बालिका जन्म उपहार योजना हिमाचल प्रदेश , HP बालिका जन्म उपहार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, दस्तावेज सूची, पात्रता, बालिका जन्म उपहार योजना वेबसाइट लिंक, Balika Janam Uphar Yojana Himachal Pradesh Form .
हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार अपनी मंत्रिमण्डल की बैठक में बालिकाओ के भविष्य हेतु एक नई योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है इस योजना में राज्य की बालिकाओं को जन्म लेने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान करा गया है। जैसा कि आप जानते है कि आज भी हमारे यहा बालक-बालिकाओं में भेदभाव किया जाता है। ऐसे में कही ना कही इस तरह के भेदभाव को खत्म करने एवं बालिकाओं की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए हिमाचल प्रदेश बालिका उपहार योजना को आरंभ करने का कदम उठाया जा रहा है।
बालिका उपहार योजना को शुरू करने का मूल उद्देश्य क्या है, किन बालिकाओ को लाभ मिलेगा एवं योजना से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारीया इस लेख में हम आपको बताने वाले है इसलिए लेख को पूरा पढ़े।

हिमाचल प्रदेश बालिका उपहार योजना (Balika Janam Uphar Yojana Himachal Pradesh Short Information)
योजना के बिन्दु | योजना बिन्दुओ का विवरण |
योजना | बालिका जन्म उपहार योजना (Hp Balika Janam Uphar Yojana) |
किसके द्वारा घोषणा की गई | हिमाचल प्रदेश मत्रिमण्डल बैठक में |
घोषणा की तिथि | 4 सितम्बर 2021 |
योजना का मकसद | बालिका के जन्म पर आर्थिक सहायता देना |
कितने रू की आर्थिक सहायता | 51,000 रूपए |
ऑफिशियल वेबसाइट | जल्दी लॉन्च की जाऐगी |
आवेदन कैसे होगा | अभी नहीं |
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन करे
बालिका जन्म उपहार योजना क्या है (What is Balika Janam Uphar Yojana)
बालिका जन्म उपहार योजना को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अक्ष्यक्षता में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में इस योजना को जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया है। राज्य की बालिकाओं के कल्याण को समर्पित इस बालिका जन्म उपहार योजना में जन्म लेने वाली बालिकाओं को 51,000 रू की रकम आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाएगी। योजना में
दी जाने वाली यह धनराशि एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों के जन्म पर देने का नियम बनाया गया है। इस योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली इक्यावन हजार रू की राशि बालिका के बालिका के जन्म पर एफडीआर कराई जाएगी। इस राशि की सहायता से राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगेगी एवं बालिकाओ का भविष्य उज्जवल होगा।
हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना क्यो शुरू की गई (Why Balika Janam Uphar Yojana has started)
हमारे समाज में आज बालक-बालिका में भेदभाव किया जाता है। लड़का-लड़की के बीच असमानता का भाव देखना को मिलता है। हिमाचल प्रदेश सरकार का लक्ष्य इन असमानता को खत्म कर बालिकाओ को सुरक्षा प्रदान करना है जिससे कि वो लड़को की बराबरी मे आ सके। इसके लिए सरकार द्वारा बालिका उपहार योजना का आरंभ किया जाएगा। जिसमें बालिका के जन्म पर 51 हजार रू का लाभ मिलेगा। इस योजना मे जो आर्थिक सहायता दी जाएगी इसका उपयोग कर बालिकाओं की शिक्षा में सुधार होगा। तथा बालिकाए आगे बढेगी।
बालिका जन्म उपहार योजना हिमाचल प्रदेश की विशेषताए (Features of Balika Janam Uphar Yojana Himachal Pradesh)
- इस योजना को हिमाचल प्रदेश में बालिकाओ का भविष्य सुधारने के लिए चालू किया जा रहा है।
- बालिका जन्म उपहार योजना में बच्ची के जन्म पर सरकार की ओर से 51 हजार रू की एफडीआर करवाई जाएगी।
- योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम 2 बेटिया इस योजना का फायदा उठा सकती है।
- बालिका के जन्म पर मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ लेने के लिए बालिका जन्म उपहार योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा।
एमपी सरकार अब इन्ही किसानों को देगी 6000रू. की पांचवी किस्त, देखिए लिस्ट में अपना नाम
बालिका जन्म उपहार योजना में पात्रता (Balika Janam Uphar Yojana Eligibility Criteria)
हिमाचल प्रदेश बालिका उपहार योजना मे आवेदन करने वाली बालिकाओ अथवा उनके माता-पिता को निम्न पात्रता मानदण्डों को पूरा करना होगा।
- इस योजना का लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के निवासियो को मिलेगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता-पिता हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
- बालिका जन्म उपहार योजना के तहत आर्थिक सहायता खाते मे लेने के लिए एक बैंक खाता होना चाहिए।
- परिवार की दो बेटियो तक ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- बालिका का सबंध गरीब परिवार से होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना के दस्तावेज (Balika Janam Uphar Yojana Documents Required)
इस योजना में पात्रता रखने पर आपको आवेदन से पूर्व कुछ दस्तावेज चाहिए होगे तभी आप फॉर्म भर पाएगें-
- माता-पिता का आधार कार्ड
- जन्म का सर्टिफिकेट
- निवास सर्टिफिकेट
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नबंर
बालिका जन्म उपहार योजना में आवेदन फॉर्म का तरीका (Balika Janam Uphar Yojana Online Form Process)
हिमाचल प्रदेश के जो परिवार अपनी बेटीयो के जन्म पर इस योजना में आवेदन फॉर्म भरना चाह रहे है उन्हे फॉर्म के लिए अभी ओर इतंजार करना पडे़गा। अभी सरकार ने अपनी मंत्रिमण्डल की बैठक में बालिका जन्म उपहार योजना को आरंभ करने की घोषणा की है। जब योजना को बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा अर्थात् योजना में आवेदन का प्रोसेस स्टार्ट करा जाएगा तो उसकी सूचना हम आपको इस लेख में दे देंगे। उसके बाद आप इस योजना में अपना आवेदन जमा करा पाएंगे।
अब केवल इन महिलाओं को मिलेगा फ्री में स्मार्ट मोबाइल फोन जानिए, फ्री मोबाइल योजना
हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना हेल्पलाइन नबरं (HP Balika Janam Uphar Yojana Helpline Number)
बालिका जन्म उपहार योजना से सबंधित समस्या के निराकरण के लिए आपको इसके हेल्पलाइन पर कॉल करना होगा। मगर अभी इस योजना में हेल्पलाइन नबंर जारी नही किया गया है । जब योजना से सबंधित ओर अपडेट आएगी तो आपको उसके बारे में सूचित किया जाएगा। फिर आप हेल्पलाइन नबंर पर सपंर्क कर सकेंगे।
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि ऊपर लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमंट करके जरूर पूछं। धन्यवाद
यह भी पढ़-
- दिल्ली श्रमिक मित्र योजना
- मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में मिलेगें 5000रू जानिए कैसें
Balika Janam Uphar Yojana FAQs
Q.1 बालिका जन्म उपहार योजना क्या है?
Ans: बालिकाओ के लिए शुरू की गई एक योजना जिसमे बालिका के जन्म पर 51 हजार रूपए देय होगे।
Q.2 बालिका जन्म उपहार योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
Ans: हिमाचल प्रदेश सरकार
Q.3 हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना का लाभ किनको मिलेगा?
Ans: बालिका जन्म पर
Q.4 बालिका जन्म उपहार योजना हिमाचल प्रदेश में कितने रू की आर्थिक सहायता दी जाएगी?
Ans: 51,000 रूपए
Q.5 Balika Janam Uphar Yojana में एक परिवार की कितनी बेटियो को लाभ मिलेगा?
Ans: अधिकतम 2 बेटियों को
Q.6 हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना की वेबसाइट क्या है?
Ans: अभी लॉन्च नही करी गई।
Q.7 एचपी बालिका जन्म उपहार योजना के हेल्पलाइन नबंर क्या है?
Ans: अभी जारी नही।
You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.