Lakhpati Didi Yojana: क्‍या है लखपति दीदी योजना जानिए पूरी जानकारी

Lakhpati Didi Yojana Kya Hai:- देश में महिलाओं को लेकर सरकार सदैव तत्‍पर रहती है अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्‍वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिल्‍ली के लाल किले पर झण्‍डा रोहण के बाद कुछ मुख्‍य बातें करी है। इनमें देश की महिलाओं को लखपति बनाने के वादा किया है जिसमें लखपति दीदी योजना की घोषणा करी है। पीएम ने कहा की जब आप किसी गांव में जाते ै तो आपको बैंक वाली दीदी, आंगनवाड़ी वाली दीदी और दवाई वाली दीदी मिलेगी।

पर अधिकतर महिलाए गृहणि या किसान मिलेगी, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को लखपति बनाने के लिए सरकार विभिन्‍न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण देगी। इस लखपति दीदी योजना का लाभ देश में ग्रामीण ईलाके की दो करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा। आप भी गांव की महिला है और लखपति दीदी स्‍कीम का लाभ उठाकर लखपति बनना चाहती है तो योजना के बारें में पूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में पढ़े।

लखपति दीदी योजना

Lakhpati Didi Yojana Details/लखपति दीदी योजना पीडीएफ

योजना का नाम लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme)
किसने शुरू करी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
कब घोषणा करी 15 अगस्‍त 2023 (स्‍वतंत्रता दिवस पर)
उद्देश्‍य देश की महिलाओं को आत्‍मनिर्भर व सशक्‍त्‍ बनाना है
लाभार्थी देश में ग्रामीण क्षेत्राें की महिलाए
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट …………………….
हेल्‍पलाइन नंबर ——————
मुख्‍यमंत्री खेती सुरक्षा योजना उत्तर प्रदेश

लखपति दीदी योजना क्‍या है/Lakhpati Didi Scheme Kya Hai

नाम से पता चल गया होगा की लखपति दीदी स्‍कीम क्‍या है भारत के सभी अलग-अलग राज्‍यों में लखपति दीदी योजना पहले से आरंभ हुई है। और अब केन्‍द्र सरकार ने भी लखपति दीदी योजना का आरंभ किया है। जिसमें देश की ग्रामीण क्षेत्राें की माता-बहनों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनकी संख्‍या तकरीबन 2 करोड़ होगी। इस स्‍कीम के तहत महिलाओं को विभिन्‍न प्रकार की ट्रेनिंग जैसे कढ़ाई व सिलाई, फूड प्रोसेसिंग, आचार, पापड़, बेकरी, पशुपालन, डेयरी, फार्मिंग, एलईडी बल्‍ब बनाने का कार्य, ड्रोन चलाने का कार्य, प्‍लंबिंग, रिपेयरिंग आदि‍ का प्रशिक्षण लखपति दीदी स्‍कीम के तहत महिलाओं को दिया जाएगा।

लखपति दीदी योजना का उद्देश्‍य क्‍या है/Lakhpati Didi Yojana Objevtive

दरअसल बात यह है की जो ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं है अधिकतर अनपढ़ होती है और अपना पूरा जीवन अपने परिवार का समर्पित कर देती है। इनमें से कुछ महिलाएं खुद का कोई रोजगार शुरू करना चाहती है पर पढ़ी लिखी नहीं होने के कारण कोई रोजगार नहीं मिलता है। केन्‍द्र सरकार महिलााअें को छोटो-मोटा रोजगार देने के लिए प्रोत्‍साहित कर रही है उसके लिए लखपति दीदी स्‍कीम लेकर आई है। जिससे महिला रोजगार करेगी और अपने परिवार का सभी प्रकार से संयोग करेगी। इससे महिला आत्‍मनिर्भर बनेगी और सशक्‍त भी होगी।

लखपति दीदी योजना की शुरूआत कब हुई

वैसे तो लखपति दीदी योजना भारत के कई राज्‍यों में पहले से चल रही है पर अब केन्‍द्र सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को कई क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण देने के लिए लखपति दीदी योजना का आरंभ किया है। जिसमें देश की 2 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित करवाया जाएग, लखपति दीदी स्‍कीम की घोषण प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी जी ने 15 अगस्‍त 2023 यानी स्‍वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर करी है। यह गांव की महिलाओं के लिए एक अच्‍छी सौगात साबित होगी।

लखपति दीदी योजना का लाभ/Benefits of Lakhpati Didi Scheme

  • लखपति दीदी स्‍कीम भारत के कई राज्‍यों ने पहले से ही महिलाओं को रोजगार देने के लिए आरंभ करी हुई है।
  • लखपति दीदी स्‍कीम की घोषणा देश के पीएी नरेंद्र मोदी जी ने स्‍वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर करी है।
  • योजना का लक्ष्‍य ग्रामीण क्षेत्रों की 2 करोड़ महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का रखा है।
  • स्‍कीम में केवल वह योजना भागीदारी ले सकती है जिसके परिवार की सालाना इनकम 1 लाख से अधिक रखने का निर्णय लिया है।
  • इस स्‍कीम के तहत महिला को विभिन्‍न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण करवाया जाएगा।
  • जिससे महिला छोटो-मोटा रोजगार करके अपने परिवार का सहारा बनेगी।
  • इससे महिला भी अपनी जरूरतो को समय पर पूरा कर सकेगी।

लखपति दीदी योजना की पात्रता/Eligibility of Lakhpati Didi Scheme

इस स्‍कीम का लाभ केवल ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा जो भारत की मूल व स्‍थाई वासी है। ध्‍यान रहे पुरूषों को लखपति दीदी स्‍कीम का लाभ नहीं मिलेगा यह स्‍कीम केवल महिलाओं के लिए आरंभ करी है।

मुख्‍यमंत्री नि:शुल्‍क अन्‍नपूर्णा फूड पैकेट योजना

लखपति दीदी स्‍कीम जरूरी डॉक्‍यूमेंट/Important Documents of Lakhpati Didi Yojana

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • फोन नंबर
  • फोटो

लखपति दीदी योजना आवेदन कैसे करें/How to Apply for Lakhpati Didi Scheme

Lakhpati Didi Yojana Registration:- अभी तो देश के पीएम जी ने लखपति दीदी स्‍कीम की घोषणा करी है इसकी कोई ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं करी। पर जैसे ही लखपति दीदी स्‍कीम से जुड़ी कोई नोटिश आता है तो आपको लेख के माध्‍यम से बता दिया जाएगा।

1 thought on “Lakhpati Didi Yojana: क्‍या है लखपति दीदी योजना जानिए पूरी जानकारी”

  1. Pingback: इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट कैसे देखें~Indira Gandhi Smartphone Yojana 2nd List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top