Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana Online Apply | Jharkhand MSY Job Card Online Apply | झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Shramik Yojana Form Jharkhand । झारखंड श्रमिक रोजगार योजना । Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana | श्रमिक रोजगार योजना झारखंड । मुख्यमंत्री श्रमिक योजना झारखंड । झारखंड श्रमिक रजिस्ट्रेशन , Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना (Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana – MSY) को झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को आजीविका की सुरक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष में कम से कम 100 दिनों का रोजगार गारंटी के साथ प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार द्वारा एक अधिकारीक वेबसाइट https://msy.jharkhand.gov.in/ भी शुरू की गई है। राज्य के श्रमिक इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर MSY योजना के तहत अपना पंजीकरण करके इस योजना का लाभ ले सकते है।
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana
झारखण्ड सरकार द्वारा अपने राज्य के श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए मनरेगा (MNREGA) की तर्ज पर इस रोजगार गारंटी योजना – Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana का आंरभ किया गया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले श्रमिकों को एक जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। इस जॉब कार्ड की सहायता से शहरी क्षेत्र के मजदूरों को एक वित्तिय वर्ष में 100 दिनों का गांरटीपूर्ण रोजगार सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। इतना ही नहीं, अगर किसी श्रमिक को एमएसवाई योजना में 15 दिनों के भीतर रोजगार नही मिलता है तो वह श्रमिक रोजगार भत्ता प्राप्त करने का हकदार भी होगा। अगर आप झारखण्ड के निवासी है तो इस योजना के बारे में पूरी डिटेल जैसे – Jharkhand Shramik Yojana क्या है, योजना के लाभ, पात्रता, डॉक्यूमेंट लिस्ट एवं ऑनलाइन आवेदन इत्यादि के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana

योजना का नाम | मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना झारखंड सरकार |
किसने शुरू कि | हेमंत सोरेन जी |
विभाग | रोजगार श्रम विभाग (झारखंड सरकार) |
उद्देश्य | लोगो को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना है |
लाभार्थी | शहरी व ग्रामीण प्रवासी मजदूर |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://msy.jharkhand.gov.in/ |
रांची नगर निगम में 137 कामगारों को मिला काम
राज्य में बेरोजगारी को खत्म करने तथा श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अन्तर्गत रांची नगर निगम में 137 कामगारों को 50 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। ये सभी श्रमिक रोजाना बेसिस के आधार पर काम करेंगे। योजना के तहत श्रमिकों को जॉब कार्ड मुहैया कराने के अवसर पर रांची नगर निगम महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि अगर यह योजना ओर पहले आती तो लोगो को ओर ज्यादा लाभ मिलता। इसके साथ-साथ नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजवर्गीय ने भी योजना की तारीफ की। Jharkhand Shramik Yojana के तहत काम पाकर कामगार काफी खुश है। इस तरह यह योजना काेरोना सकंट के बीच रोजगार को खत्म करने में बहुत ही सहायक साबित होती है।
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का उद्घाटन
राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में श्रमिकाे के कल्याण हेतु 15 अगस्त 2020 को इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अन्तर्गत महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना की तर्ज पर प्रदेश के शहरी बेरोजगार श्रमिकों को एक वित्तिय वर्ष में कुल 100 दिनो का रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। श्रमिको को योजना के तहत रोजगार गारंटी के साथ प्रदान किया जाता है अगर किसी स्थिति में किसी श्रमिक को 15 दिनो में रोजगार नही मिलता है तो सबंधित श्रमिक को योजना के तहत बेरोजगार भत्ता का लाभ दिया जाएगा। राज्य के श्रमिको को योजना का लाभ आसानी से प्राप्त हो इसके लिए सबंधित विभाग द्वारा एक अधिकारीक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर श्रमिक योजना के तहत ऑनलाइन जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है व जॉब कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है।
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना का उद्देश्य
जैसा कि आप जानते है कि जो कुशल कामगार होते है उन्हें आसानी से रोजगार अथवा काम मिल जाता है। परन्तु जो अकुशल श्रमिक होते है उन्हे रोजगार नही मिल पाता है। झारखण्ड राज्य में बहुत से अकुशल श्रमिक है जिन्हे वर्ष भर रोजगार नही मिल पाता है जिसके चलते अपने परिवार का पेट पालने एवं जीवीकोपार्जन हेतु उन्हे कई तरह की कठिनाइयो से गुजरना पड़ता है। दूसरी ओर कोविड 19 की वजह से भी राज्य में बहुत से श्रमिको को अपने राज्य में लोटना पड़ा है जिससे उनके सामने भी रोजगार एक बड़ी समस्या है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार द्वारा शहरी इलाकों के अकुशल श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana का शुभांरभ किया गया है। इस योजना के तहत ऐसे श्रमिकों को रोजगार प्रदान कर उन्हे आजीविका सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
यह भी अवश्य पढ़े:-
- नरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करे
- राजस्थान महिला निधि योजना क्या है जानिये
- मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना क्या है जानिये
झारखंड श्रमिक रोजगार योजना के अतंर्गत दिया जाने वाला कार्य
- चकबंदी कार्य का निर्माण
- सिंचाई का काम
- वृक्षारोपण का कार्य
- मार्ग का निर्माण
- भवनों का निर्माण
- आवास निर्माण
- मरम्मत का काम
- कृषि से जुड़े काम
- तालाब खुदवाने का काम
- जलाशय बनवाने का कार्य
- नाले बनवाने का कार्य
- साफ-सफाई का कार्य
- बारिश का पानी रोकने हेतु बंद आदि खुदवाने का कार्य
- इसी प्रकर अनेक कार्य किए जाते है और लोगाे को रोजगार दिया जाता है।
Mukhyamantri Shramik Yojana से होने वाले लाभ
- राज्य में शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारम्भ किया गया है।
- इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले सभी अकुशल श्रमिको को 1 वर्ष में 100 दिन का रोजगार गारंटीयुक्त प्रदान किया जाएगा।
- MSY योजना के तहत 15 दिनों के अन्दर रोजगार न मिलने की स्थिति में श्रमिकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का प्रावधान भी किया गया है।
- 18 वर्ष अधिक उम्र वाले श्रमिको को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए मनरेगा की तरह एक Job Card प्रदान किया जाएगा।
- Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana का लाभ राज्य के 5 लाख से अधिक परिवारों को प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत श्रमिकों को अपने राज्य में ही रोजगार प्राप्त होगा जिससे उन्हे किसी दूसरे राज्य में काम तलाशने की जरूरत नही पड़ेगी।
- मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत काम मिलने से राज्य के अकुशल श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- श्रमिको को इस योजना के अन्तर्गत कार्यस्थल पर जरूरी सुविधाए जैसे शुद्ध पेयजल, फर्स्ट एड बॉक्स आदि सुविधाए भी प्रदान की जाएगी।
- जो भी श्रमिक इस योजना के तहत रोजगार का लाभ लेना चाहते है उन्हे MSY योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana
राज्य में आज भी अकुशल श्रेणी के कामगारों की बड़ी संख्या है और उनको रोजगार के अवसर सीमित होने के कारण वर्ष भर काम नहीं मिल पाता है। इसीलिए उनके परिवार के जीवकोपार्जन जैसे- भरण-पोषण, आर्थिक कठिनाईयों आदि का सामना करना पड़ता है। वैसे तो सरकार शहरी विकास से संबंधित अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है जिसके माध्यम से शहरी गरीब परिवार को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। जैसे- भवनों का निर्माण, सड़कों का निर्माण, साफ-सफाई, स्वच्छता आदि। उसी प्रकर ग्रामीण इलाको में भी हरियाली साफ-सफाई आदि का रख-रखाव करते हुए यह योजना शुरू की है।
इसके माध्यम से सभी प्रवासी मजदूरो को उनकी आजीविका की सुरक्षा हेतु यह योजना चलाई है। जिसके अतंर्गत उन्हे हर वर्ष 100 दिनों का रोजगार गारंटी प्रदान किया जाएगा। जिसमें अनेक प्रकार के कार्य करवाये जाएगे।
झारखण्ड सीएम श्रमिक योजना की विशेषताए
- 1 अप्रैल 2015 से राज्य के शहरी स्थानीय निकायों में निवासरत बेरोजगार श्रमिको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस श्रमिक रोजगार योजना का लाभ झारखण्ड राज्य के 5 लाख से अधिक पात्र परिवारो को प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का सचांलन नगर विकास और आवास विभाग तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन के जरिए किया जाएगा।
- राज्य के शहरी क्षेत्र मे रहने वाले परिवारो के व्यस्क सदस्य जो कि अपनी मर्जी से अकुशल शारीरिक श्रम करने को तैयार है उन्हें एक वित्तिय वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
- योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए पात्र श्रमिकों को अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। जिसे अधिकारीक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
- मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत आवेदन करते समय आवेदनकर्त्ता को यह घोषणा करनी होगी कि वह मनरेगा योजना का लाभार्थी नही है अर्थात् मनरेगा लाभार्थीयो को इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
- राज्य सरकार द्वारा भवनो एवं सड़को का निर्माण, साफ-सफाई एवं स्वच्छता से जुड़ी कई तरह की शहरी विकास योजनाए चलाई जाती है जिनके लिए अकुशल कामगारों को रोजगार प्रदान किया जाता है।
Jharkhand CM Shramik Yojana के लिए आवश्यक पात्रता
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार स्कीम के तहत रोजगार का लाभ लेने के लिए श्रमिक के पास निम्नलिखित पात्रताए होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए श्रमिक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana का लाभ केवल उन्ही श्रमिको को दिया जाएगा जो कि 1 अप्रैल 2015 से शहरी स्थानीय निकाय (ULB) में रह रहे हो।
- जो श्रमिक मनरेगा योजना के तहत लाभार्थी है उन्हे इस योजना के अन्तर्गत अपात्र माना जाएगा।
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना झारखण्ड के तहत जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- उम्र सबंधी प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
- वैध मोबाइल नबंर
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana Application Form अथवा MSY Job Card Online Apply करने के लिए आपको नीचे दिए जा रहे आसान से चरणों को Follow करना होगा जो कि निम्नलिखित है।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने कम्पयूटर/लैपटॉप में झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना की अधिकारीक वेबसाइट को ओपन करे।
- अधिकारीक वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस डाइरेक्ट लिंक msy.jharkhand.gov.in पर क्लिक करे। जब वेबसाइट ओपन होगी तो इस तरह से खुल जाएगी।

- इसके बाद आपको मेन्यू बार में आवेदन (Application) टैब में जाकर जॉब कार्ड के लिए आवेदन करे (Apply for Job Card) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह से झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का आवेदन फॉर्म (MSY Application Form) खुलकर आ जाएगा।

- इस आवेदन फॉर्म में आपको अब लाभार्थी का पूरा विवरण जैसे कि नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार व मोबाइल नबंर, जिला, वार्ड सख्ंया, यूएलबी, पिन कोड एवं पूछे गए अन्य सभी विवरण सही-सही भरने होगे।
- एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरने के पश्चात् आपको फॉर्म में दी गई घोषणा – “I Agree to the above Declaration / मैं उपरोक्त घोषणा से सहमत हूं” के ऑप्शन पर Tick करके कैप्चा कोड भरना है।
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।
- जिसके बाद आपको एक आवेदन सदंर्भ सख्यां प्राप्त हो जाएगी।
- इस तरह से आप Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना – जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana /MSY Job Card Download करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आप नीचे दिए Steps को फोलो करे।
- जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप JMSY योजना की अधिकारीक वेबसाइट को ओपन करे।
- वेबसाइट पर आने के पश्चात् “आवेदन (Application)” टैब में जाए।
- इस टैब में आपको जॉब कार्ड डाउनलोड करे (Download Job Card) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जिसके बाद इस तरह से एक नई विण्डो ओपन हो जाएगी।

- इस विण्डों में अब आपको अपने Application Ref Number/आवेदन संदर्भ संख्या एवं Aadhaar No./आधार नबंर दर्ज करने होंगे।
- इसके पश्चात् आपको Screen पर दिखाया गया कैप्चा कोड खाली बॉक्स में भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना है जैसा ऊपर ईमेज में भी देख सकते है।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना जॉब कार्ड ओपन हो जाएगा। जिसे आप download कर सकते है।
झारखण्ड श्रमिक योजना में काम की मांग कैसे करे?
- काम की मांग (Demand Employment) के लिए झारखण्ड श्रमिक योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
- फिर मुख्य पेज पर Application Tab में जाकर Demand Employment अथवा काम की मांग के ऑप्शन पर क्लिक करे।

- फिर अगले पेज पर आपको कुछ जानकारीया जैसे जॉब कार्ड संख्या, आधार नबंर एवं कार्य के दिनों की मांग आदि भरनी होगी।
- इसके बाद स्क्रीन पर मौजूद Captcha Code खाली बॉक्स में भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri Shramik Yojana के तहत शिकायत कैसे दर्ज करे?
- झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अन्तर्गत शिकायत रजिस्टर करने के लिए योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये।
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात् आपको मैन्यू बार में शिकायत (Grievance) का टैब दिख जाएगा।
- इस टैब में आपको शिकायत दर्ज करे (Record Grievance) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद शिकायत रजिस्टर करने के लिए इस तरह का नया पेज खुलेगा।

- अब इस पेज पर आपको आपको फॉर्म में पूछी गई कुछ जानकारीयॉं जैसे Job Card Number, Aadhaar No., Grievance Type एवं Grievance Description अर्थात् शिकायत का विवरण भरना होगा।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आप MSY योजना के तहत ऑनलाइन शिकायत रजिस्टर कर पाएंगे।
- शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक शिकायत संदर्भ संख्या मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप भविष्य में शिकायत की स्थिति पता कर सकेंगे।
Jharkhand CM Shramik Scheme के तहत शिकायत की स्थिति की जांच कैसे करे?
- ऑनलाइन शिकायत की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको फिर से ग्रीवांस टैब में जाकर शिकायत की स्थिति की जांच करे (Check Grievance Status) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऊपर बताए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह से एक न्यू वेब पेज खुल कर आ जाएगा।

- इस पेज पर अब आपको अपनी शिकायत संदर्भ संख्या (Grievance Reference Number) दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा रजिस्टर शिकायत का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
Jharkhand MSY – Contact Us
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अगर आप सबंधित डिपार्टमेंट में सपंर्क करना चाहते है तो इसके लिए योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर कॉन्टेक्ट डिटेल मिल जाएगी। इसके लिए आपको योजना की वेबसाइट पर जाने के पश्चात् मेन्यू बार में Contact Us का विकल्प मिल जाएगा। जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नए पेज पर सबंधित विभाग का पता, फोन नबंर एवं ईमेल आईडी मिल जाएंगे। जिन पर आप सपंर्क कर पाएंगे।
हेल्पलाइन नबंर
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना से जुड़ी किसी समस्या के समाधान या फिर किसी तरह की जानकारी के लिए आप विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नबंर 1800-120-2929 पर सपंर्क कर सकते है।
झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना से जुड़े प्रश्न व उत्तर
प्रश्न:- झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना क्या है।
उत्तर:- इस योजना के माध्यम से उन प्रवासी मजदूरो का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिनका रोजगार कोविड़ महामारी के समय चला गया था। जिस कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थित बहुत खराब हो गई है और अब सरकार उनको वर्ष में एक बार 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है।
प्रश्न:- झारखंड श्रमिक रोजगार योजना कि शुरूआत कब हुई थी।
उत्तर:- योजना कि शुरूआत राज्य के सीएम हेमंत सोरेन जी ने 15 अगस्त 2020 को की थी।
प्रश्न:- मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के अंतर्गत कितने दिनों का रोजगार दिया जाता है।
उत्तर:- इस स्कीम के जरिए मजदूरों को लगभग एक वर्ष में 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। और यह आपकी ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराया जाता है बदले में अच्छा इनकम भी दिया जाता है।
प्रश्न:- झारखंड श्रमिक रोजगार योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ।
उत्तर:- इसका पूरा प्रोसेस हमने ऊपर इसी आर्टिकल में विस्तार से बताया है। आप वहा जाकर देख सकते है और इसका लाभ उठा सकते है।
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के बारे मे जरूरी जानकारी प्रदान की है। अगर पोस्ट मे बतायी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे सभी के साथ शेयर करे। अगर आपके मन मे कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके जरूर पूछे। इसके अलावा यदि आप Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana या Jharkhand MSY से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप राज्य सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
Pingback: छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना - Chattisgarh Godhan Nyay Yojana | आवेदन प्रक्रिया
Pingback: यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें - UP Labour Card Online Resgistration