Govt Scheme~इन योजनाओं से बेटी के भविष्‍य की नहीं होगी चिंता जानिए। Govt Scheme For Daughter

Govt Scheme For Daughter:- एक पिता को अपनी बेटी के भविष्‍य को लेकर सदैव चिंता रहती है वह सोचता है की बेटी के लिए कुछ ऐसा करू जिससे उसका आगमी जीवन एकदम सुरक्षित हो सके। और वह अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्‍मनिर्भर बन सके। आप सरकार द्वारा चलाई कई बेटियों के कल्‍याण हेतु सरकारी योजना में निवेश करके, अपनी बेटी का भविष्‍य एकदम सुरक्षित कर सकते है। तो आइए जानते है कौन-कौन सी योजनाएं है जिनसे भविष्‍य में बेटी को फायदा होने वाला है-

Govt Scheme For Daughter

अगर आप भी अपनी बेटी के लिए फाइनेंशियल तरीके की प्‍लानिंग करना चाहते है तो आपको नचीे कई सरकार योजनाओं के बारें में बताएग, जिनमें आप विेश करके उनका भविष्‍य सुरक्षित व मोटीरकम जमा कर सकते है।

आज के दौर में तेजी से बढ़ती हुई महंगाई को देखकर हर पिता पहले अपने बच्‍चों के बारें में सोचता है। खास तौर पर अपनी बेटी के लिए की उसके लिए कुछ ऐसा करू जिससे उसका भविष्‍य एकदम सुरक्षित हो सके। आप अपनी बेटी का भविष्‍य सुरक्षित करना चाहते है तो सरकार द्वारा चलाई हुई कई सरकारी योजनाओं में निवेश कर सकते है। सरकार द्वारा आरंभ की गई बेटीयों के लिए योजनाअें के बारें में आपको नीचे लिखा मिल जाएगा।

एमपी सरकार अब इन्‍ही किसानों को देगी 6000रू. 

सुकन्‍या समृद्धि योजना/Sukanya Samriddhi Yojana:-

यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक स्‍माल सेविंग योजना है जिसमें आप अपनी बेटी के जन्‍म से लेकर 10 साल की उम्र से पहले कभी भी अकाउंट खुलवा सकते है। जब आपकी बेटी पूरी 21 साल की होने पर निवेश किया हुआ पैसा निकाल सकते है। इस स्‍कीम में 250 रूपये में खाता खुलता जिसमें आप फाइनेंशियल ईयर के दौरान आप ड़ेढ़ लाख रूपये निवेश कर सकते है। सरकार आपको इस योजना में 8 प्रतिशत की ब्‍याज दर देती है।

बालिया समृद्धि योजना

मणिपुर राज्‍य सरकार की ओर से बेटियों के लिए बालिया समृद्धि योजना का संचालित किया जा रहा है जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों को सालना 300रू से लेकर 1000रूपये की स्‍कॉलरशिप मिलेगी।

CBSC उड़ान योजना

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत सीबीएससी उड़ान योजना को आरंभ किया है, जो बालिकाओं के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रोवाइड करवाती है। और साथ में पढ़ाई मैटेरियल के साथ प्री लोडेट टैबलेट भी मिलता है जिससे बालिकाएं अपनी इंजिनियरिंग एंट्रेस एग्‍जाम की तैयारी अच्‍छे तरीके से कर सकें और अपना भविष्‍य सुधारे।

कर्नाटक सरकार केवल इन्‍ही महिलाओं प्रतिमाह 2000रू. 

राष्‍ट्रीय योजना

सरकार ने साल 2008 में बालिकाओं को माध्‍यमिक शिक्षा हेतु प्रोत्‍साहन के उद्देश्‍य से राष्‍ट्रीय योजना को लाया है। इस योजना में जो बालिका 8वीं कक्षा पास हो चुकी है और कक्षा 9 में दाखिला लेने पर राष्‍ट्रीय योजना का फायदा दिया जाता है। इस योजना में केन्‍द्र सरकार बालिका के नाम से 3000/-रूपये जमा करती है जो 18 वर्ष पूरी होने के बाद ब्‍याज सहित मिलता है।

सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट

मानव संसाधन विकास मंत्रलाय द्वारा स्‍कूली शिक्षा और इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्‍जाम के बीच के फासले को कम करने के लिए इस स्‍कीम को शुरू किया है। जिन विद्यार्थीयों की कक्षा 10 में 70 प्रतिशत व साइंस मैथ्‍स से 80 प्रतिशत अंक है। वो सभी अभ्‍यर्थी इस योजना का लाभ ले सकते है उसके लिए आपको सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट पर आवेदन करना होता है।

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना भी सुकन्‍या समृद्धि योजना में मिलती हुई है जिसमें बालिका के जन्‍म के बाद 500रू का अनुदान दिया जाता है। बालिका के नाम पर डाकघर, बैंक में खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है। जब बेटी 18 वर्ष की होती है तो वह राशि उसे ब्‍याज सहित मिलती है

देश के केवल इन किसानों को होगा फायदा जानिए, पीएम प्रमाण योजना क्‍या है

आज आपको सरकार द्वारा बेटियों Govt Scheme For Daughter के लिए चलाई हुई कई स्‍कीम के बारें में बताया है। जहा पर आप अपनी बेटीयों के भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए निवेश कर सकते है यहा निवेश करने पर आपको अच्‍छा ब्‍याज मिलता है। जिससे आप अपनी बेटी की पढ़ाई करवा सकते है इस प्रकार अन्‍य सभी सरकारी योजनाओं के बारें में भी पढ़ना चाहते है तो वेबसाइट के साथ बने रहिएगा। और यदि आपके मन में किसी तरह का विचार या प्रश्‍न है तो हमसे पूछिएगा धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top