महाराष्‍ट्र सरकार श्रद्धालुओं को 05 लाख रू. दे रही है जानिय कैसे~Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana Kya Hai

Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana:- जिस प्रकार पुरी में जगन्‍नाथ रथ यात्रा, राजस्‍थान में गणगौर की सवारी निकाली जाती है। उसी प्रकार महाराष्‍ट्र राज्‍य में भी विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी की यात्रा निकाली जाती है. इस दिन बहुत ज्‍यादा भीड़-भाड होने के कारण कई लोग मृत्‍यु का शिकार हो जाते है। तो कई घायल की अवस्‍था में होते है इस समस्‍या को देखकर महाराष्‍ट्र राज्‍य सरकार ने मरे हुए लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।

यह सहायता राशि मृतक के परिवार को विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के अतंर्गत दि जाएगी। यह यात्रा हर साल आषाढ़ मास की एकादशी पर निकाली जाती है.जो एक धार्मिक व सांस्‍कृतिक आयोजन होने से लाखो की तुलना में लोग आते है। आप मिल रहीं इस सहायता के बारें में विस्‍तार से पढ़ना चाहते है तो लेख के अतं तक बने रहिए।

Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana
महाराष्‍ट्र विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना रजिस्‍ट्रेशन

विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की डिटेल/Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana

योजना का नाम महाराष्‍ट्र विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना (MVRVBCY)
किसने शुरू किया महाराष्‍ट्र सरकार
घोषणा कर करी 21 जून 2023
उद्देश्‍य पीडि़तो को आर्थिक सहायता देना
लाभार्थी आषाढ़ी एकादशी पथ यात्रा में घायल/मृतक श्रद्धालु
लाभजीवन बीमा का
लाभ राशि 35000रू से 05 लाख रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो
ऑफिशियल वेबसाइट ——————

विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना क्‍या है

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, उपमुख्‍यमंत्री देवेंदद्र फडणवीज जी ने प्रदेश की जनता को विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी यात्रा में श्रद्धालुओं को सुरक्षा देगी। साथ में जो श्रद्धालु घायल हुए और जिनकी भीड़-भाड़ के कारण मृत्‍यु हो गई है। उनको सरकार आर्थिक सहायता के रूप में जीवन बीमा देगी. यह बीमा राशि 35 हजार रूपये से लेकर 05 लाख का बीमा देगी। यहा सहायता राशि श्रद्धालु को यात्रा आरंभ से लेकर 30 दिन में मध्‍य में मिल जाती है।

इस समय जो भी श्रद्धालु व भक्‍त को शारीरिक रूप से कोई चोट जैसे- विकलांग, मृत्‍यु होने पर लाभ दिया जाता है। यदि व्‍यक्ति घायल होता है तो उसके इलाज हेतु सरकार सहायता राशि देती है। जो की उसके बैंक खातें में सीधे ट्रास्‍पर करती है. और यदि श्रद्धालु की मृत्‍यु हो जाती है तो उसके परिवार को सहायता के तौर पर यह राशि प्रदान करी जाती है।

विद्यार्थियो को मिलेग 5 लाख रूपये तक छात्रवृत्ती, इस तरह करें आवेदन

महाराष्‍ट्र विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का उद्देश्‍य

इस महायात्रा में जिन श्रद्धालुओं को हानि होती है जैसे शारीरिक रूप से विकलांग होने पर इलाज हेते महाराष्‍ट्र सरकर पैसे देती है। जिससे वह अपना इलाज किसी अच्‍छे हॉस्पिटल में करवा सके. श्रद्धालुओं की मृत्‍यु होने पर परिवार को बीमा के रूप में सहायता देती है। यह राशि मृतक के परिवार के किसी अहम सदस्‍य के बैंक खाते में भेजी जाती है। जिससे प्रदेश के किसी गरीब परिवार पर किसी प्रकार का बोझ नहीं हो और वह सावधानी पूर्वक यात्रा का आनंद ले।

Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana के तहत दिया जाने वाला बीमा विवरण

श्रद्धालु को होने वाली हानी बीमा राशि
बीमार हो जाने पर 35 हजार रू
आंशिक रूप से विकलांग होने पर 50 हजार रू
स्‍थाई रूप से विकलांग होने पर 01 लाख रू
मृत्‍यु होने पर 05 लाख रूपये

महाराष्‍ट्र विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल महाराष्‍ट्र राज्‍य के नागरिकों को ही दिया जाएगा. अत: राज्‍य का नागरिक आवेदन कर सकता है।
  • आषाढ़ी मेले में शामिल होने पर जो हानि श्रद्धालु को हुई है उसका बीमा मिलेगा।
  • जो भी बीमार होने, विकलांग, मृत्‍यु होने की स्थित‍ि में ही यह बीमा राशि मिलेगी।

जरूरी दस्‍तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • बीमार होने पर इलाज की पर्ची
  • मृत्‍यु प्रमाण पत्र
  • विकलांग सर्टिफिकेट
  • फोटो

महिलाओं को मिलेगी फ्री में सिलाई मशीन जानिए कैसें

विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना में आवेदन करें

महाराष्‍ट्र राज्‍य सरकार ने योजना की घोषण 21 जून 2023 को करी है पर अभी इसकी कोई भी ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं हुई है। अत: जब तक वेबसाइट जारी नहीं होगी उससे पहले आप आवेदन नहीं कर सकते है। उसके लिए आपको थोड़ा इतजार करना होगा, जैसे ही योजना की ऑफिशियल वेबसाइट जारी होगी आपको अपडेट कर दिया जाएगा। इसी प्रकार की नई स्‍कीम के बारें में पढ़ने हेतु वेबसाइट के साथ बने रहिए।

आज आपको इस लेख में महाराष्‍ट्र राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ की गई विठ्ठल रूक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना/Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana के बारें में बताया है। जो केवल नोटिफिकेशन के आधार के लिखा है आपको योजना में किसी भी तरह की समस्‍या आ रही है तो कमेंट में पूछ सकते है। धन्‍यवाद

3 thoughts on “महाराष्‍ट्र सरकार श्रद्धालुओं को 05 लाख रू. दे रही है जानिय कैसे~Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana Kya Hai”

  1. Pingback: Cloud Kitchen Yojana : सरकार की इस योजना से मिलेगा इन 4 लाख लोगों को लाभ, जानिए कैसे

  2. Pingback: एमपी सरकार अब इन्‍ही किसानों को देगी 6000रू. की पांचवी किस्‍त, देखिए लिस्‍ट में अपना नाम~Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana

  3. Pingback: Ladli Behna Yojana~इन महिलाओं को मिलेगी 1000रू की दूसरी किस्‍त जानिए..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top