Advertisement

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना क्‍या है जानिए | Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi

Advertisement

Mahila Samman Saving Certificate 2023:- हमारे राष्‍ट्र में माता-बहनों को सदैव आगे रखा है उनको हर क्षेत्रं में बढ़ावा देते है इसके अलवा भारत सरकार महिलाओं को आत्‍मनिर्भर व सशक्‍त बनाने के लिए बहुत सी सरकारी योजनाएं चलाई हुई है। जिसकी सहायता से सभी महिलाए आत्‍मनिर्भर बने और समाज में अपनी पहचान बनाएं और अब केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते समय भी महिलाओं के हित के लिए नया ऐलान किया है। जिसका नाम है महिला सम्‍मान बचज पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana) है इसमें महिलाओं को प्रमाणपत्र छोटी बचत के जनिए डिपॉजिट सुविधाएं दी जाएगी। खासतौर पर देश की जो ग्रामीण महिलाएं है उनको आर्थिक रूप से सशक्‍त व मजबूत किया जाएगा।

सरकार द्वारा शुरू कि गई इस स्‍कीम में आप या फिर आपकी कोई भी माता-बहन निवेश करना चाहती है तो हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में बता रहे है। जिसके विस्‍तार से पढ़ने के बाद सभी को समझ आज जाएगा कि आखिर यह योजना क्‍या है व इसमें निवेश कैसे करे।

Advertisement

महिला सम्‍मान बचज पत्र योजना कब शुरू हुई

देश कि केंद्रीय वित्ती मंत्री निर्मला सीमारमन (Finance Minister, Nirmala Sitharaman) जी ने वर्ष 2023-24 बजट (Budget in Hindi) 01 फरवरी 2023 को पेश किया है। जिसमें देश कि माता-बहनों के हित में महिला सम्‍मान बचज प्रमाणपत्र स्‍कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) का ऐलान करते हुए कहा है की देश की आधी आबादी को फाइनेंशियल सुरक्षा देने के यह योजना शुरू करते है। महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र योजना में छोटी बचत योजना के माध्‍यम से महिलाओं/लड़कियों को डिपॉजिट सुविधाएं प्रदान कि जाएगी। जिससे देश कि महिलाए भी आर्थिक रूप से मजबूत होगी और आत्‍मनिर्भर भी बनेगी।

Mahila Samman Bachat Patra

यूपी श्रमिक कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें

Mihila Samman Bachat Patra Yojana Details in Hindi

योजना का नाम (Scheme Name) महिला सम्‍मान बचज पत्र योजना (Mihila Samman Bachat Patra Scheme)
कब शुरू हुई 01 फरवरी 2023 (बजट 2023-24)
किसने ऐलान किया वित्त मंत्री जी
योजना कि श्रेणी केन्‍द्र सरकार की
उद्देश्‍य देश कि महिलाओं/लड़कियों को 7.5 फीसदी पर ब्‍याजर दर देना है
लाभार्थी देश की माता-बहनें
आवेदन कि प्रक्रिया अभी जारी नहीं हुई
ऑफिशियल वेबसाइट ——————

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना क्‍या है (Mahila Samman Saving Certificate)

हमारे देश में केन्‍द्र सरकार हो या राज्‍य सरकार महिलाओं व बालिकाओं को लेकर सदैव अग्रणी रहती है। इनके कल्‍याणार्थ के लिए विभिन्‍न प्रकार कि सरकारी योजनाए, सुविधाएं, सब्सिडीयां, लोन योजना आदि चलाई हुई है। और अब बजट पेश के दौरान पुन: महिलाओं व बालिकाओं कि आर्थिक स्‍वतंत्रता (Financial Independence) को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने Mahila Samman Bachat Patra Scheme का ऐलान किया है। इसमें प्रदेश कि माता-बहनों को 2 लाख रूपये कि राशि निवेश करने की आजादी दी है और निवेश कि गई राशि पर सरकार 7.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज देगी। जिससे लाभुक माता-बहनों को बहुत फायदा होगा और जमा की राशि बढ़कर मिलेगी।

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना में जो राशि आप जमा करावोगी वह लगभग 2 साल जमा रहेगी। उसके बाद ब्‍याज सहित आपको निवेश कि गई राशि वापस मिल जाएगी। इससे सभी महिलाएं सशक्‍त तो होगी ही साथ में आत्‍मनिर्भर बनेगी और हर महिला व लड़की की आर्थिक स्थिति‍ में सुधार होगा। इस योजना में आप जब निवेश कर सकती है पहले आपको पास स्‍व्‍यं का बैंक अकाउंट होना जरूरी है। क्‍योंकि जो अकाउंट होगा वह लाभुक महिला व लड़की के नाम से खोला जाएगा।

अंत्‍योदय अन्‍न योजना क्‍या है

Mahila Samman Bachat Patra Yojana का उद्देश्‍य

प्रदेश कि महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके भविष्‍य को सुरक्षित वह बेहतर बनाने के मकसद से केन्‍द्रीय बजट के दौरा वित्ती मंत्री जी ने महिला बचज पत्र योजना को शुरू किया है। जिसका मुख्‍य कारण है देश कि अधिक से अधिक माता-बहनों का भविष्‍य सुरक्षित व बेहतर बनाने के अलावा आत्‍मनिर्भर बनाना है। जब महिलाए आत्‍मनिर्भर होगी तो उनको सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगी जिससे महिलाओं के आत्‍मसम्‍मान को बढ़ावा मिलेगा। बस आपको अपने नाम का एक अकांउट खुलवाना है और इस योजना में आवेदन करना है। आपके भविष्‍य के लिए सेविंग करने के लिए 2 साल तक पैसा जमा करा सकती है। जिस पर सरकार आपको 7.5 फीसदी ब्‍याज देगी और यह राशि जब आप 2 साल के बाद निकलवाती है तो दुगनी रकम के साथ मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

मतलब जब लाभुक महिला व बालिका की मैच्‍योरिटी की अवधि पूरी हो जाती है तो जमा कि हुई राशि ब्‍याज के साथ वापस मिल जाती है। फिलहाल जब योजना का ऐलान किया था तो उस समय भारत सरकार इस योजना को वर्ष 2025 तक लागू रखेगी। और जैसे ही इस योजना कि अवधि काल को बढ़ाती है तो आपको इसी आर्टिकल के जरिए अपडेट कर दिया जाएगा।

पीएम मुद्रा लोन योजना

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना के फायदे (Benefits of Mahila Samman Bachat Patra Scheme)

  1. इस योजना के तहत देश कि महिलाओं और लड़कियों को डिपॉजिट सुविधांए प्रदान की जाएंगी। यानी एक प्रकार से फिक्‍सड डिपॉजिट स्‍कीम कि तरह है जिसे आप वन टाइम डिपॉजिट स्‍कीम भी कह सकते है।
  2. यदि आप इस स्‍कीम कि तुलना किसी और छोटी स्‍कीम से करते है तो यह ही बेहतर व लाभ प्रदान करने वाली है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पब्लिक प्रोविडेंट फुड, मंथली इनकम सकीम और किसान विकास पत्र कि तुलना में भी Mahila Samman Saving Certificate Scheme ब्‍याज के प्रति आकर्षक है।
  3. इस योजना से जुड़कर जो महिलाए निवेश करती है उनको 2 साल में निवेश की हुई राशि पर सरकार 7.5 प्रतिशत का निश्चित बयाज देती है।
  4. सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यह योजना दो साल बाद ही मैच्‍योर हो जाता है यानी बहुत कम समय में ज्‍यादा पैसा मिलता है और जरूरत पड़ने पर आप सभी पार्शियल विड्रॉल भी कर सकते है।
  5. महिला सम्‍मान बचज प्रमाण पत्र योजना के तहत देश की माता-बहनों को लघ़ बचत योजना में एक साथ जमा कराने की सुविधा दी है जिसकी अवधि कुल 2 साल की रखी गई है।
  6. सबसे मुख्‍य बात तो यह है सरकार ने इस योजना में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा है किसी भी उम्र कि महिलाएं व बालिकाएं महिला सम्‍मान बचत पत्र स्‍कीम से जुड़ सकती है।

बिहार फसल सहायता योजना एप्‍लीकेशन फॉर्म भरे

Mahila Samman Bachat Patra Yojana के मुख्‍य बिंदु

  • जो महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना का लाभ देश कि कोई भी महिला व बालिका ले सकती है।
  • इसमें आप खुद का अकाउंट खुलवाकर कम से कम 1000/- रूपये निवेश कर सकते है।
  • इस योजना कि समय सीमा 2 साल की समय सीमा तय की गई है।
  • इन 2 सालों में जाे पैसा आप निवेश करते है वह आपको 7.5 प्रतिशत ब्‍याज सहीत वापस मिल जाती है।
  • Mahila Samman Bachat Patra Yojana में जो महिलाए जुड़ना चाहती है वो 31 मार्च 2025 तक अकाउंट खुलवा सकती है।
  • योजना के शुरू होने से अब औरतो को आत्‍मनिर्भर बनेगी और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • योजना का विवरण अभी तक सरकार द्वारा शेयर नहीं किया गया है हां‍लाकि न्‍यूज रिपोर्ट के मुताबित यह योजना 01 अप्रैल 2023 से किसी भी राज्‍य के स्‍वामित्‍व वाले बैंको में खुलवा सकते है।
  • महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना है वह एक प्रकार से किसान पत्र योजना कि तहर ही काम करेगी।

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना की पात्रता (जरूरी दस्‍तावेज)

  • महिला भारत की स्‍थाई निवासी होनी चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • फोटो

वरिष्‍ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्‍थान आवेदन करें

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना आवेदन कैसे करें (How to Apply for Mahila Samman Bachat Patra Yojana)

अभी तो इस योजना की घोषणा 01 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री जी के द्वारा देश की महिलाओं व बालिकाओं के लिए की है। यदि आप इस योजना से जुड़कर योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको अभी थोड़ा ओर इंतजार करना होगा। क्‍योकि सरकार ने अभी योजना से जुड़ी कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं बनाई है। पर इस योजना से जुड़ी कोई भी खबर आती है तो आपको इस आर्टिकल के जरिए अपडेट कर दिया जाएगा।

आज के आर्टिकल में आपको सरकार द्वारा शुरू की गई महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना के बारें में बताया है। जो केवल वित्त मंत्री जी के भाषण व न्‍यूज के आधार पर आपको बताया है इस प्रकार की नई योजनाओं की जानकारी पाने के लिए वेबसाइट के साथ बने रहना है। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो आप कमेंट बॉक्‍स में पूछ सकते है। धन्‍यवाद

2 thoughts on “महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना क्‍या है जानिए | Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi”

  1. Pingback: Senior Citizen Saving Scheme Interest Rate | सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम क्‍या है जानिएं

  2. Pingback: (PMAY) प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें ~ Pradhan Mantri Awas Yojana New List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *