Karnatak Yuva Nidhi Scheme in Hindi:- कर्नाटक राज्य जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई है तो प्रदेश की जनता के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी सरकारी योजनाओं, नीतियो के तहत लाभ पहुचाया जा रहा है। अब प्रदेश के युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए युवा निधि योजना का आरंभ किया है। आइए जानते है युवा निधि योजना के बारें में वह इसमें अपना नामाकंन कैसे करे….
कर्नाटक सरकार युवा निधि स्कीम के तहत युवाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मासि वित्तीय राशि दे रही है। यह राशि प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा व युवतियों को स्वयं के समर्थन व मदद करने के लिए मिलेगी। राशि लाभार्थी के बैंक खातें में सीधे डीबीटी के जरिए ट्रांसफर हा जाएगी आप युवा निधि योजना का लाभ उठाना चाहते है तो ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीके से अपना पंजीयन कर सकते है।

(Application Form) Gruha Lakshmi Yojana Karnatak~Gruha Lakshmi Yojana Kya Hai
Yuva Nidhi Scheme Congress/Karnataka Yuva Nidhi Scheme in Hindi
योजना का नाम | युवा निधि योजना कर्नाटक (Yuva Nidhi Yojana in Karnataka) |
किसने शुरू किया | कर्नाटक राज्य सरकार |
उद्देश्य | मासिक सहायता राशि प्रदान करना है |
लाभार्थी | शिक्षित बेरोजगार युवा |
सहायता राशि | 1500/- से 3 हजार रूपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://sevasindhu.karnataka.gov.in/ |
कर्नाटक युवा निधि योजना क्या है/What is Yuva Nidhi Scheme
हमारे समाज में बहुत से युवा या युवती ऐसी है जो शिक्षित होकर भी बेरोजगार है रोजगार मिलने के लिए सहायता राशि दे रही है। यह राशि स्नातक की डिग्री व डिप्लोमा करे हुए नागरिकों को आर्थिक सहायता के रूप में मिलेगी। इससे होगा यह की पढ़ने वाला युवक इस राशि से अपनी पढ़ाई से संबंधित जरूरतों को समय पर पूरा कर सकेगा। जिससे उसको पढ़ाई करने में आसानी होगी।
जिन्होने स्नातक और परास्नातक/डिप्लोमा कर लिया और रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है। उनको रोजगार मिलने तक कर्नाटक सरकार हर महिने मासिक भत्ता के तौर पर यह सहायता राशि देगी। जब उसे रोजगार मिल जाएगा तो उसके बाद यह राशि नहीं मिलेगी। इसके लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
युवा निधि योजना सहायता राशि/Karnataka Yuva Nidhi Yojana
इस स्कीम के कर्नाटक सरकार डिप्लोम करने वालो व स्नातक की डिग्री करने वाले काे अलग-अलग सहायता राशि प्रदान कर रही है। जो की निम्नलिखित है-
- बेरोजगार स्नातक डिग्री करने वालो को हर महिने 1500रूपये मासिक भत्ता मिलेगा।
- बेरोजगार डिप्लोमा पास युवा व युवति को हर महिने 3000रूपये का मासिक भत्ता मिलेगा।
Karnatak Anna Bhagya Scheme Link~Anna Bhagya Scheme Apply Online
कर्नाटक युवा निधि योजना का उद्देश्य/Yuva Nidhi Scheme in Karnataka
प्रदेश में बहुत सारे युवा व युवतिया है जो शिक्षित होकर भी बेरोजगार है रोजगार की तलाश में रहते है पर रोजगार मिलता नहीं है। इनमें से कुछ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है पर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई से संबंधित जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते है। जिसके उनके जीवन में पढ़ाई से संबंधित व रोजगार से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याए उत्पन्न हो जाती है।
इन सभी शिक्षित बेरोजगार याुवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से ही कर्नाटक सरकार हर महिने मासिक भत्ता राशि (Karnataka Mishik Bhatta) राशि प्रदान कर रही है। राशि प्रदेश में गरीब परिवार/निम्नवर्गीय परिवार के स्नातक व परास्नातक/डिप्लोम करने वाले युवाओं व युवतियों को मिलेगी।
युवा निधि योजना का लाभ/Benefits of Yuva Nidhi Scheme Karnataka
- कर्नाटक सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक नई पहल शुरू करी है।
- जिसमें गरीब परिवारों के वो सभी बालक/बालिकाओं को हर महिने सहायता मिलेगी जो स्नातक व डिप्लोमा की डिग्री पूर्ण करी हुई है।
- इससे होगा यह की पढ़ाई करने वाले लाभार्थीयों को पढ़ाई से संबंधित सभी जरूरतो को समय पर पूरा कर पाएगे।
- जो शिक्षित बेरोजगार है अत: पढ़ाई नहीं कर रहे, वो इस राशि से कोई भी रोजगार स्थापित करके शुरू कर सकते है।
- इसका परिणाम राज्य में बेरोजगारी की दर कम होगी और लोगो को नए रोजगार के अवसर मिलेगे।
- सरकार द्वारा दिया जाने वाला मासिक भत्ता की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे हर महिने भेजी जाएगी।
- स्कीम में आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो प्रकार से पंजीकरण कर सकते है।
कर्नाटक युवा निधि योजना की पात्रता/Yuva Nidhi Scheme Eligibility
Karnataka Yuva Nidhi Scheme Eligibility Criteria:- आप कर्नाटक सरकार द्वारा आरंभ करी गई युवा निधि योजना का लाभ उठाना चाहते है तो पहले आपके आवेदन करना होगा। आवेदन आप तब कर पाएगे जब आपके पास नीचे दी हुई पात्रता/शर्ते पूरी करते है।
- आवेदन करने वाला कर्नाटक राज्य का वासी होना चाहिए|
- जिन अभ्यर्थीयों ने किसी विषय से स्नातक डिग्री व डिप्लोमो किया हुआ है वो आवेदन कर सकते है।
- उन अभ्यर्थीयों को लाभ नहीं मिलेगा जो पहले से किसी अन्य योजना (इस प्रकार की स्कीम) का लाभ उठा रहे है।
युवा निधि योजना में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता (स्नातक डिग्री, डिप्लोमा डिग्री)
- बैंक विवरण
- मोबाइल नंबर
- फोटो आदि
Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक सरकार इन महिलाओं को हर महिने 2000रू. दे रही है जानिए, गृह लक्ष्मी योजना के बारें में
युवा निधि योजना में आवेदन कैसे करें/Karnataka Yuva Nidhi Scheme Online Registration
राज्य में शिक्षित होकर भी बेरोजगार है सरकार द्वारा आरंभ करी गई युवा निधि स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको आवेदन करना है। पर अभी कर्नाटकर सरकार ने योजना की घोषणा करी है कोई ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च नहीं करी है। जैसे ही योजना से जुड़ी कोई अपडेट कर्नाटक सरकार देती है तो आपको वेबसाइट के माध्मय से अपडेट कर दिया जाएगा। धन्यवाद