Jal Jeevan Hariyali Yojana: अब किसान पेड़ो से करेंगे जबरदस्‍त कमाई जानिए, जल जीवन हरियाली अभियान

Jal Jeevan Hariyali Yojana Kya Hai:- आज हमारी जलवायु में बहुत ज्‍यादा परिर्वतन हो रहा है जिससे भू- जल स्‍तर में गिरावट एवं पर्यावरण में असंतुलन की चुनौतिया बढ़ रही है। जलवायु परिर्वतन के फलस्‍वरूप कई प्रकार की नई बीमारी उत्‍पन्‍न हो रही है सरकार इन पर रोक लागाने के लिए विभिन्‍न उपाय कर रही है। अब बिहार सरकार ने भी जल जीवन हरियाली मिशन को शुरू किया है। आइए जानते है अभियान क्‍या है और इसका उद्देश्‍य क्‍या है

Jal Jeevan Hariyali Yojana

आज सभी से यह बात सुनते है जल है तो हम सभी का जीवन है इसी बात को लेकर बिहार के सीएम नीतिश कुमार जी ने जल जीवन हरियाली अभियान को आरंभ किया है। जिसमें तालाबों, आहार पाइन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पौधा लगाना, कुंओं का निर्माण किया जाएगा। इस मिशन के तहत पारंपरिक फसलों की खेती करके किसान ज्‍यादा मुनाफा उठाएगा, जिससे किसान को और भी अच्‍छा पैसा कमाएगा।

क्‍या है जल जीवन हरियाली अभियान/Jal Jeevan Hariyali Yojana Kya Hai

प्रकृति है तो जल है और जल है तो प्रकृति है पर आज इन दोनो का ही बहुत ज्‍यादा नुकसान हो रहा है। आए दिन कोई ना कोई हरे पेड़ो को काटता है परिणाम, वर्षा नहीं होना जिससे गर्मी बहुत होती है। हमें पेड़ो से अधिक मात्रा में ऑक्‍ससीजन मिलता है ऐसे में आप सभी पेड़ों काे नष्‍ट करकते है तो ऑक्‍सीजन क कमी होते है। परीणाम होता है कई प्रकार की बीमारी , सॉस लेने में कठिनाई इत्‍यादि होता है।

बिहार सरकार ने प्रकृति को चारो तरफ से हरा-भरा रखने के उद्देश्‍य से जल जीवन हरियाली अभियान का आरंभ किया है। जिसमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर ऑक्‍सीजन व होने वाली वर्षा पर नियंत्रण रखेगे। जल जीवन हरियाली योजना के अतंर्गत राज्‍य के किसानों को वन विभाग की ओर से 10रूपये प्रति पौधा दिया जाता है।

किसान को वन विभाग की ओर से दिया जाने वाला पौध फलदार होगा, आप इस स्‍कीम के माध्‍यम से पौधा लगाते है तो कुछ सालों में आप इन सभी पौधो से अच्‍छा खास मुनाफा उठा सकते है।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना रजिस्‍ट्रेशन

Jal Jeevan Hariyali Yojana Bihar/बिहार जल जीवन हरियाली योजना

मिशन का नाम जल जीवन हरियाली मिशन
योजना का नाम बिहार जल जीवन हरियाली योजना/Jal Jeevan Hariyali Yojana Bihar
किसने शुरू किया सीएम नीतीश कुमार
उद्देश्‍य कृ‍षक को सब्सिडी देने के अलावा तालाब, पौधे रोपण, कुँआ आदि का निर्माण करना है
लाभार्थी बिहार के किसान
कुल खर्चा 24524 करोड़ रूपये
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

जल जीवन हरियाली योजना का उद्देश्‍य

नष्‍ट हो रही प्रकृति व पर्यावरण पर रोक लगाना ही सरकार का कार्य है इससे फायदा ही फायदा है। सर्वप्रथम तो वर्षा अधिक मात्रा में होगी, ऑ‍क्‍सीजन की मात्रा भरपूर होगी, साथ ही देश में कृषि उत्‍पादन भी बढ़ेगा। हमारी जलवायु में सुधार होने से बीमारी उत्‍पन्‍न नहीं होगी, जिससे पर्यावरण भी खराब नहीं होगा।

किसान पेड़ लगाते है तो आगमी साल में उनको डबल मुनाफा होगा, जिससे किसान की आय में बढ़ोत्ती होगी। इससे किसान पर आर्थिक दवाब नहीं होगा और किसान आत्‍मनिर्भर बनेगा, जिससे उसकी और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार आएगी।

जल जीवन हरियाली योजना के तहत आने वाले कार्य

  • प्रदेश में जितने भी सार्वजनिक कुँऐ है उन सभी की मरम्‍मत करवाकर चालू करना है।
  • तालाब, बावड़ी, जोहडा आदि का दुबारा से निर्माण करना है।
  • नदियों व नालों का पानी को बांध आद‍ि बनवारक स्‍टोर करना है जिसका उपयोग भविष्‍य में लिया जाएगा।
  • इस मिशन के तहत बिहार सरकार ज्‍यादा से ज्‍यादा ऐसे स्‍त्रोत बनवात है जिससे वर्षा के पानी को एकत्रित किया जा सकता है।

Jal Jeevan Hariyali Yojana के तहत मिलने वाला लाभ व सब्सिडी

  • जल जीवन हरियाली मिशन के तहत प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में डैम व छोटी नदिया बनाई जाएगी।
  • किसान को तालाब, कुँआ, बावड़ी आदि बनवाने पर 75500रू की सब्सिडी दी जाती है।
  • इस योजना की सबसे अच्‍छी बात यह है कि अगल किसानों ने पौधा तीन साल तक जिंदा रखा तो वहन विभाग की तरफ से हर पौधें पर उसे 70 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। सीधी सी बात यह है आप इस मिशन के तहत पूरे 1000र पौधे लगाते है और तीन साल तक उनको जीवित रखते है। तो सरकार आपको उन पौधों के ऊपर 70 प्रतिशत सब्सिडी देती है।
  • तालाब का निर्माण करवाने पर किसन को 90 प्रतिशत अनुदान मिलता है।

जल जीवन हरियाली के तहत पात्रता

  • योजना में आवेदन करने वाला बिहार राज्‍य का निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास कम से कम 1 एकड जमीन होनी चाहिए, उसकी सिंचाई हेतु सब्सिडी की मदद दी जाती है।
  • इस योजना का लाभ देने हेतु किसानों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली व्‍यक्तिगत श्रेणी और दूसरी सामूहिक श्रेणी

जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो

जल जीवन हरियाली योजना आवेदन करें/Jal Jeevan Hariyali Yojana Online Apply

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको नीचे जल जीवन हरियाली आवेदन करें का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
  • जिसके बाद आपके सम्‍मुख एक नया पृष्‍ठ इस तरह का खुलकर आएगा।
Untitled 2 4
  • यहा पर आपको किसान का समूह या स्‍वयं किसान में से किसी एक पर क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद आपको नीचे पंजीकरण संख्‍या भरनी है जो की 13 अंकों की होती है।
  • जिसके बाद आपको सर्च के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना है
  • अब आपको सामने जल जीवन हरियाली योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आता है।
  • यहा आपको किसान का नाम, पिता का नाम, पंचायत का नाम, गांव का नाम, आधार कार्ड, जन्‍म तिथि, मोबाइल नंबर आदि भरने के बाद जरूरी दस्‍तावेज अपलोड़ करना है।
  • जिसके बाद नीचे गेट ओटीपी पर क्ल्कि करना है आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी बॉक्‍स में भरना है।
  • उसके बाद नीचे सबमिट का बटन होगा उस पर क्ल्कि कर देना है।

आज आपको बिहरा सरकार द्वारा आरंभ की गई जल जीवन हरियाली योजना के बारें में बताया है जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर बताया है। इस प्रकार अन्‍य सभी राज्‍यों की स्‍कीम के बारें में पढ़ना चाहते है तो वेबसाइट के साथ बने रहिए।

Scroll to Top