लाडली बहना रसोई गैसे योजना अब मात्र 450रूपये~Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Kya Hai

मुख्‍यमंत्री गैसे सिलेंडर सब्सिडी योजना :- एमपी सरकार तो प्रदेश कि समस्‍त माता-बहनों के लिए एक से बढ़कर एक उपहार दे रही है पहले लाडली बहना योजना जिसके बाद लाडली बहना आवास योजना के माध्‍यम से पक्‍का घर देने का वादा किया है। और अब प्रदेश प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना की समस्‍त एपीजी गैसे कनेक्‍शन वाली महिलाओं को मात्र 450रूपये (चार सौ पचास) में घरेलू रसोई गैसे उपलब्‍ध करवा रही है। शेष बकारा राशि स्‍वयं एमपी सरकार भर रही है आइए जानते है आखिर लाडली बहनों को घरेलू रसोई गैस सैलेंडर आखिर किस प्रकार भरवा रही है

मुख्‍यमंत्री गैसे सिलेंडर सब्सिडी योजना

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना रसोई गैसे योजना डिटेट/Ladli Behna Gas Cylinder Scheme Details in Hindi

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Mp)
आर्टिकल का नाम लाडली बहना रसोई गैस
किसने शुरू करी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्‍य महिला उपभोक्‍ताओं को सस्‍ती रसोई गैस देना है
लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना कनेक्‍शन उपभोक्‍ता महिला
गैसे भरवाने वाली राशि 450रूपये
मिलने वाली सब्सिडी राशि प्रति सिलेंडर पर 300रूपये की सब्सिडी राशि
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाडली बहना रसोई ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in
हेल्‍पलाइन नंबर 0755-2700800

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना आवास योजना क्‍या है जानिए

लाडली बहना रसोई गैसे योजना क्‍या है/Ladli Behna LPG Cylinder yojana

असल में मध्‍यप्रदेश राज्‍य सरकार कह सकते है मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश कि समस्‍त प्‍यारी माता-बहनों (लाडली बहनों) को कब पैसो में रसोई गैस सिलेंडर देने का बड़ा ऐलान करा है। इसमें राज्‍य की समस्‍त उज्‍ज्‍वला कनेक्‍शन धारी महिला उपभोक्‍ता को मात्र 450रूपये का सैलेंडर भरवाया जा रहा है बकाया राशि यानी इसके अतिरिक्‍त राशि राज्‍य सरकार वहन कर रही है। 01 सितंबर 2023 से गैसे सिलेंडर रिफिल चार सौ पाचास रूपये में भरवाने का आदेश जारी कर दिया है

राज्‍य शासन मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीकृत बहना और उज्‍ज्‍वला कनेक्‍शन धारी महिलाआ ही लाडली बहना रसोई गैसे योजना की पात्र होगी। गैसे का कनेक्‍शन महिला के नाम पर होना अनिवार्य है तब उसे सब्सिडी की राशि सीधे उसके बैंक खाते में आएगी।

MP LPG Cylinder Price/रसोई गैसे अनुदान राशि

सभी पात्र महिलाओं को हर महिन एक रसोई गैसे सिलेंडर पर अनुदान मिलता है वह पास के किसी ऑयल कंपनी में जाकर रिफिल निर्धारित विक्रय से भरवानी होगी। बात करे एलपीजी गैसे मंहगाई होने के कारण जो गरीब परिवार है सिलेंडर भरवा नहीं पाते है। जिससे घर में भोजन नहीं पकता कई बार परिवार को भूखा सोना पड़ता है। या‍ फिर वह किसी और से पैसे उधार लेकर रसोई गैसे सिलेंडर भरती है यह कहानी हर गरीब महिला के साथ घटती है

पर अब एमपी सरकार आपके साथ ऐसा नहीं होने देगी वह आपको मात्र चार सौ पचास रूपये में घरेलू रसोई गैसे सिलेंडर भरवाकर दे रही है। आप सोच रही होगी की सिलेंडर तो बहुत पैसाे का भरा जाता है तो बाकी के पैसा कौन देगा, जी हा बाकी का पैसा है। वह मध्‍य प्रदेश सरकार स्‍वयं वहन करेगी इस प्रकार हर महिने घरेलू एलपीजी सिलेंडर मात्र 450रूपये का पड़ेग

लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

मुख्‍यमंत्री गैसे सिलेंडर सब्सिडी योजना का उद्देश्‍य/Gas Cylinder Subsidy Yojana Objective

एमपी सरकार राज्‍य की उज्‍ज्‍वला वाली समस्‍त महिलाओं को केवल 450 रूपये में रसोई सिलेंडर भरवाकर दे रही है। इसके अलावा उस लाभर्थी लाडली बहना को सरकार की ओर से 300 रूपये (तीन सौ रूपये) की सब्सिडी (300 Rs. Subsidy) उनके बैंक खातें में भेज रही है। जिससे लाडली बहना योजना में पंजीकृत महिला और उज्‍जवला योजना में पंजीकृत महिला को बिल्‍कुल कम पैसा में रसोई गैसे सिलेंडर उपलब्‍ध करवाया जा सके। योजना का रिजल्‍ट होगा महिलाओं की आर्थिक स्थित‍ि तें सुधार होगा और जो बचे हुए पैसे है उसे वह किसी और कार्य के लिए इस्‍तेमान कर पाएगी।

Mukhyamantri Gas Cylinder Subsidy Yojana के महत्‍वपूर्ण बिंदु

  • एमपी मुख्‍यमंत्री गैस सब्सिडी योजना का लाभ लाडली बहनों को ही दिया जा रहा है।
  • जिसमें लाडली बहना योजना की पंजीयन महिला और उज्‍जवला योजना में पंजीयन महिला को मात्र एमपी सरकार 450रू का रसोई गैसे सिलेंडर भरवाने की सुविधा दे रही है।
  • गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में महिला हर महिने एक सिलेंडर के अलावा हर महिने 300रूपये की राशि सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी।
  • सब्सिडी का पैसा एमपी सरकार लाभार्थी महिला के बैंक खातें में ही भेजेगी, इसलिए सभी महिलाओं के पास खुद का बैंक अकाउट होना जरूरी हो गया है।
  • सिलेंडर कम पैसो में भरवाने के लिए महिला को पहले लाडली बहना पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करवाना पड़ेगा।
  • एमपी सरकार की इस योजना में सालाना 1200 करोड़ रूपये का खर्चा होगा।
  • गैसे सिलेंडर योजना में जो महिला पंजीयन है उसकी जानकारी एमपी सरकार 25 सितंबर को पोर्टल पर जारी कर देगी।
  • Gas Cylinder Refilling Scheme का बेनिफिट केवल और केवल महिलाओं कनेक्‍शन उपभोक्‍ताओं को दिया जाएगा ना की पुरूष उपभोक्‍ताओं को।

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना का लाभ/Benefits of Mukhyamantri Gas Cylinder Subsidy Yojana

  • जिन भी महिलाओं के नाम पर घरेलू गैस का कनेक्‍शन है उनको एमपी सरकार मुख्‍यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का फायदा देगी।
  • आज के समय में एमपी में गैस सिलेंडर भरवाने की कीमत लगभग 900रूपये है ऐसे में लाभार्थी महिलाओं को बहुत ज्‍यादा फायदा होगा।
  • इस स्‍कीम में महिला को सिर्फ 450रूपये में सिलेंडर भरेगा।
  • मुख्‍यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत महिला एक साल में कम से कम 12 सिलेंडर हर महिने एक भरवा सकती है।
  • आप एक महिने में एक सिलेंडर भरवती है तो आपको 300रूपये की सब्सिडी आपके खातें में डाली जाती है।
  • इस स्‍कीम का लाभ लेने से पहले लाभार्थी महिलाओं को लाडली बहना योजना के पोर्टल पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना है।
  • इसके लिए एमपी सरकार ने कुल 1200 (बारह सौ करोड़) रूपये का बजट दिया है
  • आप सभी 25 सितंबर 2023 से अपनी गैस कंजूमर नंबर व गैस कनेक्‍शन आईडी के माध्‍मय से पोर्टल पर लिस्‍ट में अपना नाम देख सकती है।

गैस सिलेंडर योजना की पात्रता/Gas Cylinder Subsidy Scheme Eligibility

  • महिला मध्‍य प्रदेश राज्‍य की निवासी होना जरूरी है
  • आवेदन करने वाली महिला केवल प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला स्‍कीम व लाडली बहना स्‍कीम में पंजीयन होना जरूरी है।
  • घरेलू रसोई गैसे कनेक्‍शन महिला के उसी ही महिला के नाम पर होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाली महिला का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हुआ होना चाहएि।

लाडली बहना रसोई गैसे योजना जरूरी दस्‍तावेज/Mukhyamantri Gas Cylinder Subsidy Yojana Important Document

  • महिला का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्‍शन नंबर
  • एलपीजी कनेक्‍शन आइडी
  • उज्‍ज्‍वला कनेक्‍शन का प्रमाण
  • लाडली बहना योजना रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या या सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • गैस पासबुक

इंदिरा गॉंधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के बारें में जानिए

मुख्‍यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आवेदन कैसे करें/Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Registration

महिला को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लेने लाडली बहना गैस योजना में आवेदन करने के लिए मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के पोर्टल पर जाकर करना होगा। यह बात मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने योजना की घोषणा करने के दौरान कहा था। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान महिला को एलपीजी कनेक्‍शन आईडी व समक्र आईडी की जरूर होगी इसी लिए वह अपने पास रखे।

घरेलू गैस सिलेंडर योजना एमपी का वीडियों देखें

2 thoughts on “लाडली बहना रसोई गैसे योजना अब मात्र 450रूपये~Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Kya Hai”

  1. Pingback: PM Vishakarma yojana Registration Kaise kare~पीएम वि‍श्वकर्मा कौशल सम्‍मान योजना क्‍या है

  2. Pingback: केवल इन किसानों को सिंचाई पंप कनेक्‍शन हेतु 50% सब्सिडी देगी सरकार जानिए | Mukhyamantri Krishak Mitra yojana Online Registration~मुख्

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top