Chat GPT Download for Android Phone:- आज पूरी दुनिया में इंटरनेट और टेक्नोलाॅजी की रिसर्च को लेकर नया-नया आविष्कार होता रहता है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी तेजी से अपना काम करते है। इसी प्रकार आप सभी ने Chat GPT App के बारें में सुना होगा कहा जाता है की यह एप तो गूगल को भी पीछे छोड़ रहा है। क्या आपने भी इस एप के बारें में सुना है या नहीं, यदि सुना है तो आपकी जरूर इच्छा होगी चैट जीपीटी के बारें में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की तो चलिए दोस्तो आज इस लेख में आपको Chat GPT App के बारें में पूर्ण जानकारी विस्तार से बताते है।
Chat GPT का आविष्कार कब हुआ
जिस प्रकार आज पूरी दुनिया में हर किसी प्रश्न का उत्तर Google App देता है उसी प्रकार Chat GPT भी आपके हर प्रश्न का उत्तर देगा। अभी तक इसमें केवल अंग्रेजी भाषा को जोड़ा गया है पर आगामी समय में लगभग सभी भाषाओं को जोड़ा जाएगा। इसीलिए आप जिस भाषा में चैट जीपीटी एप से सवाल करेगें आपको उसी भाषा में जवाब देगा। Chat GPT App को लॉन्च 30 नवबंर 2022 को किया है जिसकी अधिकारीक वेबसाइट Chat.openai.com है आप इस एप का इस्तेमार करना चाहते है तो आसनी से कर सकते है। उसके लिए पहले आपको चैट जीपीटी एप को डाउनलोड करना है जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे लेख में मिल जाएगी।
What is Chat GPT App (चैट जीपीटी क्या है)
अब आपने चैट जीपीटी एप के बारें में बहुत ज्यादा सुना है तो आपके मन में बार-बार सवाल उठ रहा होगा की आखिर Chat GPT App Kya Hai। यह एक ऐसा एप है जिसका आविष्कार ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने किया है। इस एप को आप चैट बोट भी कह सकते है क्योंकि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण उसी की भांति यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। सीधी भाषा में बात करे तो जिस प्रकार आप आज के समय में गूगल से सवाल करते है उसी प्रकार आप इस एप से सभी प्रकार के सवाल कर सकते है। और गूगल की भांति हर सवाल का जवाब आपको उसी भाषा में देगा।
हाल ही में इस एप की लॉन्चिंग हुई है जिस कारण यह अंग्रेजी भाषा में काम कर रहा है पर आने वाले समय में ओर भी भाषाओं का उपयोग कर सकते है। इस एप पर आपको गूगल की भांति अपने सवाल का टाइप करना है और सर्च कर देना है। जवाब में आपको चैट जीपीटी उस सवाल का उत्तर विस्तार से बता देगा। इसी कारण अनुमान लगाया जा रहा है की Chat GPT App आज Google App को भी पीछे छोड़ रहा है।

प्रधानमत्री लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
Key Highlights of Chat GPT App
लेख का नाम | चैट जीपीटी क्या है (Chat GPT App) |
कब लॉन्च हुआ | 30 नवबंर 2022 |
किसने किया | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जी के द्वारा |
चैट जीपीटी फुल फॉर्म | Generative Pre-Trained Transformer |
भाषा | अंग्रेजी |
लाभ | प्रश्न पूछने पर सही उत्तर देना पूर्ण विस्तार से |
Chat GPT Official Website | https://chat.openai.com/ |
चैट जीपीटी फुल फॉर्म क्या है (Chat GPT Full Form)
Chat GPT आपने सुना है पर आपको इसका पूरा नाम नहीं पता है इसीलिए आपके मन में यह सवाल उठता है की आखिर चैट जीपीटी का पूरा नाम क्या है। तो आपको बता दे चैट जीपीटी का पूरा नाम है- चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है। जिसका मतलब होता है आप जिस भी व्यक्ति, स्थान, शहर, देश, यूटयूब स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, निंबध, आदि टॉपिक के बारें में सर्च करते है तो आपको विस्तार से उत्तर देगा। यानी जिस प्रकार सबसे अधिक सर्च करने वाला एप गूगल है उसी प्रकार आने वाले समय में Chat GPT App होगा।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है (ChatGPT Kaise Use Kare)
दोस्तो अब तक आपने ChatGPT App के बारें में बहुत कुछ जान लिया है तो अब जानते है की यह काम कैसे करता है यानी आप इसका उपयोग कैसे कर सकते है। जब आप चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते है तो आपको वहा पर लिखा हुआ मिल जाता है की इसका उपयोग कैसे करे। इस एप को ट्रेन करने के लिए डेवलपर के जरिए डाटा का उपयोग किया जाता है जो डाटा है उसी से चैट बोट पर सर्च किया जाता है। उसके बाद आपको वह आपके सवाल का जवाब लिखकर देता है और यह उत्तर आपको एकदम सही भाषा में मिलता है।
आप अपने मोबाइल फोन में ChatGPT App को डाउनलोड करके लॉगिन करते है तो आपको सर्च का बॉक्स दिखाई देता है। इस सर्च के ऑप्शन में आपको अपना सवाल लिखना है और सर्च करना है। जिसके बाद चैट जीपीटी आपके सवाल का सही-सही उत्तर नीचे विस्तार से देता है जैसे ही आप अगला सवाल करते है तो यह और भी गहराई से उसका उत्तर देता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें
चैट जीपीटी एप का इतिहास (Chat GPT History in Hindi)
वर्ष 2015 में Sam Altman नाम एक व्यक्ति ने एलन मस्क जी के साथ मिलकर चैट जीपीटी एप की शुरूआत करी थी। जब इसकी शुरूआत की गई थी उस समय यह एक नॉनप्राॅफिट कंपनी थी पर लगभग आने वाले 1 या 2 साल में एलेन मस्क जी के इसका काम बीच में छोड़ दिया था। एलेन मस्क के काम छोड़ने के बाद बिल गेट्स जी आए और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में और भी अच्छा अमाउंट इन्वेस्टमेंट किया। उसके बाद 30 नवबंर 2022 को एक प्रोटोटाइप के जरिए इसे लॉन कर दिया और आपेन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन जी के द्वारा लगभग 20 मिलियन से भी ज्यादा यूजर की पहुंच बनाई है। और आगमी वर्षो में इस एप में यूजर की संख्या और बढ़ा दी जाएगी।
चैट जीपीटी के फायदे (Benifits of ChatGPT in Hindi)
Chat GPT Kya Hai in Hindi:– आप सभी के लिए नया एप लॉन्च किया है जिसके बहुत ज्यादा फायदे है यदि आप इसका उपयोग करते है। तो आइए जानते है की आख्रिर इस एप के क्या-क्या फायदे है
- इस एप का सबसे बड़ा फायदा यह है की उसे किसी भी सवाल का जवाब विस्तार से मिल जाएगा। उसे उस सवाल का उत्तर किसी अन्य जगह से ढूड़ना नहीं पड़ेगा वह उस प्रश्न के बारें में अच्छे से रिसर्च कर सकता है।
- इस एप का बड़ा फायदा यह है की जब आप गूगल पर किसी प्रश्न को सर्च करते है तो आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट खुलकर आती है। पर आप जब चैट जीपीटी पर उस प्रश्न के बारें में सर्च करते है तो केवल इसी की वेबसाइट ओपन होकर आती है।
- इस एप का एक बड़ा फायदा यह भी है की आपको प्रश्न करने पर उत्तर मिलता है और उस उत्तर में आपको उत्तर नहीं मिलता है तो आप दुबारा से उसी पर टाइप करके पुन: सर्च कर सकते है। उसके बाद आपको विस्तार से उत्तर मिल जाएगा।
- चैट जीपीटी एप पर आपको प्रश्न करने पर सभी प्रकार के उत्तर बिल्कुल फ्री मिलता है।
चैट जीपीटी के नुकसान क्या है (Cons of Chat GPT in Hindi)
आप सभी को हमने चैट जीपीटी एप के फायदे के बारें में बताया है पर आपके मन में बार-बार सवाल उठ रहा होगा की आखिर चैट जीपीटी एप के नुकसान क्या है। आपको नीचे बता दे की आखिर जीपीटी के नुकसान क्या है
- आपको इस एप में नुकसान यह है की अभी सिर्फ इसमें आप केवल अंग्रेजी भाषा का उपयोग कर सकते है क्योंकि अभी तक केवल अंग्रेजी भाषा को जोड़ा गया है।
- पर बताया जा रहा है की आगामी वर्षो में चैट जीपीटी एप में अन्य सभी भाषाओं को जोड़ा जाएगा।
- जबकी गूगल पर आपको सभी भाषाओं में उत्तर मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना जल्दि करें ऑनलाइन आवेदन
Chat Gpt Login (चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें)
यदि आपने अब तक चैट जीपीटी के बारें में बहुत कुछ जान लिया है और आप इसका उपयोग करना चाहते है तो आसनी से कर सकते है। पहले आपको इस एप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट पंजीकृत करना है। उसके बाद ही आप इस एप का उपयोग कर सकते है और अभी तक तो इसमें आप फ्री में अकाउंट बना सकते है। जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप-बाई-स्टेप दी हुई है।
- सबसे पहले यूजर को अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में वेब ब्राउजर को ओपन करना है।
- और टाइप करके चैट जीपीटी एप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- जब आप इसकी वेबसाइट को ओपन करते है तो कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आता है।

- यह पर आपको Login and Sign up का ऑप्शन दिखाई देगा आपके इन दोनो में से Sign up के बटन पर क्ल्कि करना है।
- जब आप साइन अप के बटन पर क्ल्कि करते है तो अगला पेज खुलकर आता है इस प्रकार का

- इस पेज में आपको अपनी Email ID, Google Account, Microsoft Account का उपयोग करके इस पर अकाउंट बना सकते है।
- पहले आपको Email Address को भरना है और नीचे Continue के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
- जिसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएग जिसे ओटीपी बॉक्स में भरना है और Verify के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
- इस प्रकार से आप चैट जीपीटी एप पर अपना अकाउंट बनाकर इसका उपयोग कर सकते है।
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन
आज के इस आर्टिकल में आपको चैट जीपीटी एप (Chat GPT Kya Hai in Hindi) के बारें में बताया है जो केवल न्यूज के आधार पर बताया है। इस प्रकार की नई-नई जानकारी पढ़ने के लिए आप सदैव वेबसाइट पर बने रहना है। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद