Advertisement

E Shramik Card Online Registration Form | ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म व श्रम कार्ड के लाभ

Advertisement

E Shramik Card Online Registration Form | ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म व श्रम कार्ड के लाभ | E Shram Card Online Apply | ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करे | E Shramik Card in Hindi | ई श्रम कार्ड कैसे बनाए

जैसा की आप सभी जानते है भारत सरकान ने देश में असगंठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर व श्रमिक को लाभ देने के लिए ई श्रम पोर्टल को लॉन्‍च किया है। जिसके तहत सभी श्रमिको को ई श्रम कार्ड दिया जाएगा ताकी वो सभी योजनाओं का लाभ ले सके। इस पोर्टल को शुरू करने का उदेश्‍य देश के श्रमिको व मजदूरों की आर्थित स्थिति को सही करना है। ताकी वो अपना भविष्‍य को सुधार सके और स्‍वयं आत्‍मनिर्भर बने। तो प्‍यारे दोस्‍तो आज के इस छोटे से लेख में हम बारे कर रहे है ई श्रम कार्ड पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे। जानने के लिए अतं तक बने रहे।

Advertisement

ई श्रमिक कार्ड (e Shram Card)

पोर्टल ई श्रमिक कार्ड पोर्टल/योजना
शुरू कब हुआ 26 अगस्‍त 2021
उदेश्‍य देश के असगंठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे मजदूर व श्रमिको की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और उज्‍जवल भविष्‍य बनाना।
लाभार्थी देश के सभी श्रमिक मजदूर
किसके द्वारा शुरू की गई भारत सरकार
अधिकारीक वेबसाइट https://eshram.gov.in/hi

ई श्रमिक कार्ड योजना की शुरूआत केन्‍द्र सरकार ने देश के सभी मजदूर लोग जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी स्‍कीम का लाभ उन सभी तक नहीं पहुच पाता है क्‍योंकि वो सभी योजनाओं के बारें में कुछ जानते नहीं है या फिर उनका लाभ उठाना नहीं जानते है। जिस कारण वो सभी योजनाओं के लाभ से वंछित रह जाते है।

श्रमिको की ऐसी कई प्रकार की परेशानियों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने ई श्रमिक पोर्टल को लॉन्‍च किया। जिसके तहत देश के सभी मजदूरों का ई श्रम कार्ड बनवाया जाएगा। और उसके तहत सभी कल्‍याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

ई श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म (E Shram Card Apply in Hindi)

E Shramik Card Online Registration Form
E Shramik Card Online Registration Form

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा देश के सभी श्रमिक नागरिकों के जीवन में सुधार इस पोर्टल के माध्‍यम से लाया जाएगा। क्‍योंकि जिस श्रमिक का ई श्रम कार्ड बन जाएगा वह केन्‍द्र सरकार व राज्‍य सरकार द्वारा चलाई गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेगा। ई श्रमिक पोर्टल के तहत देश में कुल 38 करोड़ मजदूर श्रमिक को लाभ दिया जाएगा। श्रम पोर्टल के तहत श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदक आयु की 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इस उम्र वाले सभी श्रमिक अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।

ई श्रमिक कार्ड व श्रमिक कार्ड में अन्‍तर जानिए

ई श्रमिक कार्ड व श्रमिक कार्ड का नाम सुनकर आप भी असमझ में पड़ गए होगे की ये दोनो अलग-अलग है क्‍या। जी हा दोस्‍तो आपको बता दे ये दोनो कार्ड अलग-अलग है। ई श्रमिक कार्ड वह है जो केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाया गया है जिसके तहत देश के सभी असगंठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिक अपना ई श्रम कार्ड बनावा सकते है और भारत सरकार द्वारा चलाई गई जितनी भी सरकारी योजना है उनका लाभ उठा सकते है।

श्रमिक कार्ड वह है जो राज्‍य सरकार द्वारा लॉन्‍च किया गया है। इस श्रमिक कार्ड के अंतर्गत राज्‍य के वो सभी स्‍थाई निवासी श्रमिक व मजदूरो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेगे। किन्‍तु ये सरकारी योजना केवल राज्‍य सरकार द्वारा चलाई गई स्‍कीम होगी। जिस व्‍यक्ति का श्रमिक कार्ड बना हुआ है वह राज्‍य सरकार द्वारा चलाई गई जितनी भी कल्‍याणकारी योजनाए है उनका लाभ वह उठा सकता है।

ई श्रमिक कार्ड के लाभ जानिए (E Shram Card Online Apply)

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना:- इस योजना के तहत यदि पंजीकृत आवेदक की मृत्‍यु किसी कारणवश हो जाती है तो उसे योजना के तहत 02 लाख रूपये की धनराशि की आर्थिक सहायता देती है।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना:- इस स्‍कीम के तहत यदि किसी आवेदक की आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी है तो उसे योजना के तहत प्रतिमहीने 3000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी।
  • अटल पेंशन योजना:- इस स्‍कीम के तहत आवेदन स्‍वयं की इच्‍छा अनुसार प्रतिमाह 1000 से 5000 रूपये तक की प्रतिमहीने पेंशन राशि ले सकता है और अपनी मृत्‍यु के बाद उसका नॉमिनी पेंशन की संचित राशि भी ले सकता है
  • आयुष्‍मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य:- इस योजना के तहत व्‍यक्त‍ि अपने स्‍वास्‍थ्‍य के कवरेज या फिर ईलाज 5 लाख रूपये तक का फ्री करवा सकता है। योजना के तहत यह ईलाज प्रतिवर्ष में 5 लाख रूपये तक का करवा सकता है।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना:- इस योजना की तहत किसी आवेदन के मृत्‍यु हो जाती है तो उसे 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। और यदि आवेदक अपने शरीर से विकंलाग हो जाता है तो उसे 1 लाख रूपय की आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि दी जाएगी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना:- इस योजना के अतंर्गत लाभार्थी को पक्‍का घर बनवाना है तो उसे 1.2 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। यदि आवेदक किसी पहाड़ी क्षेत्र में पक्‍का घर बनवा रहा है तो उसे 1.3 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।

इस प्रकार बहुत से सरकारी कल्‍याणकारी योजनाए है जिनका लाभ ई श्रमिक कार्ड मजदूर घर बैठे ले सकता है। उसके लिए उसे ई श्रम कार्ड बनवाना है।

Advertisement
Advertisement

जरूरी दस्‍तावेज

यदि आप एक श्रमिक है और ई श्रमिक पोर्टल योजना के तहत अपना ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते है तो नीचे दिए गए जरूरी दस्‍तावेज होने चाहिए। जो की निम्‍नलिखित है-

  • आवेदकर का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • मोबाइल नबंर
  • पास्‍पोर्ट साइज फोटो

ई श्रमिक कार्ड के पात्र व नियम जानिए

  • यदि आप भारत देश के मूल व स्‍थायी निवासी है तो आप ई श्रमिक कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते है।
  • ई श्रमिक पोर्टल के तहत आवेदक की आयु 16 से लेकर 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। केवल इस वर्ष के बीच वाली आयु के श्रमिक व्‍यक्ति‍ अपना ई श्र‍म कार्ड बनवा सकते है।
  • योजना के तहत देश के सगं‍ठित व असगंठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदुर पोर्टल के तहत आवेदन कर सकते है।
  • यदि पोर्टल के अतंर्गत वह श्रमिक क्षेत्र का कर्मचारी है किन्‍तु ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्‍य नहीं है तो उस कर्मचारी को असं‍गठित श्रमिक कहा जाएगा। वह आवेदन अपना ई श्रम कार्ड बनाव सकता है।
  • श्रमिक के पास स्‍वयं का मोबाइल नबंर होना चाहिए जो खुद के आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
  • इस पोर्टल के तहत मजदूर के पास स्‍वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए जो की खुद के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

E Shramik Card Online Registration Form (ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करें)

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं,

  • अपना ई श्रम कार्ड बनावाने के लिए आवेदक काे सबसे पहले e shram portal की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा। जहा पर आपके सामन इस प्रकार का होम पेज खुल जाएगा।
e shram portal
e shram card download kaise kare
  • इस पेज पर आपको Register on e-Shram का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके सामने एक ओर नया पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार का होगा।
e shram portal 2022 1
ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे जानिए
  • इस पेज में आपको अपने आधार कार्ड से लिकं मोबाइल नबंर डालकर नीचे दिए गए कैप्‍चा कोड डालना है।
  • जिसके बाद आपको नीचे दिए गए दोन ऑप्‍श्‍न चुनने है EPFO अर्थात किसी सगंठन से ESIC यानी किसी भी कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम से इसके हा या नहीं के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद नीचे सेन्‍ड ओटीपी के ऑप्‍श्‍न पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके रजिस्‍टर मोबाइल नबंर पर एक नया ओटीपी आएगा।
  • उसे ओटीपी बॉक्‍स में डालकर सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है। जिसके बाद आपके सामने एक ओर नया फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर जरूरी डॉक्‍यूमेंट को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
  • जिसके बाद आप उसका प्रिंट आऊट निकालकर अपने पास भविष्‍य के लिए सुरक्षित रख सकते है।
  • तो इस प्रकार आप ई श्रम कार्ड के रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया काे पूर्ण कर सकते है।

ई श्रमिक कार्ड लिस्‍ट राज्‍य वाइज कैसे देखे जानिए

  • सबसे पहले आपको e shram.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। यहा पर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहा पर आपको Dashboard के ऑप्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।
e shram bord
  • जैसे ही आप क्ल्कि करेगे तो आपके सामन नया डैशबोर्ड खुल जाएगा। इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • सबसे पहले आपको अपने राज्‍य का नाम भरना है जिसके बाद आपको Mode के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है और All सेलेक्‍ट कर देना है।
  • जिसके बाद आपको नीचे जाकर राज्‍य के नाम के आगे + के निशान पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद उस राज्‍य के जिलों के नाम आ जाएगे आपको अपना जिला सेलेक्‍ट करना है। उसके लिए आकपो प्‍लस के निशान पर क्ल्कि करना है।
  • इस प्रकार आप राज्‍य वाइज ई श्र‍म कार्ड लिस्‍ट देख सकते है।

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें (E Shramik Card Download Kaise Kare)

आपने ई श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया हुआ है और अभी तक बनकर आपके घर नहीं आया है तो आप घर बैठे मोबाइल की सहायता से ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उसके लिए नीचे दिए हुए नियमों को स्‍टेप-बाइ-स्‍टेप फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको https://eshram.gov.in/ की वेबसाइट पर आना है
  • वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आपको Update का ऑब्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है जैसा की नीचे फोटो में दर्शाया हुआ है।
Untitled 4 32
  • जब आप अपडेट के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करते है तो अगला पेज खुलकर आता है इस प्रकार का
Untitled 5 22
  • यहा पर आपको अपने UAN Number, Date of Birth, Enter Captcha Code भरना है।
  • यह सब भरने के बाद नीचे Generate OTP के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे अगले पेज में ओटीपी बॉक्‍स में भरना है।
  • उसके बाद एक नया पृष्‍ठ खुलकर आता है यहा पर आप सभी को अपने-अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • आधार कार्ड नंबर भरने के बाद नीचे Agree के विकल्‍प पर क्ल्कि करना है और नीचे सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
  • जब आप सबमिट करते है तो दुबारा से आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्‍स में भरकर स‍बमिट करना है।
  • जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आपको Update Profile, Download UAN Card का ऑप्‍शन दिखाई देगा।
  • आपको यह से पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना है और उसे ओपन करना है।
  • उसके आद इसका प्रिंट आऊट निकाल लेना है।
  • इस प्रकार से आप सभी अपना-अपना ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ई श्रमिक कार्ड हेल्‍पलाइन नबंर जानिए

यदि आप ई श्रमिक कार्ड के बारें में अधिक जानकारी जानना चाहते है या फिर आपके श्रमिक कार्ड को लेकर किसी प्रकार की समस्‍या आ रही है तो आप इन हेल्‍पलाइन नबंर पर संपर्क कर सकते है। और जानकारी पा सकते है। हेल्‍पलाइन नबंर- 14434

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको ई श्रमिक कार्ड रजिस्‍ट्रेशन E Shramik Card Online Registration Form के बारें में बताया है। यदि हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछ सकते है। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

प्रश्‍न:- ई श्रम कार्ड क्‍या है

Advertisement

उत्तर:- यह ऐसा कार्ड जिसके माध्‍यम से केन्‍द्र सरकार द्वरा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

प्रश्‍न:- ई श्रमिक कार्ड को लॉन्‍च कब किया गया था।

उत्तर:- 26 अगस्‍त 2021

प्रश्‍न:- ई श्रमिक कार्ड पोर्टल किसने शुरू की थी।

उत्तर:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रश्‍न:- ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए व्‍यक्ति की आयु कितनी होनी चाहिए।

उत्तर:- 16 से लेकर 59 वर्ष के बीच में

प्रश्‍न:- ई श्रम कार्ड कैसे बनावाऐ ।

उत्तर:- इसके लिए आपको e shram.gov.in पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा या फिर किसी नजदीकी सीएससी केन्‍द्र पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करवान है।

प्रश्‍न:- ई श्रम कार्ड बनवाने के लाभ क्‍या है

उत्तर:- इस कार्ड को बनवाने के बाद व्‍यक्ति‍ केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ले सकता है। जिनमे से कुछ है- अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *