Gruha Lakshmi Yojana कर्नाटक सरकार केवल इन्‍ही महिलाओं प्रतिमाह 2000रू. दे रही है जानिए, गृह लक्ष्‍मी योजना

Gruha Lakshmi Yojana Kya Hai:- देश के कर्नाटक राज्‍य में कांग्रेस की सरकार मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया मुख्‍यमंत्री का पद सभालते ही फैसला लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश की महिलाओं के कल्‍याण हेतु गृह लक्ष्‍मी योजना (Karnatak Gruha Lakshmi) का आरंभ कर दिया है। जिसमें परिवार की महिला मुखिया को इस स्‍कीम के तहत हर महिने दो हजार रूपये की राशि देने का ऐलान किया है।

दरअसल में बात यह है की कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में यह एलान किया है की अब प्रदेश में महिओं के बैंक खातें में हर महिने दो हजार रूपये मिलेगा। जिसके तहत परिवार की मुखिया महिलाकों गृह लक्ष्‍मी योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि भत्ता के रूप में दे रही है। अभी तक यह डिसाइड नहीं किया है यह लाभ परिवार के बहु या सास को मिलेगा।

Gruha Lakshmi Yojana

Gruha Lakshmi Yojana Karnatak

योजना का नाम गृह लक्ष्‍मी योजना कर्नाटक
किसने शुरू करी सीएम सिद्धारमैया जी
लाभार्थी कर्नाटक राज्‍य की महिलाए
उदेश्‍य महिलाओं को आर्थिक लाभ हेतु सहायता देना है
राशि 2000/-रूपये हर मास
आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://sevasindhuservices.karnataka.gov.in/
झाखंड मुख्‍यमंत्री रोगी राहत योजना के बारे में जाने

गृह लक्ष्‍मी योजना क्‍या है/Gurha Lakshmi Scheme

जैसे ही कर्नाटक राज्‍य में कांग्रेस की सरकार आयी तो यहा की महिलाआों के लिए बहुत ही अच्‍छी स्‍कीम शुरू करी है। गृह लक्ष्‍मी योजना जिसमें सरकार प्रदेश के महिलाओं/गृहिणी हर महिने 2000/-रूपये की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी। इस बार राज्‍य में लगभग 02 लाख के आस-पास महिलाओं को गृह लक्ष्‍मी योजना का लाभ मिलेगा।

प्रदेश की जो भी महिला सरकार की ओर से दो हजार रूपये की सहायाता प्राप्‍त करना चाहती है तो उसे जल्‍दी से अपना रजिस्‍ट्रेशन करके नजदीकी कार्यालय, नाडा कचेरिस या बापूजी सेवा केंद्र में जमा करवाए। जिसके बाद से आपको इस स्‍कीम का लाभ दिया जाएगा।

गृह लक्ष्‍मी योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि

जब इस योजना को आरंभ किया गया है तो उस समय सरकार ने इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 रखी थी। पर अब पुन: इसे स्‍थगित कर दयिा है अब जब भी आवेदन करने की तिथि तय होगी तो आपको लेख में अपडेट कर दिया जाएगा।

किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

Karnataka Gruha Lakshmi Yojana के अतंर्गत राज्‍य की घरेलू महिलाओं को हर महिने दो-दो हजार रूपये की सहायता दे रही है। जिससे महिलाओं को लाभ होगा और वह अपने पारिवारीक व अपनी जरूरतों को समय पर पूरा करेगी। यह पैसा सीधा घर की महिला मुखिया के बैंक खाते में हर महिने ट्रासंफर हो रही है। स्‍कीम में लगभग पद्रेश की डेढ़ करोड़ से भी ज्‍यादा महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन करे

गृह लक्ष्‍मी योजना की पात्रता

  • आवेदन करने वाली महिला कर्नाटक राज्‍य की स्‍थानीय निवासी होनी चाहिए।
  • योजना में प्रति परिवार की केवल एक महिला ही आवेदन कर सकती है।
  • महिला के परिवार की सालाना इनकम 02 लाख रूपये तक होनी चाहिए।

कर्नाटक लक्ष्‍मी योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • पहचान का प्रामण:- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, कोई भी आईडी प्रमाण
  • पता प्रमाण:– राशन कार्ड, पानी बिल, बिजली बिल आदि
  • बैंक अकाउंट व फोटो और मोबाइल नंबर

गृह लक्ष्‍मी योजना में आवेदन करें/Gruha Lakshmi Yojana Online Apply

  • आवेदन करने हेतु पहले आपको इस स्‍कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आपको गृह लक्ष्‍मी योजना का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्ल्कि करना है।
Kanartak Scheme
  • इस ऑप्‍शन पर क्ल्कि करने के बाद आपके सामने एक नया रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • जरूरी दस्‍तावेज लगाकर किसी नजदीकी कार्यालय में जमा करा देना है।

एमपी सरकार अब इन्‍ही किसानों को देगी 6000रू.

आज आपको कर्नाटक सरकार द्वारा आरंभ की गई गृह लक्ष्‍मी योजना (Gruha Lakshmi Yojana) के बारें में बताया है। जो केवल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर लिखा है आप इसी तरह अन्‍य सभी राज्‍यों की स्‍कीम के बारें में पढ़ना चाहते है तो वेबसाइट के साथ बने रहिए। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है धन्‍यवाद

1 thought on “Gruha Lakshmi Yojana कर्नाटक सरकार केवल इन्‍ही महिलाओं प्रतिमाह 2000रू. दे रही है जानिए, गृह लक्ष्‍मी योजना”

  1. Pingback: PM PRANAM Yojana~ देश के केवल इन किसानों को होगा फायदा जानिए, पीएम प्रमाण योजना क्‍या है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top