Sarkari Yojana

Delhi Shramik Mitra Yojana in Hindi | दिल्‍ली श्रमिक मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन करे। श्रमिक मित्र योजना के बारे में जाने

Shramik Mitra Yojana in Hindi | दिल्‍ली श्रमिक मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन करे। श्रमिक मित्र योजना के बारे में जाने | Delhi Shramik Mitra Yojana | दिल्‍ली श्रमिक मित्र योजना | Shramik Mitra Yojana in Hindi | श्रमिक मित्र योजना क्‍या है

दोस्‍तो दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने हाल ही में निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिकों को सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए दिल्‍ली श्रमिक मित्र योजना की घोषण की है। ताकी जिनको योजनाओ का लाभ प्राप्‍त नही हो रहा है उन सभी के घरो पर जाकर इस योजना के लिए जोड़ेगे। दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी ने एक मिटिगं के दौरान कहा है की लगभग 800 श्रमिक मित्र निर्माण कार्य में लगे श्रमिको कें घर तक जाकर सभी को योजनाओ से जोडेगे। ऐसे में यदि आप भी दिल्‍ली के निवासी है और योजनाओ का लाभ लेना चाहते है तो पोस्‍ट के अन्‍त तक बने रहे।

Delhi Shramik Mitra Yojana (श्रमिक मित्र योजना)

Delhi Shramik Mitra Yojana
Delhi Shramik Mitra Yojana
योजना का नाम श्रमिक मित्र योजना (Delhi Shramik Mitra Scheme)
राज्‍य का नाम दिल्‍ली
लाभार्थी केवल श्रमिक
शुरूआत साल 2021
उदेश्‍य श्रमिको के तहत सभी श्रमिको को सभी योजनाओ से अवगत कराना
अधिकारी वेबसाइट https://delhi.gov.in/

दिल्‍ली के सभी मजदूर श्रमिको को देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने बड़ फैसला लिया है की सभी के घर जाकर उनको केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाई गई स्‍कीम से अवगत कराना है। दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री श्री मनीषा सिसोदिया ने 08 नवंबर 2021 को श्रमिक मित्र योजना को लॉन्‍च किया है। और कहा है की राज्‍य के 800 श्रमिक इस योजना के तहत अहम काम करेगे ताकी सभी को योजनाओ का लाभ मिल सके।

Delhi Shramik Mitra Yojana in Hindi (दिल्‍ली श्रमिक मित्र योजना का उदेश्‍य)

मित्र श्रमिक योजना के तहत दिल्‍ली के सभी श्रम मित्रों का कार्य वार्ड लेवल पर कंस्‍ट्रक्‍शन बोर्ड के तहत रजिस्‍टर्ड निर्माण श्रमिको को सहायता (मदद) पहुचाना है। जिसके तहत आवेदन करके स्‍कीम का लाभ दिलवाना होगा। और तब तक उसकी सहायता करनी होगी जब तक उसे योजना का लाभ प्राप्‍त नही हो जाऐ।

जिससे सभी मजदूर श्रमिको का फायदा होगा। इसके लिए कम से कम 700 या 800 श्रमिक मित्र तैयार किऐ जाऐगे। जो जिला, विधानसभा और वार्ड कोर्डिनेटर के रूप में कार्य करेगे। इसके अलावा राज्‍य के सभी श्रमिक केन्‍द्र सरकार या दिल्‍ली सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ का लाभ लेगे तो उनकी आर्थिक स्थित में सुधार होगा। और देश को बेरोजगारी से मुक्‍त‍ि मिलेगी।

श्रमिक मित्र योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि/ दिल्‍ली मित्र योजना का लाभ

इस योजना के अतर्गत श्रमिको को मिलने वाली सहायता राशि घर निर्माण के लिए 03 लाख से 05 लाख रूपऐ तक, तथा मातृत्‍व लाभ में 30 हजार रूपये, व टूल खरीदने के 20 हजार रूपये तथा लोन पर 5 हजार रूपऐ की सहायता राशि प्राप्‍त होगी। इसके अलावा यदि किसी श्रमिक की प्राकृतिक रूप से मृत्‍यु हो जाती है।

तो उस श्रमिक को 01 लाख रूपये की और यदि किसी श्रमिक की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसे 02 लाख रूपऐ की सहायता राशि दी जाऐगी। इसके अलावा वह श्रमिक अपंग या अपाईज हो जाता है तो उसे 01 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाऐगी। साथ ही उसे प्रतिमहीने 03 हजार रूपये पेंशन के रूप में दिऐ जाऐगे।

इसके अलावा बच्‍चों की स्‍कूली शिक्षा व उच्‍च शिक्षा के लिए तो 500 से 10 हजार रूपये प्रतिमाह दी जाऐगे। तथा उन सभी श्रमिको के बच्‍चों के विवाह पर 35 हजार से 51 हजार रूपये की राशि दी जाऐगी। और यदि कोई श्रमिक के घर में बीमार हो जाऐ तो मेडिकल में 02 हजार रूपये की तथा वृद्धावस्‍थ पेंशन के तौर पर प्रतिमाह 03 हजार रूपये दी जाऐगी। और साथ ही प्रतिवर्ष 300 रूपये की वृद्धवस्‍ता पेंशन में बढ़ाऐ जाऐगे।

  • हाउस कंस्‍ट्रक्‍शन असिस्‍टेंस :- 3 से 5 लाख
  • मैटरनिटी बेनिफिट (गर्भवती श्रमिक को) 30 हजार रूपये
  • टूल्‍स खरीदने का ग्रांट:- 05 हजार
  • श्रमिको की नेचुरल डेथ पर:- 01 लाख
  • श्रमिक का लोन पर:- 20 हजार रूपये
  • श्रमिक की दुर्धटना मृत्‍यु पर:- 02लाख
  • मासिक पेंशन:- 03 हजार रूपये
  • विकलांगता पर:- 01 लाख रूपये
  • 6 लाख से ज्‍यादा कंस्‍ट्रक्‍शन वर्कर्स ने दिल्‍ली में कंस्‍ट्रक्‍शन बोर्ड कें साथ खुद को रजिस्‍ट्रेशन करवाऐ।

श्रमिक मित्र योजना के पात्र (Shramik Mitra Yojana)

अगर आप दिल्‍ली के निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो नीचे दी हुई पात्रताओ की पूरी करते है तो आप योजना के तहत जुड़ सकते है।

  • योजना के तहत जुडने के लिए लाभार्थी को दिल्‍ली का स्‍थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना के तहत कंस्‍ट्रक्‍शन से संबधित कामों में मजदूरी करने वाले सभी को इस योजना के लिए पात्र रखे है। जो हाल में यानी 08 नवबंर 2021 को लॉन्‍च की गई है।
  • दिल्‍ली व केन्‍द्र सरकार द्वारा जितनी भी योजनाऐ चलाई गई है उन सभी का लाभ पा सकते है। श्रमिक मित्र योजना के तहत।

Delhi Shramik Mitra Yojana के जरूरी दस्‍तावेज जानिए

  • आवेदक दिल्‍ली का स्‍थाई व मूल निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र व आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बोर्ड में पंजीकरण सबंधी दस्‍तावेज
  • मोबाइल नबंर व पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्‍ली श्रमिक मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन/Shramik Mitra Yojana Online Apply

दोस्‍तो अभी दिल्‍ली श्रमिक मित्र योजना की कोई ऑफिशियल वेबसाइट या फिर कोई भी हेल्‍पलाइन नबंर नही है। किन्‍तु जैसे की दिल्‍ली सरकार ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्‍च करेगी तो सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के जरिऐ बता दी जाऐगी। तो योजना के तहत अपडेट रहने के लिए बने रहे।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको श्रमिक मित्र योजना Delhi Shramik Mitra Yojana के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.