Advertisement

[Application Form] दिल्‍ली लाड़ली योजना : Delhi Ladli Yojana Application Form & Status Check

Advertisement

लाड़ली योजना दिल्‍ली, Delhi Ladli Scheme, दिल्‍ली लाड़ली योजना , Delhi Ladli Yojana , Delhi Ladli yojana in Hindi, लाडली योजना क्‍या है, Ladli Yojana Delhi in Hindi, दिल्‍ली लाड़ली योजना फॉर्म पीडीएफ, Ladli Yojana Delhi Form Download PDF, लाडली योजना दिल्‍ली स्‍टेटस चैक, Delhi Ladli Yojana Helpline Number,

प्‍यारे दोस्‍तों जैसा कि आप सभी जानते है कि हमारे देश में लगभग सभी राज्‍य सरकारो के द्वारा अपने-अपने राज्‍यो में बेटियों के उज्‍जवल भविष्‍य हेतु अनेक योजनाए चलाई जाती है। आज के लेख में हम बात कर रहे है दिल्‍ली लाड़ली योजना के बारे में। प्रदेश में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने, कन्‍या भ्रूण हत्‍या पर लगाम लगाने तथा बेटियों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्तिकरण प्रदान करने के उद्देश्‍य से 1 जनवरी 2008 को Delhi Ladli Yojana का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अन्‍तर्गत बालिकाओं को सरकार द्वारा उनके जन्‍म से लेकर शिक्षा ग्रहण करने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Advertisement

अगर आप दिल्‍ली के निवासी है तथा दिल्‍ली लाड़ली योजना (Delhi Ladli Yojana) से जुड़ी तमाम तरह की जानकारीया जैसे कि दिल्‍ली लाड़ली योजना क्‍या है?, योजना के लाभ, वित्तिय सहायता, आवेदन के लिए पात्रता-मानदण्‍ड तथा दिल्‍ली लाड़ली योजना में आवेदन की प्रक्रिया इत्‍यादि के बारे में विस्‍तारपूर्वक जानने हेतु आप इस लेख को पूरा पढ़े जिससे कि आपको योजना का लाभ लेने में आसानी हो।

दिल्‍ली लाडली योजना क्‍या है (Delhi Ladli Yojana in Hindi)

दिल्‍ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत बालिकाओं के जन्‍म तथा शिक्षा ग्रहण करने के दौरान विभिन्‍न चरणो पर आर्थिक राशि प्रदान की जाती है जो कि बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर निकाली जा सकती है। Delhi Ladli Yojana के अन्‍तर्गत एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियो के लिए इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। इस योजना के तहत बालिका को जन्‍म पर तथा कक्षा 1, 6, 9, 10 एवं 12 में प्रवेश पर आर्थिक सहायता दी जाती है। जिससे कि दिल्‍ली प्रदेश में बालिकाओ के साथ होने वाले भेदभाव में कमी आये तथा वे आर्थिक-सामाजिक रूप से मजबूत हो सके। अगर आप दिल्‍ली के निवासी है तथा दिल्‍ली लाड़ली योजना उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा।

Delhi Ladli Yojana Official Website/ Highlights of Delhi Ladli Yojana

योजना का नाम दिल्‍ली लाड़ली योजना (Delhi Ladli Scheme)
कब शुरू हुई वर्ष 2008 में
किसने शुरू किया दिल्‍ली सरकार ने
उद्देश्‍य बालिकाओं को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने के साथ
समाज में बेटियों के प्रति नकारात्‍मक सोच को बदलना है
लाभार्थी दिल्‍ली की बेटिया
प्रदान की जाने वाली राशि 5000/- रूपये से लेकर 11000/-
पंजीकरण कैसे करें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्‍यम से कर सकते है
दिल्‍ली लाड़ली योजना ऑफिशियल वेबसाइट http://www.wcddel.in/

दिल्‍ली लाड़ली योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य

आप सभी जानते है कि आज भी हमारे देश में बालक एवं बालिकाओं में भेदभाव किया जाता है। ऐसे में बेटियों को जन्‍म पंजीकरण में सुधार करने, कन्‍या भ्रूण हत्‍या को खत्‍म करने, बालिका शिक्षा को प्रोत्‍साहन देने तथा स्‍त्री-पुरूष लिगांनुपात में सुधार करने के उद्देश्‍य से दिल्‍ली प्रदेश सरकार द्वारा दिल्‍ली लाड़ली योजना को आरंभ किया गया है। Delhi Ladli Scheme के तहत सरकार द्वारा चरणबद्व रूप से बेटियों के बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाती है। बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर यह धनराशि ब्‍याज सहित बालिक के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

लाडली योजना के तहत दी जाने वाली वित्तिय सहायता राशि

Delhi Ladli Yojana , दिल्‍ली लाड़ली योजना
Financial Assistance Under Delhi Ladli Yojana

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया

क्रम सख्‍ंयावित्तिय सहायता के चरणप्रदान की जाने वाली राशि
1अस्‍पताल/नर्सिंग होम मे डिलीवरी पर11,000 रूपये
2घर पर डिलीवरी के समय 10,000 रूपये
3कक्षा 1 में प्रवेश होने पर5,000 रूपये
4कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर5,000 रूपये
5कक्षा 9 में प्रवेश पर5,000 रूपये
6कक्षा दंसवी पास करने पर 5,000 रूपये
7कक्षा 12 में प्रवेश पर 5,000 रूपये

Delhi Ladli Scheme से बालिकाओ को लाभ

  • इस योजना के तहत बालिकाओ को जन्‍म से लेकर उनकी पढ़ाई करने तक विभिन्‍न चरणो पर सहायता राशि का लाभ दिया जाता है।
  • लाड़ली योजना दिल्‍ली के तहत बच्‍ची का जन्‍म घर पर होने पर सरकार की तरफ से 10,000 रूपये की सहायता प्रदान की जाती है।
  • वही अगर बालिका का जन्‍म अगर किसी हॉस्पिटल या प्रसूति ग्रह में हुआ हो तो योजना के तहत 11,000 रूपये की रकम बैंक खाते में डाली जाती है।
  • Delhi Ladli Yojana के तहत जन्‍म के बाद कक्षा पहली, छठीं, नौवी, दसवी तथा कक्षा बारहवी में प्रवेश पर 5 हजार रूपये का लाभ भी दिया जाता है।
  • बालिका के 18 साल की होने पर तथा दसंवी कक्षा पास करने के बाद यह धनराशि उसके बैंक खाते में डाल दी जाती है।

यह भी अवश्‍य पढि़ये

दिल्‍ली लाड़ली योजना की विशेषताए

  • इस योजना काे दिल्‍ली सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2008 में शुरू किया गया था।
  • यह योजना दिल्‍ली महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सचांलित की जा रही है।
  • लाडली योजना के तहत बालिकाओ को लाभ पहुचाने के उद्देश्‍य से दिल्‍ली कैबिनेट के द्वारा 100 करोड़ रू बजट को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • Delhi Ladli Yojana के माध्‍यम से बालिका के जन्‍म तथा विभिन्‍न कक्षाओ में नामांकन के समय बालिका को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • यह धनराशि बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर खाते में ब्‍याज सहित ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • लाडली योजना दिल्‍ली के कार्यान्‍वयन के लिए वित्तिय व्‍यवस्‍था भारतीय स्‍टेट बैंक तथा एसबीआई लाइफ इश्‍ंयोरेस कपंनी लिमिटेड के जरिए की जाती है।

Delhi Ladli Scheme के तहत पात्रता-मानदण्‍ड

लाडली योजना दिल्‍ली के तहत आवेदन करने से पूर्व निम्‍नलिखित पात्रता होना आवश्‍यक है।

Advertisement
Advertisement
  • बालिका का जन्‍म दिल्‍ली में हुआ होना चाहिए।
  • परिवार की कुल वार्षिक आय रूपये 1 लाख से अधिक न हो।
  • इस योजना के तहत आवेदन हेतु आवेदक पिछले 3 वर्षो से दिल्‍ली का निवासी होना चाहिए।
  • दिल्‍ली लाडली योजना का लाभ लेने के लिए बालिका दिल्‍ली के किसी मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालय में अध्‍ययनरत हो।
  • एक ही परिवार की अधिकतम 2 बेटिया इस योजना के तहत लाभ की पात्र होगी।

दिल्‍ली लाड़ली योजना हेतु जरूरी कागजात

अगर आप Delhi Ladli Yojana Form भरना चाहते है तो उसके लिए आपके कुछ दस्‍तावेज होने आवश्‍यक है जो कि निम्‍नलिखित है-

  • बालिका का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • बालिका एवं माता-पिता का आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 वर्ष का निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता के साथ बालिका का सयुक्‍ंत फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • बैंक खाता का विवरण

दिल्‍ली लाड़ली योजना में आवेदन कैसे करे (Delhi Ladli yojana Online Apply)

इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप नीचे दिए गए चरणों को पालन करके दिल्‍ली लाड़ली योजना एप्‍लीकेशन फॉर्म (Delhi Ladli Yojana Application Form) भर सकते है-

  • सबसे पहले आपको दिल्‍ली Women & Child Development Dept की अधिकारीक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • आप चाहे तो यहा पर दी जा रही डाइरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करके भी आप महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जा सकते है।
दिल्‍ली लाड़ली योजना
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको screenshot में बताए हुए तरीके से Delhi Ladli Scheme के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद इस तरह से एक New Window ओपन होगी।
ladli yojana delhi application form pdf 1024x422 1
  • इस विण्‍डों में अब आपको दिल्‍ली लाड़ली योजना एप्‍लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • Application Form के लिकं पर क्लिक करते ही आपके सामने दिल्‍ली लाडली योजना पंजीयन फॉर्म पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
dilli ladli yojana form pdf download link 1024x698 1
Delhi Ladli Yojana Form Download
  • इसके बाद आपको योजना के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लेना है।
  • फिर आवेदन फॉर्म मे आपसे पूछी गई सभी तरह की जानकारीया आपको सावधानीपूर्वक भरनी होगी।
  • आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको इसके साथ सभी जरूरी दस्‍तावेज लगकार अपने जिला कार्यालय में जमा कराना होगा।

लाडली योजना दिल्‍ली के तहत स्‍कूलो मे पंजीयन की प्रक्रिया

  • योजना के तहत स्‍कूलो में आवेदन हेतु लाडली प्रभारी द्वारा स्‍टूडेंट्स को इस योजना के बारे में जानकारीया प्रदान की जाएगी।
  • जिसके बाद योजना के तहत पंजीकरण हेतु प्रभारी द्वारा विद्यार्थियो को लाडली योजना का फ्रेश एप्‍लीकेशन फॉर्म प्रदान किया जाएगा।
  • फिर विद्यार्थी को इस पंजीयन फॉर्म को भरकर इसके साथ सभी दस्‍तावेज सलग्‍ंन करने होगे।
  • अन्‍त में विद्यार्थी आवेदक को इस एप्‍लीकेशन फॉर्म को प्रभारी को सबमिट करना होगा।
  • तत्‍पश्‍चात् प्रभारी द्वारा भरा हुआ आवेदन फॉर्म स्‍कूल के प्रधानाध्‍यापक द्वारा अनुमोदित कराया जाएगा।
  • आवेदन पत्र अप्रूव होने के बाद जिला कार्यालय के दफ्तर में जमा करवाया जाएगा।
  • जिला कार्यालय ऑफिस द्वारा इस फॉर्म का सत्‍यापन करके एसबीआईएल को भेजा जाएगा।
  • इस तरह से लाडली योजना के तहत स्‍कूलो में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

लाडली योजना दिल्‍ली एप्‍लीकेशन स्‍टेटस चेक कैसे करे?

  • Delhi Ladli Scheme Application Status चेक करने के लिए WCD की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइये।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए विकल्‍प Ladli Yojana Scheme पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर अब आपको To Know Status of Applications Under Ladli Scheme के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्‍टेटस चेक करने के लिए इस तरह का पेज खुलेगा।
ladli yojana delhi application status check online 1024x380 1
Delhi Ladli Scheme Application Status Check Online
  • इस पेज पर अब आपको ग्रुप मेबंर आईडी, मेंबर डीओबी तथा कैप्‍चा कोड आदि प्रदान करने होगे।
  • ऊपर दी गई जानकारीया प्रदान करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही सबमिट के बटन को दबाएगे तो आपके सामने आपके सामने लाडली योजना के आवेदन का स्‍टेटस ओपन हो जाएगा।

राजस्‍थान फ्री मोबाइल योजना लिस्‍ट कैसे देखें

Delhi Ladli Yojana Helpline Number

आज के लेख के माध्‍यम से हमने आप तक दिल्‍ली लाड़ली योजना की जरूरी जानकारीया पहुचाने की कोशिश की है। अगर आपकाे इस योजना के तहत किसी तरह की समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है तो आवेदक बालिका या माता-पिता नीचे दिए जा रहे हेल्‍पलाइन नम्‍बर पर सपंर्क कर सकते है।

  • SBIL Toll Free Number-1800229090
  • Delhi Ladli Scheme Contact Number-01123381892

Delhi Ladli Yojana Official Website

दिल्‍ली लाड़ली लक्ष्‍मी योजना से जुड़े महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न व उत्तर

दिल्‍ली लाड़ली योजना की शुरूआत कब हुई थी।

उत्तर:- इस योजना की शुरूआत दिल्‍ली सरकार ने 01 जनवरी 2008 को की थी।

लाड़ली योजना में कितना पैसा मिलता है।

उत्तर:- लाड़ली योजना में सरकार बेटियों को 5000/- रूपये से लेकर 11000/- रूपये की आर्थिक सहायता राशि देती है।

Advertisement

लाड़ली योजना का लाभ उठाने के लिए बच्‍चे की उम्र कितनी होनी चाहिए।

इस योजना का लाभ सरकार बेटियों के जन्‍म से जब तक देती है जब वह 12वीं कक्षा में प्रवेश करती है। इस समय बेटी की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तो इस राशि की परिपक्‍कता का दावा कर सकती है।

आज के आर्टिकल में आपको दिल्‍ली सरकार द्वारा आरंभ की गई दिल्‍ली लाड़ली योजना (Delhi Ladli Yojana ) के बारें में सम्‍पूर्ण जानकारी बताई है। हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको केवल ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर बताया है। और हमारे लेख पसंद आया तो अवश्‍य लाईक शेयर करें और आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट बॉक्‍स में पूछ सकते है। धन्‍यवाद

12 thoughts on “[Application Form] दिल्‍ली लाड़ली योजना : Delhi Ladli Yojana Application Form & Status Check”

  1. Pingback: किसान क्रेडिट कार्ड योजना : Kisan Credit Card Yojana Apply | केसीसी कार्ड आवेदन प्रक्रिया

  2. Pingback: Balika Samridhi Yojana Online Apply~बालिका समृद्धि योजना क्‍या है जानिये पूरी जानकारी

  3. Pingback: हरियाणा चिरायु योजना क्‍या है जानिये~ Haryana Chirayu Yojana in Hindi PDF

  4. Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyy

  5. Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyy

  6. Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyy

  7. Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyyJharkhand Lakshmi Ladli Yojana9365533776 की पात्रता – · यह योजना सिर्फ झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे आने …7978471163yyyy

  8. Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63

  9. Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63Ladli Yojana customer care number ☎️79=78=47=11=63ttt

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *