Advertisement

Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Online Apply~इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्‍या है जानिए

Advertisement

Indira gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Online Apply~इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्‍या है जानिए । Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Kya Hai | राजस्‍थान इंदिरा गांधी योजना का लाभ कैसे मिलेगा | Indira Gandhi Sheri Rojgar Guaranti Scheme | इंदिरा गांधी शहरी योजना के तहत आवेदन कैसे करें | Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Application Form

Rajasthan Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana :- साथियों देश के सभी युवा जवानों को कई प्रकार का लाभ व सुविधा उपलब्‍ध कराने के उदेश्‍य से कई सारी सरकारी योजनाए शुरू की हुई है। इसी प्रकार राजस्‍थान सरकार ने भी ग्रामीण क्षेत्रों को युवा व युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के मकसद से महात्‍मा गॉधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना को शुरू किया था। जिसे ज्‍यादातर मनरेगा योजना के नाम से जाना जाता है उसी प्रकार अब राजस्‍थान सरकार शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसल उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana) को शुरू किया है। जिसके तहत शहरी युवाओं व युवतीयों को भी रोजगार दिया जाएगा। और यदि आप इस कल्‍याण कारी योजना के बारें में विस्‍तृत से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के साथ अन्तिम शब्‍दो तक जुड़े रहना है।

Advertisement

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्‍या है

दोस्‍तो देश में कोरोना जैसी महामारी आने की वजह से देश की अर्थव्‍यवस्‍था में गिरावट के साथ-साथ आमजनों की आजीविका पर भी गहरा संकट आ गया था। इस दौरान राजस्‍थान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरीको को रोजी-रोटी के इस संकट से ऊबारे के उदेश्‍य से एक पहल लाई थी। जिसका नाम है महात्‍मा गांधी नरेगा योजना जिसे मनरेगा के नाम से जाना जाता है। इस योजना ने बहुत सम्‍बल प्रदान किया है जबकी शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं थी जिससे युवा व युवतिया रोजगार हासिल करके आजीविका चला सके। अतत: राजस्‍थान सरकार ने राज्‍य के शहरी क्षेत्रों के परिवारो को विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय परिवारो, एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्‍बल प्रदान करने के लिए मनरेगा के तर्ज पर वर्ष 2022-23 बजट घोषणा, के अनुरूप शहरों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगे।

अब राजस्‍थान के सभी शहरों की जनता के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए मुख्‍यमंत्री श्री अशाेक गहलोत जी ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना काे शुरू किया है। अब इस योजना से शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाली गरीब परिवारो को जीवनयापन करने में मदद मिलेगी। अर्थात राजस्‍थान सरकार इस योजना के तहत शहरों में जो जरूरतमंद परिवार है उनको 100 दिन का रोजगार देगी। इस योजना के लिए सरकार ने सालाना 800 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है।

Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme in Hindi

Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana । इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (राजस्‍थान)
Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana
योजना का नाम इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (राजस्‍थान)
किसने शुरू की व कब की मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 फरवरी 2022-23 बजट के दौरान
उदेश्‍य शहरी जनता को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी राजस्‍थान के नागरीक
ऑफिशियल वेबसाइट https://irgyurban.rajasthan.gov.in/
Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana

Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana 2023 अपडेट

बजट 2023-24 की घोषणा के दौरान सीएम गहलोत जी ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में बढ़ा ऐलान किया है। उन्‍होने कहा है की अब से शहरी क्षेत्रों में 100 दिन के रोजगार की जगह पर 125 दिनों का रोगार मिलेगा। उसके लिए राज्‍य सरकार 750 करोड़ रूपये खर्च करेगी यानी अब से जो शहरी क्षेत्रों में बेरोजगार महिला व पुरूष है उनको भी रोजगार मिलेगा।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

इस योजना काे शुरू करने का मुख्‍य मकसद तो शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवारों को रोजगार का अवसर प्राप्‍त कराना है। जिसकी गारंटी राजस्‍थान सरकार स्‍वयं लेती है और इसके तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। क्‍योंकि महामारी के समय शहरो में बहुत से परिवारो से रोजगार छिन गए जिस कारण उनकी आजीविका पर काफी प्रभाव पड़ा है। जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है अब राजस्‍थान देश का पहला राज्‍य है जो देश में सबसे बड़ी शहरी रोजगार गांरटी योजना Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana को शुरू किया है। क्‍योंकि अधिकत राज्‍य ग्रामीण क्षेत्रो के लिए यह योजना चलाई है न की शहरी क्षेत्रों में। जिस प्रकार गांवो में महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत लोगो को वर्ष में एक बार 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। उसी प्रकार अब शहरों में इस योजना के तहत वर्ष में 100 दिनों का रोजगार दिया जाएगा।

Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana

Rajasthan Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme Postponed

Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Yojana:- राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री जी ने बजट के दौरान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-U) लागू करने के घोषण की थी। और साथ में इस योजना के जरिए संविदा भर्ती होनी थी किन्‍तु अब अचानक से इन्‍हे स्‍थगित कर दिया है। स्‍वायत शासन विभाग ने आदेश जारी किया है की बूंदी जिले में 06 निकायों में संविदा भर्ती और 06 वरिष्‍ट तकनीकी सहायक, 13 कनिष्‍ठ तकनीकी सहायत, 07 लेख सहायक, 07 एमआईएस मैनेजर, 14 शहरी रोजगार सहायक, 13 मशीन विद मैन, 13 मल्‍टी टास्‍क वर्कर होमगार्ड आदि की जो भर्तिया होने वाली थी उनको स्‍थगित कर दिया हैजब राजस्‍थान सरकार ने शहरी रोजगार गारंटी योजना को शुरू लॉन्‍च किया था उस समय पूरे राज्‍य के 200 नगर निकायों में करीबन 2000 से भी ज्‍यादा पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की थी।

Advertisement
Advertisement

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लाभ व विशेषताए जानिए

  • इस लाभकारी Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana की शुरूआत शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए की गई है। जिसके तहत लोगो एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा।
  • राजस्‍थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को संचालन करने के लिए सालाना 800 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है।
  • अब तक सरकार 100 दिन का रोजगार मनरेगा के तहत केवल ग्रामीण इलाको में दे रही थी किन्‍तु अब शहरो की जनता को भी यह रोजगार दिया जाएगा।
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी स्‍कीम का लाभ केवल शहरी बेरोजगारी परिवारो को दिया जाएगा। जो आर्थिक रूप से कमजोर है या जिनका रोजगार कोविड-19 के समय चला गया था।
  • आपकी जानकारी के लिए बता देते है राजस्‍थान सरकार बजट पेश करते समय महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के काम को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिनों का करने की घोषण की है। जिसमें 700 करोड रूपये का प्रावधान सालान किया जाएगा।
  • हमारे देश में मनरेगा को 1991 में प्रस्‍तावित किया था जिसके बाद वर्ष 2006 में संसद ने स्‍वीकृति प्रदान कर दी थी।
  • यह योजना एक प्रकार की महत्‍वाकांक्षी योजना है जो लोगो को रोजगार के साथ-साथ उनका भविष्‍य उज्‍जव और उनको आत्‍मनिर्भर के साथ-साथ सशक्‍त बनाना है।
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ उसी प्रकार मिलेगा जिस प्रकार गांवो में मनरेगा का मिलता है इस योजना का लाभ स्‍त्री व पुरूष दोनो उठा सकते है।

मनरेगा मजदूरो को 15 दिन में मिलेगा पैसा

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने कहा की सामान्‍य कार्य स्‍वीकृत और निष्‍पादित कराने की सामग्री लागत और पारिश्रमिक लागत का अनुपात 25:75 होगा। और विशेष प्रकृति के कार्यो के लिए सामग्री लागत और पारि‍श्रमिक भुगतान का अनुपात 75:25 होगा। और कहा की मनरेगा के तहत काम करने वाले सभी लाभार्थीयो को 15 दिनों के अंदर उनके बैंक खातों में पैसा डाल दिया जाएगा। इसके अलावा Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana में शिकायत के निवारण एवं सोशल ऑडिटिंग के प्रावधान के साथ-साथ श्रमिकों को कार्यस्‍थल पर सुविधाए प्रदान की जाएगी। सीएम गहलोत ने कहा की योजना को चलाने के लिए स्‍थानीये निकाय विभाग या निकाय के स्‍तर पर एक योजना पर काम किया जाएगा। जिसमें विभिन्‍न अधिकारियों/कर्मियो को प्रतिनियुक्ति/संविदा पर नियुक्‍त किया जाएगा।

क्‍या है योजना

राजस्‍थान राज्‍य का बजट 2022:23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना(Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana) के तहत शहरी क्षेत्रों में वास करने वाले गरीब परिवारों का प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। जिस एक महत्‍वाकांक्षी योजना पर राज्‍य सरकार हर साल 800 करोड़ रूपये खर्च करेगी। इस योजना में नए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रस्‍तावित योजना में स्‍थानीय निकाय क्षेत्र में निवास कर रहे। 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयु का सदस्‍तय जन आधार कार्ड के आधार पर अपना पंजीयन करवा सकता है। जिसके बाद आपको मनरेगा जॉबकार्ड मिलता उसी के आधार पर आपको कार्य पर लगाया जाता है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के जरूरी दस्‍तावेज

Rajasthan Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana

  • इस स्‍कीम का लाभ केवल राजस्‍थान राज्‍य का व्‍यक्ति ले सकता है
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज का फोटो

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आवेदन कैसे करें (Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Online Apply)

  • शहरी क्षेत्र को जाे भी इच्‍छुक युवा व युवति इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए पहले उसे योजना कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • यहा आने के बाद आपको मुख्‍य पृष्‍ठ पर ही कार्य हेतु आवेदन करें का ऑब्‍शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
Untitled 12 3
  • जब आप इस पर आवेदन करते है तो आपके सम्‍मुख एक ओर नया पृष्‍ठ खुलकर आता है।
Untitled 2 31
  • यहा पर आपको अपने जन आधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करनी है और नीचे लॉग इन करें के विकल्‍प पर किल्‍क कर देना है।
  • उसके बाद आपके जन आधार का विवरण खुलकर आ जाएगा उस सत्‍यापित करें के ऑब्‍शन पर क्ल्कि करना है।
  • जिसके बाद योजना का एप्‍लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाता है जिसमें पूछी गई जो भी सामान्‍य जानकारी है उसे भरनी है।
  • और जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करके नीचे सबमिट पर क्ल्कि कर देना है।

NOTE:- किसी भाई-बहन के पास जन आधार कार्ड नहीं है तो वह अपने किसी नजदीकी ई-मित्र केन्‍द्र अथवा नीचे दिए लिंक के माध्‍यम से जन आधार के लिए आवेदन कर सकता है।

Untitled 3 16

शहरी रोजगार गांरटी योजना में अनुमत कार्य कैसे देखें

  • अब आपके मन में यह प्रश्‍न उठ रहा होगा क‍ि आखिर शहरी रोजगार गारंटी योजना के अतंर्गत कौन-कौन से कार्य करने होगे। आपकी इसकी सूची भी देख सकते है
  • पुन: आपको योजना कि अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है और मुख्‍य पृष्‍ठ पर योजना में अनुमत कार्य का ऑब्‍शन पर क्ल्कि करना है।
Untitled 4 11
  • जब आप इस ऑब्‍शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है।
Untitled 5 5
  • यहा पर आप इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जो-जो कार्य आपसे करवाये जाएगी उनकी सूची खुलकर आ जाती है।
  • यहा पर सभी सूची अलग-अलग है जैसे- पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्य, जल संरक्षण से संबंधित कार्य, स्‍वच्‍छता से संबंधित कार्य, सेवा संबंधित कार्य आदि।
  • इनमें से आपको कोई भी कार्य दे सकते है जिससे आपको 100 दिन का रोजगार मिलेगा।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana) के बारें में बताया है जो की दिशा निर्देश के आधार पर बताया हुआ है। यदि हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी अच्‍छी लगी तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे ताकी उनको भी इस योजना के बारें में पता चले। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्‍यवाद

10 thoughts on “Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Online Apply~इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्‍या है जानिए”

  1. Pingback: Pradhanmantri Rojgar Srijan Karyakram Yojana Online Form ~ पीएम रोजगार सृजन योजना क्‍या है जानिए

  2. Pingback: मुख्‍यमंत्री मेधावी छात्र योजना क्‍या है जानिये ~ Mukhyamantri Mehavi Vidyarthi Yojana 2022

  3. Pingback: राजस्‍थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना क्‍या है ~ Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana Online Apply

  4. Pingback: क्‍या है हिमाचल प्रदेश बालिका जन्‍म उपहार योजना | Himachal Pradesh Balika Janam Uphar Yojana in Hindi

  5. Pingback: मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण शिक्षा प्रोत्‍साहन योजना क्‍या है ~ Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana 2022

  6. Pingback: राजस्‍थान जन आधार कार्ड कैसे डाउनालेड करे व लिस्‍ट कैसे चैक करें जानिय ~ Rajasthan Jan Aadhar Card Download कैसे करें

  7. Pingback: राजस्‍थान महिला निधि योजना 2022 : Rajasthan Mahila Nidhi Yojana in Hindi

  8. Pingback: बिहार स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्‍ट में अपना नाम देखें ~ Bihar Student Credit Card Yojana

  9. Pingback: (Online Registration) कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्‍कूटी योजना लिस्‍ट 2023 में नाम देखें | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Rajasthan

  10. Pingback: Bihar Berojgari Bhatta Online Registration : बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन व भत्ता स्‍टेटस कैसे देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *