अवनि लेखरा का जीवन परिचय, टोक्‍यो पैरालंपिक गोल्‍ड मेडल | Avani Lekhara Biography in Hindi | Avani Lekhara Won Gold & Silver Medal in Paralympics 2021

अवनि लेखरा का जीवन परिचय, निशानेबाज खिलाड़ी अवनि लेखरा टोक्‍यो पैरालंपिक गोल्‍ड मेडल, अवनि लेखरा बायोग्राफी,Avani Lekhara Biography in Hindi | Avani Lekhara Won Gold & Silver Medal in Paralympics 2021, Nishane Baz Avani Lekhara Biography in Hindi (Early Life, Background, Family, Medal, Paralympic Ranking, Match Time Table, Career, Coach & Birth Place etc.) Avani Lekhara Biography

Tokyo Paralympics 2020 में देश की बेटिया एक के बाद एक मैडल जीत रही है। पहले भाविना हसमुखभाई पटेल और अब अवनि लखेरा। आज बेटिया हर क्षेत्र में लड़को की बराबरी कर रही है यह साबित कर दिखाया है भारत की पैरालंपिक खिलाड़ी अवनि लखेरा ने।

अवनि लखेरा ने टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन दिखाते हुए निशानेबाजी में गोल्‍ड मेडल जीत लिया है। अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल क्‍लास एसएच-1 में स्‍वर्ण पदक हासिल कर एक नए इतिहास को रचा है। व्‍हील चेयर पर होते हुए अवनि ने केवल 19 साल की उम्र में पहला स्‍थान पाकर निशानेबाजी (Shooting) में पहला पैरालंपिक स्‍वर्ण पदक भारत को समर्पित किया है। 

अवनि लेखरा मूलरूप से राजस्‍थान के जयपुर शहर की रहने वाली है। अवनि ने न केवल पैरालंपिक शूटिंग में देश को पहला स्‍वर्ण पदक दिलाया है अपितु इन्‍होने 249.6 का नया रिकॉर्ड भी बनाया है। Tokyo Paralympics 2020 में निशानेबाजी में पहला स्‍वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री ने शूटर अवनि लखेरा को Twitter पर शुभकामनाए दी।

अवनि लेखरा होगी राजस्‍थान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ परियोजना की ब्रांड एम्‍बेसेडर

राजस्‍थान की बेटी एवं टोक्‍यो पैरालम्पिक 2020 में स्‍वर्ण एवं कास्‍य पदक जीतकर एक नया इतिहास रचने वाली पैरा शूटर अवनि लेखरा राज्‍य की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ परियोजना की ब्रांड एबेंसडर होगी। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा अवनि को इस सबंध में पत्र भेजा गया है। मात्र 19 साल की आयु मे देश के गौरवान्वित करने वाली लेखरा की सफलता राज्‍य एवं देश की दूसरी बेटियो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने ट्वीट करते हुऐ कहा की टोक्‍यो पैरालंपिक में राजस्‍थान की बेटी अवनि लेखरा को स्‍वर्ण पदक जीतने पर सरकार के ओर से तीन करोड़ रूपये दी जाएगे। वही देवेंद्र झाझडि़या को रजत पदक जीतने पर दो करोड़ रूपये तथा सुंदर सिंह गुर्जर को कास्‍ंय पदक जीतने के लिए एक करोड़ रूपये की इनाम राशि दी जाएगी। और साथ में कहा की राज्‍य के इस तीनों हौनार खिलाडि़यो को वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। क्‍योकि इन्‍होने तीन प्रकार के मेड़ल जीतकर देश का ही नही राज्‍य का नाम रौशन किया है।

राज्‍य की बेटी अवनी लेखरा को तो राजस्‍थान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ परियोजना की ब्राडं एम्‍बेसेडर नियुक्‍त किया है। तथा देवेंद्र झाझडि़या को और सुंदर गुर्जर को राज्‍य सरकार ने आउट ऑफ टर्न आधार पर वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के रूप में नियुक्ति प्रदान की है।

अवनि लेखरा ने जीता पैरालम्पिक का दूसरा पदक (Avni Lekhara Bronze Medal)

पैरालम्पिक खेलो में भारत को स्‍वर्ण पदक दिलाने वाली जयपुर की 19 साल की अवनि लेखरा ने फिर से एक ओर मैडल जीतकर भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। अवनि ने आज 3 सितम्‍बर को महिलाओ की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन एसएच-1 कैटेगरी में कास्‍ंय पदक (Bronze Medal) अपने नाम कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हो तो मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है। Avani Lekhara ने 445.9 पाइण्‍ट के साथ कास्‍य पदक को जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

अवनि लेखरा जीवन परिचय विवरण (Avani Lekhara Biography Short Details

अवनि लखेरा का जीवन परिचय, टोक्‍यो पैरालंपिक गोल्‍ड मेडल | Avani Lekhara Biography in Hindi & Avani Lekhara Gold Medal in Tokyo Paralympic 2021
Avani Lekhara Biography
जीवन परिचय बिन्‍दुजीवन परिचय विवरण
पूरा नाम / Complete Nameअवनी लेखरा
जन्‍म स्‍थान / Birth Placeजयपुर, राजस्‍थान
जन्‍म की तारीख / DOB08 नवम्‍बर 2001
उम्र / Age19 वर्ष
हाईट / Height5 फुट 3 इंच (160 cm)
माता का नाम / Mother Nameप्रवीण लेखरा
पिता का नाम / Father Nameश्‍वेता लेखरा
राष्‍ट्रीयता / Nationalityभारतीय
धर्म / Religionहिन्‍दु
खेल / Athleteनिशानेबाजी
प्रतिस्‍पर्धा / Event (s)10m Air Rifle Standing SH-1
कोच का नाम / Coach Nameसुमा सिद्धार्थ शिरूर
रिकॉर्ड / RecordGold Medal in Tokyo Paralympic 2020
Bronze Medal in Tokyo Paralympic 2020

अवनि लेखरा ने शूटिंग में जीता गोल्‍ड मैडल (Avani Lekhara Gold Medal in Shooting)

अवनि लखेरा ने टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में देश को स्‍वर्ण पदक दिलाकर फिर एक बार साबित कर दिया है बेटीया भी हर सफलता हासिल कर सकती है। अवनि ने शूटिंग में स्‍वर्ण पदक चीन की निशानेबाज झांग कुइपिंग को हराकर हासिल किया है। वही अवनि ने इस स्‍पर्धा में 249.6 Points प्राप्‍त कर यूक्रेन की खिलाड़ी द्वारा दर्ज 2018 के विश्‍व रिकॉर्ड की बराबरी भी की है। शूटर अवनि ने 21 निशानेबाजों के बीच 7वें पायदान पर रहते हुए फाईनल में अपनी जगह बनाई थी।

आपको बताते चले कि Avani Lekhara से पहले भारत के मुरलीकान्‍त पेटकर, देवेन्‍द्र झाझरिया एवं मरियप्‍पन थगांवेलु ने पैरालंपिक खेलो में स्‍वर्ण पदक जीता था। टोक्‍यो पैरालम्पिक में पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ीयाे की पूरी लिस्‍ट यहा पढे़।

निशानेबाज अवनि लेखरा का जीवन परिचय (Shooter Avani Lekhara Biography, Avani Lekhar Story)

भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज अवनि लेखरा जयपुर की रहने वाली है। इनके पिता का नाम प्रवीण लेखरा एवं माता का नाम श्‍वेता लेखरा है। अवनि के पिता प्रवीण लखेरा रेवेन्‍यू विभाग में आरएएस के पद पर गगांनगर में कार्यरत है। सन् 2012 मे अवनि को एक हादसे का शिकार होना पड़ा। जब अवनि 11 साल की थी तो अपने पिता के साथ जयपुर से धौलपुर जाते समय उनका एक्‍सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में अवनि के पिता तो ठीक हो गए परन्‍तु अवनि की रीढ़ की हड्डी टूट गई।छोटी सी उम्र में व्‍हील चेयर पर होने के बाद भी उन्‍होने हार नही मानी। अवनि ने उस दौरान अभिनव बिन्‍द्रा के बारे में पढ़ा तथा उनके प्रेरणा पाकर आगे की प्रेरणा मिली। अपाहित होते हुए भी निशानेबाज अवनि ने लगातार सघंर्ष किया एवं आज टोक्‍यो पैरालंपिक में Gold Medal जीतकर इतिहास रचा है।

अवनि लखेरा की शिक्षा (Avani Lekhara’s Education)

Lakhra anvi 2022 image
Avani Lekhara in Hindi अवन‍ि लेखरा

अवनि लखेरा ने जहा एक ओर अपने मेहनत एवं लग्‍न के बलबूते पर स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया है वही दूसरी ओर अवनि पढ़ाई-लिखाई में भी काफी अव्‍वल है। निशानेबाजी के अलावा अवनि लॉ की पढ़ाई कर रही है तथा आगे आजेएस सर्विस में जाना चाहती है।

अवनि लेखरा ने सन् 2015 में शुरू की ट्रेनिंग

अचानक सड़क हादसे का शिकार होने के बाद जब अवनि चल-फिरने मे असमर्थ हो गई थी तो वे काफी डिप्रेशन में चली गई थी ओर खुद को ज्‍यादातर कमरे में बदं रखती है। मगर अवनि के माता-पिता ने उसे टूटने नही दिया तथा उसका हौसला बढ़ाया। अवनि अपनी पढ़ाई-लिखाई पर ध्‍यान लगा रही थी मगर उनके पिता ने उनको खेलो में ध्‍यान लगाने को कहा। बाद में जब अवनि ने अभिनव बिद्रां की जीवन पढ़ी तो वे उनसे प्रभावित हुई तथा खेल के प्रति अवनि का जोश ओर बढ़ गया। सन् 2015 में अवनि लखेरा ने जगतपुरा स्‍पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स में निशानेबाजी की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी। जिसके बाद अवनि ने एक के बाद एक मैडल अपने नाम किए और आज पूरा देश टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में उनके गोल्‍ड अचीवमेंट की तारीफ कर रहा है।

अवनि ने कोच से राइफल उधार लेकर जीता मैडल

जब अवनि ने साल 2015 में अपने ट्रेनिंग काे स्‍टार्ट किया तो उसके कुछ महिनो बाद उन्‍होने Rajasthan State Championship में हिस्‍सा लिया। इस चैपिंयन‍शिप में अवनि को अपने कोच से राइफल उधार लेनी पड़ी एवं अवनि ने अच्‍छा प्रदर्शन कर इस चैपिंयनशिप में गोल्‍ड मैडल जीता। सन् 2016 से लेकर सन् 2020 तक अवनि लखेरा ने अपनी मेहनत और जुनून के चलते कुल 5 गोल्‍ड मेडल जीतकर अपने नाम किए।

अवनि लखेरा का करियर (Avani Lekhara Career)

गोल्‍डन गर्ल के नाम से मशहूर हुई अवनि लखेरा ने राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कई मैडल जीते है उनकी कुछ उपलब्धिया नीचे दी गई है-

  • वर्ष 2015 में अपनी ट्रेनिंग शुरू करने के कुछ समय बाद अवनि ने राजस्‍थान स्‍टेट चैपिंयनशिप में गोल्‍ड मैडल जीता था। 
  • अवनि लखेरा ने साल 2016 में आयोजित हुई नेशनल चैपिंयनशिप में भी मैडल अपने नाम किया था। इस चैपियंन शिप का आयोजन में पुणे मे हुआ था।
  • सन् 2018 में अवनि ने 61वीं नेशनल शूटिंग चैपिंयनशिप में भी मैडल अपने नाम किए थे।
  • हाल में अवनि लखेरा ने टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में जबदस्‍त प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 में स्‍वर्ण पदक जीता है।       

यह भी पढे़-

अवनि लखेरा से जुड़ी दिलचस्‍प बाते ( Nishanebaj Avani Lekhara Facts)

Avani Lekhara Biography in Hindi
Avani Lekhara Biography in Hindi
  • अवनि लखेरा पैरालंपिक शूटिंग में गोल्‍ड जीतने वाले पहली महिला खिलाड़ी बन गई है।
  • शूटिंग के अलावा अवनि लखेरा पढ़ाई मे भी होशियार है।
  • अवनि लखेरा खेलो के प्रति इतना ज्‍यादा समर्पित है कि उन्‍हे गोल्‍डन गर्ल भी पुकारा जाता है।
  • Avani Lekhara, अभिनव बिन्‍द्रा को अपना आदर्श (Ideal) मानती है।
  • इससे पहले भी अवनि ने निशानेबाजी में राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कई पदक जीते है।
  • अवनि महिला 10 मीटर एयर राइफल स्‍टेडिंग एसएच1 में विश्‍व रैकिंग में 5वे स्‍थान पर आती है।

अवनि लखेरा मैच टाइम टेबल (Avani Lekhara Upcoming Matches Time Table)

क्र.स.मैच की तारीखमैच प्रकार
130 अगस्‍त 202110 मीटर एयर राइफल SH1
23 सितम्‍बर 202150 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1
34 सितम्‍बर 202110 मीटर एयर राइफल प्रोन
45 सितम्‍बर 202150 मीटर राइफल प्रोन SH1
Avani Lekhara Match Time Table / Match Date

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको गोल्‍ड मेडल अवनि लेखरा Avani Lekhara Biography के सम्‍पूर्ण जीवन के बारे में बताया है। यदि हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

Avani Lekhara FAQs

Q. अविन लेखरा कौन है?
Ans. पैरालंपिक खिलाड़ी

Q. अवनि लेखरा कौनसा खेल खेलती है?
Ans. निशानेबाजी

Q. निशानेबाज अवनि लेखरा का जन्‍म कहा पर हुआ?
Ans. जयपुर, राजस्‍थान

Q. टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में अवनि लेखरा ने कौनसा मैडल जीता है?
Ans. स्‍वर्ण पदक

Q. निशानेबाज अवनि लखेरा ने खेल की ट्रेनिंग कब शुरू की?
Ans. 2015 से

Q. अवनि लेखरा को राजस्‍थान सरकार ने किसका ब्रांड एबेंसडर बना दिया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ परियोजना

Ans. राजस्‍थान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ परियोजना का

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

1 thought on “अवनि लेखरा का जीवन परिचय, टोक्‍यो पैरालंपिक गोल्‍ड मेडल | Avani Lekhara Biography in Hindi | Avani Lekhara Won Gold & Silver Medal in Paralympics 2021”

  1. Pingback: (बराक ओबामा जीवनी) Biography of Barack Obama in Hindi~बराक ओबामा बायोग्राफी इन हिंदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top