Jharkhand Ration Card Complaint Number, झारखंड राशन कार्ड चेक, Jharkhand Ration Card pdf Download, राशन कार्ड लिस्ट झारखंड, Jharkhand Ration Card List Check, झारखंड राशन कार्ड खोजें, Ration Card List in Jharkhand, झारखंड राशन कार्ड सूची, झारखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें,
Jharkhand Ration Card List :- हमारे देश में अधिकतर परिवार ऐसे है जिनकी कोई आय निश्चित नहीं है वो सभी अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिन रात मेहनत करते है। जब जाकर परिवार का भरण-पोषण दोनो समय का करते है इससे धीरे-धीरे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई इस कारण को देखते हुएं सरकार ने राशन कार्ड योजना (Ration Card Jharkhand) को आरंभ किया है। और इस राशन कार्ड के माध्यम से सभी गरीब परिवारों को हर महिने घरेलू सामान दिया जाता है जो बहुत ही कम दर पर उपलब्ध कराया जाता है। ताकी सभी गरीब परिवार अपने-अपने परिवारों का भरण-पोषण अच्छे से कर सके।
आप झारखंड राज्य के निवासी है और अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको पहले झारखंड राशन कार्ड (Ration Card Jharkhand) बनवाना होगा। उसके बाद ही आपको सस्ती दर पर आपको राशन का सामान दिया जाएगा। आप राशन कार्ड बनवाना चाहते है या फिर झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो नीचे आर्टिकल काे पूरा अवश्य पढ़े।
झारखंड राशन कार्ड लिस्ट (Jharkhand Ration Card List in Hindi)
खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने झारखंड में राशन कार्ड योजना लायी है इस योजना में राज्य के प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड बनवाया जाता है। और यह कार्ड सरकारी दस्तावेज के रूप में कार्य करता है यानी प्रदेश में निवासी करने वाले सभी परिवारों कि पहचान व उनके सदस्यों कि पहचान बताता है। और इसी लिए आज के समय में राशन कार्ड बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसके अलावा राशन कार्ड के जरिए सरकार आपको सरकारी दुकानों के माध्यम से कम पैसों में घरेलू राशन का सामान देती है। जैसे- दाल, चीनी, चावल, तेल, गेहूं आदि। इसके अलावा राशन कार्ड का उपयोग अन्य कई कार्यो में भी किया जाता है
आज का समय डिजिटल हो गया इसी लिए सरकार के पास हर किसी परिवार का डाटा होता है और अब झारखंड राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी सरकारी योजनाएं, सब्सिडीया, सुविधाएं चलाई हुई जिनका लाभ प्रार्थी को राशन कार्ड के माध्यम से दिया जाता है। इसलिए प्रदेश के प्रतिपरिवार के पास झारखंड राशन कार्ड (Jharkhand Ration Card) होना अति आवश्यक है। राज्य के जिन परिवारों ने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है वो सभी घर बैंठे ही Jharkhand Ration Card Online Apply कर सकते है।
पहले तो आपको यह कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों, ई-मित्र, सेवा केन्द्र आदी पर जाना पड़ता था। जिससे एक व्यक्ति का समय व पैसा दोनो खर्च होता है पर अब सरकार ने आपको ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। अब जिन्होने ने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है वह घर बैंठे मोबाइल या फिर लैपटॉप कि सहायता से Jharkhand Ration Card बनवा सकता है। Ration Card Apply Jharkhand Onlina के लिए आपको पोर्टल पर जाना है और आवेदन की प्रक्रिया आपको इस लेख में नीचे दी हुई है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है जानिएं पूर्ण जानकारी विस्तार से
Jharkhand Ration Card Details in Hindi
आर्टिकल का नाम | झारखंड राशन कार्ड योजना (Jharkhand Ration Card List) |
विभाग का नाम | खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग (झारखंड सरकार) |
योजना का नाम | राशन कार्ड योजना झारखंड |
उद्देश्य | प्रदेश की जनता को कम दर पर घरेलू राशन का सामान देना है |
लाभार्थी | राज्य का प्रत्येक परिवार |
आवेदन कि प्रक्रिया | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
Jharkhand Ration Card Official Website | https://aahar.jharkhand.gov.in/ |
राशन कार्ड के प्रकार बताइएं (How Can I Check My Ration Card Details in Jharkhand)
आप यह जानते है की प्रदेश की जनता समान नहीं है कोई पैसे वाला है तो कोई इतना गरीब है की उसे अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। यानी कोई श्रमिक परिवार से जुड़ा है तो कोई किसान परिवार से जुड़ा हुआ है और कई परिवार ऐसे है जिनके सदस्यों की सरकारी नौकरी है जिस कारण वो अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन दिलाते है। ऐसें में सरकार ने इन सभी परिवारों का राशन कार्ड बनवाने के लिए तीन भागों में वर्गीकृत किया है जो की निम्नलिखित है
- APL Ration Card (एपीएल राशन कार्ड):- APL की फुल फॉर्म Above Poverty Line होती है मतलब जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उन सभी परिवारों को सरकार ने Jharkhand APL Ration Card में जोड़ा है। इस कार्ड का रंग नारंगी होता है इसमें शामिल किए हुए परिवारों की कोई आय निश्चित निर्धारित नहीं की है। बस इनको सरकार झारखंड राशन कार्ड के माध्यम से हर महिने 15 किलों राशन के साथ 1 किलों दाल देती है।
- BPL Ration Card (बीपीएल राशन कार्ड):- BPL की फुल फॉर्म होती है Below Poverty Line यानी इस कार्ड में राज्य के उन सभी परिवारों को जोड़ा गया है जो अपना जीवन निर्वाह गरीबी रेखा से नीचे जीते है। जिन परिवारों की आय का कोई साधन नहीं है फिर भी सालान आय 10 हजार रूपये निर्धारित की है जिन परिवारों की सालाना आय 10 हजार रूपये तक है उनको सरकार ने Jharkhand BPL Ration Card List में जोड़ा है। इस कार्ड में शामिल सभी परिवारों को झारखंड राज्य सरकार हर महिने बिल्कुल कम किमत में 25 किलों राशन का सामान देती है। जिसमें 2रूपये प्रति किलों गेंहू और 3रूपये प्रति किलों चावल दिया जाता है
- AAY Ration Card (एएवाई राशन कार्ड):- AAY की फुर्ल फॉर्म अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) है इस कार्ड में राज्य के उन सभी परिवारों को शामिल किया गया है जो बहुत ज्यादा निर्धन है। जिनकी आय का कोई भी साधन नहीं है वो सभी अपना जीवन कठिनाईयों के साथ गुजारते है जिनको दोनो समय का भोजन बड़ी मुश्किल से मिलता है। उकनो सरकार हर महिने अंत्योदय राशन कार्ड के जरिए 35 किलों राशन का सामान देती है जिससे वो अपने परिवार का भरण-पोषण समय पर कर सके।
बिहार फसल सहायता योजना सूची में नाम कैसे देखें
झारखंड राशन कार्ड का उद्देश्य (Jharkhand Ration Card List)
राशन कार्ड योजना (Ration Card Yojana) भारत सरकार द्वारां आरंभ की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जो देश की सभी राज्यों में अलग-अलग विभागों द्वारा चलाई जा रही है। वैसे तो आपको राशन कार्ड के नाम से पता चल गया होगा की आखिर इसे लाने का मकसद क्या है। हमारे देश में अधिकतर परिवार ऐसे भी है जिनकी कोई आय निश्चित नहीं है और ना ही वो अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पाते है। मतलब कुल आबादी का कुछ प्रतिशत हिस्ता दिन में एक समय भोजन करता है कारण गरीबी जिससे भुखमरी की समस्या उभरकर सामने आई है। और इसी भुखमरी की समस्या को मिटाने और गरीबों को दोनो समय का भोजन देने के लिए सरकार ने राशन कार्ड योजना को आरंभ किया है।
झारखंड राशन कार्ड के माध्यम से राज्य सरकार सभी कार्ड धारक उपभोक्ताओं को हर महिने बिल्कुल कम दर पर घरेलू राशन का सामान देती है। इसके अलावा अब तो राज्य सरकार व केन्द्र सरकार दोनो ही राशन कार्ड के जरिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ प्रति लाभुक परिवार को देती है। ऐसे में आप सभी प्रदेशवासियों के पास Jharkhand Ration Card होना अति आवश्यक है और अभी तक आपने नहीं बनवाया है तो आप घर बैठे पोर्टल पर जाकर झारखंड राशन कार्ड बनवा सकते है। जिसकी प्रक्रिया आपको इस लेख में नीचे भी मिल जाएगी।
झारखंड राशन कार्ड के लाभ (Benefits of Jharkhand Ration Card)
- आज राशन कार्ड लीगल प्रूफ दस्तावेज के रूप में काम करता है इसी लिए सभी के पास परिवार राशन कार्ड होना जरूरी है।
- राशन कार्ड की सबसे बड़ी बात है कि इसे पहचान (ID Proof) और निवास (Address Proof) दोनो के रूप में कार्य करता है यानी एक प्रकार से वैलिड आईडी और एड्रेस प्रूफ है राशन कार्ड।
- Jharkhand Ration Card के इस्तेमाल से आप सभी बहुत कम पैसो में अनाज के अलावा सब्सिडी़ पर खाद्यय पदार्थो व ईधन की खरीदारी कर सकते है।
- आपको किसी देश का पासपोर्ट, या बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो उस समय आप आईडी के तौर पर परिवार राशन कार्ड दे सकते है।
- इसके अलावा गैस कनैक्शन, बिजली कनैक्शन आदि पर भी राशन कार्ड का इस्तेमाल होता है।
- अब तो डिजिटल समय होने के साथ-साथ झारखंड राज्य सरकार व केन्द्र सरकार भी लाभुकों को कई सरकारी योजनाओं, सुविधाओं का लाभ सीधा राशन कार्ड के माध्यम से देती है।
- आपके पास राशन कार्ड है तो आप हर महिने सरकारी राशन की दुकान से घरेलू राशन सामग्री ले सकती है वो भी बिल्कुल रियासदी दर पर।
- बीपीए राशन कार्ड धारकों के परिवार वाले बच्चों को छात्रवृत्ति भी राशन कार्ड के माध्यम से दिया जाता है।
झारखंड बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसें करें
झारखंड राशन कार्ड के मुख्य बिंदु (Important Facts for Ration Card in Jharkhand)
- पहले आप सभी को राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों, ई-मित्र, सेवा केन्द्र आदी जगहो पर बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे। फिर भी कई बार राशन कार्ड नहीं बनता था।
- पर अब ऐसा कुछ नहीं है झारखंड राज्य सरकार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी कर दी है जिससे आप सभी घर बैठे मोबाइल की सहायता से भी झारखंड राशन कार्ड बनवा सकते है।
- इससे आपका समय तो बचेगा ही साथ ही एक गरीब व्यक्ति का पैसा भी बचेगा।
- और यदि आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है तो आप घर बैठे मोबाइल की सहायता से झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें (Jharkhand Ration Card List Me Apna Name Kaise Dekhe) सकते है।
- आप झारखंड राज्य के निवासी है और आप कई अन्य जरूरी दस्तावेज बनवाना चाहते है जैसे- पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि। तो उसके लिए राशन कार्ड बहुत जरूरी है।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अतंर्गत झारखंड सरकार राशन कार्ड के माध्यम से सभी लाभुक परिवारों को हर महिने घरेलू सामग्री उपलब्ध कराती है।
झारखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (पात्रता)
- राशन कार्ड राज्य के प्रति परिवार का होना चाहिए।
- राशन कार्ड बनवाने के लिए सभी सदस्यों का नाम, उम्र, आधार कार्ड, मुखिया की फोटो, हस्ताक्षर आदि जरूरी होता है।
- पूरा एड्रेस
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल/पानी का बिल
- निवास प्रमाण पत्र
बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
झारखंड राशन कार्ड कैसे बनवाए (How to Apply Ration Card Online in Jharkhand)
Jharkhand Ration Card Online Apply, Jharkhand Ration Card Online Registration, झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे, राशन कार्ड कैसे बनवाए
आप झारखंड राज्य के मूल निवासी है और अभी तक राशन कार्ड (Jharkhand Ration Card) नहीं बनवाया है और आप बनवाना चाहते है मोबाइल की सहायता से घर बैठे खुद से ही राशन कार्ड बनवा सकते है। बस आपको नीचे दिए हुए स्टेपो को फॉलो करना है और आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
- सबसे पहले आपको खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको ‘ऑनलाइन सेवा’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर आना है और नीचे ‘ऑनलाइन आवेदन‘ के ऑप्शन पर क्ल्कि करना है।

- जिसके बाद आपके सामने एक ओर नया पृष्ठ खुलकर आएगा जहा आपको Register to apply for Rationcard को ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

- जिसके बाद आपके सामने ERCMS Registration Form खुलकर आएगा इस प्रकार का-

- आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे- आपका नाम, पिता व पति का नाम, लिंग, वर्ग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, कार्ड का प्रकार, जिला का नाम, ब्लॉक/नगर पालिका का नाम, पंचायत का नाम, गॉंव/वार्ड का नाम आदि विस्तार से सही-सही भरना है।
- उसके बाद आपकाे नीचे Register के ऑप्शन पर क्ल्कि कर देना है।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या मिल जाएगी उसके बाद नया पेज खुलेगा जहा आपको अप्लाई फॉर न्यू राशन कार्ड पर क्ल्कि करना है।
- अब आपको यहा अपना रजिस्ट्रेशन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- जिसके बाद आपके सम्मुख झारखंड राशन कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म (Jharkhand Ration Card Application Form) खुलकर आ जाता है।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- उसके बाद नीचे सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
- इस प्रकार से आप सभी झारखंड राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है वो भी घर बैठे-बैठे
झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना क्या है
पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया
- लॉगिन के लिए आपको दुबारा से ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है जहा आपको मुख्य पेज पर लॉगिन का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने इस प्रकार का नया पेज खुलकर आएगा

- आपको यहा पर अपना यूजन नाम, पासवर्ड, ओटीपी और कैप्चा कोड डालकर नीचे सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
- इस प्रकार से आप सभी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
झाखंड राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें (Jharkhand Ration Card Status Check Online)
आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और उस आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि हो गई जिसे आप दुबारा से सुधारना चाहते है तो आसनी से घर बैठे ही मोबाइल की सहायता से यह कार्य कर सकते है।
- आपको खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उभोक्ता मामले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
- जहा आपको ऑनलाइन सेवा का विक्लप दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको नीचे आवेदन स्थिति (Application Status) का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

- जब आप आवेदन स्थिति के ऑप्शन पर क्ल्कि करते है तो अगले पेज पर Check ERCMS Application Status का फॉर्म खुलकर आ जाता है।

- आपको यहा पर राशन कार्ड संख्या, एकनॉलेजमेंट नंबर, मोबाइल नंबर, एक्टिविटी, कैप्चा कोड़ (Enter Ration Card No., Acknowledgement No, Mobile No, Activity, Captcha Code) भरना है।
- उसके बाद नीचे Check Status (चैक स्टेटस) के बटन पर क्लिक कर देना है।
- बस अगले पेज पर झारखंड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म स्टेटस (Jharkhand Ration Card Application Form Status) का पेज खुलकर आ जाएगा।
Jharkhand Ration Card List Check (झारखंड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चैक करें)
आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है और अब आप झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है। तो ऑनलाइन तरीके से घर बैठे मोबाइल व कंप्यूटर की सहायता से देख सकते है।
- सबसे पहले आपको खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको लाभुक के कार्ड की जानकारी का विक्लप होगा उसका चयन करना है।
- जिसके बाद नीचे राशन कार्ड विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की फोटो में दिखाया हुआ है।

- जब आप राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करते है तो अगला पेज खुलकर आता है।
- जहा आपको एक फॉर्म मिलेगा उसे भरना है।

- फॉर्म में आपको जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, गॉव का नाम, राशन कार्ड श्रेणी, राशन कार्ड नंबर, कैप्चा कोड़ भरना है। ,
- उसके बाद नीचे Submit (सबमिट) के बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट करने के बाद अगले पेज पर झारखंड राशन कार्ड सूची नाम वाइज खुलकर आ जाएगी।
- यहा से आप अपना नाम Jharkhand Ration Card List में चैक कर सकते है।
Pingback: Senior Citizen Saving Scheme Interest Rate | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या है जानिएं