Advertisement

Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi~ गूगल से पैसे कमाने का तरीका जानिए

Advertisement

Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi~ गूगल से पैसे कमाने का तरीका जानिए | Google Se Paise Kaise Kamaye | गूगल से पैसे कैसे कमाऐं | Google se Paise kamaye | गूगल की फुल फॉर्म क्‍या है | Google se paise kaise kamaye online | गूगल की स्‍थापना कब हुई | Google kya hai | गूगल से पैसे कमाने का तरीका हिदीं में | Google in Hindi । गूगल से पैसे कैसे कमाते है,

How to Earn Money From Google:- How to Earn Money From Google in Hindi:- नमस्‍कार मेरे प्‍यारे भाई व बहनों आप सभी पैसे कमाना चाहते है ऐसे में आपके मन में बहुत से प्रश्‍न उठते है कि आखिर पैसा कमाने का सबसे अच्‍छा व वेस्‍ट स्‍त्रोत कौनसा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे आज के समय में बहुत से स्‍त्रोत ऐसें जहा से आप घर बैठे आसानी से Earn Money Online सकते है। क्‍योंकि आज का समय पूरी तरह से डिजीटल (Digitized है तो आप हर किसी एप से, Google, Youtube App, Phone Pey App, Google Pey App etc. से रोजना के हजारों रूपये या इससे भी ज्‍यादा कमा सकते है। और आज हम आपको इस आर्टिकल में Google se Paise Kaise Kamaye (गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते है) उसके बारें में सम्‍पूर्ण जानकारी बता रहे है तो आप सभी लेख के अतं तक बने रहे।

Advertisement

What is Google (गूगल क्‍या है जानिए)

Google Kya Hai:- गूगल आज के समय का सबसे अच्‍छा व बेहतरीन स्‍त्रोत है जो युवाओं को सभी प्रकार क‍ि Services प्रदान करता है इस शब्‍द को Googol से लिया गया है जिसकी शुरूआत सन 1996 में Stanford University (स्‍टैनफोर्ड विश्‍वविद्यालय) में अध्‍ययन करने वाले दो छात्र Larry Page और Sergey Brin दोनो ने मिलकर एक Research Product के माध्‍यम से किया था। जो आज के समय में संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में स्‍थापित एक बहुराष्‍ट्रीय सार्वजनिक कंपनी (Multinational Public Company) है जिसका मुख्‍यालय माउंटेन व्‍यू कैलिफोर्निया (Mountain View California) में स्थित है।

बात करे गूगल के CEO (Chief Executive Officer) मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी तो वह सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) है। Google आज पूरी दुनिया में सबसे बड़ा व मुख्‍य Search Engine है जो पूरी तरह से Internet से अनेक प्रकार कि Services and Product विकसित करता है। इसका कार्य यूजर्स को सभी प्रकार का उत्तर देना है आप दुनिया में किसी भी प्रसिद्ध व्‍यक्ति, जगह, शहर, देश आदि का नाम सर्च करके आसानी से उसके बारें में सम्‍पूर्ण जानकारी देख सकते है। गूगल कि मुख्‍य बात यह है कि आपको यह 24 घंटे सर्विस देता है जो लगभग 40 से भी ज्‍यादा भाषाओं में देता है। इसके अलावा आप आज के समय में गूगल से पैसे भी कमा सकते है

Google Se Paise Kaise Kamaye
Google Se Paise Kaise Kamaye

Google Full Form in English (गूगल की फुल फॉर्म हिंदी)

जब भी आप गूगल खोलकर चलाते है तो आपके मन में यह प्रश्‍न जरूर उठता है कि Google Full Form क्‍या है। तो आपको बता दे गूगल की फुल फॉर्म “Global Organization of Oriented Group Language of Earth (ग्‍लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्‍वेज ऑफ अर्थ) है। वैसे तो इसका कोई भी फुल फॉर्म नहीं है यह तो Googol शब्‍द से बना हुआ है एक शब्‍द है जिसका अर्थ एक बड़ी संख्‍या होती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका

Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi (गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते है)

How to Earn Money from Google:- अब आपके मन में एक प्रश्‍न उठ रहा होगा की गूगल से पैसे कैसे कमाए आइये जानते है कैसे कमाते है गूगल एप से पैसे। हम आपको कुछ महत्‍वपूर्ण ऐसे तरीके बताएगे जिनका उपयोग करके आप घर बैठे गूगल के माध्‍यम से पैसे कमा सकते है।

Google Se Paise Kaise Kamaye
Google Se Paise Kaise Kamaye
Google Money Earning Apps गूगल से पैसे कैसे कमाएं
YouTube App आप इस पर यूटयूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करनी है और पैसे कमा सकते है
Google Play Store अपना App बनाकर पैसे कमा सकते है
Google Adwords प्रोडेक्‍ट का ऑनलाइन विज्ञापन/प्रचार करके भी आप पैसे कमा सकते है
Google Meet यहा पर आप ऑनलाइन कक्षा या वर्कशॉप के माध्‍यम से पैसे कमा सकते है
Google Pay यहा पर आप Refer करके सभी Transaction पर Cashback प्राप्‍त कर सकते है
Google Task Mate यहा पर आपको Task पूरा करने होते है और पैसे कमा सकते है
Google AdMob एप को Monetize करके पैसे कमा सकते है
Google Map यहा से Local Guide बनकर भी पैसे कमा सकते है
Google AdSense गूगल ब्‍लॉग और यूटयूब चैनल को Monetize करके भी पैसे कमा सकते है

1. Google AdSense से पैसे कैसे कमाऐं

दोस्‍तो Adsense एक प्रकार का विज्ञापन कार्यक्रम होता है जिसके तहत आप गूगल पर आपके कई प्रकार के जैसे Blog, Youtube Video, Website etc. विज्ञापन प्रदर्शित किऐ जाते है और जब कोई व्‍यक्ति आपके द्वारा प्रदर्शित किए गए विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो आपको पे किया जाता है और यदि क्लिक नहीं होता है तो माउस कर्सर आने व जाने की लिए भी पे करता है। यह Adsense इंटरनेट पर पैसे कमाने का सबसे अच्‍छा स्रोत है। क्‍योंकि आज के समय में अधिकत लोग यहा पर Web Tool के माध्‍यम से लाखों रूपये कमा रहे है।

Advertisement
Advertisement

यदि आप भी इस वेब टूल का प्रयोग करके लाखो रूपये कमाना चाहते है तो बहुत ही सरह है यदि कोई बड़ी कंपनी खुद का विज्ञापन देती है जैसे GoDaddy Company गूगल के तहत अपना विज्ञापन कर रही है और य‍ह विज्ञापन आपकी वेबसाइट पर दिखाया जा रहा है तो विज्ञापन से मिलने वाला पैसा का 80 प्रतिशत विज्ञापनदाताओं को दिया जाता है बाकी 20 प्रतिशत गूगल कंपनी के पास रहता है।

2. Google AdMob से पैसे कैसे कमाए

दोस्‍तो गूगल एड़सन्‍स की तरह Admob भी एक तरह का प्रोडेक्‍ट है जिसका उपयोग मोबाइल एप पर विज्ञापन चलाकर ऑनलाइन पैसे कमाए जाते है। यह मोबाइल की सभी एप्‍लीकेशन का एड (प्रचार) करने के साथ उसे मोनेटाइज करने के लिए गूगल का एक एडवरटाइजिंग प्‍लेटफॉर्म है। वर्तमान में Admob Android and Ios, Flash प्‍लेटफॉर्म के लिए भी जारी किया गया है। यान‍ी जिस प्रकार Adsense काम करता है उसी प्रकार Admob भी काम करता है। अर्थात‍ जिस प्रकार से आप Adsense से पैसे कमाते है ठीक उसी प्रकार आप Admob के माध्‍यम से भी घर बैठै लाखों रूपये कमा सकते है।

3. Youtube se Paise kaise Kamaye (यूटयूब से पैसे कैसे कमाए)

How to Earn Money from Youtube:- दोस्‍तो शायद सभी लोग यूट्यूब के बारें में भली भाती जानते है और अधिकत लोग इसका प्रयोग करके लाखो रूपये की इनकम कमा रहे है। क्‍योंकि यूट्यूब पर सबसे आसानी तरीके से पैसे कमाया जा सकता है जिस कारण आज हर कोई व्‍यक्ति‍ इसके माध्‍यम से घर बैठे पैसे कमा रहे है। क्‍योंकि आज के समय में लोग यूट्यूब का सबसे ज्‍यादा उपयोग करते है अर्थात फ्री टाइम में वो यूट्यूब पर वीडियो देखते रहते है। और जो कोई यूट्यूबर अच्‍छा वीडीयो डालता है तो वह रातो रात बहुत लोकप्रिय हो जाता है।

Youtube 2022

यदि आप भी Youtube app के माध्‍यम से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको अपना यूट्यूब पर चैनल बनाना होगा। उस पर खुदा का अकाउंट बना पड़ता है। तब जाकर आप उस पर किसी भी क्षेत्र से संबंधित वीडियो डालकर पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपको पहले अपने 1000 सब्‍सक्राइबर करने होते है और लगभग 4 हजार से ज्‍यादा व्‍यू होने चाहिए। तब जाकर आपका Youtube Chaanal को मोनेटाइजिसेश होता है उसके बाद आपका पेमेट बनता है। जो की लगभग 100 यूएस डॉलर होनी चाहिए। जिसके बाद ही आपका पहला पेमेंट यूट्यूब के माध्‍यम से आता है।

4. Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye (गूगल प्‍लेस्‍टोर से पैसे कैसे कमाए)

Online Earn Money from Google Play Store प्‍यारे साथियों आप सभी Google Play Stor App प्रयोग करते है अर्थात उसी से सभी प्रकार के एप व एप्‍लीकेशन डाउनलोड करते है। किन्‍तु शायद ही आप यह जानते है की Google Play Stor App से भी पैसे कमा सकते है। जो यह जानते है महीने के हजारो लाखो रूपये कमा रहे है। यदि आप Google Play Stor Se Paise Kamana नहीं जानते है तो हम आपको बताएगे की प्‍ले स्‍टोर से पैसे कैसे कमाते है। यदि आप इस एप से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास ये चार चीजे होना बहुत जरूरी है।

  • Unique Idea
  • Promote Your App
  • Android Developer
  • Publish Your App in Play Stor

Unique Idea:- गूगल प्‍ले स्‍टोर से पैसे कमाने के लिए व्‍यक्ति‍ के पास अनोखा विचार होना चाहिए। यहा पर पैसे कमाने के लिए आपको एक एंड्रांएड एप बनाना होता है उसके लिए आपके पास कई प्रकार के आईडियाज होना जरूरी है। जिसे आप इस एंड्रांएड एप के टाइन कर सकते है जो की सामने वाले का वह बेहद पसंद आए।

Android Developer:- यदि आपके पास बेस्‍ट विचार है तो उसे Convert करने के लिए आपको Developer से जुड़ना होगा। और यदि आप खुद ही एक Android Developer है तो आप आसानी से नया एंड्रांएड एप बना सकते है।

Publish Your App in Play Stor:- जब आप एप बनाओगें तो आपको प्‍ले स्‍टोर पर पब्‍लिश करना होता है उसके लिए आपको 25 डॉलर देनी पड़ती है अर्थात इन 25 डॉलर से आप Google Play Console को खरीदना होता है। जिसके बाद आप प्‍लेस्‍टोर पर खुद का एप पब्लिश कर सकते है।

Advertisement

Promote Your App:- जब आपका बनाया हुआ एप प्‍लेस्‍टोर पर पब्लिश हो जाता है तो आपको खुद के विज्ञापन लगाने होते है। जिसके बाद जो कोई वहा से डाउनलोड करता है और आपके विज्ञापन पर क्ल्कि करता है तो उसके पैसे आपको मिलते है।

5.Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाऐं

जिस प्रकार से Task Mate Google का एक प्रोडेक्‍ट है उसी प्रकार Opinion Rewards भी गूगल का ही एक प्रोडेक्‍ट होता है। किन्‍तु आप इस एप पर Surveys कर सकते है उसके लिए आपको अपने प्‍ले स्‍टोर एप (Google Play Stor App) पर जाकर Opinion Rewards App को डाउनलोड करना होतो है। जिसके बाद आपको खुद की जीमेंल आईडी साइन करनी होती है जिसके बाद आपको Surveys एक मिल जाती है। यदि आप उसके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्‍नों का उत्तर सही-सही देते है तो आपको Google Opinion की ओर से Surveys मिल जाती है। और आप यहा से पैसे कमा सकते है।

Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

6. Google Pay

आज के समय में आप सभी गूगल पे अवश्‍य चलाते है पर बहुत कम लोग यह जानते है कि आप इस Google Pay से भी पैसे कमा सकते है। चलो नहीं पता तो आपको हम बता देते है कि Google Pay se Paise Kaise Kamaye (गूगल पे से पैसे कैसे कमाए)।

Google Pay एक ऑनलाइन बैंकिंग एप्‍लीकेशन है जिसके माध्‍यम से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसो कि लेन-देन करते है। इसके अलावा आप DTH/Cable TV, Electricity, FASTag Recharge, Pay Bills, Mobile Recharge, Bank Transfer, Self Transfer etc. करते है। इसको चलाते समय आपको Cashback कि सुविधा मिलती है जिससे आप रेफरल अमाउंट ले सकते है जब आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रास्‍पर करते है तब पैसे कमाने का अवसर मिलता है

दोस्‍तो आज के इस छोटे से लेख में आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए Google Se Paise Kaise Kamaye के बारें में बताया है हमारे द्वारा साझाा की गई जानकारी अच्‍छी लगी तो लाईक करना भूले। और अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। ताकी वो भी घर बैठै Google Se Paise Kaise Kamaye ने तरीके जाने और लाखो रूपये कमाऐ। यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्‍यवाद

6 thoughts on “Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi~ गूगल से पैसे कमाने का तरीका जानिए”

  1. आप के द्वारा दी गई जानकारी मुझे बहुत पसंद आई आपने अपनी वैबसाइट मे काफी मेहनत की है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। मैंने भी एक आपकी की तरह ही लोगो की मदद करने के लिए छोटी सी कोशिश की है। मेरी वैबसाइट का नाम है – GoogleAdsHindi.com . मेरी नई पोस्ट – href=”https://googleadshindi.com/cpm-in-google-ads-hindi/”> CPM in Google Ads Hindi Part – 28 || vCPM vs CPM || सी.पी.एम. क्या है? .

  2. पैसे कैसे कमााए के बारे में इस वेबसाईट पर बहत ही बेहतर जानकारी दी गई हैं। धन्‍यवाद

  3. Pingback: Youtube Shorts se Paise Kaise Kamaye | यूटयूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाएं ज‍ानिए, How to Earn Money Youtube Shorts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *