Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana Kya Hai:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें कॉलेज में पढ़ने वो समस्त छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। इस स्कीम पर अमल करते हुए सीएम साब ने कहा है की योजना से कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों को युवा मितान परिवहन योजना का लाभ मिलेगा।
इस स्कीम का आरंभ करके सभी छात्रों को बधाई दी गई है सीएम साब ने कहा है की मैने आप लोगों से वादा किया था, कि कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके घर से लेकर कॉलेज का सफर होगा। उसका आने-जाने का जो किराया है वह अब नहीं लिया जाएगा, यानी अब शासन की आरे से नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आप छत्तीसगढ़ राज्य के छात्र-छात्रा है तो Chhattisgarh Yuva Mitan Transport Scheme के बारें में पूरा विस्तार से पढि़ए नीचे आर्टिकल में……..

युवा मितान परिवहन योजना की जानकारी/Yuva Mitan Parivahan Yojana Short Details
योजना का नाम | युवा मितान परिवहन योजना छत्तीसगढ़ (Yuva Mitan Transport Scheme in Chhattisgarh) |
किसने शुरू करी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी |
कब शुरू करी | 7 अक्टूबर 2023 को |
उद्देश्य | कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र/छात्रा का आने जाने की सुविधा बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाना है |
लाभार्थी | राज्य के कॉलेज/विश्वविद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रगण |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
साल | 2023 |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
ऑफिशियल वेबसाइट | ————————– |
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना दूसरी लिस्ट कैसे देखें
छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना क्या है/Yuva Mitan Parivahan Yojana Kya Hai
अधिकतर छात्र/छात्रा अपने पढ़ाई करने के लिए घर से दूर कॉलेज/महाविद्यालय में जाते है रोजना दूर-दराज से आने व जाने वाले सभी छात्रगण को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे- कॉलेज देरी से पहुचना, कई बार बस निकल जाना आदि कारण है विद्यार्थियों को इस समस्या को देखते हुए राज्य की सीएम भूपेश बघेल जी ने वादा किया था की कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए शासर की और से नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उसी वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में युवा मितान परिवहन स्कीम का आरंभ किया गया है। शासकीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 01 लाख से ज्यादा नियमित विद्यार्थियों को इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश को जो छात्र व छात्रा नियमित/रोजाना पढ़ाई करने के लिए अपनी कॉलेज में घर से दूर जाते है उनको मुख्यमंद्धी युवा मितान परिवहन योजना (Mukhyamantri Yuva Mitan Parivahan Yojana) का लाभ दिया जाएगा।
छत्तीसगढ युवा मितान परिवहन योजना कब शुरू हुई
कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने एक भाषण के दौरान यह वादा किया था की प्रदेश के वो छात्र जो घर से दूर-दराज कॉलेज उच्च शिक्षा के लिए जाते-आते है। उनको लिए फ्री में परिवहन की व्यवस्था करवाई जाएगी, और अब वह समय आ गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अब उस वादे को पूरा करते हुए युवा मितान परिवहन योजना का आरंभ 07 अक्टूबर 2023 को कर दिया है।
युवा मितान परिवहन योजना का उद्देश्य/CG Yuva Mitan Parivahan Yojana Objevtive
अधिकतर ग्रामीण इलाके के छात्रों की सबसे बड़ी परेशानी है की अपने-अपने कॉलेज समय पर कैसे पहुचे, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा शहरी क्षेत्र की तरह नहीं होती है। इसलिए अधिकतर छात्र समय पर अपनी कॉलेज नहीं पहुचते है जिस कारण पढ़ाई में पिछड़ जाते है। इन सभी बालक व बालिकाओं को फ्री में परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा मितान परिवहन योजना का आरंभ किया है।
मुख्यमंत्री युवा मितान परिवहन योजना के लाभ व विशेषताएं/Mukhyamantri Yuva Mitan Parivahan Yojana
- इस योजना की शुरूआत छत्तीसगढ राज्य सरकार ने 7 अक्टूबर 2023 को करी है।
- जो दूर-दराज के बालक व बालिकाए उच्च शिक्षा हेतु कॉलेज/विश्वविद्यालयों में अध्यन करने के लिए आते व जाते है सभी को फ्री में परिवहन की सुविधा आने व जाने के लिए दी जाएगी।
- CG Yuva Mitan Parivahan Scheme में लगभग प्रदेश के 01 लाख से भी ज्यादा छात्रों को स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
- सबसे बड़ा फायदा मध्यम व गरीब परिवारों के बालकों को होगा कारण की उनके पास इतने पैसे नही होते की रोजाना किराया देकर कॉलेज में जाएग।
- अब बिना किसी किराया के घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आएगे व जाएगे तो उनके द्वारा होने वाले खर्चे में बहुत ज्यादा राहत मिलेगी।
- अब सभी छात्रगण समय से अपनी-अपनी कॉलेज व विद्यालयों में पहुचेगें।
- इससे उनकी उच्च शिक्षा में कोई कठिनाई नहीं होगी और अपनी पढ़ाई को जारी रखेगें।
- राज्य के विद्यार्थि इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो पहले उनको ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।
युवा मितान परिवहन योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
- इस स्कीम के तहत फ्री में परिवहन सुविधा प्राप्त करने के लिए योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।
- छात्र को कॉलेज से घर और घर से कॉलेज के रास्ते के लिए बस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है।
- उसके बाद आपको युवा मितान परिवहन स्कीम का ऐसा प्रूफ मिलेगा जैसे कार्ड आदि उसकी मदद से आपको नि:शुल्क सेवा मिलेगी।
- आप कॉलेज जाने के लिए किसी भी सरकारी बस आदि में बैठकर बिल्कुल फ्री में कॉलेज जाएगे।
लाडली बहना आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें जानिए
छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना की पात्रता/Yuva Mitan Parivahan Yojana Eligibility
- इस स्कीम का लाभ राज्य के सभी छात्र व छात्राओं को मिलेगा शर्त वह उच्च शिक्षा हेतु घर से दूर कॉलेज में जाने वाला होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला छात्र प्रार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना जरूरी है।
जरूरी दस्तावेज/Important Document
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण
- कॉलेज आईडी कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता
- मोबाइल नंबर
- फोटो (पासपोर्ट साइज का)