किसान क्रेडिट कार्ड योजना : Kisan Credit Card Yojana | केसीसी कार्ड आवेदन प्रक्रिया | Kisan Credit Card Scheme | किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है | Kisan Credit Card Yojana | किसान योजना | Kisan Credit Card Yojana in Hindi , किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये, Kisan Credit Card Scheme, किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चैक करें, Kisan Credit Card Download, किसान क्रेडिट कार्ड पर कितनी जमीन चाहिए, Kisan Crdit Card Apply, किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर, Kisan Credit Card Yojana Kya Hai,
किसान क्रेडिट कार्ड योजना: देशभर के करोडो किसानो को राहत पहुचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा केसीसी कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) की शुरूआत की गई है। केसीसी कार्ड योजना के तहत किसानो को कृषि से जुडी जरूरतो जैसे खाद, बीज, कीटनाशक व कृषि यंत्र सबंधी जरूरतों को पूरा करने हेतु सस्ती दरो पर कर्ज मुहैया कराया जाता है। इस योजना की सबसे बडी खासियत यह है कि इस कार्ड पर किसानो को बिना किसी गारण्टी के आसानी से कर्ज मिल जाता है।
केसीसी कार्ड अपडेट
बीते दिनो देश में चल रहे कोरोना सकंट को देखते हुए किसानो को राहत पहुचाने के लिए देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ऐलान में कहा कि देश के 2.5 करोड किसान भाइयो को सस्ती दरों पर 2 लाख करोड रूपये तक का ऋण सरकार की तरफ से प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा पीएम सरकार द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थीयो को केसीसी कार्ड की सुविधा देने के लिए 15 दिनो का अभियान भी चलाया गया था।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसानो के कल्याण के लिए साल 1998 में शुरू की गई इस योजना को आमतौर पर केसीसी योजना के नाम से भी जाना जाता है। बता दें, किसानो को यह केसीसी कार्ड बैंक की तरफ से जारी किए जाते है। केसीसी कार्ड पर किसान अपनी खेती से जुडी आवश्यक्ताओ की पूर्ति के लिए कर्ज ले सकते है। योजना के तहत कार्ड पर लोन लेने के लिए किसान के पास केसीसी कार्ड होना जरूरी है। जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है वो KCC Card के लिए बैंको में जाकर आवेदन कर सकते है व इस योजना का फायदा उठा सकते है।

Kisan Credit Card Yojana (किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है)
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) |
किसने शुरू की | केन्द्र सरकार ने |
उद्देश्य | कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराना है |
लाभार्थी | देश के किसान वर्ग |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of Kisan Credit Card in Hindi)
भारत सरकार द्वारा देश के सभी छोटे व मध्यम किसानों कि आर्थिक जरूरतों व कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई है। जिसमें किसानों को बहुत से फायदे मिलते है जो कि निम्नलिखित है-
- प्रार्थी किसान को सबसे बड़ा फायदा यह है कि केसीसी के द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण (Loan) मिल जाता है। जिसमें में ऋणकर्ता किसान समय से पहले लोन का भुगतान कर देता है तो थोड़ा और ब्याज दर कम हो जाता है।
- Kisan Crdit Card में समय रहते हुए लाभुक किसान लोन का भुगतान कर देता है तो उसे 3 प्रतिशत कि छूट मिलती है। यानी उसे कुल 7 प्रतिशत ब्याज में से केवल 4 प्रतिशत ब्याज कि दर से वापस लोन चुकाना होता है।
- देश का कोई भी किसान भाई KCC से कुल 3 लाख रूपये का लोन ले सकता है वो भी 4 प्रतिशत ब्याज कि दर से
- Kisan Crdit Card Yojana में किसान को 1.60 लाख रूपये का लोन लेने के लिए तो किसी प्रकार कि गारंटी देने कि जरूरत नहीं होती है। हा यदि वह इस राशि से ज्यादा का लोन लेता है तो उसे गारंटी के तौर पर कुछ देना पड़ता है।
- और तो और क्रेडिट कार्ड का दूसरा बड़ा फायदा यह है जब किसान अपना लोन का भुगतान कर देता है तो वह दुबारा से लोन इसी कार्ड के माध्यम से ले सकता है।
- इस योजना के शुरू होने से अब किसानों का कृषि से संबंधित सभी कार्य समय पर हो जाते है और किसान भाईयों को साहूकारों व जमीदारों से ब्याज पर पैसा लेने से मुक्ति मिल गई है।
- अब तो सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना कि शर्ते बहुत ही आसान कर दी है जिसे हर कोई किसान पूरा कर सकता है।
- किसान अब बैंकों में जाकर अपने जरूरी दस्तावेज देकर जल्द से जल्द क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
- इस योजना से जुड़े कई बैंकों में तो kcc धारक को ATM Card फ्री में दिया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना काे शुरू करने का कारण
आज भी हमारे देश में किसानों का बड़े-बड़े साहूकारो व सेठो के माध्यम से आज भी शोषण हो रहा है वो इसलिए की किसान अपनी जरूरतो को पूरा करने हेतु ब्याज पर कर्ज लेते है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है सरकार ने सभी किसानों को इस ऋण से मुक्त कराने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) को शुरू किया है। जिसके माध्यम से सरकार सभी किसान भाईयों को कम ब्याज पर लोन देती है जिससे वो सभी किसान अपनी खेती से जुड़ी व परिवार से जुड़ी सभी आर्थिक जरूरतो को पूरा कर सके।
KCC Yojana के अतंर्गत बीमा
भारत सरकार किसान क्रेडिट कार्ड लाभुक प्राथी को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी करवाती है। जो कि निम्नलिखित है
- यदि KCC धारक व्यक्ति कि किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसे योजना के तहत सरकार 50,000/- रूपये कि राशि सहायता के तौर पर देती है।
- इसके अलावा यदि वह व्यक्ति दुर्घटना के समय विकलांग/दिव्यांग हो जाता है तो उस स्थिति में भी सरकार 25000/- रूपये कि राश सहायता के रूप में देती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना में लाभुक व्यक्ति को केवल 70 वर्ष कि उम्र तक बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
- यदि लाभुक कि आयु 70 वर्ष से ज्यादा है तो उसे किसी प्रकार का बीमा कवर राशि नहीं दी जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य
इस योजना देश में लाने का मकसद किसानों को उनकी उत्पादन ऋण आवश्यकताओं को पूरा कराना है। ताकी समय पर ऋण प्राप्त करके आकस्मिक खर्चे व बेकार के खर्चे से बचे। क्योंकि अधिकतर किसान भाई खेती की बुआई से लेकर कटाई तक का कार्य ज्यादातर ब्याज पर पैसे लेकर कराते है। इसी लिए सरकार इसी योजना को लेकर आयी है ताकी वो सभी बाहरी कर्ज से बचे और किसी प्रकार का अन्य खर्चा नही करे।
कृषि के लिए किसान क्रेडिट कार्ड
आज सरकार के द्वारा कृषि बागवानी से जुड़े सभी किसानों को इस कार्ड के माध्यम से 7 प्रतिशत ब्याजर दर पर 3 लाख का लोन दिया जाता है। वहीं बिना गारंटी के आपको केवल 1.60 लाख रूपये का लोन दिया जाता है। जिसकी राशि को आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उपयोग कर सकते है वैसे तो इस कार्ड कि वैधता 3 से लगाकर 5 साल कि होती है परन्तु समय से लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याजद दर 4 फिसदी की सिब्सिडी दी जाती है। बात करे खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, सिंचाई, कृषि मशीनीकरण, भूमि विकास, बागवानी के साथ-साथ कटाई के बाद फसल को निपटाने में खास मदद मिलती है।
क्योंकि जो लोन आप साहूकारों व अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा लेते है वह आपको ब्याज लेने के लिए बार-बार मजबूर कर देता है कई बार समय ऐसा भी होता है कि आपके पास राशि नहीं होती है फिर भी आप उसे की दूसरी जगह से लेकर ब्याज काे चुकता करते है। पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ऐसा कोई दवाब नहीं है यदि आपकी फसल में नुकसान हो जाता है तो कई बार सरकार कर्जमाफ कर देती है या फिर लोन कि अवधि को और आगे बढ़ा देती है। इसी लिए आप सभी किसानों को ब्याज पर लोन लेने के लिए सबसे अच्छा मौका Kisan Credit Card है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि कार्ड लाभुक किसान को कृषि कार्यो के दौरान या फिर दुर्घटना के समय मृत्यु या विकलांगता हो जाती है तो सरकार उसे बीमा का कवरेज प्रदान करती है।
पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड
समय के अनुसार अब दूध, अंडे,मांस यानी मांसाहारी वस्तु कि डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है और आप पशुपालक किसान है तो आप भी 03 लाख रूपये का लोन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ले सकते है। इसमें सरकार गाय, भैस, बकरी, भेड, सुअर, मुर्गि पालक के लिए जो भी खर्चा होता है उसके लिए सरकार आपको बिना गारंटी के 1.60 लाख रूपये का लोन प्रदान कराती है। यह लोन आपको 1 वर्ष कि अवधि के लिए दिया जाता है यदि आप समय से चुकता नहीं करते है तो आपको 12 प्रतिशत ब्याज दर के अनुसार अदा करना होता है।
- दिल्ली लाड़ली योजना
- यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन करें
- एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पंजीकरण
- राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना आवेदन करें
क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की दर
सरकार द्वारा क्रेडिट कार्ड योजना में नई ब्याज दर की घोषण की है इस योजना में लगभग 2 हजार से भी ज्यादा बैंको की शाखाओं को जोड़ा गया है। इस स्कीम में क्रेडिट कार्ड पर सालाना 7% की ब्याज दर देनी पड़ती है इसके अलावा केसीसी के द्वारा किसानों को फसल के लिए कृषि बीमा भी मिलता है।
- इस स्कीम के माध्यम से किसान लाभार्थी स्वयं का लोन एक वर्ष के अंदर वापस चुका देता है तो उसके ब्याज पर सरकार उसे 3 फीसदी की छूट देती है। साथ में 2 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान करती है।
- जो कुल मिलाकर इस लोन पर 5 फीसदी दर की छूट सरकार द्वारा किसानों को क्रिसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिया जाता है।
- और यदि लाभार्थी किसान अपना लोन समय पर नहीं चुकाता है तो उसे लोन का ब्याज 5 प्रतिशत से भी अधिक देना पड़ता है।
- मतलब उसे समय पर लोन राशि नहीं चुकाने पर लगभग 12 से 13 प्रतिशत ब्याज की दर पर चुकाना पड़ता है।
केसीसी कार्ड योजना से किसानो को होने वाले फायदे
- किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसान अपनी खेती सबंधी आवश्यक्ताओ जैसे खाद, बीज व कीटनाशक आदि की पूर्ति कर सकता है।
- केसीसी कार्ड का सबसे बडा फायदा यह है कि अब किसानो को साहूकारो से अधिक ब्याज पर कर्ज लेने की जरूरत नही पडती है।
- योजना के तहत किसानो को 1.60 लाख रूपये का कर्ज बिना किसी गारण्टी के प्रदान किया जाता है।
- बता दे किसानो को यह लोन बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के तहत मछलीपालन एवं पशुपालन के लिए भी ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान
दोस्तो आपके मन में यह बात जरूरी आती होगी कि क्रेडिट कार्ड के फायदे तो पता है पर इसके नुकसान क्या है। तो केसीसी का कोई नुकसान नहीं है यदि आप इस कार्ड का दुरूपयोग करते है यानी आप कार्ड का गलत उपयोग करते है तो आपको जरूरी नुकसान है। जो कि निम्नलिखित है
- आपको केसीसी के माध्यम से केवल 4 फिसदी पर लोन मिलता है अधिकतम 03 लाख रूपये का मात्र 1 वर्ष के लिए दिया जाता है। यदि आप इस लोन को एक साल कि अवधि में वापसी चुकता नहीं करते है तो आपको 4 फिसदी कि जगह 7 फिसदी ब्याज देना होगा। यह आपको नुकसान कि ओर ले जाता है तो कृपा करके आप 1 वर्ष कि अवधि के अन्दर ही लोन चुकाने कि कोशिश करना है।
- भारत सरकार ने इस कार्ड को इसलिए शुरू किया है किसान भाई अपनी कृषि से जुड़ी सभी प्रकार कि जरूरते समय पर पूर कर सके। पर यदि आप इस कार्ड का उपयोग कृषि कार्यो में नहीं करके अन्य किसी कार्यो जैसे व्यक्तिगत वस्तु लेने के लिए करते है। तो आपको नुकसान है वो भी इसलिए कि जो खेती का कार्य है वह आपका अधूरा रह जाएगा और फिर से आपको साहूकारो व जमीदारों से अधिक ब्याज पर पैसा लेना पड़ जाता है।
- एक नुकसान यह भी है कि बैंक जल्दी से आपको किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन नहीं देता है क्योंकि वह सोचता है कि किसान यह लोन समय पर पूरा नहीं चुकाते है।
- ऐसें और भी नुकसान है किसान क्रेडिट कार्ड के यदि आप इसका दुरूपयोग करते है
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए वो सभी किसान आवेदन सकते है जो कि खुद की जमीन या किसी दूसरे की जमीन पर खेती का काम करते हो।
- खेती के अलावा मछली पालन एवं पशु पालन करने वाले उम्मीदवार भी केसीसी कार्ड के अप्लाई कर सकते है।
- आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- भरा हुआ केसीसी आवेदन फॉर्म
- जमीन के डॉक्यूमेंट
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- चालू मोाबइल नबंर इत्यादि।
Kisan Credit Card Apply (किसान क्रेडिट कार्ड योजना कैसे बनावये)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card) के तहत कार्ड हेतु आवदेन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर केसीसी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आप पीएम किसान सम्मान योजना की अधिकारीक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है।
- पीएम किसान पोर्टल पर दायी ओर फार्मर कार्नर सेक्शन में आपको Download KCC Form का विकल्प दिख जाएगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करके आप केसीसी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
- अब इस फॉर्म मे आपको मागी गई सभी जानकारीया जैसे आवेदनकर्ता का नाम, जमीन एवं फसल का विवरण एवं अन्य जानकारी भरनी सही से भरनी होगी।
- इसके अलावा आपको यह भी घोषणा करनी होगी कि आपने पहले से कोई दूसरा केसीसी कार्ड नही बनवा रखा है।
- अन्त में आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करवाना होगा।
- बैंक अधिकारीयो के द्वारा सत्यापन होने के बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Scheme) कि जानकारी वीडियों में विस्तार से देखें
आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) से जुडी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। इसके अलावा केसीसी कार्ड योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप सबंधित विभाग या बैंक की अधिकारीक वेबसाइट पर अवश्य जाए। केसीसी कार्ड योजना के तहत अलग-अलग बैको में ब्याज दरे अलग अलग होती है। ऐसे में अधिकारीक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही केसीसी कार्ड के लिए आवेदन करे। यदि आपके मन में केसीसी कार्ड योजना को लेकर कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में भी पूछ सकते है। क्योकि आपके कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है।
Pingback: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है जानिये~ Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Apply
Pingback: PM Krishi Sinchyee Yojana in Hindi~प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन अप्लाई
Pingback: UP Private Tubewell Connection Yojana in Hindi ~ उत्तर प्रदेश प्राइवेट टयूबवेल कनेक्शन योजना क्या है जानिए
Pingback: दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाकर पाएं हर माह 7500रू जाने कैसे | Delhi Berojgari Bhatta Online Registration
Pingback: Senior Citizen Saving Scheme Interest Rate | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या है जानिएं