Advertisement

मध्‍य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 – MP Free Laptop Yojana | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Advertisement

MP Laptop Distribution Scheme, MP Free Laptop Yojana in Hindi, मध्‍य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, मप मुफ्त लैपटाॅप योजना , Madhya Pradesh Laptop Yojana Form Online, एमपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन फॉर्म, Free Laptop Yojana Online Form 2022, एमपी लैपटॉप योजना, MP Free Laptop Yojana Online Application From, एमपी लैपटॉप योजना लिस्‍ट 2022, Free Laptop Yojana Kya Hai, एमपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन, MP Free Laptop Yojana, MP Free Laptop Yojana

MP Laptop Distribution Yojana 2022: हैल्‍लो दोस्‍तो, मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा राज्‍य के विघार्थियो के लिए एमपी लैपटॉप वितरण योजना (MP Laptop Distribution Scheme) का शुभांरभ किया गया है इस योजना को लैपटॉप प्रदाय योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अन्‍तर्गत राज्‍य सरकार द्वारा कक्षा 12 में उत्‍कृष्‍टता प्रदर्शित करने वाले छात्रो को लैपटॉप खरीदने हेतु प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Advertisement

जैसा कि आप सभी भलि-भांति जानते है कि आज के डिजीटल युग में पढाई-लिखाई भी ऑनलाइन होती जा रही है ऐसे में छात्रो को अपनी पढाई में सहयोग करने एवं उनके सुनहरे भविष्‍य को देखते हुए यह योजना अपने आप में एक नई पहल है। यदि आप मध्‍य प्रदेश के निवासी है ओर इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो MP Free Laptop Yojana के बारे में सभी जानकारी जैसे  प्रोत्‍साहन राशि, लाभ लेने के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि के लिए लेख को पूरा अन्‍त तक अवश्‍य पढे।

मध्‍य प्रदेश लैपटाॅप प्रदाय योजना 2022

MP Free Laptop Yojana , फ्री लैपटॉप योजना क्‍या है
MP Free Laptop Yojana

एमपी लैपटॉप वितरण योजना का लाभ राज्‍य के उन सभी छात्रो को दिया जाएगा जिन्‍होने 12वीं कक्षा मे 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्‍त किये हो। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक 12 कक्षा के मेधावी छात्रो को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रोत्‍साहन राशि के साथ-साथ छात्र को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। छात्रो के सुनहरे भविष्‍य को ध्‍यान मे रखकर चलाई जा रही इस योजना के अन्‍तर्गत नियमित एवं स्‍वाध्‍यायी दोनो तरह के छात्रो को योजना का लाभ दिया जायेगा। वही योजना के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र कक्षा 12वीं में 75% अकं प्राप्‍त करने पर इस योजना के तहत प्रोत्‍साहन का लाभ ले सकते है।

Key Highlights of Madhya Pradesh Free Laptop Scheme 2022

योजना का नाम एमपी फ्री लैपटॉप वितरण योजना (MP Free Laptop Scheme)
किसने शुरू की सीएम शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्‍य एमपी बोर्ड परीक्षा में जिन प्रक्षिणार्थीयों ने अच्‍छे प्रतिशत बनाया है उनको सहायता राशि लैपटॉप खरीदने हेतु
लाभार्थी मध्‍यप्रदेश राज्‍य के विद्यार्थी
सहायता राशि 25000/- रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
MP Free Laptop Yojana
Official Website
http://educationportal.mp.gov.in/

MP Laptop Distribution Scheme Update

एमपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 ताजा अपडेट के मुताबिक लैपटॉप वितरण योजना का लाभ उन छात्रो काे प्रदान किया जाएगा जिन्‍होने शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है। इसके अलावा योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

Mukhyamantri Free Laptop Yojana 2022 राज्‍य में जिन विद्यार्थीयों ने मध्‍यप्रदेश बोर्ड द्वादा आयोजित क्‍लास 12वीं की परीक्षाओं में अच्‍छे प्रतिशत अंक प्राप्‍त किया है। उनको सरकार लैपटॉप खरीदने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर रही है। ताकी वो लैपटॉप खरीदकर अपने आगे की शिक्षा को जारी रखे और तकनीकी ज्ञान भी हासिल करे।

यह भी अवश्‍य जाने:-

Advertisement
Advertisement

MP Free Laptop Yojana New Update 2022

Madhya Pradesh Free Laptop to Be Distributed Today:- एमपी सरकर द्वारा राज्‍य के मेधावी व प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों के कल्‍याण हेतु फ्री लैपटॉप योजना शुरू किया है उसके माध्‍यम से शिवराज सिंह चौहान सरकार 30 सितंबर 2022 गुरूवार के दिन सभी अभ्‍यर्थीयों को मुफ्त में लैपटॉप बाटे है। यह जो फ्री लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम है वह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में समापन हुआ है। इस स्‍कीम में अनुसार राज्‍य जो-जो मेधावी विद्यार्थी है उनको इस दिन लैपटॉप खरीदने हेतु 25000-25000/- रूपये की राशि उनके खाते में ट्रांस्‍फर की है। ताकी सभी विद्यार्थी अपनी ऑनलाइन पढ़ाई हेतु अच्‍छा लैपटॉप खरीद सके और अपने सपनों का साकार करने में कामयाबी हासिल कर सके।

किन अभ्‍यर्थीयों को मिलेगा लैपटॉप

एमपी फ्री लैपटॉप योजना :- राज्‍य में जो क्‍लस 12वीं में अपने पहले प्रयास में ही 75 प्रतिशत से या इससे भी ज्‍यादा अंक हासिल किया है उन सभी अभ्‍यर्थीयों को सरकार एमपी फ्री लैपटॉप वितरण योजना के तहत मुफ्त में लैपटॉप प्रदान कर रही है। सरकार आपको इस स्‍कीम के जरिए अच्‍छा लैपटॉप खरीदने हेतु 25000/- रूपये की राशि विद्यार्थीयों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। इसी लिए सभी अभ्‍यर्थीयों के पास खुद का बैंक अकाउंट होना अनिर्वाय है आकंडो के मुताबित वर्ष 2022 में Mp Free Laptop Yojana का लाभ लगभग राज्‍य के 95 हजार अभ्‍यर्थीयों को मिलेगा। यानी राज्‍य के इतने स्‍टूडेंटस क्‍लास 12वीं में 75 प्रतिशत या इससे भी ज्‍यादा अंक हासिल किए है।

एमपी लैपटॉप वितरण योजना के लिए जरूरी शर्ते

  • सबसे पहली शर्त के मुताबिक MP Laptop Distribution Scheme का लाभ लेने के लिए लाभार्थी मध्‍य प्रदेश राज्‍य का स्‍थायी निवासी होना अनिवार्य है।  
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी मध्‍यप्रदेश शिक्षा मंडल का छात्र होना चाहिए।
  • लैपटॉप हेतु प्रोत्‍साहन राशि लेने के लिए सामान्‍य वर्ग के छात्रो को 12 कक्षा में 85% अंक लाना जरूरी है।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विघार्थियो को योजना का लाभ लेने हेतु 12वी कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य है।
  • लैपटाॅप योजना के तहत सभी शर्तो को पूरा करने पर ही छात्र योजना के तहत प्रोत्‍साहन राशि हेतु योग्‍य माने जायेगे।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना हेतु जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • 12वी कक्षा का सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • पासपोर्ट फोटोग्राफ

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Mp Free Laptop Yojana Online Registration 2022)

एमपी फ्री लैपटॉप योजना :- यदि आप मध्‍यप्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु सर्वप्रथम मध्‍यप्रदेश शिक्षा पोर्टल (MP Shiksha Portal) की अधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करे। http://shikshaportal.mp.gov.in/

  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का Home Page ओपन हो जाएगा।
mp free laptop yojana
  • अब यहा पर आपको “लैपटॉप वितरण” के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, अब इस पेज पर आपको ‘पात्रता जाने’ के विकल्‍प में जाकर “Check Your Eligibility – अपनी पात्रता जाने” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्‍क्रीन पर एक नया वेब पेज खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
mp free laptop yojana eligibility
  • अब इस नये पेज पर दिए खाली बॉक्‍स में आपको 12वीं कक्षा के रोल नम्‍बर डालने होंगे।
  • Roll Number भरने के बाद आपको ‘Get Details of Meritorious Student’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके स्‍क्रीन पर Laptop Distribution Scheme के तहत आपकी पात्रता प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको एक एप्‍लीकेशन फॉर्म भरना होगा, इसमे आपको सभी जरूरी जानकारीया भरकर सबंधित दस्‍तावेज भी अटेच करने होंगे।
  • आवेदन फॉर्म को ध्‍यानपूर्वक भरने के बाद अन्‍त में आपको इसे सबमिट करना होगा।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत अकाउंट नबंर कैसे देखे?

Process to Check Your Account Number for MP Laptop Distribution Yojana: मध्‍यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना के अन्‍तर्गत अपने अकाउंट नबंर देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल MP Shiksha Portal पर जाना होगा।

  • पोर्टल पर आने के बाद आपको Home Page पर “Check Your Account Number” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने ‘View Payment Status of Laptop Incentive to Meritorious Student‘ नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब इस पेज पर खाली बॉक्‍स में आपको Class 12th के रोल नबंर भरने होंगे।
  • Roll Number भरने के बाद अन्‍त में आपको “Get Details of Meritorious Student” के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने अकाउंट नबंर की जानकारी प्रदर्शित हो जायेगी।

एमपी लैपटॉप योजना में अपने पेमेट का स्‍टेटस कैसे पता करे?

Step to View Payment Status of Laptop Incentive to Meritorious Student: मध्‍यप्रदेश राज्‍य सरकार की लैपटॉप वितरण योजना के तहत पेमेंट का स्‍टेटस पता करने के लिए अधिकारीक वेबसाइट पर जाये।

Official Website Link: http://shikshaportal.mp.gov.in/

  • वेबसाइट पर आने के बाद “View Your Payment Status” के लिंक पर क्लिक करे।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो तुरंत एक नया वेब पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस नये पेज पर आपको अपनी कक्षा 12वीं के रोल नबंर दर्ज करने होगे।
  • रोल नबंर भरने के बाद क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट की स्थिति प्रदर्शित हो जायेगी।

MP Laptop Yojana List of Eligible Students कैसे देखे?

Process to Get List of Eligible Students for MP Laptop Distribution Scheme:- यदि आप Mp Free Laptop Yojana के तहत Eligible Students की लिस्‍ट देखना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • जिसके बाद आपको “List of Eligible Students” का लिंक दिख जाएगा।
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब इस पेज पर आपको सबसे पहले अपने ‘District’ यानि कि जिले का चुनाव करना होगा।
  • अगले स्‍टेप में आपको अपनी स्‍कूल के नाम को सिलेक्‍ट करना होगा।
mp free laptop yojana list
  • इसके बाद आपको स्‍क्रीन पर दिखाया गया ‘Captcha Code’ भरकर “Get List of Eligible Students” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्‍क्रीन पर Eligible Students की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
  • लिस्‍ट में आपको छात्र की आवश्‍यक जानकारीया जैसे नाम, समग्र आईडी, माता-पिता का नाम व अन्‍य दिख जाएगें।

MP Laptop Yojana के तहत शिकायत कैसे दर्ज करे?

यदि आप मप लैपटॉप योजना के लाभार्थी है एवं इस योजना के तहत कोई शिकायत दर्ज करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको योजना की अधिकारीक वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा।

Advertisement
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको “शिकायत दर्ज करे” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने शिकायत दर्ज करने हेतु कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब इस ‘Grievance Registration Form’ में आपको अपने 12th रोल नबंर, मोबाइल नबंर भरकर शिकायत के प्रकार को चुनना पडेगा।
mp free laptop yojana list 1
  • सभी जानकारी देने के बाद अन्‍त में ‘Captcha Code’ भरकर ‘शिकायत दर्ज करे‘ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप एमपी फ्री लैपटॉप वितरण योजना के तहत अपनी शिकायत को रजिस्‍टर कर सकेंगे।

ई भुगतान की स्थि‍ति कैसे देखें

  • ई भुगतान की स्थिति‍ जानने की लिए आपको पहले शिक्षा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहा आपको ई भुगतान की स्थिति देखें का ऑब्‍शन दिखाई देगा।
  • उस पर क्ल्कि करना है
Untitled 1 29
  • जब आप इस पर क्ल्कि करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है।
Untitled 5 4
  • यहा पर आपको अपनी 12वीं कक्षा के रोल नंबर भरना है और आगे बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद जो भी सामान्‍य जानकारी आपसे पूछी जाती है उसे भरनी है
  • जिसके बाद आपके सामने ई भुगतान की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

म०प्र० लैपटॉप वितरण योजना सपंर्क विवरण

Contact No for MP Laptop Distribution Scheme:- यदि आप मध्‍यप्रदेश के निवासी है एवं योजना का लाभ लेने में कोई समस्‍या आती है तो आप विभाग द्वारा अधिकारीक वेबसाइ पर जारी नबंर एवं इमेल पर सपंर्क कर सकते है।

  • हेल्‍पलाइन नबंर: 0755-2600115
  • इेमेल: [email protected]
  • पता:- Laptop Cell/हैल्‍पलाइन नबंर,
    Directorate of Public Instructions
    Gautam Nagar, Bhopal

Note:- प्‍यारे दोस्‍तो, आज के इस आर्टिकल के माध्‍यम से हमने आपको मध्‍यप्रदेश सरकार की लैपटॉप वितरण योजना (MP Free Laptop Yojana) के बारे में जानकारी प्रदान की है। यदि आपको आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी पसंद आयी हो तो इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगो मे शेयर करे। यदि आपके मन में कोई प्रश्‍न है तो आप कमेंट बॉक्‍स में भी पूछ सकते है। इसके अलावा योजना से जुडी जानकारी विस्‍तार से पढने के लिए आप अधिकारीक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जरूर विजिट

3 thoughts on “मध्‍य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 – MP Free Laptop Yojana | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया”

  1. Pingback: नरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करे | Mnrega Job Card List download, State wise List

  2. Pingback: UP Vridha Pension Yojana List 2022-23 : यूपी वृद्वा पेशंन योजना लिस्‍ट कैसे देखें

  3. Pingback: Odisha Free Laptop Scheme Online Apply ~ Laptop Distribution Merit List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *