड़ परिवारो को दिया जाएगा। यदि आप भी यह लाभ लेना चाहते है उसके लिए पहले अपना राशन कार्ड बनावाना होगा।

जरूरी दस्‍तावेज जानिए

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पटवारी द्वारा जारी किया गय इनकम सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नबंर

अंत्‍योदय अन्‍न योजना (AAY) 2022 के पात्र जानिए

  • अन्‍न अंत्‍योदय योजना के पात्र केवल गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे परिवारों को दिया जाएगा।
  • योजना के तहत आवेदक के पास पहले से ही दूसरा कार्ड नहीं होना चाहिए। यदि है तो आप इस योजना के पात्र नहीं माने जाएगे।
  • नामित प्राधिकारी के तहत आवेदक लाभार्थी का नाम अंत्‍योदय अन्‍न योजना के तहत होना चाहिए।

अंत्‍योदय अन्‍न योजना 2022 के तहत आवेदन कैेसे करे जानिए

  • अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • वहा से आपको अंत्‍योदय अन्‍न योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्‍त करना है। जिसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्‍छे से भरना है।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। जिसके बाद अपने जरूरी दस्‍तावेज के स्‍कैन कॉपी लगाकर उसी कार्यालय में जमा करा देना है।
  • जिसके बाद कार्यालय अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेगा और अंत्‍योदय राशन कार्ड के लिए जारी कर देगा।
  • इस प्रकार आप अपना राशन कार्ड बनावाकर अंत्‍योदय अन्‍न योजना का लाभ उठा सकते हो।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको अंत्‍योदय अन्‍न योजना के बारें में बताया है। और आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी के अनुसार अपना अंत्‍योदय राशन कार्ड बनवा सकते है। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *