Mera Bill Mera Adhikar: सरकार आपको दे रही है 1 करोड़ रूपये जीतने का मौका जानिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

Mera Bill Mera Adhikar:- सरकार पूरे देशवासियों को अनेक प्रकार की सुख-सुविधाएं घर बैठे देने व उनको राहत पहुचानें के उद्देश्‍य से अनेक प्रकार की सरकारी स्‍कीम चलाई हुई है। अब देश के नागरिकों को केवल सामान खरीदकर बिल अपलोड करने पर 01 करोड़ रूपये का इनाम जीतने का मौका दे रही है। जिस भी ग्राहक ने यह इनाम जीत लिया है उसको सरकार 01 करोड़ रूपये की लॉटरी देगी। मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

सभी प्रकार की खरीद के लिए चालान, बिल मांगने वाले ग्राहकों की संस्‍कृति को प्रोत्‍साहित करने के लिए सरकार ने मेरा बिल मेरा अधिकारी पहल शुरू करी है। अब राज्‍य सरकारों के सहयोग से भी सभी खरीद के लिए बिल मांगने वाले ग्राहकों की संस्‍कृति को प्रोत्‍साहित करने के लिए एक चालान प्रोत्‍साहन योजना का आरंभ किया है। जिसमें आपको केवल 200रूपये खर्च करने के बदले में 01 करोड़ रूपये का इनाम जीतने का मौका मिल रहा है। तो आइए जानते है मेरा बिल मेरा अधिकारी व एक चालान प्रोत्‍साहन योजना के बारें में पूरी जानकारी विस्‍तार से………

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना Mera Bill Mera Adhikar Yojana Details

आर्टिकल का नाम मेरा बिल मेरा अधिकार (Mera Bill Mera Adhikar)
योजना का नाम चालान प्रोत्‍साहन योजना (Invoice Incentive Scheme)
किसने शुरू करी केन्‍द्र सरकार
कब लॉन्‍च हुई 01 सितंबर 2023 को
उद्देश्‍य टैक्‍स पर हो रही चोरी को रोकना और जीएसटी बिल के लेने पर प्रोत्‍साहित करना है
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
योजना की श्रेणी केन्‍द्र सरकार की योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://web.merabill.gst.gov.in/

पीएम वि‍श्वकर्मा कौशल सम्‍मान योजना क्‍या है

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्‍या है/Mera Bill Mera Adhikar Yojana Kya Hai

What is Invoice Incentive Scheme:- देश में केंद्र सरकार ने रिटेल व होलसेल व्‍यापारियों के बीच में GSTBill के चलन को बढ़ाने के लिए ”मेरा बिल मेरा अधिकारी” पहल जारी करी है। यह पहल चालान प्रोत्‍साहन योजना (Invoice Incentive Yojana) के अंतर्गत एक सितंबर 2023 (01 सितंबर 2023) को लॉन्‍च किया है। जिसमें सरकार आम जनता को हर तिमाही में 01 करोड़ (एक करोड़) रूपये जीतने का इनाम का ऑप्‍शन देती है। इनाम की राशि करीबन 10 रूपये से लेकर 01 करोड़ रूपये की मध्‍य में हो सकती है उसके लिए आपको मोबाइल एप्‍लीकेशन पर जीएसटी चालान को अपलोड करना होगा।

मतलब जब भी आप कोई दुकान पर किसी प्रकार का सामान खरीदने के लिए आते है तो आपको द्वारा खरीदा गया सामान का जीएसटी बिल को इस एप्‍लीकेशन पर अपलोड करना होता है। अगर आप भी घर बैठे फ्री में करोड़पति बनना चाहते है तो आपको मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में भाग लेना होगा।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का उद्देश्‍य/Mera Bill Mera Adhika Objective

भारत सरकार, राज्‍य सरकारों के सहयोग से सभी खरीद के लिए चालान व बिल मांगने वाले ग्राहकों की संस्‍कृति को प्रोत्‍साहित करने के लिए ”मेरा बिल मेरा अधिकार नाम से एक ” चालान प्रोत्‍साहन योजना” (Invoice Incentive Scheme) का आरंभ किया है। जिसका उद्देश्‍य आम जनता में बिल मांगो को उनके अधिकार और अधिकार के रूप में सांस्‍कृतिक और व्‍यवहारिक परिवर्तन लाना ही मेरा बिल मेरा अधिकार पहल का उद्देश्‍य है। इससे दूसरा फायदा दुकानदार ज्‍यादा से ज्‍यादा जीएसटी इनवॉइस जनरेट करेंगा और इससे करोबारी टैक्‍स में काफी बढ़ोत्तरी भी देखने को मिलेगी।

10 हजार से लेकर 10 लाख तक मिलेगा इनाम/Mera Bill Mera Adhikar Winner

मंत्रालय ने Invoice Incentive Scheme के बारें में बताया है ही हर महिने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (GST) बिल अपलोड करने वाले नागरिकों में से लगभग 800 नागरिकों को 10,000रूपये (दस हजार रूपये) का इनाम दिया जाएगा। और 10 नागरिक वो होगे जिनकों 10-10 लाख (दस-दस लाख रूपये) का इनाम मिलेगा, यानी हर महिने लगभग 810 नागरिकों को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत फायदा होगा।

सबसे बड़ा इनाम की बात करे तो यह तीन महिने में एक बार निकाला जाएगा जिसमें भी इसका नाम शामिल होगा, वह प्रतिभागी बड़ा ही नसीबों वाला माना जाएगा। उसे सरकार चालान प्रोत्‍साहन योजना के तहत 1 करोड़ रूपये का नगद इनाम देगी। अब उस लिस्‍ट में आपका भी नाम हो सकता है यदि आप मेरा बिल मेरा अधिकार में आवेदन करते है।

इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना दूसरी लिस्‍ट कैसे देखें

किन राज्‍यों में आरंभ हुई योजना बताइए

CBIC ने मेरा बिल मेरा अधिकार के बारें में बताते हुए ट्वीट किया है की 01 सितंबर 2023 को अभी इस स्‍कीम का पहला चरण शुरू किया गया है। जिसमें देश के कुछ ही राज्‍यों को जोड़ा गया है जो की इस प्रकार है:-

  • असम
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • पुडुचेरी
  • दमन और दीव
  • दादरा और नगर हवेली
n52kh8p9

इंदिरा गॉंधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के बारें में जानिए

मेरा बिल मेरा अधिकारी योजना के महत्‍वपूर्ण बिंदू/Invoice Incentive Scheme

  • शुरूआत में यह योजना देश के तीन राज्‍यों और कुछ केंन्‍द्र शासित प्रदेशों में शुरू किया है गुजरात, असम, हरियाणा, पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव में पायलट के रूप में आरंभ करी है।
  • जीएसटी पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं (असम, गुजरात और हरियाणा के अलाव केन्‍द्र शासित प्रदेश में पंजीकृत) द्वारा अपभोक्‍ताओं को जारी किए गए सभी बी2 सी चालान योजना के लिए पात्र होगें। इसके लिए लकी ड्रा के लिए चालान न्‍यूनतम मूल्‍य रू. 200 रखा गया है
  • चालान आईओएस और एंड्रॉइड के साथ-साथ वेब पोर्टल्‍ पर उपलब्‍ध मोबाइल एप्लिकेशन मेरा बिल मेरा अधिकार पर अपलोड किया जाएगा।
  • भारत के सभी निवासी अपने राज्‍य व केंद्रशासित प्रदेश की परवाह किए बिना इस योजना में भाग लेने के पात्र होगें। लकी ड्रा के लिए विचार किए जाने के लिए एक व्‍यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 25 चालान यानी 25 बिल इस वेब पोर्टल पर अपलोड कर सकता है।
  • प्रत्‍येक अपलोड किए गए चालान के लिए एक पावती संदर्भ संख्‍या (एआरए) उत्‍पन्‍न की जाएगी जिसका उपयोग पुरस्‍कार निकालने के लिए किया जाएगा।
  • विजेता चालान नियमित अंतरात (मासिक/त्रैमासिक) पर ड्रा की विधि द्वारा चुने जाएंगे।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की पात्रता/Meri Bill Mera Adhikar Eligibility

  • चालान प्रोत्‍साहन योजना में आवेदन करने वाला व्‍यक्ति/महिला भारतीय होना चाहिए।
  • खरीदी हुई वस्‍तु (सामान) का जीएसटी बिल होना जरूरी है।
  • कम से कम 200 रूपये से ज्‍यादा का बिल होना जरूरी है। इससे कम पैसा का सामान का बिल है तो वह अपलोड नहीं हो सकेगा।

चालान प्रोत्‍साहन योजना के जरूरी दस्‍तावेज/Invoice Incentive Scheme Important Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वस्‍तु का जीएसटी बिल
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता डिटेल
  • ईमेल आईडी आदि

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें/How to apply for Invoice Incentive Scheme

Mera Bill Mera Adhikar Online Apply:- आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ( Invoice Incentive Scheme ) के तहत आवेदन करके 01 करोड़ रूपये का इनाम जीतना चाहते है तो पहले आपको इस अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा। आप अपना रजिस्‍ट्रेशने नीचे बताए हुए स्‍टेपों को फोलो करके कर सकते है और चालान प्रोत्‍साहन योजना के तहत इनाम राशि का विजेता बन सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store App) को डाउनलोड कर लेना है।
  • अब सर्च बार में जाकर मेरा बिल मेरा आधार एप (Mera Bill Mera Adhikar App) टाइप करके सर्च पर क्ल्कि करना है।
Untitled 2 18
  • यहा आपको Install के बटन पर क्ल्कि करना है। और इस एप को डाउनलोड कर लेना है
  • उसके बाद आपको कुछ डिटेल भरनी होगी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधर कार्ड नंबर, आयु, लिंग, बैंक खाता डिटेल आदि जानकारी एप में भरनी है।
  • उसके बाद खरीदा हुआ सामान का जीएसटी बिल को अपलोड करना होगा
  • यहा आपको व्‍यापारी का GSTIN Number, भुगतान की हुई राशि, कर टैक्‍स राशि की जानकारी एकदम सफाई से और सही अक्षरों में लिखी हुई होनी चाहिए।
  • इसे अपलोड कर देना है यदि आपका नाम लकी ड्रा में आता है तो आपको इसी मोबाइल पर मैसेज की सहायता से सूचित कर दिया जाएगा।
  • मोबाइल पर मैसेज के माध्‍यम से बता दिया जाएगा की आप वह आदमी है जिसका नाम इस लकी ड्रा में शामिल हुआ है।

लाडली बहना रसोई गैसे योजना अब मात्र 450रूपये

महत्‍वपूर्ण लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट यहा क्ल्कि करें
नोटिफिकेशन यहा क्ल्कि करें
होम पेज यहा क्ल्कि करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top