Kalibai Scooty Yojana New List 2023:- मेरे प्यारे भाई व बहनो सरकार हम सब के हित के लिए जो भी सब्सिडी, सुविधा, स्कीम आदि चलाती है उसके पीछे कोई कहानी या उद्देश्य होता है। इसी तरह से राजस्थान राज्य के जिला डूंगरपुर कि निवासी कालीबाई भील ने शिक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। और शिक्षा के लिए ही अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। अब तब शिक्षा के क्षेत्र में एक महिला का अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक योगदान को श्रंद्धाजलि देते हुए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का आरंभ किया है।
पहले इस स्कीम का नाम मुख्यमंत्री मेधावी छात्रा स्कूटी योजना था पर वित्तीय वर्ष 2019-20 में नाम बदलकर कालीबाई भी मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Bheel Mehavi Chatra Scooty Yojana) कर दिया है। आप राज्य के निवासी है और मेधावी छात्रा स्कूटी स्कीम के बारें में संपूर्ण जानकारी प्राप्त या पढ़ना चाहते है तो आर्टिकल के अंतिम शब्दों तक बने रहना है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना कि शुरूआत कब हुई
प्रदेश कि जो मेधावी बालिकाऐं राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक नियमित रूप से प्रवेश लेकर पढ़ाई करती है। और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा तथा विश्वविद्यालयों द्वारा अयोजित स्ननातक डिग्री परीक्षा में ज्यादा अंक लाने पर सरकार उनको स्कूटी प्रदान करके उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है। इन बालिकाओं को राज्य सरकार उच्च शिक्षा कि और अग्रणी होने के लिए वर्ष 2015-16 में मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Medhavi Chatra Scooty Yojana) कि शुरूआत कि है। और आगे चलकर राज्य सरकार ने पुन: योजना का नवनिमार्ण करते हुए मेधावी छात्रा स्कूटी योजना से बदलकर Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana कर दिया है।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Details/मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का विवरण
योजना का नाम (Scheme Name) | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Rajasthan) |
कब शुरू हुई | वर्ष 2015-16 में |
किसने शुरू किया | राजस्थान सरकार ने |
विभाग का नाम | माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार |
उद्देश्य | प्रदेश कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है |
लाभार्थी | माध्यमिक कक्षाओं कि बालिकाऐं |
स्कीम का लाभ | छात्राओं को स्कूटी वितरण करना है |
आवेदन कि प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना/Kalibai Bheel Medhavi Bhatra Scooty Yojana in Hindi
आप सभी को स्कीम के नाम से तो पता चल गया है आखिर यह स्कीम क्या है और किन बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा आरंभ कि गई है। पर आपको थोड़ा गहराई से बता देते है बात है डूंगरपुर जिले कि जहा शिक्षा कि अलख जगाने के लिए 19 जून 1947 में अपने प्राणों का बलिदान करने वाली बालिका कालिबाई वीर की समृति में राज्य सरकार ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना चलाई है। प्रदेश में मेधावी बालिकओं के लिए चलाई गई अन्य सभी सरकारी योजनाओं को एकीकृत करके प्रदेश कि अनुसुचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग कि छात्राओं सहित हर साल लगभग 10,050 छात्राओं को स्कूटी देकर लाभान्वित किया जाता है।
इस वर्ग कि जो बालिकाऐं कक्षा 12वीं में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 65% अंक और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 75% अंक लाती है। उन सभी बालिकाओं को राज्य सरकार के द्वारा पुरस्कार के रूप में स्कूटी दी जाती है। ध्यान रहे मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ केवल राज्य के उन परिवारों कि बालिकाओं को दिया जाता है जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रूपये तक सीमित है।
अब तक राज्य सरकार हर साल लगभग 10,050 छात्राओं को स्कूटी प्रदान करती थी पर वर्ष 2023-24 के बजट के दौरान सीएम अशोक गहलोत जी ने कहा है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण स्कूटी योजना में प्रदेश कि 30 हजार लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी वितरण कि जाएगी। अत: आपने कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किया है और आप योजना कि पात्रता रखती है तो जल्दी से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करें।
राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना के फॉर्म कब भरे जाएंगे
कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार बालिकाओं के लिए जो योजना लेकर आई है उसका उद्देश्य है अधिक से अधिक बालिकाऐं शिक्षा के प्रति जागरूक हो और पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बने। इससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा और महिलाओं के प्रति समाज में अलग पहचान होगी। सरकार स्कूट देकर बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकी कोई भी बालिका अशिक्षित नहीं रहें। क्योंकि हमारे समाज में आज भी बहुत से अभिभावक ऐसे है जो बेटा व बेटी में समानता नहीं रखता है।
बेटी को शिक्षा दिलाते पर बेटी को नहीं दिलाते है और दिलाते भी है तो उनको ज्यादा से ज्यादा कक्षा 10वीं उत्तीर्ण कराकर शादी कर देते है। इसका दुषप्रभाव यह होता है कि जो बालिका पढ़ लिखकर अपना भविष्य साकार करना चाहती है वह अब अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकती। उसके पैरो में शादी कि बेडीया और परिवार कि जिम्मेदारिया आ जाती है। इन बालिकाओं में जो मेधावी बालिका है उनका भी भविष्य खराब हो जाता है।
ऐसे बहुत से कारणों को रोकने के लिए राज्य सरकार के अलावा केन्द्र सरकार भी बेटीयों के हित के लिए अनेक प्रकार की स्कीम चलाई हुई है। मेधावी छात्रा स्कूटी योजना भी इनके भविष्य को सुधारे के लिए आरंभ कि है। जब बालिका कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद स्कूटी प्राप्त करेगी तो उसके माता-पिता कि सोच बदलेगी। और उसे उच्च शिक्षा के लिए अच्छी कॉलेज में एडमिशन दिलवाएगें। इस प्रकार बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा
राजस्थान विकलांग पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
कालीबाई स्कूटी योजना कि पात्रता /Eligibility of Kalibai Scooty Yojana
- आवेदन करने वाली बालिका राजस्थान राज्य कि निवासी होनी चाहिए।
- कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ केवल राज्य कि SC/ST/OBC और अल्पसंख्य वर्ग के अलावा सामान्य वर्ग में जिनके परिवारों कि स्थिति आर्थिक रूप से खराब है उनको दिया जाएगा।
- छात्रा के माता-पिता या अभिभावक कि वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक होनी चाहिए।
- जिस बालिका ने कक्षा 10वीं पास करने पर अच्छे अंक हासिल किए है और प्रोत्साहित के रूप में स्कूटी प्राप्त कर चुकी है तो वह छात्रा कक्षा 12वीं अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने पर 40 हजार रूपये का नकद राशि का पुरस्कार प्राप् तकरती है।
- किसी अन्य योजना से आर्थिक सहायता/छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना से वंचित नहीं किया जाएगा।
- स्नातक डिग्री के प्रवेश में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा।
- बालिका को मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए कक्षा 12 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 65% और केन्द्रीय बोर्ड परीक्षा से 75% प्रतिशत अंक लाना जरूर है।
- राज्य सरकार द्वारा आरंभ कि गई Kalibai Scooty Yojana का लाभ केवल छात्राओं को मिलेगा।
काली बाई स्कूटी योजना का लाभ/Kali Bai Medhavi Chhatra Scooty Yojana Benefits in Hindi
- राज्य कि जो बालिकाए कक्षा 12वीं में मेधावी है उनको सरकार स्कूटी प्रदान करती है।
- स्कूटी देने के पीछे कारण यह भी है कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए जागरूक करना है।
- बालिका को स्कूटी मिलने पर वह अपनी कॉलेज में रोजना जा सकती है। क्योंकि अधिकतर छात्राऐं 12वीं पास अपने इलाके से कर लेते है किन्तु आगे कि पढ़ाई के लिए उनको किसी कस्बें, शहर में जाना पड़ता है।
- गांवो में कॉलेजा, संस्थान नहीं होती है दूर कॉलेज होने के कारण बहुत सी बालिकाए रोजाना कॉलेज नहीं जा सकती है।
- बहुत सी बालिकाओं के माता-पिता उनका विवाह कर देते है।
- इस स्कीम के जरिए राज्य सरकार हर साल लगभग 10 हजार बालिकाओं को स्कूटी प्रदान करती है।
- सीएम अशोक गहलोत जी ने वर्ष 2023-24 में बजट में घोषणा कि है कालीबाई स्कूटी योजना और देवनारायण स्कूटी योजना के तहत हर साल लगभग 30 हजार छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
- छात्राओं को स्कूटी के साथ-साथ 2 लीटर पेट्रोल, एक हेलमेट, 5 वर्ष का तृतीया पक्षकार बीमा, और पंजीकरण कि सुविधा भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन
कालीबाई स्कूटी योजना के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड
- शिक्षा योग्यता मार्कशीट
- शुल्क रसीद
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें/Kalibai Scooty Yojana Online Form
आप कक्षा 12वीं कि छात्रा है और योजना के दिशा-निर्देश अनुसार सभी पात्रताए पूर्ण करते है तो आप जल्दी से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन कर सकती है। पर आपको आवेदन के लिए पहले अपनी SSO ID बनानी होगी। उसके बाद ही आप योजना में पंजीकरण कर सकती है क्योंकि आपके पास यूजन नाम और पासवर्ड होना जरूरी है उसकी सहायता से आप Kalibai Scooty Yojana में Online Registration कर सकती है।
कालीबाई स्कूटी योजना में आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले लाभार्थी बालिका को Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Rajasthan कि ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने मुख्य पेज खुलेगा जहा आपको Online Scholarship का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। इस पर क्लिक करना है

- उसके बाद एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा यहा आपको विभिन्न प्रकार कि छात्रवृत्ति स्कीम दिखाई देगी।

- यहा पर आपको Register का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- जब आप रजिस्ट्रर के विक्लप पर क्ल्कि करते है तो अगल पेज इस तरह का खुलकर आएगा।

- इस पेज पर आपको जन आधार/भामाशाह में चुनाव करके पंजीकरण पूरा करना है।
- इस पेज में आपको किसी एक ऑब्शन पर क्ल्कि करना है जिसके बाद नया पेज खुलेगा उसमें पूछी गई सभी जानकारी अच्छे से भरनी है और सबमिट कर देना है।
- जिसके बाद आपका पंजीकरण प्रकिया पूर्ण हो जाती है और आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से SSO ID और पासवर्ड मिल जाएगी।
- उसके बाद आप एसएसओ आईडी के माध्यम से कालीबाई भील स्कूटी योजना में आवेदन कर सकती है।
- उसके लिए पहले आपको Citizen App में Scholarship Login करना है।
- उसके बाद आगे पेज में Student के ऑब्शन पर जाना है और अपने नाम का चयन करना है।
- उसके बाद अपनी प्रोफाइल अपडेट करे और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करे प्राेफाइल में सेव कर लेना है।
- उसके बाद आपको Scholarship का चयन करके आवेदन फॉर्म को भरना है और नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से लाभार्थी बालिका छात्रा Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana में आवेदन कर सकती है।
इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है जानिए
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें/Medhavi Chatra Scooty Yojana List
- आपने भी Kalibai Medhavi Chatra Scooty Scheme में आवेदन किया है तो आप घर बैठी मोबाइल कि सहायता से कालीबाई स्कूटी योजना सूची में अपना नाम चैक कर सकती है। उसके लिए पहले आपको योजना कि ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज को आप नीचे कि ओर स्क्रोल करते है तो आपको Final List of “Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022-23 (Medhavi Chhatra Scooty Yojana) का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।

- जब आप इस पर क्ल्कि करते है तो आपके सामने लाभार्थी छात्राओं की सूची खुलकर आ जाती है। आप अपना नाम आसानी से चैक कर सकती है।
- काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना कि सूची में आपका नाम है या नहीं चैक कर सकती है।

कालीबाई स्कूटी योजना वीडियों पूरा देखें
कालीबाई भील स्कूटी योजना से जुड़े प्रश्न व उत्तर
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है।
राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ कि गई मेधावी/प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत राज्य सरकार बालिकाओं को कक्षा 12वीं बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने पर स्कूटी दी जाती है। ध्यान रहे आपको कक्षा 12वीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से और केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड से पास करनी होगी। उसके बाद ही आप कालीबाई स्कूटी योजना के जरिए स्कूटी ले सकती है।
12वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है।
यदि आपने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कि है तो स्कूटी के लिए आपके परसेंट 65 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए। और यदि आप केन्द्रीय बोर्ड शिक्षा से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करी है तो उसमें आपके अंक 75 प्रतिशत से ज्यादा होने चाहिए। उसके बाद ही आपको राज्य सरकार Kali Bai Scooty Yojana के तहत स्कूटी देती है।
मेरी प्यारी बालिकाओं, बहनों आज हमने इस लेख में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू कि गई आपके हित के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के बारें में बताया है। जिसे पहले मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के नाम से जाना जाता था। यह जानकारी आपको केवल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बेसिक पर बताया है हमारे द्वारा लिखा लेख आपको अच्छा लगा तो सभी के साथ साझा करें। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो अवश्य कमेंट करे पूछे हमे बहुत अच्छा लगेगा। धन्यवाद
Pingback: पंडित दीनदयाल उपाध्याय (दयालु) योजना क्या है जानिए~Haryana Mukhyamantri Dayalu Yojana in Hindi
Pingback: (Online Apply) महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना क्या है पढ़िए | Maharshtra Lek Ladki Yojana in Hindi