एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी (843) :- एलआईसी का आधार स्तंभ प्लान सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है जो भारत की सबसे बड़ी और पुरानी कंपनियाें में से मुख्य तौर पर एक है। यह कंपनी देशवासियों को समय-समय पर नया प्लान विशेष रूप से (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी करती है। आज के समय में भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी में अधिकतर देशवासी ग्राहक बने हुए है। जब भी कंपनी कोई नई पॉलिसी या प्लान निकालती है तो देशवासि बेहतर व रिटर्न पाने के लिए निवेश करते है।
आज के समय में आम आदमी इन सभी पॉलिसीयों के माध्मय से ही सुरक्षा के अलावा बचत का भी फायद उठाता है। इसी तरह से अब एलाईसी आधार स्तंभ प्लान निकाला है जिसमें आप सिर्फ 30 रूपये तक निवेश करके लाखों रूपये प्राप्त कर सकते है। आप इस LIC Aadhaar Stambh Plan की सभी डिटेल जानना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े…….

LIC Aadhaar Stambh Plan Details (एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी (843)
पॉलिसी का नाम | एलआईसी आधार स्तंभ प्लान (843) LIC Aadhaar Stambh Policy Plan |
किसने शुरू करी | एलआईसी कंपनी (भारतीय जीवन बीमा निगम) |
उद्देश्य | नागरिकों को बेहतर रिटर्न देना है |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
निवेश की अवधि | 20 साल |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://licindia.in/ |
Sikkim Punarwas Awas yojana List~सिक्किम पुनर्वास आवास योजना क्या है जानिए
एलआईसी आधार स्तंभ प्लान क्या है/LIC Aadhaar Stambh Plan Kya Hai
What is LIC Aadhaar Stambh Plan:- यह प्लान एक नॉन लिंक्ड नियमित प्रीमियम भुगतान के साथ लाभ देने वाली एक एंडोवमेंट प्लान है जिसे आप संयोजन पॉलिसी भी कह सकते है। यह आपकी बचज और सुरक्षा दोनो को प्रदान करता है यह जो प्लान है वह केवल और केवल आदमियों के लिए है इसमें महिलाए निवेश नहीं कर सकती है। जिनके पास आधार कार्ड यूआईडी है वह व्यक्ति हर रोज 30 रूपये की राशि निवेश करके मैच्योरिटी के बाद 20 साल बाद करीबन 04 लाख रूपये की राशि प्राप्त कर सकेगा।
मन लीजिए की आपने इस पॉलिसी में हर रोज 30 रूपये निवेश करते है तो यह राशि मैच्योटी पूरी होने के बाद करीबन आपको 4 लाख रूपये रिटर्न में वापसी मिलेगा। इस प्रकार आप छोटी बचत से बड़ी राशि प्राप्त कर सकते है तो फिर देर किस बात की जल्दी से एलआईसी में जाकर इस प्लान में आवेदन करें और रोजाना के तीस रूपये निवेश करें। यदि इस पॉलिसी में निवेश करते हुए परिपक्कता की किसी कारण से मृत्यु हो भी जाती है तो यह राशि उसके नॉमिनी को मिलेगी।
नॉमिनी वह होगा जो एलआईसी आधार स्तंभ प्लान में आवेदन फॉर्म भरते समय आपने उसका नाम भरा है। आपका निवेश किया हुआ पूरा पैस आपके नॉमिनी हो मिल जाएगा, यह राशि आपको पूरी एक साथ दी जाती है इस प्रकार आपको आधार स्तंभ प्लान में निवेश करने का एक अच्छा व बेहतर उपाय है। यहा पर आप छोटी निवेश से बड़ा पैस अर्न कर सकते है
एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी का लाभ व विशेषताएं/LIC Aadhaar Stambh Plan Benefits in Hindi
- यह पॉलिसी एलआईसी कंपनी की है जो एक गवर्नमेंट प्लान भी है इसमें आपको पूरी मैच्योरिटी पर आपकी निवेश की हुई राशि मिलती है।
- आप इस पॉलिसी में निवेश कम से कम 10 साल तक कर सकते है या फिर अधिक से अधिक तो 20 साल के लिए निवेश कर सकते है।
- सबसे अच्छी बात तो यह है की आपको इस पॉलिसी में बिल्कुल कम राशि निवेश करने का मौका मिल रहा है।
- हर रोजाना आपको 30 रूपये की राशि निवेश करने के बाद 20 साल में 4 लाख रूपये मिलते है।
- सही बात तो यह है की 30 रूपये तो रोजाना की आपके बिना कारण ही खर्च हो जाते है तो शायद ही अच्छा होगा की आप उस राशि को उधर से बचाकर LIC Aadhaar Stambh Plan में इनवेंशट करके बदले में 4 लाख रूपये की राशि प्राप्त कर सकते है।
- इस पॉलिसी का ग्राहक केवल 8 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र का व्यक्ति ही उठा सकता है।
- इसमें परिपक्क्ता की उम्र अधिकतम 70 साल है
- यदि आप यह पॉलिसी खरीदते है तो आपको 7 हजार 500रूपये की राशि सम एश्योर्ड मिलता है जिसमें मूल राशि 3 लाख की है और मूल राशि का 5000 मल्टिपल्स दिया जाता है।
- इस पॉलिसी में आप अपने निवेश के 3 साल पूरा होने के बाद लोन भी उठा सकते है यानी आपको यह प्लान लोन की सुविधा भी प्रदान करता है।
- पॉलिसी ग्राहक को भुगतान का प्रीमियम 80cके तहत आयकर से छूट दी जाती है
एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी की पात्रता/LIC Aadhaar Stambh Policy Eligibility
- इस प्लान में देश का कोई भी नागरिक निवेश करके इसका ग्राहक बन सकता है।
- पर ध्यान रहे यह प्लान एलआईसी ने केवल पुरूषों के लिए निकाला है
- आप इस प्लान में निवेश करना चाहते है तो आपको उम्र 8 साल से 55 साल के मध्य में होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें
एलआईसी प्लान के लिए जरूरी दस्तावेज/LIC Aadhaar Stambh Yojana Important Documents
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण
- जाति प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- फोटो (पासपोर्ट साइज का आदि)
राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें~ Ration Card List Village Wise
एलआईसी आधार स्तंभ योजना में आवेदन कैसे करें/LIC Aadhaar Stambh Plan Registration
आपको यह पॉलिसी अच्छी लगी है और आप इसके ग्राहक बनकर हर रोज 30 रूपये की राशि निवेश करना चाहते है तो आपको पहले इसमें अपना फॉर्म भरना है। इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको नीचे दिए हुए चरणों को फोलो करना है
- सबसे पहले आपको घर, शहर, जिला के नजदीकी एलआईसी शाखा या फिर किसी एलाआईसी एजेंट के पास आना है।
- उसके बाद उसके इस पॉलिसी के बारें में पूरी डिटेल पूछनी है।
- अब आपको इस एजेंट के द्वारा मांगे हुए जरूरी दस्तावेज उसे देना है जिसके बाद वह आपको इस पॉलिसी का फॉर्म भर देगा।
- जिसके बाद आप इस पॉलिसी के ग्राहक बन जाएग और आपको हर रोज 30 रूपये की राशि निवेश करनी होगी।
महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज | यहा क्ल्कि करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहा क्ल्कि करें |