इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना कैंप लिस्‍ट कैसे देखें लाभार्थी | Indira Gandhi Smartphone Yojana PDF

Indira Gandhi Smartphone Yojana List:- राजस्‍थान राज्‍य के सीएम अशोक गहलोत जी ने बजट घोषणा के दौरा महिलाओं के लिए मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का ऐलान किया था। कहा था की प्रदेश के महिलाओं को डिजिटल सेवा का लाभ मतलब फ्री में मोबाइल दिया जाएगा, 10 अगस्‍त 2023 से गहलोत सरकार ने महिलाओं मोबाइल फोन देना आरंभ कर दिया है। मोबाइन वितरण करने के लिए अभी प्रथम सूची जारी करी है जिसमें 40 लाख महिलाओं के साथ बालिकाओं को भी जोड़ा है।

जिन भी बालिकाओं व महिलाओं का नाम फ्री मोबाइल योजना की पहली सूची में आया है वो इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना के द्वारा आयोजित कैंप में जाकर मोबाइल प्राप्‍त करे। अब महिलाओं के मन में यह सवाल उठा है की मोबाइल कहा पर मिल रहे है अर्थात फ्री मोबाइल योजना के कैंप उनके आस-पास कहा पर लगे हुए है। आज आपको इस लेख में यह बताया गया है की आप इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना कैंप लिस्‍ट कैसे देखें। लेख के साथ बने रहिए-

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना कैंप लिस्‍ट

राजस्‍थान फ्री मोबाइल योजना लिस्‍ट/Indira Gandhi Smartphone Yojana Short Details

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (Mukhyamantri Digital Seva Yojana)
योजना का दूसरा नाम इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना/फ्री मोबाइल योजना (Indira Gandhi Smartphone Yojana/Free Mobile Yojana)
किसने शुरू करी मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (राजस्‍थान सरकार)
कब घोषणा करी बजट 2022-23
मोबाइल वितरण शुरू 10 अगस्‍त 2023
उद्देश्‍य महिलाओं को डिजिटल तरीके से सेवाओं का लाभ देना
लाभार्थी राज्‍य की महिलाएं व बालिकाए
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
फ्री मोबाइल योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://igsy.rajasthan.gov.in
हेल्‍पलाइन नंबर 181

राजस्‍थान फ्री लैपटॉप योजना क्‍या है जानिए

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना/Free Mobile Yojana

राजस्‍थान राज्‍य के सीएम अशोक गहलोत जी ने प्रदेश के बालिकाओं व महिलाओं को डिजिटल तरीके से सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए फ्री में मोबाइल देने का वादा किया है। यह वादा पूरा कर रही है राजस्‍थान सरकार, चिरंजीवी कार्ड में महिला मुखिया को फ्री में मोबाइल मिल रहा है। बजट घोषणा के दौरान गहलोत सरकार ने कहा था की राज्‍य की 1 करोड़ 35 लाख माता-बहनों को मोबाइल दिया जाएगा। अब साल 2023 में सरकार ने महिलाओं की संख्‍याओं को बढ़ा दिया है।

1 करोड़ 35 लाख महिला की संख्‍या को बढ़ाकर 1 करोड़ 40 लाख कर दिया है 05 लाख महिलाओं व बालिकाओं को इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना में जोड़ दिया है। योजना के प्रथम चरण में 40 लाख लाभर्थीयों को मोबाइल मिल गया है। शेष 1 करोड़ महिलाए है जिनका नाम इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना की दूसरी लिस्‍ट (Indira Gandhi Smartphone Yojana 2nd List) शामिल किया जाएगा।

फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्‍ट/Free Mobile Yojana Camp List

राजस्‍थान सरकार ने 10 अगस्‍त 2023 से महिलाओं व बालिकाओं को फ्री में मोबाइल देने शुरू कर किया है मोबाइल आपको योजना के अंतर्गत लगाए हुए शिविरों में मिलेगा। सरकार ने इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना के शिविर जिला स्‍तर व ब्‍लॉक स्‍तर पर लगाया है आप अपने नजदीकी कैंप में जाकर मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत फ्री में मोबाइल प्राप्‍त कर सकती है।

आपको पता नहीं चला है की आस-पास फ्री मोबाइल योजना के कैंप किस स्‍थान पर लगाया गया है। तो आप अपने मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकती है इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना कैंप लिस्‍ट देखने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे आर्टिकल में मिल जाएगी।

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना कैंप लिस्‍ट कैसे देखें/Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List

राजस्‍थान सरकार ने जब से इंदिरा गांधी फ्री स्‍मार्टफोन योजना चलाई है जिसमें महिलाओं और बालिकाओं को फ्री में मोबाइल वितरण किया गया है। 10 अगस्‍त 2023 से सरकार ने इसके कैंप भी आयोजित हो रहे है योजना के तहत लगाए जा रहे कैंप 10 अगस्‍त से लेकर 30 सितम्‍बर 2023 तक लगाऐ जाएगे। आप अपने मोबाइल की सहायता से यह देख सकते है की आपके आस-पास इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना के तहत लगे कैंप का लोकेशन कैसे देखें।

  • सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना (IGSY) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • अब वेसबाइट के मुख्‍य पेज को नीचे की ओर स्‍क्रॉल करने पर आपको जिलेवार कैम्‍प का ऑप्‍शन दिखाई देगा।
Untitled 1 33
  • आपको अपने जिले का नाम चयन करके ढूंढना है
  • उसके बाद आपके सामने जिला स्‍तर व ब्‍लॉक स्‍तर कैंप का विवरण खुलेगा।
  • आप जिला में निवास करते है तो जिला स्‍तर वाले आप्‍शन पर क्ल्कि करना है और आप गांव कस्‍बे, ब्‍लॉक आदि में निवास करती है तो ब्‍लॉक स्‍तर पर क्ल्कि करना है।
Untitled 2 21
  • जैसे ही जिला स्‍तरीय कैम्‍प या ब्‍लॉक स्‍तरीय कैम्‍प में से किसी एक पर किल्‍क करते है तो अगला पेज खुलेगा।
  • इस पेज में आपको यह मिल जाएगा की आपको गांव, शहर, जिला के आस-पास इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना के कैंप आयोजित है।
Untitled 3 9
  • इस तरह से आप सभी घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से ऑनलाइन तरीके से फ्री मोबाइल योजना के कैंप विवरण देख सकते है।

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट कैसे देखें

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहा‍ क्ल्कि करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top