MP Balram Talab Yojana~ अब किसानों को नहीं होगी पानी की समस्‍या, तालाब खुदवाने के लिए सरकार देगी राशि, बलराम तालाब योजना

MP Balram Talab Yojana kya Hai:- बलराम तालाब योजना देश में किसानों को खेती करने हेतु सबसे योग्‍य पानी होता है खेती के लिए ही नहीं, बल्‍कि इस धरती पर पानी है तो जीवन है। प्रदेश में बहुत से किसान है जो खेती पानी के समस्‍या से नहीं करते है। पानी को एकत्रित करने के लिए किसाना तालाब आदि का निर्माण करवाते है या फिर किसी नहर, नदी में से सिंचाई करने की व्‍यवस्‍था करते है। बहुत से किसान है जो पानी की समस्‍या का निवारण नहीं कर पाते है सिर्फ पैसे के कारण, अब एमपी सकार सभी किसानों को तालाब आदि खुदवाने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है।

यह सहायता राशि प्रदेश के सभी किसान भाइयों को मिलेगी, बलराम तालाब योजना (Balram Talab Yojana) के अतंर्गत एमपी सकरार देगी। अब बात आती है कैसे इस स्‍कीम का लाभ उठाए, क्‍या दस्‍तावेज जरूरी है आदि तो आइये जानते है योजना से जुड़ी सभी खबरें—

MP Balram Talab Yojana

क्‍या है बलराम तालाब योजना/MP Balram Talab Yojana Kya Hai

Madhya Pradesh Govt. की और से प्रदेश के किसानों के लिए बलराम तालाब योजना को लाया है जिसमें किसानों भाइयों को खेती में सिंचाई हेतु जल की पू‍र्ति करने के लिए, तालाब या फिर नहर के निर्माण हेतु आर्थिक सहायता राशि देगी। जिससे किसान भाई वर्षा का पानी को एकत्रित करके अपने फसल की सिंचाई समय पर कर सकता है।

  • प्रदेश के निम्‍न श्रेणी वाले किसान को तालाब, नहर इत्‍यादी बनवाने के लिए सरकार लगभग 75 प्रतिशत का अनुदान देती है। जो पूरा अधिकतम राशि 1 लाख तक होगा, यदि तालाब व नहर बनाने के दौरान किसाना का खर्चा एम काला से भी ज्‍यादा आता है तो बाकी का खर्चा किसान को स्‍वयं का भुगतना हो्गा।
  • जो किसान सामान्‍य वर्ग श्रेणी में आते है पानी को एकत्रित करने हेतु तालाब, नहर आदि का निर्माण करने पर सरकार बलराम योजना के अतंर्गत 40 प्रतिशत का अनुदान लाभ देती है।
  • सामान्‍य वर्ग श्रेणी वाले किसान को कुल 80,000रूपये तालाब आदि के निर्माण हेतु मिलता है। इसके अलावा जाे एडिशनल खर्चा होगा व स्‍वयं किसान भुगतान करेगा।
एमपी सरकर महिलाओं के बाद इन बच्‍चों को 4000रू हर महिने देगी जानिए

MP Balram Talab Yojana in Hindi/एमपी बलराम तालाब स्‍कीम

योजना का नाम बलराम तालाब योजना एमपी (Balram Talab Yojana Madhya Pradesh)
किसने शुरू करी सीएम शिवराज सिंह चौहान जी
उद्देश्‍य सिंचाई हेतु तालाब आदि का निर्माण करने पर सहायता देना है
लाभार्थी मध्‍यप्रदेश राज्‍य के किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
बलराम तालाब योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/index.htm

किसे मिलेगा योजना का लाभ

बलराम तालाब योजना के अनुसार प्रदेश के सामान्‍य (General) श्रेणी के किसानों को 40 प्रतिश (अधिकतम 80 हजार रू.) अनुदान एमपी सरकार देगी। शेष राशि का भुगतान स्‍वयं किसान को करना है। जो सीमांत किसान है उनको 50 प्रतिशत (अधिकतम 80 हजार रूपये) शेष बकाया राशि किसान को स्‍वयं भुगतान करना होता है। जो किसान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का, उसे 75 प्रतिशत (अधिकतम 01 लाख रूपये) शेष बकारा राशि स्‍वंय किसान को भरना है।

MP Balram Talab Scheme के शर्तो के मुताबित जिन किसानों के खेतों में पहले से ही ड्रिप या स्प्रिंकल इरिगेशन मशीन है वो किसान इस योजना के साथ तालाब निर्माण के बाद ड्रिप स्प्रिंकलर स्‍थापित करता है तो उसे एमपी सरकार बलराम तालाब स्‍कीम का लाभ देती है।

अब किसान पेड़ो से करेंगे जबरदस्‍त कमाई जानिए, जल जीवन हरियाली अभियान

बलराम तालाब योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

किसान को खेती करने के लिए सबसे जरूरी पानी है यदि पानी नहीं होगा तो वह कभी भी पैदावार नहीं कर पाएगा। ऐसे में किसानो के द्वारा वर्षा के जल को इकठ्ठा करने के लिए एमपी सरकार सहायता करती है। पानी का एकत्रित करने के लिए तालाब, नहर, बावड़ी आदि का निर्माण करता है तो सरकार बलराम तालाब योजना के तहत उसे अनुदान के तौर पर सहायता देती है। जिससे किसान भाई अपनी फसल में समय पर सिंचाई करेगा साथ ही वर्षा के जल का भी सद उपयोग होगा।

बनवाना होगा ऐसा तालाब जानिए

  • बलराम तालाब योजना के निर्देश अनुसार किसान के द्वारा बनवाया जाने वाला तालाब का नीचे का हिस्‍सा जल संग्रहण के अनुकूल होना चाहिए।
  • वैसे तो तालाब हेतु कई प्रकार के बेहतरीन मॉडल है पर किसान को यह तालाब अपनी निजी भूमि पर ही बनवाना होगा।
  • तालाब की लंबाई व चौड़ाई किसान के खेत पर निर्भर करता है
  • योजना के तहत बनवाये जाने वाले तालाब की गहराई 3 मी‍टर ही रखनी है।
  • खुदाई के दौरान साइड स्‍लोप 1:5:1 रखना है जिससे मिट्टी के धसने का चांस नहीं होगा।
  • तालाब की चौड़ाई 15 मी‍सटर से कम नही होनी चाहिए।

एमपी बलराम तालाब योजना में आवेदन करें/MP Balram Talab Yojana Online Apply

किसान इस योजना का लाभ उठाकर तालाब आदि बनवाना चाहता है तो उसे पहले स्‍कीम में अपना आवेदन करना होगा।

  • उसके लिए सर्वप्रथम किसान को कि‍सान कल्‍याण एवं कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सम्‍मुख वेबसाइट का मुख्‍य पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अनुदान हेतु आवेदन करें (2023-2024) का ऑप्‍शन दिखाई देगा, उस सेक्‍शन में आना है।
Untitled 1 8
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी हुई जानकारी जैसे- जिला का नाम, ब्‍लॉक का नाम, गॉंव का नाम, लिंग, कृषक का वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र, आधार नंबर, योजना का नाम, मोबाइल नंबर आद‍ि भरना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको टर्म एवं कंडीशन पर टिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको बैंक का यन, डीडी दिनांग, डीडी नंबर आदि दर्ज करना है यहा पर जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करना है।
  • अब आपको डिवाइस टाइप में से किसी एक ऑप्‍शन पर क्ल्कि करके Capture Finger के ऑप्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।
  • उसके बाद किसान बायोमेट्रिक के तहत पंजीकरण कर सकता है।

आज आपको मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सिंचाई हेतु तालाब निर्माण हेतु अनुदान देने वाली स्‍कीम बलराम तालाब योजना के बारें में बताया है। जो केवल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर बताया है।

नोट:- आप मध्‍यप्रदेश की बलराम तालाब योजना का पूरा पीडीएफ देखना चाहते है तो यहा क्ल्कि करें

1 thought on “MP Balram Talab Yojana~ अब किसानों को नहीं होगी पानी की समस्‍या, तालाब खुदवाने के लिए सरकार देगी राशि, बलराम तालाब योजना”

  1. Pingback: Matru Vandana Yojana~ गर्भवती महिलाओं को सरकार देगी 6000रू. जानिऐ कैसे, प्रधानंत्री मातृ वंदना योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top