Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक सरकार इन महिलाओं को हर महिने 2000रू. दे रही है जानिए, गृह लक्ष्‍मी योजना के बारें में

Gruha Lakshmi Yojana Kya Hai:- कर्नाटक सरकार अब केवल इन महिलाओं को हर महिने देगी 2000रूपये गृह लक्ष्‍मी योजना के अतंर्गत, और अब योजना में रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। जल्‍दी से आवेदन करें और हर महिने दो हजार रूपये की राशि पाए तो आइए जानते है गृह लक्ष्‍मी योजना के बारें में……

गृह लक्ष्‍मी योजना

कर्नाटक सरकार भी अब प्रदेश की माता-बहनों को सशक्‍त बनाने के साथ लैंगिक समानता को बढ़ाना देने के लिए गृह लक्ष्‍मी योजना का आरंभ किया है। जिसकी शुरूआत कांग्रेस पार्टी के के द्वारा करी गई है जिसमें महिलाओं को हर महिने कुछ सहायता राशि प्रदान करी जाएगी। यह सहायता राशि केवल उन माता-बहनों को गृह लक्ष्‍मी योजना के जरिए मिलेगी जो घर की मुखिया महिला है।

आप अपने घर की मुखिया है और कर्नाटक राज्‍य की वास‍ि है तो आप जल्‍दी से कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू करी गई गृह लक्ष्‍मी योजना में आवेदन करें। हर महिने 2000/-रूपये की राशि प्राप्‍त करे उसके लिए आपको पहले योजना में अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा। तो आएइ जानएि विस्‍तार से गृह लक्ष्‍मी योजना के बारें में

गृह लक्ष्‍मी योजना कर्नाटक/Gruha Lakshmi Yojana Karnatak in Hindi

योजना का नाम गृह लक्ष्‍मी योजना (Gruha Lakshmi Yojana Karnatak)
किसने शुरू करी कांग्रेस पार्टी
विभाग का नाम महिला एवं बाल कल्‍याण विभाग कर्नाटक
उद्देश्‍य महिलाओं को सशक्‍त बनाना व लैंगिक समानता को बढ़ावा करना है
लाभार्थी परिवार की मुखिया महिला
फायदा/लाभ राशि 2000रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
रजिस्‍ट्रेशन आरंभ 19 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि तय नहीं है
योजना शुरू करी जाएगी 18 अगस्‍त 2023 से
हेल्‍पलाइन नंबर 1092
गृह लक्ष्‍मी योजना ऑफिशियल वेबसाइट https://sevasindhuservices.karnataka.gov.in
राज्‍य कर्नाटक
गर्भवती महिलाओं को सरकार देगी 6000रू. जानिऐ कैसे, प्रधानंत्री मातृ वंदना योजना

कर्नाटक गृह लक्ष्‍मी योजना क्‍या है/What is Gruha Lakshimi Yojana

कर्नाटक राज्‍य में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था की प्रदेश की माता-बहनों को हर महिने सहायता के लिए राशि मिलेगी। अब वो समय आ गया, और राज्‍य में गृह लक्ष्‍मी योजना की घोषणा कर दी है। जिसमें प्रदेश की मुखिया (परिवार की) महिलाओं को हर महिने 2000/-रूपये की सहायता राशि उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान करेगी।

शुरूआती समय में योजना का लाभ लगभग डेढ़ करोड़ से भी ज्‍यादा महिलाओं को गृह लक्ष्‍मी योजना का लाभ मिलेगा। महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्री जी ने कहा है की महिलाए इस स्‍कीम में बिना किसी बिचौलिया के फ्री में अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकेगी। यह राशि महिला के बैंक खातें में सीधे डीबीटी के माध्‍मय से भेजी जाएगी, अत: महिला के पास खुद का बैंक खाता होना अति आवश्‍यक है।

गृह लक्ष्‍मी योजना का उद्देश्‍य/Karnatak Gruha Lakshmi Yojana

सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने की पीछे महिलाओं के कल्‍याण से जुड़े कई कारण है इस राशि की सहायता से महिला अपने परिवार की आय में योगदान कर सकेगी। समय पर अपनी जरूरतों को पूरो करेगी और अपने परिवार का सहारा बन सकेगी। यह राशि हर महिने महिलाओं को मिलेगी जिससे परिणाम यह होगा की राज्‍य में धीरे-धीरे गरीबी कम होगी। अब गरीब परिवार की मुखिया महिला भी अपने परिवार की जरूरत को समय पर पूरो करेगी। जो राशि उसे गृह लक्ष्‍मी योजना के माध्‍यम से मिलेगी उसा उपयोग करके अपना जीवन स्‍तर में सुधार लाएगी।

गृह लक्ष्‍मी योजना आवेदन करने की तिथि/Gruha Laxmi Yojana Apply Date

जैसे ही कर्नाटक राज्‍य में कांग्रेस पार्टी ने गृह लक्ष्‍मी योजना की घोषणा करी है तो महिलाओं के मन में यह बात आ रही है की आखिर योजना में आवेदन कब से शुरू होगे। तो आपको बता दे कर्नाटक गृह लक्ष्‍मी योजना में महिलाएं 19 जुलाई 2023 से आवेदन कर सकती है। और इस योजना में आवेदन की कोई भी अंतिम तिथि तय नहीं करी है ना ही योजना में कोई आयु सीमा तय नहीं करी है प्रदेश की जो महिला मुखिया महिला है वह आवेदन कर सकती है।

गृह लक्ष्‍मी योजना में कौन कर सकती है आवेदन/Karnatak Gruha Laxmi Yojana Eligibility

  • गृह लक्ष्‍मी योजना में प्रति परिवार के केवल एक महिला की आवेदन कर सकती है।
  • आवेदन करने वाली महिला परिवार की मुखिया होनी चाहिए
  • महिला के परिवार की सालाना इनकम 02 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • कर्नाटक राज्‍य की स्‍थानीय निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाली महिला पहले से किसी अन्‍य समान कल्‍याणकारी योजना का लाभ नहीं उठा रही होनी चाहिए।
  • जो महिला इनकम टैक्‍स जीएसटी का भुगतान कर रही है वह गृह लक्ष्‍मी योजना का लाभ नहीं ले सकती है।
केवल इन गर्भवती महिलाओं को मिलेगा 16000रू जानिए प्रसूति सहायता योजना क्‍या है

कर्नाटक गृह लक्ष्‍मी योजना जरूरी डॉक्‍यूमेंट

  • पहचान पत्र/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस/आईडी प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल/पानी का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र आदि

गृह लक्ष्‍मी योजना में आवेदन करें/Karnatak Gruha Lakshmi Yojana Online Apply

Gruha Lakshmi Yojana Online Registration:- आप कर्नाटक राज्‍य की महिला होकर योजना की सभी शर्ते व नियम पूर्ण करती है तो आप जल्‍दी से योजना में आवेदन करें। हर महिने 2000रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्राप्‍त करें।

  • आवेदन करने के लिए पहले आपको गृह लक्ष्‍मी योजना कि ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • जब आप वेबसाइट को ओपन करते है तो इस प्रकार का मुख्‍य पृष्‍ठ खुलकर आता है।
Untitled 10 1
  • वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आपको गृह लक्ष्‍मी योजना का ऑप्‍शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्ल्कि करना है।
  • अगल पेज पर आपको योजना का रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • अब आपको अपना पूरा विवरण दर्ज करना है
  • लॉगिन करके इस योजना में आवेदन करें

गृह लक्ष्‍मी योजना में ऑफलइन आवेदन

किसी माता-बहन से ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा है तो वह जल्‍दी से अपने किसी नजदीकी कर्यालय में जाएग। यहा से Gruha Laxmi Yojana Application Form प्राप्‍त करके, पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। उसके बाद जरूरी दस्‍तावेजों की स्‍कैन काॅफी लगाकर उसी कार्यालय में जमा करा देना है।

गृह लक्ष्‍मी योजना हेल्‍पलाइन नंबर/Karnatak Gruha Lakshmi Yojana Helpline Number

कर्नाटक राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ करी गई गृह लक्ष्‍मी योजना से जुड़ी कोई समस्‍या आ रही है तो आप ८१४७५००५०० पर एसएमएस कर सकते है। या फिर गृह लक्ष्‍मी योजना के विभाग द्वारा जारी किया गया हेल्‍पलाइन नंबर १९०२ पर कॉल कर सकते है। और घर बैठे ही अपनी समस्‍या का निवारण कर सकती है

Karnatak Gruha Lakshmi Yojana Application Form PDF

गृह लक्ष्‍मी योजना क्‍या है।

यह योजना कर्नाटक राज्‍य सरकार ने आरंभ करी है जिसमें प्रदेश की मुखिया महिलाओं को हर महिने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करी जाएगी।

गृह लक्ष्‍मी योजना में कितना पैसा मिलेगा

इस योजना में सरकार आवेदन करने वाली सभी माताओं व बहनों को हर महिने 2000रूपये की सहायता राशि देगी।

कर्नाटक गृह लक्ष्‍मी योजना में आयु क्‍या है

योजना में आवेदन करने के लिए महिला की उम्र कोई भी तय नहीं करी है।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye | Subscriber Kaise badhaye | यूट्यूब पर सब्‍सक्राइबर बढ़ाने का तरीका यहा से जाने

आज आपको कर्नाटक राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ करी गई गृह लक्ष्‍मी योजना के बारें में बताया है। जो आपको ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर लिखकर बताया है। आप इस योजना के बारें में अधिक विस्‍तार से पढ़ना चाहते है तो ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर जाएग। और इस प्रकार अन्‍य सभी राज्‍यों की स्‍कीम के बारें में पढ़ना चाहते है ताे वेबसाइट के साथ बने रहिए।

1 thought on “Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक सरकार इन महिलाओं को हर महिने 2000रू. दे रही है जानिए, गृह लक्ष्‍मी योजना के बारें में”

  1. Pingback: (Application Form) Gruha Lakshmi Yojana Karnatak~Gruha Lakshmi Yojana Kya Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top