Advertisement

Calendar of March Month 2023 ~ मार्च महीने का कैलेंडर देखें

Advertisement

March Month Calendar 2023:- पहला महिना समाप्‍त नहीं होता की आप सभी के मन में यह प्रश्‍न बार-बार उठकर आता है की आखिर अगले महिने में कौन-कौनसे त्‍यौहार, व्रत दिवस, जयंती आदि है। सबसे पहले आपको जानने की इच्‍छा होती है और अभी फरवरी का महीना समाप्‍त हुआ है और आप सभी मार्च महिने के व्रत, त्‍यौहारी की सूची के बारें में सोचने लगे है। की आखिर मार्च में होली कब है, राम नवमी कब है, चेटी चंड कब है, नवरात्रि कब है, शीतलाष्‍टमी आदि कब है। घबराइय नहीं प्‍यारे साथियों आपको आज इस लेख में केवल मार्च महीने (March Month 2023) में पड़ने वाले सभी व्रत, त्‍यौहार, जयंती, दिवस आदि के बारें में बताएगे, कौनसा व्रत किस तिथि व किसी वार काे है

वैसे तो हम हमेशा अपने पूर्वजों से सुनते आ रहे है और यह सत्‍य भी है की हमारा देश भारत ही त्‍यौहारो/व्रतो का देश कहलाता है। इस पावन देश में हर दिन कोई खास दिवस, त्‍यौहार, व्रत आदि जरूर होता है इसीलिए हर एक दिन बहुत खास व महत्‍वपूर्ण होता है। पर आपको आज इस लेख में मार्च महीने में पड़ने वाले सभी व्रत व त्‍यौहारों के बारें में बता रहे है। तो उसके लिए लेख के अंत तक बने रहना है।

Advertisement

Chaitra Month Calendar in Hindi (मार्च महीना 2023)

March Month Calendar
March Month Calendar

Hindu Calendar March 2023:- जो मार्च का महीना है उसे हम हिंदु पंचाग के अनुसार चैत्र का महीना (Chaitra Month) कहते है। और इस महिने को हिंदूओं का नया साल कहा जाता है। अग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार तो नया साल 01 जन~वरी को आता है पर हिंदू पंचाग के अनुसार नव वर्ष चैत्र महीने यानी मार्च के महिने में आता है। और इस वर्ष 2023 में हिंदू नववर्ष 22 मार्च 2023 चैत्र माह की शुक्‍ल पक्ष प्रतिपदा से शुरू होता है। और 06 अप्रैल 2023 को यानी कृष्‍ण पक्ष की अंन्तिम तिथि को समाप्‍त होगा। उसके बाद दूसरा महिना लग जाता है

मान्‍यताओं के अनुसार हिन्‍दुओं में मनाया जाने वाला अंन्तिम त्‍यौहार मार्च महिने में पड़ता है जिसे आप गणगौर के नाम से मनाते है। उसके बाद त्‍यौहारों का आरंभ तीज से होता है हर वर्ष की भांति इस साल भी मार्च महीने में बहुत से व्रत व त्‍यौहार मनाए जाएगे।

March Month Calendar 2023 List (मार्च महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत व त्‍यौहारो की सूची)

तिथिवार व्रत, त्‍यौहार, जयंती, दिवस का नाम
01 मार्च 2023 बुधवार विश्‍व नागरिक सुरक्षा दिवस, शून्‍य भेदभाव दिवस
02 मार्च 2023 गुरूवार लठमार होली (नदंगांव),
03 मार्च 2023 शुक्रवार आमलकी/रंगभरी एकादशी व्रत, गोविंद द्वादशी, लठमार होली (मथुना), श्री काशी विश्‍वनाथ श्रृंगार दिवस, विश्‍व वन्‍यजीव दिवस, विश्‍व श्रवण दिवस
04 मार्च 2023 शनिवार प्रदोष व्रत, बाबा खाटू श्‍याम मेला (राजस्‍थान), राष्ट्रीय सुर‍क्षा दिवस
07 मार्च 2023 मंगलवार होलिका दहन, फाल्‍गुन पूर्णिमा व्रत, चैतन्‍य महाप्रभु जयंती, सत्‍य व्रत,
08 मार्च 2023 बुधवार होली, गणगौर व्रत प्रारंभ, अन्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस,
09 मार्च 2023 गुरूवार संत तुकाराम जयंती,
10 मार्च 2023 शुक्रवार शिवजी जयंती
11 मार्च 2023 शनिवार संकष्‍टी चतुर्थी व्रत,
12 मार्च 2023 रविवार रंग पंचमी, विजय गोविन्‍द हालकंर जयंती,
13 मार्च 2023 सोमवार सोमवार व्रत
14 मार्च 2023 मंगलवार शीतला सप्‍तमी व्रत, पाई दिवस,
15 मार्च 2023 बुधवार मील सक्रांति, अंतराष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस, कालाष्‍टमी व्रत, शीतलाष्‍टमी, बुधाष्‍टमी व्रत, खरमास आरंभ,
16 मार्च 2023 गुरूवार राष्‍ट्रीय टीकाकरण दिवस
18 मार्च 2023 शनिवार पापमोचिनी एकादशी व्रत,
19 मार्च 2023 रविवार प्रदोष व्रत (कष्‍ण पक्ष), मधु कृष्‍ण त्रयोदशी, रंग तेरस,
20 मार्च 2023 सोमवार मासिक शिवरात्रि व्रत, विश्‍व गौरैया दिवस, अंतराष्‍ट्रीय प्रसन्‍न्‍ता/खुशहाली दिवस
21 मार्च 2023 मंगलवार चैत्र अमावस्‍या, विश्‍व कविता दिवस, विश्‍व वानिकी दिवस, विश्‍व डाउन सिंड्रोम दिवस
22 मार्च 2023 बुधवार चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, घटस्‍थापना दिवस, गुड़ी पडवा, हिन्‍दू नववर्ष, चेटीचंड, विश्‍व जल दिवस
23 मार्च 2023 गुरूवाररमजान उपवास शुरू, झूलेलाल जयंती, विश्‍व मौसम विज्ञान दिवस, भगत सिंह/सुखदेव/राजगुरू शहीद दिवस,
24 मार्च 2023 शुक्रवार मत्‍स्‍य जयंती, गौरी पूजा/गणगौर त्‍यौहार, विश्‍व क्षय (टी.बी) दिवस, ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस,
25 मार्च 2023 शनिवार वरद चतुर्थी व्रत
26 मार्च 2023 रविवार बांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय दिवस,
27 मार्च 2023 सोमवार रोहिणी व्रत, षष्‍ठी व्रत, सोमवार व्रत, विश्‍व रंगमंच दिवस,
29 मार्च 2023 बुधवार दुर्गाष्‍टमी व्रत, अशोक अष्‍टमी, बुधाष्‍टमी, आर्य समाज स्‍थान दिवस,
30 मार्च 2023 गुरूवार राम नवमी, स्‍वामीनारायण जयंती, श्री महातारा जयंती, राजस्‍थान स्‍थापना दिवस,

राजस्‍थान जन आधार कार्ड कैसे बनावाएं

आज के इस आर्टिकल में आपको मार्च 2023 में आने वाले सभी व्रत व त्‍यौहारों की लिस्‍ट बताई है। जो केवल पंचाग, न्‍यूज के आधार पर बताया है इस प्रकार सभी महिनों की सूची सबसे पहले जानने के लिए सदैव वेबसाइट के साथ बने रहना है। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते है। धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *