Advertisement

धर्मबीर नैन का जीवन परिचय – Dharambir Nain Biography in Hindi

Advertisement

Dharambir Nain Biography in Hindi, Club Thrower Dharambir Nain Personal Life, धर्मबीर नैन की जीवनी, धर्मबीन नैन कौन है, Biography of Dharambir Nain, Dharambir Nain Paralympic 2020

धर्मबीर नैन भारत के एक पैरालम्पिक क्‍लब थ्रोअर है। बचपन मे इनके साथ एक घटना हो गई जिसके कारण ये पैरालिसिस का शिकाए हो गए। जिसके कारण इनका कमर से नीचे के हिस्‍से में पक्षाघात हो गया। इन्‍हे वर्ष 2014 में पैरालम्पिक खेल के बारे में पता चला। इसके बाद धर्मबीर पैरा एथलिट अमित कुमार सरोहा से मार्गदर्शन लेकर क्‍लब थ्रो से जुड़े। आधा शरीर काम न करने के बावजूद धर्मवीर ने केवल 2 साल में मेहनत कर स्‍वंय को इस लायक बनाया कि दुबई में आयोजित 2016 फैजा IPC एथलेटिक्‍स ग्राडं प्रिक्‍स में ‘ए’ योग्‍यता अंक प्राप्‍त किया।

Advertisement

धर्मबीर नैन जीवन परिचय (Key Points of Dharambir Nain Biography)

धर्मबीर नैन का जीवन परिचय - Dharambir Nain Biography in Hindi
पूरा नामधर्मबीर नैन
जन्‍म तिथि18 जनवरी 1989
उम्र32 साल
जन्‍म स्‍थानसोनीपत, हरियाणा
प्रतिस्‍पर्धाA51 कैटेगरी
Dharambir Nain Biography in Hindi

बचपन में हुए हादसे ने बदला धर्मबीर का जीवन

भारतीय पैरा एथलीट धर्मबीर बचपन में एक हादसे के शिकार हो गए थे जिसने उनकी पूरी जिदंगी को बदल कर रख दिया। दरअसल एक बार वो पानी में गोता लगाने के लिए कूदे। उन्‍हे पानी की गहराई का सही अदांजा नही लगा जिसके कारण गलती से वो पानी की गहराई में चट्टान के नीचे चोटिल हो गए। इससे हादसे के बाद वो बच तो गए मगर उनका आधार शरीर पैरालाइज हो गया।

धर्मबीर का जीवन परिचय (Dharmbir Nain Biography)

हरियाणा से आने वाले धर्मबीर नैन को साल 2014 में पैरा खेलो के बारे में पता चला। फिर उन्‍होने अमित कुमार सरोहा के मार्गदर्शन में क्‍लब थ्रो को ज्‍वॉइन किया। अपने गुरू अमित की देखरेख में ही इन्‍होने डिस्‍कस थ्रो का अभ्‍यास करना शुरू किया और महज 2 साल की अ‍वधि में स्‍वंय को बेहतरीन एथलीट के रूप में उभारा।

धर्मबीर नैन का करियर (Dharambir Nain’s Career)

शारीरिक रूप से दिव्‍यांग होने के बाद भी धर्मबीर ने खुद को टूटने नही दिया। धर्मबीर ने रियो 2016 पैरालम्पिक गेम में एफ51 कैटेगरी में 21.39 पर 9वी रैकं प्राप्‍त की। फिर 2017 मे लदंन मे विश्‍व चैपियंनशिप में प्रतिनिधित्‍व किया। जिसके बाद धर्मबीर ने 2018 जकार्ता एशियन पैरा गेम्‍स एवं 2019 मे दुबई मे विश्‍व चैपिंयनशिप का भी हिस्‍सा रहे।

यह भी पढे-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Advertisement

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *