BC Sakhi Yojana Kya Hai:- यूपी सरकार राज्य की माताओं व बहनों को रोजगार का लाभ देने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं जारी करी हुई है। मुख्य तौर पर बीसी सखी योजना, इसमें प्रदेश के महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से कई प्रकार की रोजगार दिलवाया जाता है। परीणाम स्वरूप महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बन रही है आप उत्तर प्रदेश राज्य की बीसी सखी योजना का लाभ उठाना चाहती है तो पहले इस स्कीम के बारें में विस्तार से जान लेना आवश्य है तो चलिए……………
स्कीम के माध्यम से यूपी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की विशेष जानकारी देने के साथ महिलाओं को सभी प्रकार से आत्मनिर्भर बनाने के मकसद रखा है। इस तरह से यूपी सरकार ने साल 2020 में बीसी सखी योजना का आरंभ किया, और अधिकतर महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना दूसरी लिस्ट कैसे देखें
BC Sakhi Yojana Kya Hai/बीसी सखी योजना क्या है जानिए
योजना का नाम | यूपी बीसी सखी योजना (UP BC Sakhi Scheme) |
कब शुरू करी | साल 2020 में |
किसने शुरू करी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा पहुचाना है |
लाभार्थी | राज्य की माता-बहनें |
बीसी सखी योजना ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.upsrlm.org/# |
बीसी सखी योजना क्या है/UP BC Sakhi Scheme Kya Hai
ग्रामीण विकास विभाग (DOUD) उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की लगभग 58 हजार ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी (BC) को नियुक्त करने के उद्देश्य से एक योजना का आरंभ किया है। जिसमें प्रदेश की लगभग 2.167 लाख बीसी आवेदन प्राप्त हुए है और यूपीएसआएलएम ने 56,825 बीसी उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को डिजिटल मोड के जोड़कर उनको घर पर बैंकिंग सेवाएं और पैसे लेनदने का कार्य करेगी। इससे अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को फायदा होगा और अधिकतर महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।
इस स्कीम में महिलाओं को बैंकिग कॉरेस्पॉनडेंट सखी के तहत छ: महिने में चार हजार रूपये की राशि प्रति माह सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लाभार्थी महिला को बैंक में लेनदेन के कार्य में कमिशन के तौर भी कुछ राशि की सहायता होगी। इस प्रकार हर एक महिला की आय हर महिने निश्चित हो जाएगी और वह इस प्रकार आत्मनिर्भर बनेगी साथ ही सशक्त होगी।
यूपी सरकार ने बीसी सखी योजना में महिलाओं को भर्ती का ऐलान किया है ग्रामीण विकास विभाग के अंडर में आने वाली ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से बीसी सखी स्कीम में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसमें इस दौरान 3808 पद है इन सभी पदों र केवल ग्रामीण क्षेत्र की वह महिला जिसने शैक्षणिक योग्यता में 10वीं उत्तीर्ण करी हुई है। वह आवेदन कर सकती है बीसी सखी योजना में ऑनलाइन फॉर्म आप यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन की वेबसाइट पर जाकर भर सकती है।
लाडली बहना आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें जानिए
यूपी बीसी सखी योजना का उद्देश्य/BC Sakhi Yojana Objevtive
इस स्कीम में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे घर-घर व जन-जन को बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुचाना है जिससे गांव के लोगों को घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जिससे महिलाओं के लिए कई प्रकार की रोजगार भी उत्पन्न होगे इससे बेरोजगारी कम होगी।
बीसी सखी योजना का कार्य/UP BC Sakhi Yojana ka Work
इस स्कीम के तहत ग्रामीण इलाकों में कई प्रकार के कार्य करने होते है यानी नागरिकों को कई प्रकार का लाभ घर बैठे दिया जाएगा। जो की निम्नलिखित है-
- जनधन सेवाएं
- लोन रिकवरी का कार्य
- लोगो को लोन दिलवाना का काय्र
- बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर-धर जाकर जमा व निकासी करवाना है (मतलब आपका पैसा बैंक में जमा करवाना और बैंक से निकलवाना)
- स्वयं सहायता समूह में जुड़ी हुई महिला सदस्यों को सेवाएं प्रदान करना है।
बीसी सखी योजना सैलरी/UP Bc Sakhi Yojana Salary
इस योजना में अलग-अलग सैलरी कार्य करने पर दी जाती है जो की निम्नलिखित है-
- बीसी सखी स्कीम में पहले 6 महिने तक 4000 (चार हजार रूपये) हर महिने दिया जाता है।
- 6 महिने पूरे होने के बाद कमीशन के माध्यम से कमाई होती है।
- बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए अलग से 50,000 (पच्चास हजार रूपये) दिया जाता है।
- बैंकिंग कार्य के लिए अलग से कमीशन भी मिलता है।
यूपी बीसी सखी योजना के महत्वपूर्ण बिंदू
- यूपी सरकार द्वारा आरंभ करी हुई बीसी सखी स्कीम का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मिलेगा जिसमें रोजगार के अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
- राज्य सरकार ने स्कीम में लगभग 58 हजार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देगी।
- जिन महिलाओं की नौकारी बीसी स्कीम में है उनको सरकार 6 महिन तक हर महिने 4000रूपये की राशि सैलरी के तौर पर देगी।
- इसके अलावा डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए सरकार अलग से 50 हजार रूपये देती है।
- स्कीम में एक बैंकिंग कारेस्पॉडेंट को तैयार करने के लिए लगभग 74 हजार रूपये का खर्चा होगा, और 6 महिने का प्रोत्साहन राशि इसकारण मिलेगा की वह महिला आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं कर सके यानी अपनी जरूरतो का पूरा कर सके।
यूपी बीसी सखी योजना की पात्रता/UP BC Sakhi Yojana Eligibility
- योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य की महिला ही प्राप्त कर सकेगी।
- आवेदन करने वाली महिला कम से कम कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए।
- इसके अलावा वह बैंकिंग कार्य को आसानी से समझ सके।
- सामने वाले उम्मीदवार को सभी तरह की बैंकिंग लेन-देन दिलवाने में सही हो।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
बीसी सखी योजना के जरूरी दस्तावेज/BC Sakhi Yojana Important Document
- आधार कार्ड
- 10वीं पास मार्कशीट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- फोटो पासपोर्ट साइज का आदि
बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म/UP BC Sakhi Yojana Registration
- बीसी सखी योजना रजिस्ट्रेशन:- आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में Play Stor App को ओपन करना है।
- सर्च बार में UP BC Sakhi App टाइप करके इस्टॉल करना है।

- अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है , जिसके बाद मोबाइल पर 6 अंक का ओटीपी आएगा।
- ओटीपी दर्ज करना है और कुछ दिशा-निर्देश खुलकर आ जाएगा।
- उसके बाद नीचे Next के बटन पर क्ल्कि करना है और अगले पेज पर बेसिक प्रोफाइल पर क्ल्कि करना है।
- अब आपसे पूछी हुई सभी जानकारी सही से भरनी है और नीचे सबमिट कर देना है।
- उसके बाद अगला भाग खुलकर आ जाएगा इस प्रकार आपको सभी भाग पर सबमिट करना होगा।
- अब मांगे हुए दस्तावेज अपलोड करना है जिसके बाद कुछ सामान्य प्रश्न के जवाब देना है।
- ऐ सवाल आपसे हिदीं, अंग्रेजी, गणिक में पूछ सकते है
- इस प्रकार आप बीसी सखी योजना में आवेदन का प्रोसेस पूर कर सकते है जिसकी सूचना आपको एप के माध्यम से मैसेज पर मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना क्या है जानिए
महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज | यहा क्ल्कि करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहा क्ल्कि करें |