इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट कैसे देखें~Indira Gandhi Smartphone Yojana 2nd List

Indira Gandhi Smartphone Yojana 2nd List Check:- राजस्‍थान सरकार ने प्रदेश की माता-बहनो व बालिकाओं को सभी प्रकार की सुविधाएं एवं सरकारी स्‍कीम का लाभ पहुचाने के लिए फ्री में मोबाइल दिया है। जिसकी प्रथम सूची में 40 लाख महिलाओं व बालिकाओं को मोबाइल मिल चुका है जिन महिलाओं का नाम प्रथम लिस्‍ट में नहीं आया है उनको फ्री मोबाइल योजना की दूसरी लिस्‍ट (Free Mobile Yojana 2nd List) इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट का इंतजार हो रहा है। गहलोत सरकार ने कुल 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को मोबाइल देने का वादा किया था जिनमें से अभी 95 लाख महिलाएं बची हुई है।

अब इन बची हुई महिलाओं का नाम इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना की दूसरी लिस्‍ट में आएगा। तो आइए जानते है फ्री मोबाइ योजना की दूसरी लिस्‍ट के बारें में, की यह लिस्‍ट कब तक जारी होगी।

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना 2लिस्‍ट/Mukhyamantri Free Mobile Yojana II List Check

योजना का नाम इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना/Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट
योजना के अन्‍य नाम मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना/मुख्‍यमंत्री फ्री मोबाइल योजना
किसने शुरू करी मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत
कब शुरू करी बजट 2022-23
उद्देश्‍य महिलाओं व बालिकाओं को मोबाइल देकर सभी सुविधाओं की जानकारी पहुचाना
लाभार्थी चिरंजीवी कार्ड परिवार की मुखिया महिला
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
मोबाइल राशि 6800रूपये
ऑफिशियल वेबसाइट https://department.rajasthan.gov.in/
हेल्‍पलाइन नंबर 181
मुख्‍यमंत्री नि:शुल्‍क अन्‍नपूर्णा फूड पैकेट योजना

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना क्‍या है/Indira Gandhi Smartphone Yojana Kya Hai

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट:- राजस्‍थान सरकार प्रदेश की सभी वर्गो की माता-बहनों व बालिकाओं को घर बैंठे देश-दुनिया से जोड़ने के लिए मोबाइल फोन दिया है। आज के समय में जागरूकता की दिशा में डिजिटल माध्‍यमों के महत्‍व को नकारा नहीं जा सकता है। खास तौर पर स्‍मार्टफोन जो बहुत महत्‍वपूर्ण डिजिटल टूल है आज हर युवा पीढि़ इस टूल का बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल करती है। पर महिलाओं को इसके बारें में कुछ नहीं पता होता है। अब महिलाए भी देश-दुनिया के बारें में घर बैठे पढ़ेगी या सुनेगी।

गहलोत सरकार ने राजस्‍थान राज्‍य की 1 करोड 35 लाख महिलाओं को फोन देने की बात कही थी। केवल उन महिलाओं को जो चिरंजीवी कार्ड (Chiranjeevi Card) परिवार की मुखिया महिला के नाम पर अंकित है। परिवार की मुखिया महिलाओं को फ्री में मोबाइल देने के लिए राज्‍य सरकार ने 10 अगस्‍त 2023 से प्रदेश के राज्‍य स्‍तर व ब्‍लॉक स्‍तर पर इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना के शिविर आयोजित शुरू हो गऐ है।

जिन-जिन महिलाओं व बालिकाओं का नाम इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना की प्रथम सूची में शामिल है वे सभी 30 सितबंर से पहले-पहले मोबाइल ले सकती है। सरकार ने फ्री मोबाइल योजना के कैंप 10 अगस्‍त 2023 से लेकर 30 सितबंर 2023 तक आयोजित करने का आदेश दिया है। इस सूची में कुल 40 लाख महिलाओं को शामिल किया है शेष बची हुई 95 लाख महिलाओं को इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना की दूसरी लिस्‍ट (Indira Gandhi Smartphone Yojana 2nd List) में मोबाइल मिलेगा।

मुख्‍यमंत्री फ्री मोबाइल योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

राजस्‍थान सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना को आरंभ करने के पीछे कई अन्‍य कारण है जिनमें से मुख्‍य महिलाओं को डिजिटल माध्‍यम से फ्लैगशिप योजनाओं, सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, सुविधाओं के बारें में जानकाीर उपलब्‍ध करवाना है। इसके अलावा महिला अब घर बैठै देश-दुनिया से जुड़ सकेगी, जिससे जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि और प्रगति में भागीदारी निभाएंगी।

क्‍या है लखपति दीदी योजना

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना का फायदा

  • राजस्‍थान की इस स्‍कीम के तहत महिलाओं को कैंप में जाकरना ई-केवाईसी करवाना है। उसके बाद आपके फोन में e-Wallet App डाउनलोड किया जाएगा, फिर आपको e-Wallet App में DBT कें तरीके से 6 हजार 800रूपयें हस्‍तांतरित किए जाएगा। इस राशि से महिला अपनी पसंदीदा कंपनी का मोबाइल फोन खरीद सकेगी और सिम के साथ इंटरनेट डेटा प्‍लान का भी चयन कर सकेगी।
  • अब महिलाओं को राज्‍य सरकार के द्वारा आरंभ करी गई सभी सरकारी योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं, सुविधाओं की जानकारी इस डिजिटल टूल के माध्‍यम से मिल जाएगी। इसका होगा यह की कोई भी महिला इन सभी स्‍कीम का लाभ लिए बिना नहीं रहेगी। पहले अधिकतर ऐसा होता था, ग्रामीण क्षेत्रों की महिला किसी भी स्‍कीम सुविधा का लाभ नहीं ले पाती थी, इसके पीछे का कारण है की उनको इस बात का पता नहीं होता था की राज्‍य सरकार उनके लिए क्‍या-क्‍या कर रही है।
  • और भी अन्‍य फायदा महिलाओं को इस डिजिटल टूल के माध्‍यम से होगा, निर्भर करता महिला के ऊपर की वह इस टूल का उपयोग सही करती है या गलत करती है। उदाहरण- जो महिला अंग्रेजी बोलना नहीं जानती वह इस डिजिटल टूल के माध्‍यम से सीख सकेगी, ऑनलाइन तरीके से शॉपिग आदि कर सकती है।

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना के प्रथम चरण में किन महिलाओं को मिला है मोबाइल फोन बताइएं

इस योजना के प्रथम चरण में कुल 40 लाख महिलाओं को शामिल किया है इस सूची में अलग-अगल पात्रता रखने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जोड़ा गया है। जिनका चिरंजीवी कार्ड बना हुआ है नीचे देखि‍ए-

  1. जो बालिकाए सरकारी स्‍कूल में कक्षा 9, 10, 11, 12वीं में पढ़ रही है।
  2. बालिकाएं जो सरकारी महाविद्यालयों में पॉलिटेक्निक, आईटीआई व संस्‍कृत महाविद्यालयों की छात्राओं को जोड़ा गया है। (केवल उन छात्राओं जिनका नाम चिरंजीवी कार्ड में जुड़ा हुआ है)
  3. वो महिला जो विधवा एकल नारीं पेंशन योजना के तहत शामिल है।
  4. ग्रामीण क्षेत्रों में जिन महिलाओं ने महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत साल 2022-23 में 100 दिनों को रोजगार पूरा कर लिया है।
  5. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जिन महिलाओं ने 50 दिन का रोजगार पूरा कर लिया है।

Free Mobile yojana Second List/इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट

Indira Gandhi Smartphone Yojana List:- इस योजना के प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को शामिल किया है। जिसकी शुरूआत 10 अगस्‍त 2023 से होकर 30 सितबंर 2023 तक रहेगा। इस तिथि से पहले-पहले वो महिलाए व बालिकाएं जिनका नाम प्रथम सूची में शामिल है फ्री मोबाइल फोन योजना के कैप में जाकर अपनी पंसद का मोबाइल प्राप्‍त कर सकती है। शेष 95 लाख महिलाओं को अब इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना की दूसरे चरण का इंतजार हो रहा है। दूसरे चरण की अभी खास कोई जानकारी नहीं बताई है पर मीडिया रिपोर्ट के मुताबित कहा जा रहा है की योजना का दूसरा चरण जल्‍द ही शुरू होने वाला है। इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना की पात्रता लिस्‍ट/Free Mobile Yojana List Name Check

फ्री मोबाइल योजना के प्रथम सूची में कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक सरकारी स्‍कूलों की बालिकाओं को जोड़ा है। उसके बाद जो बालिकाए सरकारी कॉलेज, से कला, वाणिज्‍य, विज्ञान, आईटीआई, पोलोटैक्निक, संस्‍कृत आदि में ग्रेजुएशन कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की मनरेगा योजना में साल 2022-23 में 100 दिनों को रोजगार पूरा कर लिया है और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी स्‍कीम के तहत शहरी क्षेत्र की महिला उसने 50 दिन का कार्य कर लिया है।

जो महिला सामाजिक सुरक्षा के तहत विधवा पेंशन राशि हर महिने प्राप्‍त कर रही है इसके अलाव आंगनबाड़ी में कार्य करने वाली महिलाओं को भी इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना की सूची में जोड़ा गया है।

मुख्‍यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्‍साहन योजना

Important Links

Official Website Clicke
Website Home Page Clicke
Camp Links Clicke

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरा चरण का वीडियों देखें

Scroll to Top