Advertisement

नरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करे | Mnrega Job Card List download, State wise List

Advertisement

नरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करे | Mnrega Job Card List check & download in Hindi, Statewise Nrega Job card List, Job Card List State wise, All state job card list, नरेगा जॉब कार्ड सूची डाउनलोड कैसे करे, नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया, Job Card List Name Check in Hindi,

Nrega Job Card List : दोस्‍तो यदि आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम देखने की सोच रहे है तो आप एकदम सही जगह आये है। जैसा कि आप सभी भलि-भांति जानते है कि नेशनल रूरल एम्‍प्‍लायमेण्‍ट एक्‍ट जिसे आम तौर पर नरेगा योजना के नाम से जाना जाता है। ग्रामीण विकास मत्रांलय के द्वारा शुरू की गई इस रोजगार योजना काे वर्ष 2005 में शुरू किया गया था। मनरेगा योजना के तहत गरीब लोगो को 100 दिन का रोजगार गांरण्‍टी के साथ दिया जाता है।

Advertisement

मनरेगा योजना के तहत पुरूषो एवं स्‍त्रियो को बिना किसी भेदभाव के आवेदन के 15 दिनो के अन्‍दर रोजगार प्रदान किया जाता है। बता दे नरेगा योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर प्रत्‍येक वर्ष नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट जारी की जाती है। आप आर्टिकल में दी गई प्रोसेस को पढकर नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जारी की गई Nrega Job Card List में अपना नाम देख सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट

मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर nrega.nic.in वर्ष 2009-10 से लेकर वर्ष की जॉब कार्ड लिस्‍ट सभी राज्‍यो एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशो के लिए उपल्‍बध करवाई गयी है। नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देखने के साथ-साथ आप चाहे तो इस सूची को डाउनलोड भी कर सकते है। वेबसाइट पर जारी की गई नई सूची में नाम देखने या फिर सूची डाउनलोड करने की प्रोसेस आर्टिकल में नीचे दी जा रही है।

Nrega Job Card Yojana

मनरेगा का उद्देश्‍य क्‍या है

आप यह बात जानते है की शहरो की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की कमी होती है इसी के चलते ज्‍यादातर ग्रावों के लोन रोजगार हेतु गांवो से बाहर शहरो, महानगरों में जाते है। जिससे उनके जीवन में कई प्रकार की समस्‍या आती है जैस- एक श्रमिक अपने परिवार से दूर हो जाता है, समय पर उनकी जरूरत पूरा नहीं कर पाता है। इस प्रकार की अनेक परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने गांवो में महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना को शुरू कर दिया है।

जिसके माध्‍यम से गांवो के लोगो का अब अपने गांव से रोजगार हेतु बाहर नहीं जाना पड़गा, क्‍योंकि सरकार उनको हर वर्ष में एक बार 100 दिन का रोजगार देती है। जिसे आज नरेगा के नाम से जाना जाता है यह रोजगार आपको आपकी ग्राम पंचायत में मिल जाता है अन्‍य जगह पर जाने की आवश्‍यकता भी नहीं होती है।

झारखण्‍ड मनरेगा योजना अपडेट

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि मनरेगा योजना के तहत एक वित्तिय वर्ष में श्रमिकों को 100 दिनो का रोजगार गारंटी के साथ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत झारखण्‍ड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में एक महत्‍वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिसके तहत नए वित्तिय वर्ष अर्थात् 1 अप्रैल 2021 से झारखण्‍ड राज्‍य में मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को 194 ₹ की जगह 225 ₹ वेतन प्रदान किया जाएगा।

  • इस बढ़े हुए नए वेतन में भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रति मानवदिवस मजदूरी दर एवं राश‍ि ₹ 225/- के अन्‍तर का वहन राज्‍य सरकार द्वारा राज्‍य योजना में से किया जावेगा।
  • झारखण्‍ड में मनरेगा के तहत बढे हुए वेतन के लिए मनरेगासॉफ्ट में जरूरी संशोधन के लिए ग्रामीण विकास मत्रांलय भारत सरकार से अनुरोध किया गया है जिस पर कार्य किया जा रहा है।

नरेगा जॉब कार्ड के लाभ

  • सबसे पहले बता दे कि कि मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले लोगो को एक जॉब कार्ड यानि एक तरह का रोजगार कार्ड दिया जाता है।
  • स्‍कीम के तहत रोजगार पाने के लिए लाभार्थी के पास जॉब कार्ड होना जरूरी है।
  • जॉब कार्ड में कामगार का पूरा विवरण जैसे नाम, पूरा पता एवं फेमिली आईडी दी हुई होती है।
  • स्‍कीम के तहत आवेदन करने के 15 दिनो के भीतर रोजगार प्रदान किया जाता है।
  • 15 दिनो के भीतर रोजगार न मिलने की दशा में आवेदक को बेरोजगारी भत्‍ता दिया जाता है।
  • स्‍कीम के तहत मजदूरी सीधे बैंक या डाकघर खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • मनरेगा योजना में आपको एक दिन की मजदूरी 309/- रूपये से भी ज्‍यादा दी जाती है।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए कौन पात्र है

  • मनरेगा में आवेदन करने वाला भारत का स्‍थाई निवासी होना चाहिए
  • उसके पास परिवार का राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • उसकी आयु लगभग 18 वर्ष से भी अधिक होनी चाहिए।
  • वह पूर्ण रूप से श्रमिक होना चाहिए।

जॉब कार्ड बनवाने के लिए दस्‍तावेज

  • व्‍यक्ति का आधार कार्ड
  • परिवार का राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • फोटो पासपोर्ट साइज का

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट कैसे चेक करे |Searh Name in Nrega Job Card List

Nrega Job Card List Kaise Dekhe

Advertisement
Advertisement

महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय रोजगार गांरटी योजना (Mahatma Gandhi Nrega Scheme ) के तहत जारी नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम चैक करने या फिर इस सूची को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आप इन स्‍टेप्‍स को फोलो करे:-

  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले MGNrega की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको “Job Cards” के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • जॉब कार्ड विकल्‍प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर आपको सभी राज्‍यो का नाम दिख जाएगा।
  • अब आप जिस भी राज्‍य की जाॅब कार्ड लिस्‍ट देखना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करना होगा।
  • राज्‍य के नाम पर क्लिक करने के बाद आपकी स्‍क्रीन पर ग्राम पंचायत का मॉडयूल खुल जाएगा।
NREGA JOB CARD LIST 2022
NREGA JOB CARD LIST 2022
  • यहा पर आपको सभी जानकारी जैसे Name of State, Financial Year, Name of District, Block और Panchayat Name सिलेक्‍ट करना है।
  • पूछी गई सभी जानकारी को सिलेक्‍ट करने के बाद सबसे लास्‍ट में Proceed पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्‍क्रीन पर आपके क्षेत्र के जितने भी लाभार्थी है उनकी सभी की जॉब कार्ड लिस्‍ट ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको अपने नाम के आगे दिए गए नीले रगं के Job Card Number पर क्लिक करना है।
  • जॉब कार्ड नबंर पर क्लिक करने के बाद आपके जॉब कार्ड का पूरा विवरण आपकी स्‍क्रीन पर Show हो जाएगा।
  • इसके अलावा आप इस जॉब कार्ड को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है।

Step to Check Nrega Job Card List [State-wise Links]

दोस्‍तो राज्‍यवार नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट में अपना जॉब कार्ड देखने की जो पूरी प्रोसेस है वाे आपको उपर लेख में बता दी है इसके अलावा यहा आपको लिस्‍ट देखने के लिए डाइरेक्‍ट लिंक दी जा रही है जिससे कि आपको Nrega Job Card List State wise देखने में किसी प्रकार की दिक्‍कत न आए।

Name of StateNREGA Job Card List Direct Link

Andaman & Nicobar Job Card List
Click Here
Andhra Pradesh Job Card List
Click Here
Arunachal Pradesh Job Card List
Click Here
Assam Job Card List
Click Here
Bihar Job Card List
Click Here
Chandigarh Job Card List
Click Here
Chattisgarh Job Card List
Click Here
Dadra & Nagar Haveli Job Card List
Click Here

Daman & Diu Job Card List
Click Here

Goa Job Card List
Click Here
Gujarat Job Card List
Click Here
Haryana Job Card List
Click Here
Himachal Pradesh Job Card List
Click Here
Jammu & Kashmir Job Card List
Click Here
Jharkhand Job Card List
Click Here
Karnataka Job Card List
Click Here
Kerala Job Card List
Click Here
Lakshadweep Job Card List
Click Here
Madhya Pradesh Job Card List
Click Here
Maharashtra Job Card List
Click Here
Manipur Job Card List
Click Here
Meghalaya Job Card List
Click Here
Mizoram Job Card List
Click Here
Nagaland Job Card List
Click Here
Odisha Job Card List
Click Here
Pondicherry Job Card List
Click Here
Punjab Job Card List
Click Here
Rajasthan Job Card List
Click Here
Sikkim Job Card List
Click Here
Tamil Nadu Job Card List
Click Here
Tripura Job Card List
Click Here
Uttar Pradesh Job Card List
Click Here
Uttarakhand Job Card List
Click Here
West Bengal Job Card List
Click Here

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

यहा पर आपको बता दे कि मनरेगा योजना काे मुख्‍य रूप से ग्राम पंचायतो के द्वारा लागू किया जाता है। घर का वयस्‍क सदस्‍य स्‍थानीये ग्राम पंचायत के जरिए नरेगा जॉब कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकता है। आवदेन करने के बाद ग्राम पंचायत के द्वारा फॉर्म का सत्‍यापन किया जाता है। फॉर्म के सत्‍यापन की प्रोसेस पूरी होने के बाद आवेदनकर्ता को जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है। एक बार जब आपका जॉब कार्ड बन जाए इसके बाद मनरेगा योजना के तहत कार्य के लिए अप्‍लाई कर सकते है।

मनरेगा FTO Status कैसे पता करे?

मनरेगा योजना के अन्‍तर्गत एफटीओ की स्थिति (Mnrega FTO Status) पता करने के आपको मनरेगा की अधिकारीक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा।

  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको EFMS Reports टैब में जाकर Track FTO के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एफटीओ स्‍टेसस पता करने हेतु Pfms की वेबसाइट खुल जाएगी। जैसा कि आप नीचे देख सकते है।
  • अब इस पेज दी गई खाली जगह में आपको FTO Name, Reference No या फिर Transaction Number में से किसी एक को भरना होगा।
mnrega fto status track online
मनरेगा एफटीओ स्‍टेटस केसे ट्रेक करे
  • नबंर भरने के बाद आपको वेरिफिकेशन काेड भरकर Search के बटन को दबाना होगा। जिसके बाद एफटीओ की स्थिति आपकी स्‍क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

मनरेगा पोर्टल पर ऑनलाइन कपंलेंट कैसे दर्ज करे?

  • सर्वप्रथम मनरेगा योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर जाए।
  • अब मुख्‍य पेज पर Public Grievance टेब में जाकर Lodge Grievances के लिंक का चयन करे।
  • इसके बाद आपकी स्‍क्रीन पर देश के सभी राज्‍यो की सूची खुल जाएगी जिसमे से आपको अपने राज्‍य के नाम पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको सभी विवरण जैसे नाम, पता, मोबाइल नबंर, माता पिता का नाम, ईमेल आईडी, शिकायत सबंधी विवरण एवं अन्‍य जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म में सभी जानकारीया सावधानीपूर्वक भरने के बाद Save Complaint के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी शिकायत रजिस्‍टर हो जाएगी।

नरेगा के तहत किऐ जाने वाले कार्य

  1. वृक्षारोपणकार्य
  2. मार्गनिर्माण कार्य
  3. सिंचाईकार्य
  4. गौशालानिर्माण कार्य
  5. आवासनिर्माण कार्य
  6. चकबंध कार्य आदि

जॉब कार्ड में उपलब्‍ध जानकारी

  • जॉब कार्ड
  • उम्‍मीदवार का मना व पिता का नाम
  • पंचायत का नाम व गॉव का नाम
  • उम्‍मीदवार की आयु व लिंग
  • ग्राम सभा का नाम व जिला

Complaint का स्‍टेटस कैसे चेक करे?

  • कपंलेंट का स्‍टेटस पता करने के लिए आपको मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Check Redressal of Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक new window खुलेगी।
  • इस विण्‍डों में आपको अपनी Complaint Id भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी स्‍क्रीन पर Complaint Status / Details आ जाएगी।

नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्‍प कैसे डाउनलोड करे?

  • ऐसे नागरिक जो अपने मोबाइल में Nrega Job Card Mobile App Download करने की सोच रहे है। तो इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store ओपन करे।
  • इसके बाद आपको सर्च बॉक्‍स में Nrega Joba Card App लिखकर Search करना होगा।
  • फिर आपके सामने नरेगा जाब कार्ड एप्‍प आ जाएगी। एप्‍प को डाउनलोड करने के लिए आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इंस्‍टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में यह एप्‍प डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

Note:- आज के आर्टिकल मे आपको नरेगा जॉब कार्ड सूची NREGA JOB CARD LIST में नाम देखने की पूरी प्रक्रिया विस्‍तार से बतायी जा चुकी है। यदि आपको आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आयी हो या फिर लिस्‍ट देखने में आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्‍स में भी पूछ सकते है। मनरेगा योजना या नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट की अधिक जानकारी के लिए आप योजना की अधिकारीक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाये।

प्रश्‍न:- नरेगा में काम करने वालो को कितनी मजदूरी मिलती है।

उत्तर:- वैसे तो सभी राज्‍यो में अलग-अलग दी जाती है। किन्‍तु लगभग 200 से 300 रूपये एक दिन के दिऐ जाते है।

प्रश्‍न:- नरेगा का पेमेंट कितने दिनो में आता है।

Advertisement

उत्तर:- लगभग 15 से 20 दिनो में आना शुरू हो जाता है।

प्रश्‍न:- एक परिवार में कितने सदस्‍यो का जॉब कार्ड बन सकता है।

उत्तर:- कम से कम 05 सदस्‍यो का

4 thoughts on “नरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करे | Mnrega Job Card List download, State wise List”

  1. Pingback: Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana ~ झारखण्‍ड मुख्‍यमंत्री श्रमिक योजना - जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

  2. Pingback: राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया : Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

  3. Pingback: राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्‍साहन योजना : Mukhyamantri Laghu Udyog Protsahan Yojana | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  4. Pingback: यूपी श्रमिक कार्ड लिस्‍ट कैसे देखें - UP Labour Card Online Resgistration

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *