Jio Bharat Phone:- आ गया सस्‍ता फोन 4G 999, देखिए क्‍या खासियत है इस मोबाइल की जानिए

Reliance Jio 4G Mobile Launche:- Reliance Jio कंपनी नें भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्ट मोबाइन फोन लॉन्‍च कर दिया है जो एक फीचर मोबाइल, कीमत मात्र 999रूपये है। अब आप स्‍मार्ट मोबाइल फोन सस्‍ता खरीद सकेगे, तो आइय जानते है इस Jio Bharat Phone के बारें में….

Jio Bharat Phone

Jio Bharat V2 4G Phone: रिलांयस जिओ ने अपने ग्राहकों को बहुत बडा तोहफा पेश किया है जिससे सभी बहुत खुश है अब आप मात्र 999रूपये की स्‍मार्ट मोबाइट फोन खरीद सकेगे। भारत में जियो भारत 4जी फोन (JIo Bharat 4G Mobile) लॉन्‍च कर दिया है जिसले लोन का कारण कंपनी के 2G मुक्‍त भारत के विचार को बढ़ावा देना है। रिलायंस कंपनी नें कार्बन कंपनी के साथ पार्टनरशिप में दो Jio भारत फोन का नया मॉडल बनाकर सिर्फ एक को लॉन्‍च किया है।

कंपनी ने यह भी कहा है की अब जल्‍दी हीं जियों भारत मोबाइल बनाने के लिए जियो भारत प्‍लेटफॉर्म को ही अपनाया जाएगा। इस स्‍मार्ट मोबाइल को बजट सेगमेंट में उतारा है जिसकी कितम तात्र 999रूपये है। कंपनी ने इस मोबाइल का नाम Jio Bharat Phone दिया है इस मोबाइल का बेसिक फीचर है जिसमें आप आराम से Internet का उपयोग कर सकते है।

Jio 4G मोबाइल की कीमत और ऑपर्स

जियो भारत V2 अब तक का सबसे सस्‍ता मोबाइन फोन है जिसे ग्राहक केवल 999रूपये में खरीदेगा। Jio Bharat V2 Mobile का महिने का प्‍लान भी बहुत सस्‍ता होगा, 28 दिन की वैलिडिटी प्‍लान के लिए मात्र 123रूपये देने होगे। जबकि अन्‍य सभ ऑपरेटर्स के वॉयस कॉल के साथ 2GB वाले मासिक रिचार्ज की शुरूआत 179 रूपये होती है। बताया जा रहा है की jio Bharat V2 Mobile में कंपनी अपने ग्राहकों को 14GB, 4G डेटा देगी।

Jio Bharat Phone में आधा जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा, जियो भारत मोबाइल में वार्षिक प्‍लान भी शामिल होगा। आप साल का रिचार्ज करवाते है तो वह 1799 रूपये को होगा जो अन्‍य रिचार्ज के बजाय बहुत सस्‍ता है। बताय जा रहा है की 07 जुलाई 2023 से jio Bharat V2 Mobile का बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषण करी है।

जियो भारत फोन की भूमिका

  • जियो भारत के हर भारतीय को शक्ति से सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से लॉन्‍च किया जा रहा है।
  • डिजिटल सेवाओं, का विशेषकर उन लोगों का जो स्‍मार्ट मोबाइल फोन खरीदने में सक्षम नहीं है, उनको यह सेवाएं दी जा रही है।
  • यह वास्‍तव में 250 मिलियन फीचर फोन के लिए डिजिटल स्‍वतंत्रता की शुरूआत होगी।
  • भारत में उपयोगकर्ता और डिजिटल विभाजन को पाट देंगे।
  • उच्‍च गुणवत्ता और किफायती डेटा आम आदमी की पहुंच में होगा।
  • फोंन ऐसी सुविधाएं और डिजिटल क्षमताएं प्रदान करेगा जो विभिन्‍न खंडो की अनुमत‍ि देती है

Jio Bharat Plans

Plan Comparison Jio Bharat Other Operator Jio Advantage
Unlimited Voice Plan(28 Days) 123
14 GB(0.5 GB/Day)
179
2 GB
30 % Saving
7 times more Data
Annual Plans 1234
168 GB(0.5GB/Day)
1799
24 GB
25% Saving (Per Day Basis)
7 times more Data

Reliance Jio 4G Mobile में क्‍या खूबिया है जानिए

भारत द्वारा बनाया जाने वाले मोबाइ जियो भारत फोन V2 का वजन मात्र 71Gram है जिसमें आप एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियों, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर शामिल है। इस मोबाइल में 4.5 सेंमी, की टीएफटी स्‍क्रीन, 0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा, 1000mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्‍पीकर और टार्च भी एड होगी।

इस स्‍मार्ट मोबाइल फोन में आप गाने भी चला सकते है, सबसे बड़ी बात है की आप इस फोन में UPI के माध्‍यम से लेनदेन भी कर सकेगें। यह मोबाइल फोन भारत की कुल 22 भाषाओं में कार्य करेगा आप अपनी प्रमुख भाषा का चयन कर सकते है।

Jio Bharat Phone Platform/2G Mukt Bharat Vision

  • Jioभारत मौजूदा 250 मिलियन फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट से सक्षम बनाएगा।
  • सक्षम फोन – जीओ भारत प्‍लेटफॉर्म डिलीवर करने के लिए डिवाइस और नेटवर्क क्षमताओं का लाभ उठाता है।
  • प्रवेश स्‍तर के फोनो पर इंटरनेट सक्षम सेवाएं- रिलायंस रिटेल के अलावा, अन्‍य फोन ब्रांड (कार्बन से शुरू) को अपनाने के लिए जियो भारत फोन बनाने के लिए जियो भारत प्‍लेटफॉर्म है।

25 करोड़ भारतीयों का होगा फायदा

कंपनी ने जियो भारत फोन के साथ ‘जियो भारत प्‍लेटाफॉर्म भी जारी किया है यह एक ओपन प्‍लेटफॉर्म है। इस प्‍लेटफॉर्म को कोई भी कंपनी उपयोग कर सकती है जिसे पर कोई भी कंपनी 4G लॉन्‍च कर सकती है। रिलायंस कंपनी का कहना है की इससे अब भारत को 2G मुक्‍त बनाया जा सकेगा, 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G लाने के लिए बहुत मदद मिलेगी। कॉर्बन ने इस प्‍लेटफॉर्म का प्रयोग भी आरंभ कर दिया है।

आज आपको इस आर्टिकल में रियालंस कंपनी द्वारा लॉन्‍च किया गया जियो भारत मोबाइल के बारें में बताया है जो केवल न्‍यूज बेस पर लिखा है। इस प्रकार रिलायंस कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी या कोई प्रोडेक्‍ट लॉन्‍च किया जाता है तो आपको इस वेबसाइट में अपडेट कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top