Advertisement

Bihar Berojgari Bhatta Online Registration : बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन व भत्ता स्‍टेटस कैसे देखें

Advertisement

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फॉर्म, मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वंय सहायता भत्ता योजना, बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना स्‍टेटस कैसे चेक करे, बिहार बेरोजगारी भत्ता हेल्‍पलाइन नबंर, Bihar Berojgari Bhatta Online Registration, Bihar Berojgari Bhatta Status Check, Bihar Berojgari Bhatta Toll Free Number, Bihar Berojgari Bhatta Form, Bihar MMNSBY Portal, MMNSBY Status & Helpline Number

आपको सबको पता ही होगा कि आज लगभग सभी राज्‍य सरकार द्वारा अपने राज्‍य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए कोई ना कोई सरकारी योजना चलाई जा रही है जिसके तहत बेरोजगार युवको को कुछ आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी तरह बिहार सरकार के द्वारा भी अपने राज्‍य के पढे-लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्‍य से बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना (Bihar Berojgari Bhatta Yojana)का शुभारंभ किया गया है इस योजना को सरकार द्वारा मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वंय सहायता भत्ता योजना के नाम से चलाया जा रहा है। इस बेरोजगारी भत्ता योजना अर्थात् Bihar MMNSSBY के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को हर महिने ₹ 1000 का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।

Advertisement

अगर आप बिहार राज्‍य के नागरिक है तो आप Bihar Berojgari Bhatta Yojana में आवेदन कर इस योजना लाभ उठा सकते है मगर उससे पहले आपको इस योजना के बारे में सभी जानकारीया मालूम होना आवश्‍यक है तो चलिए आपको आज लेख के जरिए आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना अथवा मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वंय सहायता भत्ता योजना की जानकारीया प्रदान करते है।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के उद्देश्‍य से 02 अक्‍टूबर 2016 को बिहार राज्‍य सरकार द्वारा बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत करी गई थी इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के 12वीं कक्षा पास युवाओं-युवतियों को हर माह 1 हजार रूपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। यह बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को 2 वर्ष की अवधि तक प्रदान किया जाएगा। क्‍योंकि राज्‍य में बहुत से युवा ऐसे होते है जो 12वी कक्षा पास तो है किन्‍तु उन्‍हे अभी तक नौकरी नही मिली है। ऐसे में इन युवाओं को नौकरी तलाशने के लिए कही ना कही कुछ आर्थिक मदद की जरूरत होती है। इसलिए प्रदेश के युवाओं को प्रतिमाह वित्तिय सहायता देने के लिए बिहार मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वंय सहायता योजना (Bihar Berojgari Bhatta Yojana) को शुरू किया गया है। अगर आप एक बेरोजगार छात्र है तो सरकार की इस योजना में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।

जो भी बेरोजगार छात्र बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के तहत आवेदन कर इसका लाभ लेना चाहते है तो उन्‍हे लेख में नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा।

बिहार बेरोजगारी भत्ता , Bihar Berojgari Bhatt Yojana
बिहार बेरोजगारी भत्ता

Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Overview

योजना का पूर्ण नाममुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वंय सहायता भत्ता योजना
किसके द्वारा शुरूबिहार सरकार द्वारा
कब से शुरू की गई 2 अक्‍टूबर 2016
योजना का उद्देश्‍यबेरोजगारी भत्ता प्रदान करना
बेरोजगारी भत्ता की राशि ₹ 1000
योजना में लाभार्थी 12वीं पास बेरोजगार युवा-युवति
MNSSBY ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

बिहार बेरोजगारी भत्ता का उद्देश्‍य

आज के समय में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्‍या बेरोजगारी है क्‍योकि आपसभी को पता होगा कि अक्‍सर युवा वर्ग को अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी नही मिल पाती है जिसके चलते उन्‍हे कई तरह की आर्थिक दिक्‍कतो से गुजरना पड़ता है। इन युवाओं को पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश करने के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ता है जिसके लिए धन की जरूरत पड़ती है। प्रदेश के युवाओं की इन्‍ही समस्‍याओं को खत्‍म करने के उद्देश्‍य से बिहार राज्‍य सरकार द्वारा बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्‍यम से बिहार राज्‍य के 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु वाले बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹ 1000 का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।

इस बेरोजगारी भत्ते की सहायता से युवाओं को अपनी नौकरी तलाशने एवं अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने में सहायता प्राप्‍त होती है। Bihar Berojgari Bhatta Yojana के तहत आवेदन करने के लिए पात्र युवा-युवति को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम ससांधन विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिससे कि इस योजना का लाभ हासिल कर सके।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत बिहार राज्‍य के बेरोजगार छात्र वर्ग को प्रतिमाह 1000 रूपये बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • यह बेरोजगारी भत्ता छात्र को पूरे 2 वर्षो तक दिया जाएगा इस तरह से इस योजना के माध्‍यम से पात्र छात्र को कुल 24000 रूपये का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार के तहत छात्र को भत्ता तब तक ही दिया जाता है जब तक की उसकी नौकरी नही लग जाती है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते की सहायता से युवाओं को नौकरी ढूढने व अन्‍य जरूरतों के लिए आर्थिक मदद मिलती है।
  • योजना के तहत दिए जाने वाला बेरोजगारी भत्ता सीधे लाभार्थी के बैक खाता में ट्रासंफर किया जाता है।

यह भी पढ़े

Advertisement
Advertisement

Bihar Berojgari Bhatta Yojana की कुछ विशेष बातें

  • इस योजना के अन्‍तर्गत बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने वाले बेरोजगार आवेदकों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित भाषा संवाद व कम्‍प्‍यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।
  • अगर लाभार्थी भाषा संवाद व कम्‍पयूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्‍त नही करता है तो उस स्थिति मे योजना के तहत मिलने वाला सहायता भत्ता की आखिरी 5 महीने की राशि प्रदान नही की जाएगी।
  • बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के सफल क्रियान्‍वयन के लिए प्रत्‍येक जिला मुख्‍यालय पर जिला निबंधन एवं परामर्श सेंटर स्‍थापित करे जाएंगे।
  • बेरोजगार आवेदनकर्ता जिस जिले के निबंधन कार्यालय में आवेदन जमा कराता है उसे उस जिले का स्‍थायी निवासी होना जरूरी है।
  • Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana के तहत अगर 2 वर्ष से पहले लाभार्थी को स्‍थायी या अस्‍थायी रोजगार / स्‍वरोजगार मिलता है तो उसके बाद लाभार्थी को योजना का लाभ आगे नही मिलेगा।
  • राज्‍य सरकार द्वारा “आर्थिक हल – युवाओं को बल” के निश्‍यय को पुरा करने के उददेश्‍य से इस बेरोजगारी भत्ता योजना के अलावा स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कौशल विकास याेजना भी शुरू की गई है।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता

अगर आप बिहार MMNSSBY योजना की इन सभी पात्रता को पूरा करते है तो फिर आप इस योजना मे बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते है-

  • इस योजना को बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा है इसलिए केवल बिहार राज्‍य के स्‍थायी निवासी इस योजना के तहत लाभ ले पाएगे।
  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र आवेदक युवा-युवति की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक बिहार सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त सस्‍थांन से कम से कम 12वीं कक्षा पास किया हुआ होना चाहिए।
  • छात्र पूरी तरह से बेरोजगारी होना चाहिए अर्थात् वह किसी प्रकार के रोजगार से जुड़ा हुआ नही होना चाहिए।
  • जो छात्र किसी अन्‍य प्रकार के भत्ते, छात्रवृत्ति, एजुकेशन लोन, स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड या कोई अन्‍य सहायता प्राप्‍त किए है उन्‍हे इस योजना में अपात्र माना जाएगा।
  • आवेदक छात्र सरकारी अथवा गैर सरकारी नियोजन प्राप्‍त न हो।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे?

अगर आप Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana की सभी पात्रता को पूरा कर रहे है तो आपको नीचे दिए जा रहे तरीके को फॉलों करे-

  • आवेदन करने के लिए आपको शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग, श्रम ससांधन विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
  • अधिकारीक वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस डाइरेक्‍ट लिंक MNSSBY पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना की वेबसाइट पर पहुच जाएगे। व आपके समक्ष इस तरह का होम पेज आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको मुख्‍य पेज पर न्‍यू एप्‍लीकेंट रजिस्‍ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे वाली फोटो में देख रहे होगे।
bihar berojgari bhatta yojana official website
Bihar Berojgari Bhatta Yojana Online Registrtaion
  • क्लिक करने के बाद एक रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जो कि इस तरह का होगा।
  • इस फॉर्म में छात्र को अब कुछ जानकारीयो को प्रदान करना होगा। जैस कि आवेदक का नाम, ईमेल-आईडी, आधार कार्ड संख्‍या एवं मोबाइल नबंर आदि।
  • इन सभी विवरणों को भर लेने के बाद आपको Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
bihar berojgari bhatta online form
  • फिर आपके मोबाइल एवं ईमेल-आईडी पर एक ओटीपी आएगा।
  • इस ओटीपी को आपको दिए गए दोनो खाली बॉक्‍स में दर्ज करना होगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद एक सबमिट का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा और आपका इस वेबसाइट पर अकाउंट बन जाएगा।
  • रजिस्‍ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल एवं ईमेल आई-डी पर आपको आपका User Name और Password प्राप्‍त हो जाएगा।

दूसरा स्‍टेप-Bihar Berojgari Bhatta Scheme Online Apply

ऊपर बताई गई प्रक्रिया काे करने के बाद आपकाे आपका यूजर नेम व पासवर्ड प्राप्‍त हो जाएगा। अब आपको फिर से इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। इसके बाद आपको होम पेज पर लाॅगिन का सेक्‍शन दिखेगा।

  • आपको इसमें अपना यूजर नेम, पासवर्ड व कैप्‍चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद लॉगिन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • लाॅगिन होने के बाद आपको आपका पासवर्ड बदलने को कहा जाएगा।
  • आपको अपना पुराना एवं नया पासवर्ड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपकी स्‍क्रीन पर Password Changed Successfuly का मैसेज आ जाएगा।
  • आपको फिर से इस वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारीया जैसे कि 10वी व 12वीं कक्षा के रोल नबंर, स्‍कूल का नाम , पासिंग ईयर इत्‍यादि दर्ज करना है।
  • अगले स्‍टेप में आपको अपना नाम, माता-पिता नाम, जन्‍म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, आधार नबंर व बैंक खाते की जानकारी एवं पता आदि भरने होगे।
  • फिर आपको नेकस्‍ट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Select Scheme पर क्लिक कर Self Help Allowance को सिलेक्‍ट करना होगा।
  • जिसके बाद आपको इस फॉर्म को पूर भरना होगा व जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करने होगे।
  • सबसे आखिर में आपको Save As Draft पर क्लिक कर इस फॉर्म के सेव करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा होने के बाद आप इसका प्रिंट निकाल सकते है।
  • इस तरह से दोस्‍तों आप Bihar Berojgari Bhatta Yojana का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तीसरा स्‍टेप~ Bihar MNSSBY Online Registration Form

जब आप उपर बताई प्रोसेस को Follow करके बिहार मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वयं सहायता भत्ता योजना एप्‍लीकेशन फॉर्म को सबमिट करेंगे तो आपकी कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर Generate Email Acknowledgement का आप्‍शन आ जाएगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर रजिस्‍ट्रेशन एक्‍नोलेजमेंट की मेल आ जाएगी। इस मेल में आपको भरा हुआ आवेदन फॉर्म प्राप्‍त होगा फिर आप इसे डाउनलोड करके इसका Print Out निकाल ले। अब आपको इस फॉर्म में अपनी हालिया फोटो अटेच करके फॉर्म में अपने हस्‍ताक्षर करने होंगे। इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को 60 दिनों के भीतर अपने जिले के  जिला निबंधन एवं परामर्श केंन्‍द्र पर जाकर सत्‍यापन करवाना होगा।

Note:- मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) एवं कुशल युवा कार्यक्रम के आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 60 दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्‍तावेज लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्‍द्र (DRCC) पर जाकर दस्‍तावेज सत्‍यापन कराना होगा। सत्‍यापन कराने के लिए आवेदनकर्ता किसी भी कार्य दिवस वाले दिन सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक सत्‍यापन करा सकते है।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना स्‍टेटस कैसे चेक करे

ऐसे आवेदक जिन्‍होंन बिहार बेरोजगारी भत्ता मे ऑनलाइन आवेदन कर लिया है तो वे अपने फॉर्म का स्‍टेटस चेक कर सकते है इसके लिए आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद होम पेज पर आपको एप्‍लीकेशन स्‍टेटस का ऑप्‍शन मिल जाएगा।
  • इस ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप इस तरह के पेज पर आ जाएगे।
  • अब आप 2 तरह से अपने आवेदन का स्‍टेटस पता कर सकते है रजिस्‍ट्रेशन नबंर द्वारा एवं आधार नबंर द्वारा।

bihar berojgari bhatta status check
Bihar Berojgari Bhatta Yojana application status check
  • अगर आप रजिस्‍ट्रेशन नबंर की मदद से आवेदन की स्थिति पता करना चाहते है तो फिर आपको रजिस्‍ट्रेशन नबंर को सिलेक्‍ट करना है।
  • और यदि आप आधार नबंर डालकर अपना आवेदन स्‍टेटस जानना चाहते है तो फिर आपको आधार नबंर को सिलेक्‍ट करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी जन्‍म तिथि को दर्ज करना है।
  • अगले स्‍टेप में स्‍क्रीन पर दिखाया गया कैप्‍चा कोड भरे।
  • सबसे आखिर में आपको Submit के बटन को दबाना होगा।
  • जिसके बाद इस योजना के तहत आपके फॉर्म का स्‍टेटस स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
  • इस तरह से आप Bihar Berojgari Bhatta Yojana Application Status पता कर सकते है।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना ऑफलाइन आवेदन

  • किसी भाई व बहना से बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन नही हो रहा है तो वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है। उसके लिए आपको किसी नजदीकी एंप्‍लॉयमेंट एक्‍सचेंज में जाना है।
  • यहा से बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का एप्‍लीकेशन फॉर्म लेना है
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी अच्‍छे से भरना है साथ में जरूरी दस्‍तावेजो की स्‍कैन कॉफी लगानी है।
  • जिसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को एंप्‍लायमेंट ऑफिसर काे जमा करा देना है।
  • वह आपको फॉर्म का सत्‍यापर करेगा और जमा कर लेगा आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें आपको आईडी, पासवर्ड और रजिस्‍ट्रेशन नंबर होगे।

Bihar Berojgari Bhatta Scheme मोबाइल एंप डाउनलोड करें

  • बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़ी कोई भी अपडेट देखना चाहते है तो उसके लिए आपको योजना का मोबाइल एप डाउनलोड करना है।
  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए पहले आपको शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • वेबसाइट के मैन पेज पर आपको Download Mobil App का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
Untitled 10 6
  • जब आप डाउनलोड मोबाइल एप पर क्लिक करते है तो अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको इंस्‍टॉल का ऑप्‍शन दिखाई देगा।
  • इंस्‍टॉप पर क्लिक करके मोबाइल एप डाउनलोड कर लेना है।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Toll Free Number

प्‍यारे दोस्‍तो पोस्‍ट में हमने आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया या अन्‍य कोई समस्‍या आ रही है तो आप सबंधित विभाग द्वारा जारी टोल फ्री हेल्‍पलाइन नबंर 1800 3456 444 पर सपंर्क करके अपनी समस्‍या का समाधान पा सकते है।

आज की इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हमने आपको बिहार मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वयं सहायता भत्ता योजना/बिहार बेरोजगारी भत्ता ( Bihar Berojgari Bhatta Yojana) के बारे मे जरूरी जानकारी प्रदान की है। अगर पोस्‍ट मे बतायी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे सभी के साथ शेयर करे। अगर आपके मन मे कोई प्रश्‍न है तो आप कमेंट करके जरूर पूछे। इसके अलावा यदि आप Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप बिहार एमएनएसएसबीवाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।

Advertisement

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़े प्रश्‍न व उत्तर

प्रश्‍न:- बिहार बेरोजगार भत्ता कितने साल तक मिलता है।

उत्तर:- सरकार आपको तब तक यह भत्ता देती रहती है जब तक आप सरकारी नौकरी या फिर खुदा का कोई अच्‍छा बिजनिस शुरू नहीं कर लेते है। इतने देती रहती है जब आपको रोजगार मिल जाता है तो आपको यह भत्ता नहीं दिया जाता है।

प्रश्‍न:- बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है।

उत्तर:- https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/guidelines है

प्रश्‍न:- बेरोजगार भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें।

उत्तर:- आवेदन हेतु पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहा से ही आवेदन करना है जिसका पूरा प्रोसेसा ऊपर लेख में बताया हुआ है आप वहा देखकर आवेदन कर सकते है।

प्रश्‍न:- बिहार बेरोजगारी भत्ता कैसे प्राप्‍त करें।

उत्तर:- उसके लिए पहले आपको योजना की वेबसाइट पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा। जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर लेख में बताया हुआ है। आप वहा जाकर आवेदन करके लाभ प्राप्‍त कर सकते है।

1 thought on “Bihar Berojgari Bhatta Online Registration : बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन व भत्ता स्‍टेटस कैसे देखें”

  1. Pingback: मध्‍य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 - MP Free Laptop Yojana | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *