Advertisement

Haryana Khel Nursery Yojana | खेल नर्सरी योजना ऑनलाइन आवेदन करे

Advertisement

Haryana Khel Nursery Yojana | खेल नर्सरी योजना ऑनलाइन आवेदन करे | Khel Nursery Yojana in Hindi | हरियाणा स्‍पोर्ट नर्सरी योजना | haryana Sports Nursery Yojana | स्‍पोर्ट नर्सरी याेजना

आप सभी जानते है हमारे देश भारत में जो भी खिलाड़ी मेड़ल जीतकर लाता है वह ज्‍यादातर हरियाणा राज्‍य से विलोग करता है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में खेख नर्सरी योजना की शुरूआत की है। जिसके तहत सभी खिलाडियों को ओलंपिक, एशियाई व कॉमनवेल्‍थ खेंलों के लिए कोच के द्वारा कोचिंग दी जाएगी। ताकी वाे सभी ज्‍यादा से ज्‍यादा मेडल जीतकर अपने देश व राज्‍य के नाम करे। ऐसे में आप इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी लेना चाहते है तो पोस्‍ट के अंत तक बने रहे।

Advertisement

Khel Nursery Yojana (हरियाणा खेल नर्सरी योजना)

Haryana Khel Nursery Yojana 2022
Haryana Khel Nursery Yojana 2022
योजना का नाम हरियाणा खेल नर्सरी योजना
किसने शुरू की हरियाणा राज्‍य के द्वारा
लाभार्थी हरियाणा राज्‍य के नागरिक
उदेश्‍य खेल क्षेत्र को बढ़ाने के लिए खेल नर्सरी स्‍थापित करना है
अधिकारीक वेबसाइट http://haryanasports.gov.in/

देश का एकमात्र राज्‍य हरियाणा ऐसा है जहा से प्रतिवर्ष नऐ-नऐ खिलाड़ी उभर कर आते है और अपने देश व राज्‍य का नाम रोशन करते है। हरियाणा राज्‍य सरकार ने अपने खिलाडि़यों की प्रतिभा को इंटरनेशन स्‍तर पर लाने के तथा खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्‍यमंत्री खेल नर्सरी योजना की शुरूआत करी है। इसकी घोषणा राज्‍य मंत्री श्री संदीप सिंह जी के द्वारा हाल ही में की गई है।

और कहा है की राज्‍य के खिलाडि़यो को खेल में ऊचे स्‍तर पर ले जाने के लिए खेल सस्‍थांन व खेल नर्सरी की स्‍थापनाए की जाएगी। जिनमें इनकी कोचिंग कोच के द्वारा कराई जाएगी। ताकी भविष्‍य में आने वाले मेड़ल भी अपने देश के नाम कर सके। यदि आप भी स्‍पोर्ट के खिलाड़ी है और अपनी पहचान ऊचे स्‍तर पर बनाना चाहते है तो हरियाणा खेल नर्सरी योजना के लिए आवेदर करे।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना का उदेश्‍य क्‍या है

इस योजना का मुख्‍य उदेश्‍य उन सभी खिलाडि़यो को इंटरनेशन स्‍तर पर ले जाना है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने स्‍पोर्ट के सपनों को पूरे नहीं कर पाते है। क्‍योंकि उनकी पास इतने पैसे नहीं होते है की वो किसी कोच से खेलने की ट्रेनिंग ले सके। जिस कारण वो असफल हो जाते है। और खिलाडि़यों की ऐसी कई परेशानियों को देखते हुए हरियाणा राज्‍य सरकार ने खेल नर्सरी योजना (Haryana Khel Nursery Yojana) की शुरूआत कर है।

जिसके तहत राज्‍य में खेल संस्‍थान, व खेल नर्सरीयों की स्‍थापना करी जाएगी। जिसमें सभी खिलाडि़यों की कोचिंग कोच के द्वारा कराई जाएगी। ताकी भविष्‍य में होन वाले ओलपिंक, एशियन, पैरालंपिक व कॉमनवेल्‍थ में होन वाली प्रतियोगिताओ में अपना शानदार प्रर्दशन निभा सके। जिससे देश व राज्‍य का नाम रोशन हो।

खेल नर्सरी योजना के लाभ व विशेषताएं

  • इस योजना की शुरूआत हरियाणा राज्‍य सरकार द्वारा की गई है। जिसके तहत राज्‍य में नई स्‍पोर्ट कोचिंग व खेल नर्सरी की स्‍थापना की जाएगी।
  • इस योजना के तहत स्‍पोर्ट क्षेत्र को बढ़ावा देना तथा सभी हौनार खिलाडि़यों को इंटरनेशन स्‍तर पर तैयार करना है
  • खेल नर्सरी योजना के तहत राज्‍य के सभी स्‍पोर्ट खिलाडि़यों को भविष्‍य में हाेने वाले ओलंपिक व एशियाई खेलों के लिए तैयार करना है। ताकी वो अपनी नई पहचान बना सके।
  • यदि आप खिलाड़ी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले अवेदन पत्र भरना होगा। जिसकी अंतिम तिथ‍ि 20 जनवरी 2022 रखी गई है।

महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज

  • आवेदक हरियाणा राज्‍य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • ई-मेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नबंर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

खेल नर्सरी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

यदि आप हरियाण राज्‍य के निवासी हो आपकी रूचि स्‍पोर्ट में सफलता हासिल करने की है। तो आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। जिसके लिए आपको पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा। जो की निम्‍नलिखित प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको हरियाणा खेल एवं युवा मामेल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। तो आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
haryana Sports Nursery Yojana 2022 । स्‍पोर्ट नर्सरी योजना
haryana Sports Nursery Yojana 2022
  • यहा आने के बाद आप थोड़ा नीचे की तरफ स्‍क्रॉल करेगे तो आपके सामने Application Form for Sports Nursery का ऑप्‍शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेगे तो आपके सामने इस प्रकार का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जो की नीचे दिया गया है।
Haryana Khel Nursery Yojana 2022
Haryana Khel Nursery Yojana
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आऊट निकाल लेना है। जिसके बाद इसमें पूछी गई सभी जाकनारी विस्‍तार से भरना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्‍यूमेंट के स्‍कैन कॉपी लगाकर किसी नजदिकी सबंधित जिला खेल युवा कार्यक्रम के अधिकारी के कार्यालय में जमा करा देना है। और इस प्रकार आप हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत आवेदन करके लाभ उठा सकेगे।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमरे आपको हरियाणा खेल नर्सरी योजना haryana Khel Nursery Yojana के बारें में कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यह जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट व न्‍यूज पर आधारित दी गई है। यदि लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़े-

हरियाणा खेल नर्सरी योजना से संबंधित प्रश्‍न व उत्तर

Haryana Khel Nursery Yojana क्‍या है

हरियाणा सरकार ने इस स्‍कीम का आरंभ राज्‍य के युवाओं को रूझाने व उनको बेहतरीन ट्रेनिंग देने के लिए कि है। जिसमें राज्‍य सरकार शिकसहन और खेल संस्‍थानों में के लिए सभी लाभुक युवा व युवतियों को अच्‍छी/बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाएगा। और सभी खिलाडि़यों को अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर पर होने वाले खेलों के लिए तैयार किया जाएगा।

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

2 thoughts on “Haryana Khel Nursery Yojana | खेल नर्सरी योजना ऑनलाइन आवेदन करे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *