Advertisement

फीफा विश्‍व कप 2026 की मेजबानी कहा होगी जानिए, किन स्‍थानों को चुना गया है

Advertisement

फीफा विश्‍व कप 2026 की मेजबानी कहा होगी । फीफा विश्‍व कप कब होगा । 2026 का फीफा वर्ल्‍ड कप कहा होगा । फीफा विश्‍व कप 2026 कहा होगा । विश्‍व कप फीफा 2026 । फीफा वर्ल्‍ड कप । फीफा विश्‍व कप लिस्‍ट फीफा विश्‍व कप 2026 । Fifa World Cup in Hindi

फीफा विश्‍व कप 2026:- नमस्‍कार दोस्‍तो आप सभी को पता है की आगामी वर्षो में फीफा विश्‍व कप होने वाला है और फीफा ने इस बात की घोषण भी कर दी है की इस बार किस देश में व कहा पर फीफा विश्‍व कप 2026 का खेल होगा। और आज हम इस आर्टिकल के माध्‍यम से आपको यह बताएगे की फीफा ने विश्‍व कप 2026 के लिए किन-किन शहरों को चुना है। तो जानने के लिए हमारे लेख के साथ अंतिम शब्‍दों तक बने रहना है। तो चलिए शुरू करते है- Fifa World Cup in Hindi

Advertisement

World Cup 2026 Kab Hai

Fifa World Cup in Hindi  | फीफा विश्‍व कप 2026
Fifa World Cup in Hindi

साथियों सीएनएन ने 2026 में आयोजित होने वाले विश्‍व कप के लिए अमेरिका देश के 11 शहरों को चुना है और मैक्सिकों में तीन मेजबान साइटों को साथ कनाडा में दो फुटबॉल की विश्‍व शासी निकाय को चुना है। इस बात की घोषण फीफा ने गुरूवार 16 जुलाई 2022 को दी है। कहा है की इस बार 16 शहरा होगें मेजबान के लिए चुने गए है किन्‍तु अभी तक फीफा ने इस बात का निर्णय नही लिया है कि इन सभी शहरों में से ग्रुप प्‍ले की मेजबानी कहा होगी। और कौन से एलिमिनेशन राउंड मैचों की मेजबारी करेगा। किन्‍तु दोस्‍तो जैसे ही फीफा इस बात की जानकारी देगा तो हम आपको इसी लेख में माध्‍यक से अपडेट कर देगे।

नोट:- पुरूष विश्‍व कप 2026 में आयोजित होने वाला खेल में 48 टीमों को शामिल करने वाला पहला संस्‍करण हो गया है और य‍ह विश्‍व के तीन देशों में खेला जाएगा।

फीफा विश्‍व कप 2026 अमेरिका में कहा-कहा खेला जाएगा।

यदि आप यह जानना चाहते है की अमेरिका में आयोजित फीफा विश्‍व कप 2026 कौन-कौन से शहरों में खेला जाएगा। इस बात की जानकारी भी फीफा ने दे दी है। जो की इस प्रकार है-

शहरो के नाम मैदान का नाम
न्‍यूयॉर्क/न्‍यू जर्सी मेटलाइफ स्‍टेडियम
लॉस एंजिल्‍स सोफी स्‍टेडियम
डलास एटी एंड टी स्‍टेडियम
सैन फ्रांसिस्‍को खाड़ी क्षेत्र लेवी का स्‍टेडियम में
अटालांटा मर्सिडीज-बेज स्‍टेडियम
सिएटल लुमेन फील्‍ड
मयामी हार्ड रॉक स्‍टेडियम
फिलाडेल्फिया लिंकन वित्तीय क्षेत्र
ह्यूस्‍टन एनआरजी स्‍टेडियम
बोस्‍टन जिलेट स्‍टेडियम
कैनसस सिटी व मिसौरी एरोहेड स्‍टेडियम

फीफा विश्‍व कप 2026/Fifa World Cup in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्ष 1994 में आयोजित विश्‍व कप फाइनल के मेजबार को रोज बाउल को नहीं चुनकर लॉस एंजिल्‍स क्षेत्र स्‍थल, सोफी स्‍टेडियम को चुना गया था। फीफा के अध्‍यक्ष जियानी इन्‍फेंटिनो जी ने फॉक्‍स स्‍पोर्ट्स के चयन प्रक्रिया के दाैरान बताया की यह फीफा विश्‍व कप के लिए सबसे ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी प्रक्रिया थी।

मेक्सिकों और कनाडा में विश्‍व कप के लिए चुने गऐ शहरा

फीफा की जानकारी के मुताबित मैक्सिकों और कनाडा में आयोजित फीफा विश्‍व कप 2026 के लिए कई शहरो को चुना गया है जो की इस प्रकार से है-

शहरों के नाम मैदान के नाम
ग्‍वाडलजारा एस्‍टाडियों एक्रोन
मोंटेरे एस्‍टाडियो बीबीवीए बैनकॉमर
टोरंटो बीएमओ फील्‍ड
मैक्सिकों सिटी एस्‍टाडियो एज्‍टेका
वैंकूवर बीसी प्‍लेस

अनुमान लगाया जा रहा है की 2026 में आयोजित फीफा विश्‍व कप के दौरान जो शहर मैच के लिए चुने गए है। उनकी आर्थिक गतिविधियों के तहत $ 160- $620 मिलियन का अनुमान लगाया है।

Advertisement
Advertisement
Fifa World Cup in Hindi । विश्‍व कप 2026 फीफा कहा होगा
Fifa World Cup in Hindi

कहा पर कितने मैच खेले जाएगे

आगामी वर्षो में जो विश्‍व कप 2026 में खेला जाएगा उसमें से 60 खेल तो संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में खेले जाएगे। इनके अलावा मैक्सिको और कनाड में अर्थात दोनो में 10-10 मैच होगे। इनके बाद जो टूर्नामेंट कर्टर फाइनल चरण के बाद सभी शेष नॉकआउट दौर यूएस में खेले जाएगे। यथावत रूप से उत्तरी अमेरिका में 44 शहरों में और 49 स्‍टेडियमों के उम्‍मीदवारों के साथ शुरू होगा। इन स्‍थानों को चयन करने की प्रक्रिया फीफा ने वर्ष 2017 से शुरू कर दी थी।

इस बार आयोजित फीफा कप में पांच शहर तो 1994 में नौ स्‍थानों में हुआ था उन्‍ही स्‍थानों पर किया जा रहा है। जो बोस्‍टन, डलास, लॉस एंजिल्‍स, न्‍यूयॉर्क/न्‍यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्‍को खाड़ी क्षेत्र है। और अन्‍य पाचं अटलाटा, कैनसस सिटी, मियामी, फिलाडेल्फिया और सिएटल वर्ष 1994 के शॉर्टलिस्‍ट पर थे जिन्‍हे इस बार भी कट नहीं किया गया है।

फीफा विश्‍व कप 2026 के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

  • इस बार जो विश्‍व कप 2026 में आयोजित हो रहा है उसे अमेरिका देश दूसरी बार मेजबारी कर रहा है। क्‍योंकि वर्ष 1994 में भी अमेरिका ने ही की थी।
  • मेक्सिको का यह तीसरा रिकॉर्ड होगा इस विश्‍व कप से पहले मैक्सिको फीफा मैच की दो बार मेजबानी कर चुका है पहला 1970 में और दूसरा 1986 में किया था।
  • इसके अलावा कनाडा तो पहली बार मेजबारी करेगा। हालांकि यहा पर वर्ष 2015 में महिला विश्‍व कप की मेजबारी हो चुकी है और इस बार फीफा पुरूष विश्‍व कप की मेजबानी करेगा।
  • इतिहास में अब तक पृथ्‍वी पर सबसे बड़ा प्रदर्शन करेगे तीनो देश मिलकर अमेरिका, कनाड और मैक्सिको
  • 2026 में आयोजित फीफा विश्‍व कप 16 शहरो व तीन देशो में खेला जाएगा।
  • इस बार विश्‍व कप फीफा 2026 अमेरिका देश के 11 स्‍थानों पर खेला जाएगा। और मैक्सिकों के 3 स्‍थानो पर तथा कनाडा के केवल 2 स्‍थानों पर आयोजित होगा।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको 2026 में आयोजित होने वाले फीफा विश्‍व कप (Fifa World Cup in Hindi) मैच के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी बताई है। जो की केवल न्‍यूज के आधार पर प्रदर्शित की है। हमारे द्वारा लिखी हुई जानकारी लेख में अच्‍छी लगी तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर अवश्‍य करे। ताकी वो भी फीफा विश्‍व कप 2026 के बारें में जान सके। इसके साथ ही आपके मन में किसी प्रकार का डाउट व प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्‍यवाद

1 thought on “फीफा विश्‍व कप 2026 की मेजबानी कहा होगी जानिए, किन स्‍थानों को चुना गया है”

  1. Pingback: Where is FIFA World Cup 2026 and When Will, Know in Detail

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *