Advertisement

Gram Suraksha Yojana Post Office~पोस्‍ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना

Advertisement

Gram Suraksha Yojana Post Office~पोस्‍ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना | Post Office Scheme | Post Office Gram Suraksha Yojana | ग्राम सुरक्षा योजना क्‍या है | Gram Suraksha Yojana Benefits | ग्राम सुरक्षा योजना पोस्‍ट ऑफिस | Post office Scheme Calculator | पोस्‍ट ऑफिस की योजना | Gram Surksha Yojana Registration | ग्राम सुर‍क्षा योजना डाकघर | Post Office Scheme in Hindi | सुरक्षा योजना | पोस्‍ट ऑफिस सुरक्षा योजना क्‍या है

आप जानते है हमारी सरकार नागरीको को कई प्रकार के लाभ देने के लिए अनेक सुविधाजनक सरकारी योजना चलाई हुई है। किन्‍तु आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी कल्‍याणकारी स्‍कीम के बारें में बताएगे, जिसके तहत आपको पूरे 35 लाख रूपये का फायदा ले सकते है। जी हा हम बात कर रहे है ‘ग्राम सुरक्षा योजना’ Gram Suraksha Yojana के बारें में जो की एक पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम है। यदि आप सुरक्षित निवेश में अच्‍छा रिर्टन पाना चाहते है तो ग्राम सुरक्षा स्‍कीम के तहत जुड़ सकते है। क्‍योंकि आज भी देश में अधिकतर लोग पोस्‍ट ऑफिश स्‍कीम (Post Office Schemes) में निवेश करना चाहते है। वो इस लिए पोस्‍ट ऑफिस आपको गांरटी के साथ अच्‍छा रिर्टन देता है। ऐसे में आप ग्राम सुरक्षा योजना के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो लेख में साथ अंत तक बने रहे।

Advertisement

ग्राम सुरक्षा योजना 2022 (Gram Suraksha Yojana Post Office)

यदि आप पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम का लाभ लेना का प्‍लान बना रहे है तो ग्राम सुरक्षा योजना का लाभ ले सकते है। जिसके अंतर्गत आपको 35 लाख रूपये का फायदा होगा। उसके लिए आपको पहले इसमे निवेश करना पड़ता है उसके बाद ही आपको लाभ मिलता है। इस योजना के तहत आपको हर महीने 1500/- रूपये का निवेश करना होता है और यदि आप प्रतिदिन निवेश करना चाहते है तो आपको 50 रूपये जमा करवाने होते है। य‍ह योजना एक प्रकार की बीमा योजना है जिस पर निवेश करने पर हमे दुगुना फायदा मिलता है।

Gram Suraksha Yojana Post Office | पोस्‍ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्‍कीम
Gram Suraksha Yojana Post Office

पोस्‍ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्‍कीम

  • य‍ह स्‍कीम एक प्रकार की बीमा स्‍कीम है इस कोई भी भारतीय नागरीक 19 वर्ष से लेकर 55 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्ति खुलवा सकता है।
  • इस योजना के अनुसार न्‍यूनतम बीमा की राशि 10 हजार रूपये होती है तथा अधिकतम राशि 10 लाख रूपये की होती है।
  • इस लाभकारी स्‍कीम के तहत आप प्रीमियम राशि‍ का निवेश मंथली, तिमाही, छमाही व व हर साल में एक बार भी करवा सकते है।
  • और यदि आप समय पर निवेश नहीं करवा पाते है तो प्र‍ीमियम के पेमेंट पर लगभग 30 दिनों की छूट मिलती है।
  • ग्राम सुरक्षा योजना के तहत निवेश करने पर आपको 31 लाख से लेकर 35 लाख रूपये का फायदा मिलता है।
  • आप इसमें लोन भी ले सकते है और लाइफ इंश्‍योरंस भी करवा सकते है। किन्‍तु आप पॉलिसी शुरू करने के 4 साल के बाद ही लोन उठा सकते है। . 

जानिए कैसे मिलेगा 35 लाख

  • यदि आप इस योजना में 19 वर्ष की आयु में निवेश करना शुरू कर देते है और 10 लाख रूपये की पॉलिसी खरीदते है तो आपको 55 साल तक हर महीने प्रीमियम राशि 1515/- रूपये जमा करवाने होगे। और आप 58 साल के लिए खरीदते है तो हर महीने 1463/- रूपये जमा करवाने होते है।
  • यदि आप 60 वर्ष के लिए करते है तो 1411/- रूपये होते है।
  • 55 साल में आपको 31.60 लाख रूपये का मेच्‍योरिटी लाभ मिलता है। और 58 साल के लिए 33.40 लाख रूपये का मेच्‍योरिटी बेनिफिट मिलता है।
  • यदि आप 60 वर्ष के लिए करवाते है तो 34.60 लाख रूपये का मेच्‍योरिटी बेनिफिट मिलता है।

ग्राम सुरक्षा योजना के लाभ

  • Post Office Village Security Scheme को शुरू करने के 48 महीने बाद आप लोन राशि ले सकते है। और कोई भी लाभार्थी व्‍यक्ति 3 वर्ष के बाद प्रीमियम को स्‍थगित कर सकता है।
  • इस योजना के तहत डाकघर के द्वरा प्रति 1000/- रूपये पर 65 रूपये का बोनस आवंटित होता है।
  • इस योजना को देश का कोई भी नागरीक खुलवा सकता है इसके अलावा एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्‍थानांतरित भी करवा सकते है।
  • Gram Suraksha Yojana Post Office में ऋण रियायतें उपलब्‍ध है जो की आयकर अधिनियम 1961 के द्वरा शासित धारा 80सी व धारा 88 के तहत है।

डाकघर ग्राम सुर‍क्षा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करे

Gram Suraksha Yojana Post Office

  • आप इस योजना के तहत निवेश करके अच्‍छा बेनिफिट लेना चाहते है तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहा जाकर आप Post Office Village Security Scheme के तहत आवेदन कर सके है।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको डाकघर की ग्राम सुरक्षा योजना Gram Suraksha Yojana Post Office के बारें में बताया है। जो की एक प्रकार की बीमा स्‍कीम है जानकारी अच्‍छी लगी हो तो लाईक करे अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। ताकी वो भी इस योजना के बारें में जाने और लाईफ अच्‍छी बनाने के लिए निवेश करे। क्‍योंकि इस स्‍कीम में आपका पैसा एकदम सुरक्षित है। इसकी गांरटी सरकार है। और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट बॉक्‍स में जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Advertisement

Advertisement

3 thoughts on “Gram Suraksha Yojana Post Office~पोस्‍ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना”

  1. Pingback: PM Fasal Bima Yojana Online Apply 2022~ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्‍या है जानिए डिटेल से

  2. Pingback: Pradhanmantri Rojgar Srijan Karyakram Yojana Online Form ~ पीएम रोजगार सृजन योजना क्‍या है जानिए

  3. Pingback: (आवेदन)प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना~PM Free Silai Machine Yojana Online Apply

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *