Bhagyashree Madhavraj Jadhav Biography In Hindi | भाग्‍यश्री माधवराज जाधव जीवन का परिचय

Bhagyashree Madhavraj Jadhav Biography In Hindi | भाग्‍यश्री माधवराज जाधव जीवन का परिचय
Biography of Bhagyashree, Bhagyashree Jadhav Paralympics 2021, Bhagyashree Madhav wiki

भाग्‍यश्री माधवराज जाधव हमारे देश कि पैरा ए‍थलिट है जो की टोक्‍यो मेें हाल ही में हो रहे पैरालंपिक गेम 2020 आयोतिज हो रहे है। टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए इसे क्‍वालिफाई किया है। भाग्‍यश्री माधवराज जाधव का जन्‍म सन 1985 में महाराष्‍ट्र के मध्‍यमवर्गीय परिवार में हुआ है। इनके पिता एक गरिब किसान है। 36 वर्षीय भाग्‍यश्री माधवराज जाधव Bhagyashree Medhavraj Jadhv टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में Women’s Shot Put -F34 में 7 वीं रैं प्राप्‍त करके पैरालंपिक फाइनल के लिए खेलेगी।

भाग्‍यश्री माधवराज जाधव का संक्षिप्‍त विवरण

पूरा नाम / complete Nameभाग्‍यश्री माधवराज जाधव
जन्‍म दिनांक / Date of Birth26 मई 1985
जन्‍म स्‍थान / Birth Placeहोनवादज गॉंव, मुखेडा (महाराष्‍ट्र)
आयु / Age36 वर्ष
शिक्षा / Educationस्‍नातक डिग्री
खेल / Sportsस्‍पोर्ट्स पर्सन
राष्‍ट्रीयता / Nationalityभारतीय
कोच / Coachएवगेनी निकितिन
धर्म / Religionहिन्‍दु
वैवाहिक जीवन / Marital Statusविवाहित

भाग्‍यश्री जाधव का जीवन परिचय | Bhagyashree Madhavraj Jadhav Biography

भाग्‍यश्री जाधव का जन्‍म 25 मई 1985 को होनवादज गॉव मुखेर तहसील महाराष्‍ट्र राज्‍य में हुआ था। जाधव भाग्‍यश्री ने अपनी आरंभिक शिक्षा गॉवं से ही पूरी करी थी। स्‍कूल समय से ही वो स्‍पोर्ट में जाना चाहती थी। और बड़ी होकर भाग्‍यश्री भारत की एथलीट चैमपियन बनी। Bhagyashree Medhavraj Jadhv ने शुरूआत में पैरा एथलेटिक्‍स वर्ल्‍ड जीपी में 6.18 मीटर थ्रो का पार कर रजत पदक हासिल किया है। इन्‍होने दुबई में हुए पैराएथलेटिक्‍स जीपी में महिलाओ की तरफ से भाला एफ34 में कांस्‍य पदक जीता था।

इस बार टोक्‍यो में आयोजित हो रहे पैरालंपिक गेम्‍स 2020 में गोल्‍ड मैडल पाने के लिए भाग्‍यश्री माधवराज जाधव Bhagyashree Medhavraj Jadhv पिछले चार सालो से महाराष्‍ट राज्‍य के खेल परिसर में अपने कोच के साथ प्रशिक्षण कर रही है। इसी लिए भारत वासी भाग्‍यश्री जाधव से स्‍वर्ण पदक के लिए पूरी उम्‍मीद लगा रखे है।

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top