Delhi Doorstep Delivery Yojana: दिल्‍ली के नागरिकों को घर बैठे मिलेगा विभिन्‍न सरकारी सेवाओं का लाभ जानिए, दिल्‍ली डोर स्‍टेप डिलीवरी योजना क्‍या है

Delhi Doorstep Delivery Yojana in Hindi:- दिल्‍ली सरकार समय-समय पर अपनी जनता के कल्‍याण हेतु विभिन्‍न प्रकार की सरकारी सुविधाए, स‍ब्सिडी, नीतिया, योजनाएं आदि चलाती है। पर होता यह है की इनका लाभ सभी जनता को समय पर नहीं मिलने के कारण अब दिल्‍ली सरकार घर बैठे ही इन सभी योजनाओं का लाभ देगी। जानिए दिल्‍ली डोर स्‍टेप डिलीवरी स्‍कीम के बारें में…..

Delhi Doorstep Delivery Scheme:- मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने प्रदेश के स्‍थानिय निवासियों के लिए डोर स्‍टेप डिलीवरी स्‍कीम का आरंभ 10 सितंबर 2018 को कर दिया था। जिसमें अब सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी। अ‍ब केजरीवाल सरकार दिल्‍ली डोर स्‍टेप डिलीवरी स्‍कीम के माध्‍मय से सभी सेवाओं का लाभ आपको घर बैठै दे रही है। स्‍कीम के माध्‍यम से राज्‍य के 13 विभागों की लगभग 100 सरकारी सेवाओं को जोड़ा गया है 100 योजनाओं का लाभ आपको घर बैठै डोर स्‍टेप डिलीवरी के माध्‍मय से मिलेगा।

दिल्‍ली डोर स्‍टेप डिलीवरी योजना

दिल्‍ली डोर स्‍टेप डिलीवरी योजना पीडीएफ/Door Step Delivery Scheme in Delhi

योजना का नाम डोर स्‍टेप डिलीवरी योजना दिल्‍ली (Delhi Door Step Delivery Scheme)
कब शुरू हुई 10 सितंबर 2018
किसने शुरू करी सीएम अरविंद केजरीवाल ने
उद्देश्‍य अनेक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे देना है
लाभार्थी दिल्‍ली की जनता
हेल्‍पलाइन नंबर 1076
ऑफिशियल वेबसाइट ————–

दिल्‍ली डोर स्‍टेप डिलीवरी योजना क्‍या है/Door Step Delivery Yojana Kya Hai

आज-कल सभी सरकारी कार्यो को लेकर लोगों को बहुत ज्‍यादा सरकारी कार्यालयों में चक्‍कर काटने पड़ते है तब जाकर उनका काम होता है। कई केश तो ऐसे मिलते है जहा पर दलालखोरी चलती है आपसे रिश्‍वत लेकर आपका कार्य करवाया जाता है। अब ऐसा नहीं होगा और ना ही आपको किसी सरकारी काम के लिए कार्यालय में जाना पड़ेगा। दिल्‍ली सरकार आप सभी के लिए डेार स्‍टेप डिलीवरी योजना लेकर आई है।

जिसकी घोषणा तो साल 2018 में 40 सेवाओं के साथ करी थी, पर अब दिल्‍ली सरकार ने इस स्‍कीम में लगभग 13 विभागों की 100 सरकारी योजनाओं को जोड़ा है। अब आपको डोर स्‍टेप डिलीवरी स्‍कीम के माध्‍मय से घर बैठे 100 सरकारी नीतियों का लाभ मिलेगा। सरकारी सुविधा जैसे- पानी, बिजली, कागजात संबंधित समस्‍या, राशन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण, लाइसेंस, मूल निवास आदि सरकारी दस्‍तावेजों के लिए आपको किसी भी सरकारी ऑफिस में नहीं जाना होगा।

घर बैठे ही आप अपने कार्य कर सकते है जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल जी ने अगस्‍त 2023 में 58 नई सेवाओं को इस स्‍कीम में शामिल किया है। अब दिल्‍ली की जनता को लगभग 158 सेवाओं का लाभ घर बैठै ही प्राप्‍त कर सकते है। अब तक अधिकतर लोगो ने डोर स्‍टेप डिलीवरी स्‍कीम का लाभ ले लिया है

डोर स्‍टेप डिलीवरी योजना का उद्देश्‍य /Doorstep Delivery Scheme Objevtive

यह बात तो पक्‍की है को जब भी सरकार कोई भी नीति, योजना, सब्सिडी लॉन्‍च करती है तो उसके पीछे जन हितक का लाभ छिपा होता है। अब दिल्‍ली सरकर ने जो डोर स्‍टेप डिलीवरी स्‍कीम को लाया है तो उसके पीछे जनकल्‍याण का हित है। होता यह है की राशन कार्ड बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस व सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिक कई-कई दिनो व महिनों तक सरकारी दफ्तरों के चक्‍कर काटते है।

जब उनका कार्य कोता है इस प्रकार सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत बुजुर्गो को एक गृहिणी महिला को आती है। कारण की बुजुर्ग व्‍यक्ति ही हालत नहीं की वह किसी सरकारी कार्यालय में जाकर अपना कार्य करवाऐ। बची गृहणि महिला तो उसे कभी भी अपने घरेलू कार्य से टाइम नहीं मिलता है ऐसे में इन सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा उनके पास पहुचाने के लिए दिल्‍ली राज्‍य सरकार ने डोर स्‍टेप डिलीवरी योजना का आरंभ किया है।

डोर स्‍टेप डिलीवरी में शामिल योजनाएं

दिल्‍ली सरकार अभी तो 100 सार्वजनिक सेवाओं का लाभ छोर स्‍टेप डिलीवरी के तहत घर तक पहुचा रही है। इन सभी में श्रम विभाग की 19, परिवहन विभाग की 29, इमारत व निर्माण विभाग के 8, राजस्‍व विभाग की 2 सेवााओं को शामिल किया गया है। जब योजना को शुरू किया गया था तो उस समय अलग-अलग विभागों की 50 नए सेवाओं को शमिलक किया गया था। अब डोर स्‍टेप डिलीवरी स्‍कीम में इन स्‍कीम को बढ़ाकर 150 कर दिया है। अब घर बैठे आपको दिल्‍ली सरकार लगभग 150 सेवाओं का लाभ देगी, अब तक की रिपोर्ट के मुताबित प्रदेश में 05 लाख से ज्‍यादा लोगों ने इस स्‍कीम का लाभ मिल चुका है।

Delhi Doorstep Delivery Scheme/डोर स्‍टेप डिलीवरी योजना के पहला व दूसरे चरण की सेवाओं की सूची जानिए

इस स्‍कीम में दिल्‍ली सरकार ने प्रथम चरण में लगभग 40 सेवाओं को जोड़ा गया है जिनमें से कुछ तो नीचे दी हुई है-

  • आय प्रमाण पत्र
  • लाल डोरा प्रमाण पत्र
  • जीवित पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • अधिवास/निवास प्रमाण पत्र
  • आरओआर जारी करना
  • भूमि की स्थिति पर रिपोर्ट
  • विकलांग लोगों के लिए स्‍थाई पहचान पत्र
  • विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • नागरिक सुरक्षा स्‍वयंसेवक के रूप में नामांकन
  • विलंबित जन्‍म आदेश आदि

दिल्‍ली डोर स्‍टेप डिलीवरी स्‍कीम में आवेदन कैसे करें/Doorstep Delivery Yojana Apply

आप दिल्‍ली के स्‍थानिय निवासी होकर सरकारी दस्‍तावेज बनवाने या फिर स्‍कीम का लाभ लेने के लिए आपको किसी कार्यालय के बार-बार चक्‍कर काटने पड़ते है। तो अब आपको नहीं जाना पड़ेगा और घर बैठे आपको अनेक प्रकार की सुविधा मिलेगी। आपको नीचे दिए हुए स्‍टेप को फोलो करना है-

  • इन सभी सेवाआों का लाभ लेने के लिए आपको 1076 हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करना है।
  • कॉल करके आपको अपॉइंटमेंट लेना होगा, वह आपको टाइम देगा की इतने बजे आपके घर आ जाएगा।
  • समय पर मोबाइल सहायक सरकारी प्रतिनिधि आपके घर पर आकर जरूरी दस्‍तावेज की कॉफी लेगा।
  • उसके बाद वह किसी संबंधित विभाग में जमा करा देगा।
  • इस प्रोसेस के लिए आपसे 50 रूपये का शुल्‍क लिया जाएगा।
  • ध्‍यान रहे आप मोबाइल सुबह 08:00 बजे से लेकर रात्रि 08:00 बजे के मध्‍य में कभी भी कर सकते है।
  • इस प्रकार आप सभी घर बैठे मोबाइल की सहायता से दिल्‍ली डोर स्‍टेप डिलीवरी में शामिल की हुई सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top