Delhi Sugamya Sahayak Yojana Registraion~दिल्‍ली सुगम्‍य सहायक योजना क्‍या है जानिए

Delhi Sugamya Sahayak Yojana:- राजधानी क्षेत्र में निवास कर रहे दिव्‍यांग नागरिकों की राह को सभी प्रकार से आसान व सरल बनाने हेतु दिल्‍ली सरकार ने सुगम्‍य सहायक योजना को मंजूदी प्रदान कर दी है। इस योजना में समाज कल्‍याण विभाग कि ओर से सभी पात्र विकलांग नागरिक को मोटरचालित ट्राई-साइकिल दी जाएगी, साथ ही स्‍मार्ट छड़ी, कान की मशीन व व्‍हीलचेयर भी मिलेगी। आइये जानते है दिल्‍ली की सुगम्‍य सहायक योजना क्‍या है

Sugamya Sahayak Yojana

जब भी आप अपने घर से बाहर जाते है तो बहुत लोग विकलांग दिखाई देते है जिनका कोई सहारा नहीं है जिस कारण अधिकतर दिव्‍यांगों को चलने-फिरने में कई प्रकार की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। अब इन सभी दिव्‍यांगों की मुख्‍य जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्‍ली की सरकार सुगम्‍य सहायक योजना लेकर आई है, जिसके अतंर्गत सभी विकलांग नागरिको को 20 प्रकार के जरूरी उपकरण दिया जाएगा।

सरकार की इस योजना से मिलेगा 4 लाख लोगों को लाभ, जानिए कैसे

Sugamya Sahayak Yojana Details/दिल्‍ली सुगम्‍य सहायक योजना का विवरण

योजना का नाम दिल्‍ली सुगम्‍य सहायक योजना (Sugamya Sahayak Yojana Dehli)
किसने शुरू किया मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल
कब शुरू करी 05 अप्रैल 2023 को
उद्देश्‍य दिव्‍यांग/विकलांग नागरिकों को उनकी जरूर के अनुसार उपकरण देना है
लाभार्थी दिल्‍ली के विकलांग/दिव्‍यांग नागरिक
आवेदनक की प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्‍पलाइन नंबर अभी जारी नहीं किया
ऑफिशियल वेबसाइट ———————-

सुगम्‍य सहायक योजना क्‍या है/Sugamya Sahayak Yojana Kya Hai

दिल्‍ली विधानसभा में पास किया साल 2023-24 के अनुमानित बजट के बाद पहली बैठै मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में राज्‍य की जनता के लेकर हुई है। जिसमें दिव्‍यांग नागरिकों के लिए सुगम्‍य सहायक योजना को मंजूरी मिली है जिसमें लाभुक दिव्‍यांग को मोटर से चलने वाले तिपहिया वाहन वितरण किया जाएगा। दूसरी ओर सरकार ने 70 मैकेनिकल रोड स्‍वीपिंग मशीन खरीदने को मंजूरी दे दी है।

इस स्‍कीम के माध्‍यम से दिव्‍यांग व्‍यक्तियों को मुख्‍य जरूरती उपकरण दिया जाएगा। जैसे- मोटरचालित ट्राई-साइकिल, स्‍मार्ट छड़ी, कान की मशीन, व्‍हीलचेयर आदि, यानी कुल 20 उपकरण इन विकलांग नागरिकों को मिलेगा। साथ ही उन उपकरण को मुहैया कराने के लिए एजेंसी के साथ 5 साल के लिए कराा किया जाएगा। इस योजना के तहत दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में समाज कल्‍याण विभाग के द्वारा शिविर लगाकर उपकरण बांटा जाएगा।

स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना क्‍या है जानिए

Sugamya Sahayak Yojana के तहत मिलने वाला उपकरण

इस योजना के तहत दिये जाने वाले मुख्‍य उपकरण इस प्रकार है

  • पैरों से विकलांग व्‍यक्ति को:- मोटर चालित ट्राई साइकिल (मोटर से चलने वाला तिपहिया वाहन)
  • कान से विकलांग व्‍यक्ति को:- सुनाई देने वाली मशीन
  • आंख से विकलांग व्‍यक्ति कों:- स्‍मार्ट छड़ी
  • आर्टिफिशियल लिंब्‍स और व्‍हीलचेयर

जरूरतमंद को मिलेंगें उपकरण

दिल्‍ली सरकार सुगम्‍य सहायक योजना को सफल संचालन को ध्‍यान रखते हुए विकलांग को उपकरण प्रदान करने के लिए एमिम्‍कों के साथ पांच साल का एमआोयू भी साइन करेगी। सभी दिव्‍यांगों को उपकरण बांटन हेतु विभाग की ओर से दिल्‍ली शहर में अलग-अलग जगहों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। Delhi Sugamya Sahayak Yojana का लाभ केवल उन सभी विकलांगों को मिलेगा जो 40 प्रतिशत से ज्‍यादा विकलांग है।

योजना का लाभ लेने के लिए दिव्‍यांग के पास ऑनलाइन आवेदन कर प्रमाण पत्र जमा करवाना है, आपको पास दिव्‍यांग का प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है। उसके बाद ही आपको मोटर और हाथ से चलने वाली व्‍हीलचेयर व ट्राई साइकिल मिलेगी। इसके अलावा कृत्रिम अंग, छड़ी, कान की मशीन, बैसाखी, घूने वाला बेंत, वाकर और रोलर, फोलिडंग एक्टिव वहीलचेयर, फुट केयर यूनिट और नेत्रहीनों को स्‍मार्ट बेंत व शार्टहैंड मशीन दिया जाएगा।

Delhi Sugamya Sahayak Yojana का उद्देश्‍य

आप देखते है की विकलांग व्‍यक्ति का जीवन बहुत कठिनाइयों से गुजरता है उसे हर रोज एक नई समस्‍या का सामना करना पड़ता है। कई विकलांग व्‍यक्तियों के पास तो उनका उपकरण नहीं होने के कारण, किसी लाठी व ड़डे की सहायता से चलते है। इसी परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली सरकार ने इन सभी दिव्‍यांगों के हित में सुगम्‍य सहायक योजना का आरंभ किया है।

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना में मिलेगें 5000रू जानिए कैसें

दिल्‍ली सुगम्‍य सहायक योजना का लाभ/Benifets of Sugamya Sahayak Yojana

  • इस योजना का आरंभ केवल शारीरिक रूप से दिव्‍यांग/विकलांग नागरिकों के लिए केजरीवाल सरकार ने अप्रैल 2023 में किया है।
  • जिसके तहत चिन्हित विकलांग व्‍यक्तियाें व महिलाओं को उनकी जरूरत के उपकरण दिया जाएगा।
  • इस स्‍कीम के शुरू होने से विकलांग व्‍यक्तियों को अब चलने-फिरने में आसनी होगी, वो एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान बिनी किसी के ममद से जा सकेगें।
  • दिल्‍ली में समाज कल्‍याण विभाग विकलांगों को योजना के तहत कुल 20 प्रकार का उपकरण प्रदान करेगा।
  • दिया जाने वाला उपकरण उसकी शारीरिक दिव्‍यांगता/विकलांगता पर निर्भर कता है।

Sugamya Sahayak Yojana की पात्रता

  • सुगम्‍य सहायक योजना का लाभ केवल दिल्‍ली के स्‍थानीय निवासी विकलांग व्‍यक्ति/महिला को मिलेगा।
  • वह व्‍यक्ति आवेदन कर सकेगा, जो शारीरिक रूप से कुल 40 प्रतिशत या इससे ज्‍यादा विकलांग/दिव्‍यांग है।
  • आवेदन कर्ता के परिवार की सालाना आय 08 लाख रूपये से अधिक नहीं होने चाहिए।
  • आवेदन प्रार्थी इससे पहले किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।

नोट:- दिल्‍ली सरकार ने सुगम्‍य सहायक योजना में दिव्‍यांग लाभुकों की कोई भी आयु सीमा निर्धारीत नहीं करी है।

आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण
  • विकलांग/दिव्‍यांग सर्टिफिकेट
  • मूल निवास प्रमाण
  • फोटो

दिल्‍ली सुगम्‍य सहायक योजना में आवेदन करें/Delhi Sugamya Sahayak Yojana Online Registration

अभी दिल्‍ली के विकलांग भाइजनों व माता-बहनों को Sugamya Sahayak Yojana में आवेदन करने हेतु थोड़ा समय इंतजार करना होगा। क्‍योंकि इसकी काई भी ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं करी है पर जैसे ही योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी तो आपको अपडेट कर दिया जाएगा। अत: आप सदैव वेबसाइट के साथ बने रहिए धन्‍यवाद

मुख्‍यमंत्री श्रमिक संबल योजना क्‍या है जानिए

1 thought on “Delhi Sugamya Sahayak Yojana Registraion~दिल्‍ली सुगम्‍य सहायक योजना क्‍या है जानिए”

  1. Pingback: Free Mobile Yojana~अब केवल इन महिलाओं को मिलेगा फ्री में स्‍मार्ट मोबाइल फोन जानिए, फ्री मोबाइल योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top