ई श्रम कार्ड लिस्‍ट में नाम कैसे चेक करें~e Shram Card List Name Check

ई श्रम कार्ड लिस्‍ट में नाम कैसे चेक करें:- देश के सभी श्रमिकों के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओं का संचालन किया हुआ है पर इनका लाभ जन-जन श्रमिक तक नहीं पहुंचता है। इसके पीछे कई कारण है अब सरकार देश के सभी श्रम वर्ग के नागरिकों को घर बैठे सहायता देने के उद्देश्‍य से ई श्रम कार्ड (e Shram Card) को जारी किया है। यह आधार कार्ड की तरह श्रमिक का आईडी कार्ड होता है उसकी पहचान करवताा है की यह व्‍यक्ति श्रमिक है। जिन भी श्रमिक नागरिकों ने अपना श्रमिक कार्ड बनवा लिया है उसको समय-समय पर केन्‍द्र सरकार व राज्‍य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहता है। ई श्रम कार्ड लिस्‍ट में नाम कैसे चेक करें

जिन श्रमिकों ने अभी तक अपना ई श्रमि कार्ड नहीं बनवाया है वो अभी भी सरकार की सरकारी योजनाओं के लाभ से पूरी तरह से वंचित है। जिन्‍होने पर ई कार्ड के लिए अप्‍लाई किया हुआ है वो घर बैठे नई श्रमिक कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम चेक करे (e Shram Card New List) सकते है। आप श्रमिक है और अपना नाम श्रमि कार्ड लिस्‍ट में देखना चाहते है तो इस लेख को पूरा लास्‍ट तक पढ़े…………………

ई श्रम कार्ड क्‍या है e Shram Card kya hota hai

e-Shram Card Yojana:- देश के सभी असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले सभी म‍जदूर महिला व पुरूष को एक साथ लाने के लिए सरकार ने ई श्रम योजना का आरंभ किया है। इसमें सरकार के तहत जो मदद व लाभ (Finanicial Help) मजदूरों को मिलता है वह ई कार्ड के माध्‍मय से मिलता है। श्रम और रोजगर मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) की और से संचालित किया हुआ ई-श्रम पोर्टल पर जाकर श्रमिक आवेदन कर सकता है।

ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिक मृत्‍यु दुर्घटना की दौरान होती है तो सरकार की ओर से उसे आर्थिक सहायता की तौर पर 02 लाख रूपये की दुर्घटना बीमा उसके परिवार को दिया जाता है। इससे अलावा ई श्रम कार्ड के माध्‍मय से श्रमिक को केन्‍द्र सरकार व राज्‍य सरकार अनेक योजनाओं का लाभ देती है ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ देश के मजदूर जैसे- सब्‍जी वाला, फल विक्रेता, फेरी वाला, चाय वाला, श्रमिक आदि को लाभ दि या जाता है।

पीएम किसान योजना 15वीं किस्‍त, देखिए लिस्‍ट में अपना नाम

ई श्रम कार्ड न्‍यू लिस्‍ट e Shram Card New List

जिन्‍होने ई श्रमिक कार्ड के लिए अप्‍लाई किया हुआ है वो सभी नागरिक ई श्रम पोर्टल पर जाकर ओटीपी के माध्‍यम से लिस्‍ट में नाम चेक कर सकते है। की आपका श्रमिक कार्ड बन गया है या नहीं, बन गया है तो आप यहा से डाउनलोड भी कर सकते है। ई श्रम कार्ड लिस्‍ट में नाम देखने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर रजिस्‍टर्ड वाले होना चाहिए, उसके बाद ही आप लिस्‍ट में नाम चेक सकते है। आपका e Shram Card बन गया है तो आपको सरकार द्वारा संचालित विभिन्‍न प्रकार की योजनाओं का लाभ समय-समय पर मिलेगा।

ई श्रम कार्ड से जुड़ी योजना e Shram Card News

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • अटल पेंशन योजना
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • पीमए श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना
  • स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना
  • राष्‍ट्रीय पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना
  • राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
  • पुनवा्रस हेतु स्‍वरोगार योजना
  • राष्‍ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम

(PMGKY) पीएम गरीब कल्‍याण योजना क्‍या है

ई श्रम कार्ड लिस्‍ट में नाम कैसे चेक करें e Shram Card List kaise check kare

  • इस लिस्‍ट में श्रमिक को अपना नाम देखने के लिए आपको पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • यहा पर आप पहले से पंजीकृत है तो आपको अपडेट करें वाले ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना है।
ई श्रम कार्ड लिस्‍ट में नाम कैसे चेक करें
  • इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का नया पेज खुलकर आएगा।
Untitled 2 31
  • यहा पर आपको अपने UAN Number, Date of Birth, Enter Captcha Code भरना है।
  • उसके बाद आपको नीचे Generate OTP के बटन पर क्ल्कि करना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे ओटीपी बॉक्‍स में क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद नीचे सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने ई श्रम कार्ड की लिस्‍ट खुलकर आ जाएगी।
  • अब आप इस लिस्‍ट में अपना नाम देख सकते है।

इंदिरा गॉंधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के बारें में जानिए

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा क्ल्कि करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहा क्ल्कि करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top