Instagram Se Paise Kaise Kamaye। How to Make Money from Instagram | इस्‍टांग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कैसे कमाए । Instagram Se Paise Kaise Kamaye

दोस्‍तो आज के जमाने मे Social Network का बहुत ही ज्‍यादा उपयोग बढ़ गया है हर कोई सोशल मीडीया से जुड़ा हुआ है और दिनभर घंटो तक अनेक सोशल मीडीया प्‍लेटफॉर्म जैसे कि Facebook, Instagram, Twitter इत्‍यादि पर एक्टिव रहते है। क्‍या आप जानते है कि जिन सोशल मीडीया प्‍लेटफॉर्म पर आप अपना काफी समय बर्बाद करते है उसके माध्‍यम से आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है।

अगर नहीं तो आइये आज के इस नये Article में हम आपको बताएगे कि किस तरह आप ऑनलाइन Instagram का उपयोग कर घर बैठे पैसे कमा सकते है। मगर आपको ध्‍यान रखना होगा कि इस्‍टांग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास इसकी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको Instagram का इस्‍तेमाल करना आता है तो आप वाकई में इस एप्‍प के जरिए काफी ज्‍यादा पैसे कमा पाएंगे।  

अगर आपने मन बना लिया है कि आप सच में इस्‍ंटाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि कैसे आप इसका यूज करके अलग-अलग तरह से पैसा कमा सकते है।

तो आइये जानते है कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye। इसके लिए आपको कुछ स्‍टेपेो को फाॅलो करना होगा। मगर उससे पहले आइये इस्‍टांग्राम से जुड़ी छोटी मोटी जानकारीया आपको बताते है।

ब्‍लॉगिंग क्‍या है और Blogging से पैसे कैसे कमाये?
Swiggy Delivery Boy Kaise Bane?
RozDhan App से पैसे कैसे कमाये?
भीम एप्‍प का Use कैसे करे
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram क्‍या है ?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye। How to Make Money from Instagram | इस्‍टांग्राम से पैसे कैसे कमाए
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram क्‍या है ? दोस्‍तो Instagram एक Social Network है। इस एप्‍प से लोग अपने Family और Friend के साथ ऑनलाइन जुड़े रहते है। Photo और Video को अपने दोस्‍तो को शेयर करते है। और अपने दोस्‍तो से बाते करते है। ये Platform भी Facebook और Whatsapp की तरह ही है। लेकिन इसमे कई ऐसी चीजे भी है जो इसे अलग लुक देती है। इस App की खास बात यह है कि‍ इस App को आप अपने क‍िसी भी Device मे चला स‍कते है। और आप किसी भी App store से बहुत ही आसानी के साथ इसे Download कर सकते है। दोस्‍तो ये आपके Android Phone से लेकर आपके किसी भी Device मे चला सकते है। और आपकी जानकारी के लिए बता दू की इस Application को वर्ष 2010 मे लॉन्‍च किया गया था ओर आज करीबन 75 Million से भी ज्‍यादा लोग रोजाना इस पर Active रहते है।

Instagram का मालीक कौन हैै।

दोस्‍तो अपकी जानकारी के लिए बताना चाहेगे कि Kevin Systrom ने सन 2010 मे Instagram की खोज करी थी । जिसके बाद वर्ष 2013 मे Facebook ने नगद 1 Billion $ रूपये देकर इसे खरीद लिया था ।

आइये अब आज के Main Topic पर आते है और आपको बताते है कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram से पैसे कैसे कमाए ।

Instagram से पैसे कैसे कमाए । वैसे तो दोस्‍तो Instagram एक ऐसी Application है। जिसमें आप आसान तरीको का इस्‍तेमाल करके आप बहूत ही ज्‍यादा पैसे कमा सकते है। आज मे आपको 5 ऐसे शानदार तरीको के बारे में बताने जा रहा हू जिसका Use कर आप इससे पैसे कमा पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

1. Products को बैचकर पैसे कमाए ।

अगर आप कोई दुकान या कपंनी चलाते है या फिर कोई नई दुकान या कपंनी स्‍टार्ट करना चाहते है तो आपको अपनी कंपनी के Products बेचने के लिए इस्‍टांग्राम बहुत ही बढि़या जरीया हो सकता है इसके लिए आपको अपने प्रोडक्‍टस के फोटो, उसका प्राइस तथा उसकी पूरी जानकारी अपने Instagram पर डालनी होगी। जिसके बाद बहुत से यूजर आपके प्रोडक्‍टस को देखेगे तथा उसकी डिटेल पढ़ने के बाद वो इसे खरीद सकते है। इस तरह आप अपनी दुकान, कपंनी के प्राेडक्‍टस शेयर कर इस्‍टांग्राम से पैसे कमा सकते है।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

2. Instagram Account को बेचकर पैसे कमाए ।

Instagram Account को बेचकर पैसे कमाए । दोस्‍तो ये तरीका आपके लिए सबसे आसान हो सकता है। Instagram से पैसे कमाने के लिए । दाेेेेेस्‍तो वैसे तो आप अलग अलग platform पर जाकर अपने नये नये Account बनाते है। ऐसे में अगर मै कहू कि आप अपने अकांउट को Sell कर पैसे कमा सकते है। तो आपको आश्‍यर्च होगा।

मगर आपको बता दे कि अगर आपके इस्‍टांग्राम अकाउंट पर अच्‍छी खासी Fan Following है तो आप काफी अच्‍छी कीमत में अपने इस्‍टांग्राम खाते को बेचकर पैसे जनरेट कर सकते है। बहुत से लोग अच्‍छी फोलोइंग वाले इस्‍टां अकांउट खरीदना चाहते है।

3. Photos को बेचकर पैसे कमाए ।

Photos को बेचकर पैसे कमाए । दोस्‍तो बहुत से लोगो को Photography का शौक होता है। लोग जब कभी कही घूमने जाते है या फिर विदेश यात्रा करते है तो वे अक्‍सर अच्‍छी अच्‍छी फोटो क्लिक करते है। अगर आप फोटो बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी फोटो को edit कर इस्‍टांग्राम पर डालना होगा। जिसके बाद अगर आपकी फोटोज लोगो को पसन्‍द आती है तो वे उसे खरीद सकते है।

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए ।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए । अगर आप E commerce की website से जूडे हूए है तो ही आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपको Amazon और Flip kart जैसी Affiliate Marketing मे अपना Account बनाना होगा । और उससे आपको आपके Product कि Link और Photo को आपके Instagram Account मे Post करके Promote करना होगा ।

जिसके बाद यदि लोग आपके द्वारा दिए हुए Link से कोई प्रोडक्‍ट खरीदते है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। इस तरह आप आसानी से एफिलिऐट मार्केटिंग का यूज करके Instagram से पैसे कमा सकते है।

5. कि‍सी भी Brand को Sponsor करके पैसे कमाए ।

कि‍सी भी Brand को Sponsor करके पैसे कमाए । दोस्‍तो पूरी दुनिया मे बहूत से एसे Brand बन गये है। जो कि अपने Brand का प्रचार करना चाहते है। अगर आपको कि‍सी भी Brand को Sponsor करके पैसे कमाने है। तो उसके लिए आपको उस Brand के Product काे प्रोमोट करना होगा।

जिन इस्‍टांगाम अकांउट पर अच्‍छी खासी Follwoing होती है उन अकांउट को इस्‍टांग्राम कपंनी स्‍पॉन्‍सर के रूप में चुनती है जिसके बाद प्रोमोशन के बदले उन्‍हे पैसे दिए जात है। अगर आप भी कि‍सी भी Brand को Sponsor करके पैसे कमाना चाहते है। तो आपके Instagram Account मे भी अच्‍छी Fan following बढ़ानी होगी।

Conclusion

डिस्‍कलेमर:– तो आज के इस लेख में हमने जाना कि Instagram Se Paise kaise Kamaye. उम्‍मीद करते है कि इस्‍टांग्राम से पैसे कमाने के पांचो तरीके आपको पसन्‍द आये होगे। अगर आपके मन में कोई Doubt रह गया हो या फिर आप किसी तरह का प्रश्‍न पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्‍स में अपना प्रश्‍न अवश्‍य पूछे।

1 thought on “Instagram Se Paise Kaise Kamaye। How to Make Money from Instagram | इस्‍टांग्राम से पैसे कैसे कमाए”

  1. Pingback: RozDhan App se Paise Kaise Kamaye in Hindi ~ घर बैठै कमाए हजारों रूपये इस एप से गेम खेलकर जानिए कैसे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top