Advertisement

Haryana Vivah Shagun Yojana Online Apply~ हरियाणा कन्‍यादान योजना क्‍या है जानिएं

Advertisement

मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना हरियाणा, Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana Status Chech, कन्‍यादा योजना हरियाणा, Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana Haryana, हरियाणा विवाह शगुन योजना,

What is Haryana Vivah Shagun Yojana:- सरकार गरीब परिवारों कि बेटीयों के कल्‍याणार्थ हेतु विभिन्‍न प्रकार क‍ि योजनाएं लेकर आती है जिसकी सहायता से सभी गरीब बेटीयों का भविष्‍य एकदम सुरक्षित व उज्‍जवल बने और इसी तरह आपकी हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश के गरीब वर्ग के परिवारों कि लड़कियों के लिए Haryana Vivah Shagun Yojana) को शुरू किया है। जिसमें हरियाणा सरकार लाभार्थी परिवारों कि बेटीयों कि शादी पर सहायता राशि का अनुदान देगी। राज्‍य सरकार के द्वारा मुख्‍यमंत्री विवाह शगुन योजना में दी जाने वाली राशि शगुन के तौर पर दी जाती है। आप राज्‍य के निवासी है और योजना कि पात्रता पूरी करते है तो आप अपनी बेटी कि शादी पर इस योजना का लाभ ले सकते है।

Advertisement

पर पहले आपको हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ कि गई मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के बारें में पूर्ण जानकारी पढ़नी है। कि आप इसका लाभ कैसे व किस प्रकार से ले सकते है और क्‍या-क्‍या डॉक्‍यूमेंट चाहिए और क्‍या एजिबिलिटी होनी चाहिए। योजना कि पूरी डिटेल इसी लेख में नीचे विस्‍तार से मिल जाएगी।

हरियाणा कन्‍यादान योजना क्‍या है (Haryana Vivah Shagun Yojana in Hindi)

हरियाणा राज्‍य सरकार ने प्रदेश में निवास करने वाले सामान्‍य एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं विधावाओं, तलाकशुदा, अनाथ, बेसहारा महिलाओं कि बेटीयों के लिए बहुत ही अच्‍छी पहल लेकर आई है। जिसमें सभी लाभुक परिवारों कि बेटीयों कि‍ शादी पर शगुन के रूप में सहायता राशि प्रदान करती है Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के तहत मिलने वाला शादी शगुन कि राशि पहले 51000/- रूपये दी जाती थी। पर अब इसे बढ़ाकर राज्‍य सरकार ने 71000/- रूपये कर दी है यानी आप‍की बेटी कि शादी पर शगुन राशि के रूप में कुछ 71 हजार रूपये कि सहायता हरियाणा सरकार के द्वारा Mukhyamantri Kanyadan Yojana के माध्‍यम से देती है।

Mukhyamantri Vivah Shagun Scheme Haryana का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, विमुक्‍त जाति एवं टपरीवास जाति इसके अलावा जो महिलाएं तलाक शुदा है और निराश्रित/बेसहारा है उनक‍ी बेटीयों कि शादी पर ही यह शगुन राशि सहायता हेतु दी जाती है। ध्‍यान रहे लाभुक बेटी के परिवार कि सालाना आय 01 लाख रूपये या इससे भी कम होनी आवश्‍यक है। उस स्थिति‍ में ही आपकी बेटी क‍ि शादी पर हरियाणा सरकार मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत 71 हजार रूपये कि सहायता राशि देगी।

इस योजना के अंतर्गत  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के परिवारों एवं सभी वर्ग की तलाकशुदा, निराश्रित अथवा बेसहारा बच्चे जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रू. से कम हैं को उनकी लड़की की शादी के लिऐ 41,000 रू. प्रदान किए जाते हैं। इनमें से 36,000 रू. शादी पर या उससे पहले तथा 5,000 रू. छः महीने के अन्दर शादी का पंजीकरण सर्टिफिकेट जमा कराने के उपरान्त मिलेंगे।

Haryana Vivah Shagun Yojana

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना

योजना का नाम हरियाणा विवाह शगुन योजना/हरियाणा कन्‍यादान योजना (Haryana Mukhyamantri Vivah Shagun Scheme)
किसने शुरू करी हरियाणा सरकार
विभाग का नाम Welfare of Scheduled Caste &Backward Classes Department, Govt. of Haryana
उद्देश्‍य गरीब परिवारों कि बेटी कि शादी हेतु अनुदान राशि देना
लाभार्थी प्रदेश कि बेटियां
शगुन राशि 71 हजार रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
हरियाणा कन्‍यादान योजना ऑफिशियल वेबसाइट http://haryanascbc.gov.in/mukhya-mantri-vivah-shagun-yojna

मुख्‍यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्‍य

यह योजना बालिकाओं को सम्‍मान देने तथा गरीब परिवारों कि बालिकाओं एवं विधवाओं/निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों, खेलकूद महिलाओं एवं अनाथ बालिकाओं का विवाह शान से करने के मकसद से कि गई है। इस प्रयोजन के लिए इस योजना के तहत निम्‍नलिखित व्‍यक्तियों को उनकी बेटियों कि शादी के उत्‍सव के लिए अनुदान दिया जाता है हरियाणा सरकार ने राज्‍य में अधिकतर गरीब परिवार है जो अपनी-अपनी बेटीयों कि पर कर्जा लेते है जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति पहले से भी ज्‍यादा खराब हो जाती है। अधिकतर परिवारों के पास इतने पैसे नहीं होते है वो अपनी बेटी कि शादी धूम-धाम से करे या फिर लड़के वालो को अच्‍छा उपहार दे सके। यह सभी कारण पैसे कि वजह से होता है ऐसे में राज्‍य सरकार ने इन परिवारों कि सहायता हेतु प्रदेश में हरियाणा विवाह शगुन योजना को चलाई है।

Advertisement
Advertisement

जिसे हरियाणा कन्‍यादान योजना/मुख्‍यमंत्री विवाह शगुन योजना/मुख्‍यमंत्री शादी शगुन योजना भी कहते है। इस योजना में सरकार गरीब परिवारों कि बेटीयों कि शादी पर शगुन में रूप में 71000/- रूपये कि सहायता देती है। शर्त है लाभुक बेटी के परिवार कि वार्षिक आय 1 लाख रूपये या इससे भी कम होनी चाहिए। योजना में अतंर्गत दी जाने वाली कुल राशि 71 हजार रूपये कि है जिसमें से 66000/- रूपये कि राशि तो शादी के समय देती है। और 5000/- रूपये कि राशि शादी के बाद 6 महिने के अतंराल में कभी भी आपके अकाउंट में भेज दी जाती है। यह राशि आपको जब दी जाएगी जब आप शादी का पंजीकरण करवाएगें।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें

हरियाणा मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना में बढ़ाई गई सहायता राशि

हरियाणा शादी शगुन योजना (Haryana Shadi Shagun Yojana) को राज्‍य में लागू करने का मकसद केवल प्रदेश के गरीब परिवारों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, टपरीवास आदि) कि बालिकाओं कि शादी पर राज्‍य सरकार आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए कि है। वैसे तो हरियाणा राज्‍य सरकार प्रदेश के जरूरतमंदर परिवारों कि बेटीयों के लिए विभिन्‍न प्रकार कि सरकारी योजनाएं चलाई हुई है जिनमें से हरियाणा विवाह शगुन योजना एक है। इस योजना के शगुन के तौर पर दी जाने वाली राशि पहले 51000/- हजार रूपये थी। पर अब हरियाणा कि सरकार ने इस राशि में 20,000/- रूपये और जोड़ दिऐ है।

अब इन सभी परिवारों कि बेटीयों कि शादी पर कुल 51000+20,000=71,000/- शगुन के रूप में देगी। जिसमें से 66,000/- रूपये कि धनराशि तो शादी के समय ही दे दी जाएगी और बाकी शेष राशि शादी के बाद पंजीकरण के समय 5000/- रूपये देगी। इस राशि में सरकार ने बढ़ोत्तरी करके बहुत कि अच्‍छा किया अब सभी गरीब परिवारों को और भी ज्‍यादा मदद होगी। अपनी-अपनी बेटीयों कि शादी का कार्य थोड़ो और अच्‍छे से कर पाएगे।

Haryana Vivah Shagun Yojana में मिलने वाली राशि

गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को दी जाने वाली राशि

हरियाणा मुख्‍यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत राज्‍य के वो सभी परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे आते है। साथ ही एएसी, विधावा महिलाएं, तलाकशुदा महिलाएं, और अनाथ बच्‍चों को भी जोड़ा गया है। इनको योजना के अनुसार 41 हजार रूपये कि राशि सहायता के रूप में दी जाती है जिसमें 36 हजार रूपये कि राशि तो शादी के समय और शेष बची हुई राशि 5000/- रूपये शादी के पंजीकरण के 6 महिने के अन्‍दर दी जाती है।

विधवा महिलाओं के लिए सहायता राशि

हरियाणा सरकार प्रदेश कि विधवा महिलाओं कि बेटीयों कि शादी के समय भी शगुन राशि देती है जो 51000/- रूपये कि होती है जिसमें 46 हजार रूपये तो शादी के समय और शेष बाकी राशि 5 हजार रूपये शादी पंजीकरण के बाद दी जाती है।

जनरल, पिछड़े वर्ग, बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए सहायता राशि

राज्‍य के जो इस श्रेणी में आने वाले परिवारों को हरियाणा सरकर उनकी बेटी कि शादी पर 11 हजार रूपये कि सहायता राशि देती है। जिसमें 10 हजार रूपये कि राशि तो शादी के समय और बाकी शेष 1000 रूपये शादी के बाद पंजीकरण के समय देती है। यह राशि केवल उन परिवारों को दी जाएगी जिनकी वार्षिक आय मात्र 01 लाख रूपये या इससे भी कम है। और उनके पास केवल ढा़ई एकड़ तक कि जमीन है

महिला खिलाडि़यों के लिए सहायता राशि

हरियाणा सरकार प्रदेश कि महिला खिलाडि़यों को भी सहायता राशि प्रदान करती है। इस योजना में हरियाणा सरकार राज्‍य के सभी बालिका खिलाडि़यों को शादी के समय 31 हजार रूपये कि राशि शगुन के रूप में देती है। चाहे बालिका खिलाडी के परिवार कि सालाना आय कितनी भी हो इसमें निर्धारित नहीं कि है। राज्‍य सरकार उनको शादी के समय शगुन के रूप में 31 हजार रूपये कि राशि देती है।

Advertisement

हरियाणा राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें

Haryana Vivah Shagun Yojana के महत्‍वपूर्ण बिंदु

  1. यदि इस योजना का लाभ लेने वाला आवेदक कर्ता श्रमिक है तो उसके पास नियमित सदस्‍यता लगभग 1 साल कि होना जरूरी है।
  2. योजना का लाभ उठाने के लिए आपको संबंधित अधिकारी से शादी के कार्ड और आवेदन पत्र का प्रमाणीकरण करवाना जरूरी होता है।
  3. हरियाणा कन्‍यादान योजना का लाभ लेने के लिए बेटी कि उम्र 18 वर्ष होना आवश्‍यक है और दूल्‍हा (वर यानी लड़की के होने वाली पति) कि आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। यदि आपकी बेटी कि उम्र 18 वर्ष से कम और दूल्‍हे कि 21 वर्ष से भी कम है तो हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ कि गई शादी शगुन योजना का लाभ आपको नहीं मिलेगा।
  4. आवेदक परिवार कि सालाना आय 01 लाख रूपये या फिर इससे भी कम होनी चाहिए।
  5. आपको इस योजना का लाभ जब देय होगा जब आप इसमें लगभग 1 या 2 महिने पहले आवेदन करते है। यदि आप देरी से आवेदन करते है तो आपको सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के माहनिदेशक से अनुमति मिलेने के बाद ही आपको लाभ मिलेगा।
  6. योजना में आपको 06 महिने के अतंराल में विवाह प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना पड़ता है जिसे आप सहायक निर्देशक कार्यालय में प्रस्‍तुत कर सकते है। यदि आप विवाह प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत नहीं करते है तो आपको हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई व भविष्‍य में शुरू होने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
  7. हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ कि गई शादी शगुन योजना का लाभ राज्‍य के दिव्‍यांग/विकलांग व्‍यक्ति कि बेटीयों को भी मिलता है।
  8. सरकार द्वारा दी जाने वाली शगुन राशि शादी पंजीकरण जमा करवाने वाले आवेदक व्‍यक्ति के बैंक खातें में भेजी जाती है।
  9. इस योजना का लाभ पात्र परिवार अपनी दो बेटीयों कि शादी के समय ले सकता है।

हरियाणा कन्‍यादान योजना कि पात्रता (Haryana Vivah Shagun Yojana Eligibility)

  • आवेदक कर्ता हरियाण राज्‍य का निवासी होना जरूरी है।
  • बेटी कि उम्र 18 वर्ष और लड़के कि उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • परिवार कि सालाना आय 01 लाख रूपये या इससे भी कम होना जरूरी है।
  • एक परिवार में से अधिकतम दो बेटीयों कि शादी पर मुख्‍यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ ले सकता है।
  • यदि कोई महिला विधवा या फिर तलाकशुदा है और वह दुबारा विवाह करना चाहती है तो इस योजना का लाभ ले सकती है।

हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना

Haryana Kanyadan Yojana के जरूरी दस्‍तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शादी का कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दूल्‍हा/दूल्‍हन का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • तलाक शुदा होने का प्रमाण
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो पासपोर्ट साइज का

हरियाणा कन्‍यादान योजना ऑनलाइन आवेदन करें (Haryana Vivah Shagun Yojana Online Registration)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा वेलफेयर कि‍ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपको सम्‍मुख वेबसाइट का मुख्‍य पेज खुलकर आ जाएगा।
Untitled 3 34
  • वेबसाइट के पेज पर आपको मुख्‍यमंत्री विवाह शगुन योजना के बारें में कुछ दिशा-निर्देश पढ़ सकते है।
  • यहा आपको रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म के ऑब्‍शन पर क्ल्कि करना है जिसके बाद आपके सामने योजना का रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी विस्‍तार से सही-सही भरनी है
  • उसके बाद आपको नीचे सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के ऑब्‍शन पर किल्‍क करके यूजर नाम, पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
  • उसके बाद आपके आवेदन कि प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। और शादी के समय सरकार कि ओर से शगुन राशि मिल जाएगी।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको हरियाणा विवाह शगुन योजना/कन्‍यादान योजना के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी बताई है। जो केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्‍यम से बताई है हमारे द्वारा लिखा यह लेख आपको पंसद आया तो सभी के साथ साझा अवश्‍य करें। और आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके अवश्‍य पूछिय धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *