Advertisement

(Online Registration) छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्‍या है जानिएं~ Unemployment Allowance in Chhattisgarh

Advertisement

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन, CG Berojgari Bhatta, बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़, CG Berojgari Bhatta Form Download, CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन, CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023, छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना, Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Form, छत्तीसगढ़ बेरोजगारी, Chhattisgarh Berojgari Bhatta in Hindi,

Chhattisgarh Unemployment Allowance in Hindi:- आप छत्तीसगढ़ राज्‍य के निवासी है और अभी तक शिक्षित होकर भी बेरोजगार है तो सीएम बघेल जी आपके लिए नई सौगात लेकर आए है। अब आपको छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार ह‍र महिने बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदान करेगी राज्‍य के सीएम भुपेश बघेल जी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि प्रदेश के बेरोजगारों अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने कि घोषणा कि है। और आप भी राज्‍य के ऐसे युवा व युवति है जो पढ़ी लिखी होकर भी बेरोजगार है और आप आगे कि पढ़ाई जारी रखना चाहते है या फिर अपना कोई रोजगार स्‍थापित करना चाहते है।

Advertisement

पर उसके लिए आपके पास इतनी आमदनी नहीं कि आप यह कार्य भी सफलता पूर्वक करे सके। तो घबराइये नहीं अब सरकार आप सभी के लिए Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana को लाई है। जिसमें सरकार आपको हर महिने भत्ता राशि सहायता हेत देगी और आप इस स्‍कीम का लाभ उठाना चाहते है तो पहले योजना से जुड़ी सम्‍पूर्ण जानकारी पढ़नी है। जो आपको इसी आर्टिकल में नीचे विस्‍तार से मिल जाएगी उसके बाद ही आप छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते है।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्‍या है (Chhattisgarh Berojgari Bhatta Scheme)

74वें गणतंत्र दिवस सामारोह के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जगदलपुर के लाभ बाग में तिरंगा फहराकर परेड को सलामी दी और धूम-धाम से दिवस मनाया। इस शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी सौगाते दी जिनमें से एक बेरोजगारी कि बढ़ती हुई समस्‍या को देखते हुए बेरोजगारों को भत्ता राशि देने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता जी हा राज्‍य सरकार अब प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगा युवा/युवतियों को अगले वित्तीय वर्ष से हर महिने बेरोजगारी भत्ता राशि दी जाएगी।

राज्‍य सरकार द्वारा दी जाने वाली भत्ता राशि लाभुक कि‍ शैक्षणिक योग्‍यता के आधार पर दी जाएगी। जिसमें कम से कम युवक को 12वीं पास या फिर किसी भी विषय से ग्रेजुएशन (स्‍नातक), पोस्‍ट ग्रेजुएशन (स्‍नातकोत्तर), डिप्‍लोमा आदि किया हुआ होना चाहिए। ध्‍यान रहे बेरोजगारी भत्ता राशि केवल उन परिवारों के शिक्षित बेरोजगार बच्‍चों को दिया जाएगा जिनकी सालाना आय 03 लाख रूपये या इससे भी कम है। छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार आपको हर महिने बेरोजगारी भत्ता राशि सहायता हेतु देगी जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

अब आपके मन में यह प्रश्‍न उठ रहा है कि कितनी राशि बेरोजगारी भत्ता के तौर पर मिलेगी तो आपको बता दे राज्‍य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहातया राशि लाभुक को हर महिने 1000/- रूपये से लेकर 3500/- रूपये तक दी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार ने कुल 06 लाख करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान किया है ध्‍यान रहे Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana के माध्‍यम से दी जाने वाली सहायता राशि/भत्ता राशि/मासिक भत्ता राशि आपके पढ़ाई कि योग्‍यता के अनुसार दी जाएगी।

CG Berojgari Bhatta Yojana

भगिनी प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करे

Key Highlights of Unemployment Allowance Scheme in Chhattisgarh

योजना का नाम (Scheme Name) छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना (Berojgari Bhatta Scheme in Chhattisgarh)
किसने शुरू कि मुख्‍यमंत्री भुपेश बघेल जी
विभाग का नाम जिला रोजगार कार्यालय नोडल विभाग (छत्तीसगढ़ सरकार)
वर्ष 2023
उद्देश्‍य प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को सहायता हेतु भत्ता राशि देना है
लाभार्थी राज्‍य के शिक्ष‍ित बेरोजगार युवक/युवतिया
पंजीकरण कि प्रक्रिया ऑनलाइन
CG Berojgari Bhatta Official Webstie http://cgemployment.gov.in/

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्‍य

बेरोजगार रहने का सबसे बड़ा कारण है परिवार कि आर्थिक व दैनिक स्थिति खरा होना है। वो इसलिए कि प्रदेश में बहुत से अभ्‍यर्थी ऐसे है जो 12वीं पास, पोस्‍ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, डिप्‍लोमा, बीटेक आदि किए हुए है। फिर भी उनको किसी प्रकार का रोजगार या नौकारी नहीं मिली है बहुत से बच्‍चे ऐसे भी है जो 12वीं पास करने के बाद अपनी पढ़ाई छोड देते है कारण है कि उनके परिवार के पास इतना पैसा नहीं होता कि‍ वो आगे कि पढ़ाई के लिए अच्‍छी कॉलेज, संस्‍थानों में ए‍डमिशन दिलवा सके। इस प्रकार बहुत से कारण है जो पढ़े-लिखे विद्यार्थी बेरोजगार रह जाते है। उनकी पढ़ाई का कोई महत्‍व नहीं रह जाता है पर इनमें से अधिकतर ऐसे अभ्‍यर्थी है जो अपनी आगे कि पढ़ाई जारी रखकर अपने सपनों का साकार करना चाहते है।

परन्‍तु परिवार कि बढ़ती हुई खराब स्थिति‍ से वह पढ़ाई नहीं कर पाता है और रोजगार कि तलाश में गांव से बाहर शहरों में चले जाते है। ऐसे बहुत से कारणों से प्रदेश में बेरोजगारी कि समस्‍या दिन-प्रतिदिन बढ़ती रहती है। और छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार ने इस बेरोजगारी कि बढ़ती हुई समस्‍या को रोकने के लिए मतलब उसे कम करने के लिए Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana को शुरू किया है। जिसमें प्रदेश के हर एक शिक्षित बेरोजगार लाभुक को राज्‍य सरकार बेरोजगारी भत्ता राशि सहायता हेतु हर महिने प्रदान करेगी।

इस र‍ाशि क‍ि मदद से लाभुक युवा अपनी आगे कि पढ़ाई जारी रखकर सरकारी नौकरी कि तैयारी कर सकता है। या फिर वह खुद का रोजगार /स्‍वरोजगार स्‍थापित करके अपना जीवन सुखमय बना सकता है। ऐसा करने से धीरे-धीरे राज्‍य में बेरोजगारी कि दर में कमी होगी और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। राजस्‍थान राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए पात्रता होनी चाहिए

अब बात आती है छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ कि गई इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक के पास क्‍या पात्रता/एजिबिलिटी होनी चाहिए। तो आप सभी नीचे देख सकते है कि आपके पास क्‍या योग्‍यता होनी चाहिए CG Berojgari Bhatta राशि लेने के लिए जो कि निम्‍नलिखित है-

  • प्रार्थी लाभुक छत्तीसगढ़ राज्‍य का स्‍थाई निवासी होना चाहिए।
  • उसके पास शैक्षणिक योग्‍यता में कम से कम 12वीं पास, किसी भी विषय से स्‍नातक (ग्रेजुएशन), परास्‍नातक (पोस्‍ट ग्रेजुएशन), डिप्‍लोमा आदि किया हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक प्रार्थी कि आयु 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के मध्‍य में होनी चाहिए।
  • आपके परिवार कि वार्षिक आय (Annual Income) 03 लाख या फिर इससे भी कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले प्रार्थी के पास पहले से किसी प्रकार का आय का साधान (रोजगार, नौकारी आदि) नहीं होना चाहिए।
  • केवल वह लाभुक आवेदन कर सकता है जो पढ़ा लिखा होकर भी बेरोजगार है

दिल्‍ली बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाकर पाएं हर माह 7500रू जाने कैसे

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ (Benefits of Unemployment Allowance in Chhattisgarh)

  1. Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana के शुरू होने से आपको हर महिने भत्ता राशि सहायता के तौर पर मिलेगी, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
  2. राज्‍य सरकार आपको हर महिने 1000 रूपये से लेकर 3500 रूपये ही राशि सहायता के लिए देगी।
  3. इस राशि से आप सरकारी नौकारी कि तैयारी कर सकते है और अपने भविष्‍य को उज्‍जवल सुधार सकते है।
  4. इसके अलावा इस राशि से आप कोई भी छोटा-मोटा खुद का रोजगार शुरू कर सकते है।
  5. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिया जाने वाला हर महिने भत्ता राशि का उपयोग आप अपने दैनिक जीवन के खर्चो में भी कर सकते है।
  6. योजना के तहत मिलने वाली मासिक भत्ता राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खातें में भेजी जाएगी।
  7. बेरोजगार भत्ता राशि लेने के पहले आपको पंजीकरण करवाना है केवल वह अभ्‍यर्थी रजिस्‍ट्रेशन करवा सकता है जिसके परिवार कि सालाना आय 3 लाख रूपये तक सीमित है
  8. यदि किसी लाभुक प्रार्थी के परिवार कि सालाना इनकम 03 लाख रूपये से भी ज्‍यादा है तो वह Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana का लाभ नहीं ले सकता है।
  9. CG भत्ता राशि का लाभ लेने के लिए आप कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।
  10. सबसे जरूरी बात राज्‍य सरकार आपको बेरोजगारी भत्ता राशि आपकी योग्‍यता (पढ़ाई) के आधार पर देगी।
  11. इस योजना का लाभ लेने के बाद शिक्षित बेरोजगार युवा व युवति अपना-अपना करियर बना सकते है।
  12. यदि आप अपना करियर बना लेते है तो आपके बच्‍चों का भविष्‍य भी अच्‍छा होगा।

झारखंड बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन ऐसें करें

Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्‍यात प्रमाण
  • 10 वीं 12वीं कक्षा कि अंकतालिका
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोटो पासपोर्ट साइज का

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन करें (Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Registration)

आप राज्‍य में निवास करने वाले एक ऐसे युवक है जो शिक्षित होकर भी बेरोजगार घूम रहे है और रोजगार शुरू करने के लिए राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ कि गई बेरोजगारी भत्ता स्‍कीम का लाभ उठाना चाहते है। तो पहले आपको छत्तीसगढ़ कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में पंजीकरण करवाना पड़ेगा। उसके पश्‍चात ही आपको छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार कि ओर से हर महिने बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदान कि जाएगी। बेरोजगारी भत्ता राशि हेतु आप नीचे दिए हुए स्‍टेपो को फॉलो करके पंजीकरण कर सकते है। जो कि निम्‍नलिखित है

Advertisement
  • सबसे पहले आपको कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग छत्तीसगढ़ सरकार कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पृष्‍ठ पर आपको सेवाएं का ऑब्‍शन दिखाई देगा उस पर आना है
  • जैसे ही आप इस विकल्‍प पर आते है तो आपको ऑनलाइन पंजीकरण का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
Untitled 1 67
  • जब आप ऑनलाइन पंजीकरण के ऑप्‍शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने दुबारा एक पेज खुलकर आ जाता है।
  • यहा पर आपको Candidates Registration के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) खुलेगा यहा आपको अपना स्‍टेट, District and Exchange को सेलेक्‍ट करना है।
  • जिसके बाद मांगी गई सभी जानकारी का चयन करना है और नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे मांगे गए सभी दस्‍तावेज को अपलोड करना है और लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने हेतु आपके पास यूजरनाम, पासवर्ड होगा उसकी सहायता से आप लॉगिन कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप सभी बेरोजगर युवा व युवतिया छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में अपना आवेदन कर सकते है।

Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana से जुड़े प्रश्‍न व उत्तर

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्‍या है।

राज्‍य के सीएम भूपेश बघेल जी के द्वारा शुरू कि गई प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगारों के कल्‍याण हेतु एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण योजना है। जिसमें सरकार सभी लाभुकों को हर महिने भत्ता राशि सहायता के लिए प्रदान करेगी। इस राशि कि मदद से सभी लाभुक प्रार्थी अपना-अपना करियर बना सकते है या फिर कोई रोजगार शुरू कर सकते है। और प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी कि समस्‍या को कम कर सकते है। प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन करें

छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता कितना मिलता है।

राज्‍य सरकार यह भत्ता आपको अपनी शैक्षणिक योग्‍यता के अनुसार प्रदान करेगी। यदि आपके केवल 12वीं पास किया हुआ है तो कम देगी और यदि आपके ग्रेजुएशन या डिप्‍लोमा आदि किया हुआ है तो अधिक भत्ता राशि प्रदान करेगी। बात करे कि कितना देगी तो इसमें CG सरकार हर महिने लाभुकों को 1000 रूपये से लेकर 3500 रूपये तक भत्ता राशि सहायता के लिए प्रदान करेगी।

छत्तीगढ़ बेरोजगारी भत्ता कब से मिलना शुरू होगा।

अभी तक सीएम भूपेश बघेल जी ने इस योजना कि घोषणा कि है इनकी घोषण के मुताबित आपको भत्ता राशि अगले वित्तीय वर्ष से मिलना शुरू हो जाएगी। और यह बेरोजगारी भत्ता राशि आपको हर महिने प्रदान कि जाएगा।

आज के इस लेख में आपको छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ कि गई Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana के बारें में बताया है। जो केवल ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर बताया है यदि आप इस प्रकार कि नई सरकारी योजनाओं, अन्‍य सभी योजनाओं के बारें में जानना चाहते है। जो आप सभी के कल्‍याणार्थ के लिए आरंभ कि गई है तो आपको हमारी वेबसाइट Onlineseekhe.com के साथ सदैव बने रहना है। समय-समय पर आपको इस प्रकार कि उपयोगी सरकारी योजनाओं के बारें में बताते रहेग और सबसे पहले आप लाभ ले सकगें। इसके अलावा आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो आप कमेंट करके जरूरी पूछ सकते है। धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *