Free Scooty Yojana Haryana: पंजीकृत निर्माण कर्मकार की बेटियों के लिए इलैक्ट्रिक स्‍कूटर खरीद के लिए प्रोत्‍साहन हरियाणा फ्री स्‍कूटी योजना

Haryana Free Scooty Yojana:- हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता को सभी प्रकार का लाभ व सुविधा देने के लिए अलग-अलग विभाग के माध्‍यम से सरकारी योजनाओं का विस्‍तार पूरे प्रदेश में किया हुआ है। अब राज्‍य में पंजीकृत निर्माण कर्मकार नागरिकों की बेटीयों को फ्री में स्‍कूटी देने का ऐलान Free Electric Scooty Yojana के माध्‍यम से किया है। जितने भी श्रमिक परिवार की बेटिया उच्‍च शिक्षा हेतु किसी संस्‍थान व कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उनके लिए फ्री स्‍कूटी योजना का आरंभ किया है सीधा अर्थ की इन सभी बालिकाओं को हरियाणा सरकार फ्री में स्‍कूटी की सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है।

जिससे हर गरीब बालिका को अपनी संस्‍थान व कॉलेज जाने में आसानी हो और स्‍कूटी के माध्‍मय से वह समय पर अपनी कॉलेज पहुंच सकेगी। हरियाणा सरकार ने इस स्‍कीम में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। जो भी श्रमिक बालिकाए फ्री स्‍कूटी योजना का लाभ उठाकर इलैक्ट्रिक स्‍कूट प्राप्‍त करना चाहती है तो जल्‍दी से स्‍कीम में अपना पंजीकरण करवाए। तो आइए जानते है इलैक्ट्रिक स्‍कूटर लेने के लिए क्‍या प्रोसेस है जानिए विस्‍तार से पूरी जानकारी…………………

Free Scooty Yojana

फ्री सकूटी योजना के बारें में बताइए/Haryana Free Electric Scooty Yojana Short Details in Hindi

योजना का नाम हरियाणा फ्री स्‍कूटी योजना (Haryana Free Scooty Scheme)
किसने आरंभ करी मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी
उद्देश्‍य स्‍कूटर खरीदने के लिए राशि देना है
लाभार्थी श्रमिक की बेटी (जो कॉलेज, संस्‍थान में पढ़ रही है)
प्रोत्‍साहन की राशि कुल 50,000 (पच्‍चास हजार रूपये)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
राज्‍य हरियाणा
ऑफिशियल वेबसाइट https://hrylabour.gov.in/home

मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना क्‍या है जानिए

फ्री स्‍कूटी योजना क्‍या है/Haryana Free Scooty Yojana Kya Hai

दरअसल में श्रमिक परिवारों की बेटियों को अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए घर से दूरे पैदल चलकर जाना होता है। इस कारण अपनी कॉलेज देरी से पहुंचती है कई बालिकाए तो सरकारी बस आदि साधन में किराया देकर पहुंचती है। बालिकाओं को घर से लेकर कॉलेज तक के सफर में कई प्रकार की समस्‍याए आती है हरियाणा सरकार ने समस्‍या का समाधान निकालते हुए इलैक्ट्रिक स्‍कूटर देने का ऐलान करा है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक है उनकी बेटियों को उच्‍चतर शिक्षा प्राप्‍त करने हुए उसकी गत‍िशीलता को आसान बनाने के मकसद ही हरियाणा फ्री स्‍कूटी योजना का आरंभ किया है।

श्रमिक/मजदूर की पुत्री किसी कॉलेज, संस्‍थान में पढ़ाई करने हेतु अपने घर से काफी दूरी पर जाती है उनको हरियाणा सरकार इलैक्ट्रिक स्‍कूटर दिलवाने के लिए कुछ राशि की मदद करी रही है। इन सभी बालिकाओं को इलैक्ट्रिक स्‍कूटर खरीदने के लिए 50,000 (पच्‍चास हजार रूपये) की राशि सहायता हेतु दे रही है जो बालिका के बैंक खातें में सीधे ट्रास्‍फर करती है। हरियाणा राज्‍य की इस स्‍कीम का लाभ श्रमिक परिवार में केवल एक ही बेटी को मिलेगा,

मतलब सीधी बात यह है की हरियाणा राज्‍य की जिस बालिका के माता-पिता लेबर विभाग में पंजीकृत है यानी जो व्‍यक्ति व महिला असंगठित क्षेत्र में कार्य करके अपना परिवार पालते है। उनकी बेटियों को सरकार इलैक्ट्रिक स्‍कूटर दिलवाने के लिए सहयता के तौर पर राशि प्रदान कर रही है। एक्‍स शोरूम कीमत, जो भी कम हो, ई रूपये के माध्‍मय से रूप में प्रदान करी जाएगी, शेष राशि बालिका के परिवार को चुकानी पड़ेगी।

हरियाणा फ्री स्‍कूटर योजना का उद्देश्‍य/Haryana Free Scooty Yojana Objevtive

राज्‍य के लेबर डिपार्टमेंट में पंजीकृत परिवारों की बालिकाओं को कॉलेज व शिक्षण संस्‍थान पर पैदल नहीं जाना पड़े, और समय पर वह अपनी कॉलेज व संस्‍थान में पहुंच सके। हर तरह से बालिका को फायदा होगा एक तो वह सुरक्षित आएगी और जाएगी, इसी मकसद से हरियाणा सरकार ने श्रमिक परिवारों की बालिकाओं को इलैक्ट्रिक स्‍कूटी दिलवाने के लिए 50 हजार रूपये की राशि की मदद देती है। बकाया राशि बालिका के माता-पिता को वहन करती होती है स्‍कूटर से बालिका को किसी प्रकार की समस्‍या का सामना नहीं करना होगा। अब श्रमिक की पुत्री भी रोजाना अपनी कॉलेज व शिक्षण संस्‍थान में अपनी पढ़ाई करने के लिए जाएगी।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना रजिस्‍ट्रेशन

फ्री स्‍कूटी योजना का फॉर्म कब भरे जाएगें/Free Scooty Yojana ka Form Kaise Bhare

राज्‍य की जिस बालिका के माता-पिता या फिर दोनो में से कोई एक हरियाणा श्रम विभाग में पंजीकृत है वह स्‍कूटी के लिए Free Scooty Yojana में अप्‍लाई कर सकती है। बालिका को हरियाणा श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योजना में आवेदन करना है उसके बाद राज्‍य सरकार आपको इलैक्ट्रिक स्‍कूटर के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि देगी जो आपको बैंक खातें में आएगी।

  • आवेदन आरंभ होने की तिथि:- 15 सितंबर 2023

फ्री स्‍कूटी योजना की कुछ शर्ते/Haryana Free Scooty Scheme in Hindi

  1. बालिका व उसके माता-पिता हरियाणा राज्‍य की निवासी हो और दोनो श्रम विभाग में पंजीकृत होना जरूरी है।
  2. एक साल की नियमित सदस्‍यता एवं वेबसाइट पर उपलब्‍ध घोषणा पत्र पूर्ण रूप से भरकर अपलोड करना जरूरी है।
  3. पंजीकृत श्रमिक/मजदूर की पुत्री महाविद्यालय में नियमित रूप से उच्‍चतर शिक्षा प्राप्‍त कर रही है, इस संदर्भ में महाविद्यालय/उच्‍च शिक्षा संस्‍थान के मुखिया द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।
  4. केवल वही छात्रा इस प्रोत्‍साहन राशि की सहायता लेगी जो हरियाणा राज्‍य के किसी भी उच्‍च शिक्षण संस्‍थान व महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है।
  5. आवेदन करने वाली श्रमिक की पुत्री की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, और वह शादीशुदा (बालिका विवाहित) नहीं होनी चाहिए।
  6. बालिका के पास दोपहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस और पहले से कोई भी ईंधन वाला इलैक्ट्रिक वाहन नहीं होना चाहिए।
  7. इस योजना के अधीन प्रोत्‍साहन सहायता एक परिवार में एक इलैक्ट्रिक स्‍कूटर की खरीद तक सीमित है
  8. लाभ की अधिकतम सीमा 50 हजार रूपे या वास्‍तविक एक्‍स शोरूम कीमत, जो भ्‍ज्ञी कम हो, के माध्‍मय से बालिका को प्रदान करी जाएगी।
  9. श्रमिक परिवार में से केवल एक बालिका को हरियाणा फ्री स्‍कूटी योजना का लाभ मिलेगा।
  10. आवेदक इलैक्ट्रिक स्‍कूटर के खरीद का बिल, प्रोत्‍साहन राशि प्राप्‍त करने से एक महिने की अवधि तक Online अपलोड करेगा, अन्‍यथा भविष्‍य में वह किसी भी कल्‍याणकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाएगी। आपको एक महिने में यह पूरा प्रोसेस करना होगा

फ्री स्‍कूटी योजना का लाभ व विशेषताए/Free Scooty Yojana ka Benefits

  • श्रमिक की पुत्री का फ्री में स्‍कूटी मिलेगी वो भी चार्जर वाली (इलैक्ट्रिक स्‍कूटर)
  • स्‍कूटर से बालिका काॅलेज व शिक्षण संस्‍थान में समय पर जाएगी और समय से घर पर वापस आएगी।
  • बालिका के पास स्‍वयं की स्‍कूटी होने से वह काफी ज्‍यादा सुरक्षित भी रहेगी।
  • अब बालिका का समय भी बचेगा जिसे वह अपनी पढ़ाई में यूटेलाइज करेगी।
  • यह राशि बालिका के बैंक खाते में भेजी जाती है इसलिए सभी बालिकाओं के पास खुद का बैंक खाता होना आवश्‍यक है।

पीएम वि‍श्वकर्मा कौशल सम्‍मान योजना क्‍या है

हरियाणा फ्री स्‍कूटी योजना की पात्रता/Free Scooty Yojana Eligibility

  • आवेदन करने वाली बालिका व उसके माता-पिता हरियाणा राज्‍य के निवासी होना आवश्‍यक है।
  • हरियाणा श्रम विभाग में पंजीकृत माता पिता दोनो में से कोई एक होना जरूरी है।
  • श्रमिक पंजीकृत कम से कम 01 साल पुराना होना चाहिए।
  • श्रमिक की पुत्री किसी महाविद्यालय व उच्‍च शिक्षा संस्‍थान में पढ़ाई नियमित रूप से कर रही है
  • बालिका की उम्र 18 साल से ज्‍यादा होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली बालिका के परिवार में कोई भी दोपहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • बालिका के पास बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है

फ्री स्‍कूटी योजना के जरूरी दस्‍तावेज/Free Scooty Yojana Important Document

  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण
  • परिवार पहचान पत्र
  • बैंक खाता डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो (पासपोई साइज का)
  • श्रमिक कार्ड
  • शैक्षणिक योग्‍यता का फ्रूफ
  • घोषणा पत्र आदि

हरियाणा फ्री स्‍कूटी योजना में आवेदन कैसे करें/Free Scooty Yojana Online Apply

Untitled 10 5
  • वेबसाइट के मुख्‍य पृष्‍ठ पर आपको About के विकल्‍प में Free Scooty Yojana का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्ल्कि करना है।
  • क्ल्कि करने के बाद फ्री स्‍कूटी योजना का आवेदन फॉर्म (Haryana Free Scooty Yojana Application Form) खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारी अच्‍छे से भरनी है और जरूरी दस्‍तावेज के अपलोड करना है।
  • सभी डिटेल भरने के बाद नीचे सबमिट का बटन होगा उस पर क्ल्कि कर देना है।
  • इस प्रकार हरियाणा फ्री स्‍कूटी योजना में आवेदन कर सकती है।

स्‍टार किसान घर योजना, किसानो को मिलेगा 50 लाख का होम लोन

महत्‍वपूर्ण लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट यहा क्ल्कि करें
घोषण पत्र यहा क्ल्कि करें
होम पेज यहा क्ल्कि करें
नोटिफिकेशन यहा क्ल्कि करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top