हिमाचल प्रदेश छात्रावास सुविधा योजना | HP Chhatrawas Suvidha Yojana in Hindi

HP Chhatrawas Suvidha Yojana Form | छात्रावास सुविधा योजना हिमाचल प्रदेश आवेदन फॉर्म पीडीएफ | हिमाचल प्रदेश छात्रावास सुविधा योजना फॉर्म | Chhatrawas Suvidha Yojana Himachal Pradesh | HP Chhatrawas Suvidha Scheme | हिमाचल प्रदेश छात्रावास सुविधा योजना क्‍या है

आज के लेख में जानेगे हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई छात्रावास सुविधा योजना के बारे में। आपको बता दे हिमाचल प्रदेश राज्‍य के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर जी के द्वारा इस योजना को लॉन्‍च करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना बच्‍चो के लिए चलाई गई है इस योजना में छात्रावास में रहने वाले बच्‍चों को उनके भोजन एवं रहने खर्चा हिमाचल प्रदेश सरकार मुहैया करवाएगी। बच्‍चो के हॉस्‍टल के खर्चे को वहन करने के लिए उनके माता-पिता को योजना के तहत वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि माता-पिता पर बच्‍चो के छात्रावास का खर्च न आए।

तो हिमाचल प्रदेश की यह छात्रावास योजना के उद्देश्‍य क्‍या है, किन बच्‍चो को लाभ मिलेगा व इस योजना में आपको किस तरह से आवेदन करना होगा। इन सभी के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा। ताकि आप इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ ले सके।

हिमाचल प्रदेश छात्रावास सुविधा योजना क्‍या है

योजना का नाम छात्रावास सुविधा योजना हिमाचल प्रदेश
कब शुरू करी सितबंर 2021
किसने शुरू करी हिमाचल सरकार
उद्देश्‍य गरीब परिवारों के बच्‍चों को छात्रावास की सुविधा देना है
सहायता राशि 20 हजार रूपये
लाभार्थी छात्रावास में निवास कर रहे गरीब परिवारों के बच्‍चें
ऑफिशियल वेबसाइट ……………………….

हिमाचल प्रदेश छात्रावास सुविधा योजना (Chhatra Suvidha Yojana)

इस योजना को लॉन्‍च करने की घोषणा मुख्‍यमंत्री जी द्वारा 4 सितम्‍बर 2021 को मत्रिमंडल की बैठक में की गई थी। बच्‍चो के भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है क्‍योकि प्रदेश मे कई परिवार ऐसे है जो कि अपने बच्‍चो को छात्रावास आदि में पढ़ाने में असमर्थ होते है। ऐसे में बच्‍चो के छात्रावास के खान-पान व रहने का खर्च वहन करने के लिए सरकार द्वारा 20,000 रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल पंजीकृत भवन व सन्निर्माण कामगारो की सतांनो को प्रदान किया जाएगा।

एचपी छात्रावास सुविधा योजना के लाभ

Benefits of Hp Chhatrawas Suvidha Yojana

  • इस योजना का लाभ राज्‍य के रजिस्‍टर्ड मजदूरो के बच्‍चो को मिलेगा।
  • बच्‍चो के छात्रावास मे रहने एवं भोजन का खर्च योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से पात्र बच्‍चो के माता-पिता को 20 हजार रूपये प्रदान किए जाएगे।
  • Himachal Pradsh Chhatrawas Yojana के तहत यह आर्थिक सहायता सीधे बैंक खााते में ट्रासाफर की जाएगी।

छात्रावास सुविधा योजना के लिए पात्रता

Chhatrawas Suvidha Yojana Eligibility Criteria

  • इस योजना मे केवल हिमाचल प्रदेश के स्‍थायी निवासी आवेदन कर सकेगे।
  • अन्‍य राज्‍य के बच्‍चो को इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा।
  • योजना में पंजीकृत भवन व सन्निर्माण मजजूरो के बच्‍चे लाभ लेने के पात्र होगे।
  • बच्‍चो के छात्रावास के रहने का खर्च व भोजन का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • हिमाचल प्रदेश छात्रावास सुविधा का लाभ सरकारी छात्रावास में अध्‍ययनरत विद्यार्थी बच्‍चो को प्रदान किया जाएगा।

Himachal Pradsh Chhatrawas Suvidha Yojana के तहत दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • पंजीकृत कामगार का कागज
  • बेंक विवरण
  • पासपोर्ट फोटोग्राफ
  • वैध मोबाइल नबंर

हिमाचल प्रदेश छात्रावास सुविधा योजना में आवेदन की प्रक्रिया क्‍या है?

Himachal Pradesh Chhatrawas Suvidha Yojana Form

छात्रावास सुविधा  योजना हिमाचल प्रदेश के तहत आवेदन के इच्‍छुक कमागारो को इस योजना के तहत आवेदन हेतु कुछ दिनो का इन्‍तजार करना होगा। उसके बाद योजना में आवेदन किया जा सकेगा। अभी सरकार द्वारा केवल योजना की घोषणा की गई है। जैसे ही सरकार द्वारा योजना में आवेदन की प्रक्रिया को अपडेट किया जाएगा तो उसकी जानकारी आपको इसी लेख में मिल जाएगी। तब तक आप हमारी वेबसाइट पर बने रहे।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको हिमाचल प्रदेश छात्रावास Chhatrawas Suvidha Yojana सुविधा योजना के बारे में विस्‍तार से बताया है। यदि हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढे़-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top